सोमवार, 23 मार्च 2020

मुरादाबाद की साहित्यकार मीनाक्षी ठाकुर की कविता -- सैनिटाइज़

अमीरों की बीमारी ने छीन लिया
निवाला गरीबों का..
बुझ गये चूल्हे
रामधन और मुनिया के।
सोच रहे हैं.....
झोंपड़ी के तिनको को
शायद सैनिटाइज़
करने की ज़रूरत तो नहीं ...।
देहातियों को हिकारत से देखने वाले
बड़े लोग...
रखे जा रहे हैं
एकांतवास में..
समाज से पृथक,
क्योंकि... वो ऊँचे लोग हैं।
उन्हें प्रारम्भ से ही अकेला पन भाता
आया है।
अब लौट रहे है
वतन को
विदेश से...,
क्या वतन की याद आयी है
या कुछ और है....?
वातानुकूलित कमरों में रहने वाले
अचानक ही चाहने लगे
तपती जेठ की दुपहरियां
गँवार लोग सहमे हैं
पूछते हैं वैद्य जी से,
"ई अमीरों का खाँसी जुकाम भी
अलग होत  है का?"
खेतों में हल चलाता बुधिया पूछता है..
"ई ढोरों से दूर कैसन रहत बा...?
निशब्दः समाज..!!!
नाइट क्लबों में देर रात तक जागते युगल
अब कहाँ है?
सम्भवतः अनुशासन में रहेंगे कुछ देर के लिये,
जब तक महामृत्यु का तांडव चलेगा...!!
काँपती धरती...
विदीर्ण होते शरीर
आज शायद प्रकृति अपने आवरण से हटा रही है
दूषित तन और मन
सम्भवतः चाहती है करना
स्वयं को सैनिटाइज़....!!!!

***मीनाक्षी ठाकुर
मिलन विहार
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

रविवार, 22 मार्च 2020

मुरादाबाद के प्रख्यात साहित्यकार स्मृति शेष पंडित मदन मोहन व्यास का गीत -- भाव तेरे शब्द मेरे गीत बनते जा रहे हैं। यह गीत उनके गीत संग्रह भाव तेरे शब्द मेरे से लिया गया है ।यह संग्रह सन 1959 में व्यास बन्धु प्रकाशन, पचपेड़ा कटघर , मुरादाबाद से प्रकाशित हुआ था। इस संग्रह की भूमिका प्रख्यात साहित्यकार डॉ हरिवंश राय बच्चन जी ने लिखी है। इस गीत संग्रह में उनके 21 गीत संगृहीत हैं ।












मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृतिशेष बहोरी लाल शर्मा का गीत। यह उस समय लिखा गया था जब वह के जी के कालेज मुरादाबाद में एम ए हिंदी के छात्र थे। इसका प्रकाशन 1954 में कालेज की पत्रिका में हुआ था ।



शनिवार, 21 मार्च 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ राकेश चक्र का गीत --कोरोना पर वार करो

देश हमें यदि प्यारा है तो
कोरोना पर वार करो
हम सबका जीवन अमूल्य है
मिलकर सभी प्रहार करो


बचो-बचाओ मिलने से भी
घर से बाहर कम निकलो
भीड़-भाड़ में कभी न जाओ
कुछ दिन अंदर ही रह लो

हाथ मिलाना छोड़ो मित्रो
हाथ जोड़कर प्यार करो
हम सबका जीवन अमूल्य है
मिलकर सभी प्रहार करो


साफ-सफाई रखो सदा ही
घर पर हों या बाहर भी
हाथ साफ करना मत भूलो
यही प्राथमिक मंतर भी

करना है तो मन से करना
सबका ही उपकार करो
हम सबका जीवन अमूल्य है
मिलकर सभी प्रहार करो


मन को रखना बस में अपने
बाहर का खाना छोड़ें
घर में व्यंजन स्वयं बनाना
बाहर से लाना छोड़ें

शाकाहारी भोजन अच्छा
उसका ही सत्कार करो
हम सबका जीवन अमूल्य है
मिलकर सभी प्रहार करो


अपने को मजबूत बनाओ
योगासन-व्यायाम करो
बातों में मत समय गँवाओ
दिनचर्या अभिराम करो


प्रातःकाल जगें खुश होकर
आदत स्वयं सुधार करो

हम सबका जीवन अमूल्य है
मिलकर सभी प्रहार करो
देश हमें यदि प्यारा है तो
कोरोना पर वार करो


**डॉ राकेश चक्र
90 बी, शिवपुरी
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर - 9456201857
Rakeshchakra00@gmail.com

मुरादाबाद की साहित्यकार डॉ ममता सिंह के कोरोना पर कुछ दोहे


अपने भी बचने लगे, आने से अब पास।
कोरोना से हो रहा, दूरी का आभास।।

कोरोना है ला रहा, यह कैसा बदलाव।
जीवन में आने लगा, देखो अब ठहराव।।

नित्य संक्रमण बढ़ रहा, कैसे हो पहचान।
कठिनाई में  डाल दी, कोरोना ने जान।।

घर बाहर है हर तरफ, कोरोना की बात।
अपनायें सब स्वच्छता, सम्भव तभी निजात।।

मिटा रहा है ज़िन्दगी, कोरोना का कोढ़।
मिल जुल कर ढूंढे सभी ,इसका कोई तोड़।।

डाॅ ममता सिंह
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

मुरादाबाद के साहित्यकार अभिषेक रुहेला की कविता-- हाथों को साबुन से धोकर स्वच्छ सदा तुम रहना ....


मुरादाबाद की साहित्यकार डॉ अर्चना गुप्ता की बाल कविता – क से कविता हो रही कोरोना पर आज ....


क से कविता हो रही कोरोना पर आज
ख से खत्म करना हमें कोरोना का राज
ग से गमन न कीजिये रखना इसका ध्यान
घ से घर पर बैठिये कहना लीजे मान
च से जमा न होइये कहीं लोग भी चार
छ से छुपाना  भी नहीं इसको देखो यार
ज से मुश्किल में पड़ी हम सबकी है जान
झ से झांक बालकनी से इतना कहना मान
ट के टकराना नहीं रखना बस अलगाव
ठ से कैसा आ गया दुनिया में ठहराव
ड से डरना भी नहीं बात रहे ये याद
ढ़ से ढकने से इसे होंगे हम बर्बाद
त से ताकतवर नहीं वैसे ये कमजोर
थ से थामना हमें इसका बढ़ता जोर
द से दवा से नहीं इसका चलता काम
ध से धर्म हमारा करनी इसकी  रोकथाम
न से नियमों को सभी देखो अब  लो मान
प से पाओगे बचा कोरोना से जान
फ से फल मीठा पाने का भी  सुन लो ये राज
ब से बरतो सावधानियां कुछ सब मिलकर  आज
भ से भूल न जाना धोना अपने अपने  हाथ
म से मलना भी सब उनको साबुन के साथ
य से यारों से अपने रहना होगा दूर
र से रोने के लिए हमें नहीं होना  मजबूर
ल से लानी नई क्रांति है  लोगों में आज
व से  वजह ढूंढकर करना हमें इलाज
स से सफाई का होगा रखना हमको ध्यान
ज्ञ से हमें बढाना होगा अपना अपना ज्ञान
श से मांसाहार छोड़ खाओ बस शाकाहार
ह से हाथ नहीं मिलाना करना  सिर्फ नमस्कार

डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी साहित्यकार रवि प्रकाश का गीत -- धन्य धन्य शत बार नमन है धन्य स्वास्थ्य सेनानी....



धन्य स्वास्थ्य सेनानी 
--------------------------------------------------
धन्य धन्य शत बार नमन हे धन्य स्वास्थ्य सेनानी
                            (1)
विपदाओं के समय वीर तुम आकर हमें बचाते
हम घर में ही रहे सुरक्षित ,अस्पताल तुम जाते
सेवाएं  देने   में   तुमने  कब   की  आनाकानी
धन्य धन्य शत बार नमन हे धन्य स्वास्थ्य सेनानी
                          (2)
लड़े  रात - दिन  रोगों से तुमने परिवार न देखा
जाति धर्म निर्धन धनिकों की खींची कभी न रेखा
तुम सेवा की वह मिसाल हो जिसका कहीं न सानी
धन्य धन्य शत बार नमन हे धन्य स्वास्थ्य सेनानी
                           (3)
जोखिम दीखा कितना पर तुमने कर्तव्य निभाया
भूले  घर-परिवार  तुम्हें  रोगों  से लड़ता पाया
लक्ष्य  तुम्हारा रहा सदा रोगी की जान बचानी
धन्य धन्य शत बार नमन हे धन्य स्वास्थ्य सेनानी

 **रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल 999 7615451

मुरादाबाद की साहित्यकार मीनाक्षी ठाकुर की कविता -- कुछ हफ्तों तक घर ही रहना....

कोरोना से बचकर रहना,
हाथों को साबुन से धोना ।

करो नमस्ते बस दूरी से,
बंद करो अब हाथ मिलाना।

खाँसी के सँग साँस रुके तो
समझो रोग हुआ कोरोना

मुँह को रखना मास्क लगाकर
भीड़भाड़ में कहीं न जाना

कुछ हफ्तों तक घर ही रहना,
सबको ही संदेश ये देना।

चरण तीसरा कोरोना का
बढ़े संक्रमण, काट कोई ना

करने से जीवों का भक्षण,
मानव को अब पड़ा है रोना।

हे ईश्वर दुनिया के मालिक
खत्म करो अब ये कोरोना ।

**मीनाक्षी ठाकुर
मिलन विहार
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार यशभारती माहेश्वर तिवारी का नवगीत - काटना है गर अंधेरा तो रोशनी के बीज बो लें हम ....


मुरादाबाद की साहित्यकार रश्मि प्रभाकर की मां सरस्वती वंदना -- मां तेरे वंदन को मैं शत शत नमन अर्पित करूंगी ....



🎤✍️ रश्मि प्रभाकर
10/184 फेज़ 2, बुद्धि विहार, आवास विकास, मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
फोन नं. 9897548736

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी साहित्यकार रवि प्रकाश का गीत -वह दिन अच्छे थे छोटा संसार था ...


मुरादाबाद के साहित्यकार अशोक विद्रोही की रचना -- कोरोना ने विश्व में मचा दिया कोहराम ....


मुरादाबाद के साहित्यकार राजीव प्रखर का बाल गीत --छुक छुक गाड़ी


मुरादाबाद के साहित्यकार रवि चतुर्वेदी की रचना --सिंहनी का दूध पिये जान हथेली पर लिए ...


मुरादाबाद के साहित्यकार रघुराज सिंह निश्चल की गजल --जिंदगी भर चलोगे जो तुम प्यार से ....


मुरादाबाद के साहित्यकार शायर मुरादाबादी की गजल - चींटियों के भी पर निकल आये हैं ...


गुरुवार, 19 मार्च 2020

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी साहित्यकार जितेंद्र कमल आनंद का गीत -- चांदी के दर्पण में .....


मुरादाबाद के साहित्यकार योगेंद्र वर्मा व्योम का नवगीत -- कट चुके हैं हम आज अपनी ही जड़ों से


मुरादाबाद के साहित्यकार मनोज मनु की गजल - तन्हाई में उस आलम की रातें जगने लगती हैं .....


मुरादाबाद की साहित्यकार डॉ मीना नकवी की गजल --दिन ढले रोज बहा देती हैं काजल यादें....

बन के एहसास पे छा जाती हैं बादल यादें।
और फि़र आँखों को कर देती हैं जल-थल यादें।।

खुशबू माजी़ की मुझे रखती है महकाये हुये।
दिल के गुलशन में यूँ आती हैं मुसलसल यादें।।

रोज़ आँखों से मेरी नींद उडा़ देती थीं।
इसलिये कर दी हैं मैने भी मुक़फ़्फ़ल यादें।।

कितनी तस्वीरें सिमट आती हैं भूली बिसरी।
मुझ को तन्हाई में कर देती हैं पागल यादें।।

सुब्ह ता शाम तसव्वुर में सजा करती हूँ।
दिन ढले रोज़ बहा देती हैं काजल यादें।।

क़तरा क़तरा  लहू जज़्बों में उतर आता है।
जैसे एहसास का बन जाती हैं मक़तल यादें।।

सच बताऊँ तो हैं जीने का सहारा 'मीना'।
जेह् न के गोशों में आबाद मुकम्मल यादें।।
       ***डॉ मीना नक़वी


मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ राकेश चक्र की गजल -- खाते नमक देश का हम ,मत इससे गद्दारी कर

कुछ तो तू खुद्दारी कर
सदा देश से यारी कर।।

खाते नमक देश का हम
मत  इससे गद्दारी कर।।

देश रहेगा ,हम भी होंगे
मिलकर पहरेदारी  कर।।

इधर-उधर की फेंक न तू
कुछ तो राम सवारी कर।।

अन्तः को भी झाँक लिया कर
इसकी रोज बुहारी कर।।

"चक्र " चक्र में घूम रहा है
सबमें प्यार शुमारी कर।।


**डॉ राकेश चक्र
90 बी, शिवपुरी
मुरादाबाद 244001
उ.प्र ., भारत
9456201857
Rakeshchakra00@gmail.com

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ कृष्ण कुमार नाज की नज़्म : ज़रूरत और मुहब्बत


मुहब्बत का यहां पर, अजब दस्तूर देखा
जिसे शिद्दत से चाहा, वही मग़रूर देखा

मचलती आरज़ूओ! ज़रा तो रहम खाओ
मेरे हालात पर यूं, ठहाके मत लगाओ
किसी से क्या करूं अब, कोई शिकवा-शिकायत
न छोड़ेगी कहीं का, मुझे मेरी शराफ़त
उफनती हसरतों को, बहुत मजबूर देखा
जिसे शिद्दत से चाहा, वही मग़रूर देखा

नज़ारा तो यहां का, बड़ा ही दिलनशीं है
खिले हैं फूल लाखों, मगर ख़ुशबू नहीं है
पता क्या था लबों से हंसी भी छीन लेगा
ये मौसम खुदग़रज़ है, ये रोने भी न देगा
सहारा था जो दिल का, उसी को दूर देखा
जिसे शिद्दत से चाहा, वही मग़रूर देखा

ख़यालों से मैं अपने, पुराना आदमी हूं
मुसलसल हूं सफ़र में, कोई बहती नदी हूं
कसे फ़िकरे किसी ने, किसी ने आज़माया
सफ़र की उलझनों ने, गले हंसकर लगाया
हर इक इंसां का चेहरा, यहां बेनूर देखा
जिसे शिद्दत से चाहा, वही मग़रूर देखा

तुम्हीं क्या इस जहां में, ग़ज़ब की है ये फ़ितरत
कि जब तक है ज़रूरत, तभी तक है मुहब्बत
रखे क्यों ध्यान कोई, किसी की तिश्नगी का
ये रेगिस्तान ठहरा, हुआ ये कब किसी का
खरोंचों में भी दिल की, छुपा नासूर देखा
जिसे शिद्दत से चाहा, वही मग़रूर देखा

**डॉ कृष्णकुमार 'नाज़'
मुरादाबाद  244001
उत्तर प्रदेश, भारत

मुरादाबाद के साहित्यकार ओंकार सिंह ओंकार का गीत -हरियाली


मन- मोहक सुख देने वाली, होती धरती की हरियाली।
जो दुनिया के हर प्राणी के, जीवन की करती रखवाली। ।

ये हरी क्यारियां, घास हरी, इठलाती- बलखाती ऐसे,
मदमस्त हवा के झोंकों से, लहराता हो आँचल जैसे,
खुशबू से तर करती सबको, भर-भर देती मधु की प्याली।

जब पेड़ो पर बैठे पंछी ,मीठी लय में सब गाते हैं,
तो फूलों से लिपटे भौंरे , उनसे सुर-ताल मिलाते हैं,
यह दृश्य देखकर आंखें भी, होती जाती हैं मतवाली।।

मीठे फल लगते पेड़ों पर, जो भूख मिटाते जन-जन की,
रोगों को दूर भगाते हैं, हरते पीड़ाएँ तन-मन की,
सेवा में तत्पर रहते हैं ,  पत्ते- पत्ते, डाली-डाली।।

हरियाली कारण वर्षा का ,जलवायु विशुध्द बनाती है ,
हर जीव-जंतु को धरती के , माता बनकर सहलाती है ,
सिंचित करती रस से जीवन , बनकर माली यह हरियाली।।

हितकामी जन इस जगती के, सब मिलकर चिंतन-मनन करें,
हरियाली नष्ट न हो पाए , हम ऐसा कोई जतन करें ,
'ओंकार' तभी इस दुनिया में , सब ओर बढ़ेगी खुशहाली।।

**ओंकार सिंह 'ओंकार'
1-बी-241 बुद्धि विहार, मझोला,
दिल्ली रोड
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश,भारत



मुरादाबाद की साहित्यकार डॉ अर्चना गुप्ता की बाल कविता --- कोरोना पर निबंध



टीचर ने  निबंध लिखवाया कक्षा में  कोरोना पर
नया नया त्योहार इसे बच्चों ने बतलाया हँसकर
होली के ही आसपास ये तो आता है
छुट्टी भी लंबी लंबी ये करवाता है
पास बिना एग्जाम दिए ही करवा देता
हमको ये त्योहार बड़ा ही अच्छा लगता
बस थोड़ी सी बात यही न अच्छी लगती
कोई पार्टी पिकनिक नही  करने को मिलती
बार बार ही हाथ धुलाती मम्मी रहती
बाहर मत जाना बस ये ही हमसे कहती
चाट पकौड़ी पिज़्ज़ा बर्गर छुट्टी सबकी
बात बात पर कोरोना की मिलती धमकी
लेकिन ये कोरोना अपने मन भाया है
छुट्टी का आनन्द इसी ने दिलवाया है
आज़ाद किया इसने बच्चों को टेंशन से
उतार पढ़ाई का बोझ दिया बिल्कुल  मन से
पढ़कर इसको टीचर जी का सर चकराया
भूल गए वो अपना सारा पढ़ा पढ़ाया

डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

बुधवार, 18 मार्च 2020

मुरादाबाद की साहित्यकार मीनाक्षी ठाकुर की कहानी -- कोरोनासुर


         किसी समय भरतपुर नामक एक राज्य  में धर्मराज नाम के  एक राजा राज करते थे।उसी राज्य के पड़ोस में एक अन्य राज्य नरकपुर की सीमा लगती थी।नरकपुर नाम के अनुरुप साक्षात नरक ही था।उस राज्य के निवासी अनेक जीव जंतुओं को पकड़ पकड़ कर भक्षण करते थे ।जहरीले जीव जंतु तो जैसे उनका प्रिय आहार थे।  उस राज्य का स्वामी अत्यंत क्रूर व निर्दयी "दैत्यराज" नामक राजा था।दोनो राज्यों में कोई मेल मिलाप न था। दैत्यराज ने अनेक बार भरतपुर पर आधिपत्य करना चाहा,परंतु धर्मराज की शूरवीरता के सन्मुख रण में न टिक पाता था। दोनो राज्यों के निवासियों के खानपान और आचार विचार में धरती आकाश का अंतर था।धीरे धीरे समय बीतने के साथ साथ भरतपुर के निवासियों ने अन्य राज्यों में व्यापार के साथ साथ नरकपुर से भी व्यापारिक संबंध बढ़ाने प्रारम्भ कर दिये। दैत्यराज ने भी उन्हें प्रलोभन देकर सस्ते दामों में नरकपुर निर्मित वस्तुएं उपलब्ध करानी प्रारम्भ कर दीं। परंतु एक बार उन विषैले जीवों का भक्षण करते समय नरकपुर में  उन विषैले जीवों के विष से  एक अत्यंत विषैला राक्षस  भयानक अट्टहास करता हुआ प्रकट हुआ और नरकासुर  में महामारी का रूप लेकर  सहस्त्रों  मनुष्यों को लील करता हुआ बोला,  "हाहाहाहाहा......मैं कोरोनासुर ....!.सबको .खा जाऊँगा..!..समस्त ब्रह्मांड .....मेरी मुठ्ठी में है...कोई नहीं बचेगा..."इतना कहकर उसने अपने मुख से विष वमन किया....और देखते ही देखते उस विष की बूँदे जहाँ जहाँ पड़ीं वहाँ दूसरा कोरोनासुर प्रकट हो गया,नरकपुर की सीमा को लाँघते हुए अब कोरोनासुर असंख्य रूपो में, अखिल विश्व में उत्पात मचाने लगे।समस्त विश्व में त्राहि त्राहि मच गयी। समस्त विश्व की सेनाऐं उस कोरोनासुर को हराने में असफल हो रही थीं। कोरोनासुर का विष मानवों के जीवन को बड़ी तेजी से समाप्त करने लगा।
   अब समस्त संसार भरतपुर के राजा धर्मराज की ओर उन्मुख हो,इस विपदा का समाधान ढूँढने लगा।तब धर्मराज ने कहा,"हे मानवों !..प्रकृति की पूजा करने अर्थात प्रकृति प्रदत्त वस्तुओं का आदर व संरक्षण करने..,जीवों का संरक्षण करने..यज्ञ हवन के सुंगधित धुएँ... व ,शाकाहार से कोरोनासुर की शक्तियां क्षीण पड़ेंगी और उसका वध सम्भव हो सकेगा ।मेरे राज्य में हर माह असंख्य मानव एक साथ,एक ही स्थान पर कुंभ,गंगा स्नान ,गणपति उत्सव ,दशहरा व होली उत्सव जैसे आयोजन में सम्मिलित होते हैं परंतु हमारी संस्कृति व सभ्यता की विशेषता के कारण कोई विषैला दानव यहाँ आज तक नहीं हुआ है।इस कोरोनासुर के वध का रहस्य हमारे आयुर्वेद में निहित है।आप लोग निश्चिंत रहे...इस कोरोनासुर का वध भरतपुर अवश्य करेगा।यह मेरा वचन है...।"इतना कहकर राजा धर्मराज अपना वचन पूर्ण करने  हेतु कोरोनासुर के वध हेतु उठ खड़े हुए।

**मीनाक्षी ठाकुर
मिलन विहार
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

मुरादाबाद के साहित्यकार राजीव प्रखर के दोहे


मुरादाबाद की साहित्यकार कंचन खन्ना की रचना -- गीत कोई नया गुनगुनाना चाहती हूं ....


मुरादाबाद की साहित्यकार डॉ ममता सिंह की बाल कविता -- बचपन की यादें


कहाँ खो गया प्यारा बचपन,
मिल जाए यदि कहीं बताना।
भूले बैठे हैं जो इसको,
फिर से उनको याद दिलाना।

गुड़िया गुड्ड़ों की शादी में,
माँ का वह पकवान बनाना।
और दोस्तों के संग मिल कर,
सबका दावत खूब उड़ाना।

बारिश के मौसम में अक्सर,
कागज़ वाली नाव चलाना।
सर्दी ज्वर हो जाने पर फिर,
पापा जी का डाँट लगाना।

कन्धों पर पापा के अपने,
चढ़कर रोज सैर को जाना ।
नींद नहीं आने पर माँ का,
लोरी फिर इक मीठी गाना।

छोटी छोटी बातों पर भी,
गुस्सा अपना बहुत दिखाना।
बहुत प्यार से माँ का मेरी,
आ कर फिर वो मुझे मनाना।

रहीं नहीं पर अब वह बातें,
यह आया है नया ज़माना।
पर कितना मुश्किल है ममता,
उस बचपन की याद भुलाना।

डाॅ ममता सिंह
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

मुरादाबाद के साहित्यकार संजीव आकांक्षी के मुक्तक --- हरेक के साथ गद्दारी सिखा दी है उसूलों में .....


मंगलवार, 17 मार्च 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ अजय अनुपम की कोरोना वायरस पर कुंडलियां


मुरादाबाद के साहित्यकार मयंक शर्मा का गीत


मुरादाबाद के साहित्यकार राजीव प्रखर की बाल कविता


मुरादाबाद की साहित्यकार डॉ मीना नकवी की गजल

कोई तस्वीर दरपन हो गयी है
ज़माने भर से उलझन हो गयी है

वो पत्थर का ख़ुदा जब से हुआ है
मेरी पूजा बिरहमन हो गयी है

ज़रा सा छू लिया क्या चाँद मैैने
सभी तारों से अनबन हो गयी है

हुयी है फूल से जब से मौहब्बत
हवा सहरा में जोगन हो गयी है

अन्धेरे मुह छुपाये फिर रहे हैं
नई क़न्दील रोशन हो गयी है

बहुत मुश्किल है "मीना" साथ रहना
वफ़ा चाहत से बदज़न हो गयी है

**मीना नकवी




मुरादाबाद के साहित्यकार योगेंद्र वर्मा व्योम का नवगीत - मेरे भीतर भी एक पावन गंगा बहती है ...


मुरादाबाद के साहित्यकार अरविंद कुमार शर्मा आनन्द की गजल


सोमवार, 16 मार्च 2020

संस्कार भारती मुरादाबाद की ओर से रविवार 15 मार्च 2020 को हुआ काव्य फुहार का आयोजन

संस्कार भारती महानगर  मुरादाबाद के तत्वावधान में काव्य फुहार एवं कोरोनावायरस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आकांक्षा विद्यापीठ मिलन विहार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रघुराज सिंह "निश्चल" ने की। मुख्य अतिथि सम्भल से आये व्यंग्यकार अतुल शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेंद्र पाल विश्नोई और संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री  संजीव आकांक्षी रहे।
रश्मि प्रभाकर द्वारा प्रस्तुत माँ सरस्वती की वंदना से आरम्भ इस कार्यक्रम में अशोक विद्रोही ने सुनाया -
कोरोना ने विश्व में मचा दिया कोहराम
 होता तेज बुखार और सर्दी खांसी जुकाम
 सर्दी खांसी जुकाम चीन से आई बीमारी
 मरे हजारों लोग हुई घोषित महामारी
 कह विद्रोही बार-बार हाथों को धोना
 सावधान लो पहन मास्क न होय कोरोना

डॉ मनोज रस्तोगी  ने हास्य कविता पढ़ी -
आज विज्ञान का है पेपर
 याद नहीं कोई चैप्टर
जैसे तैसे हनुमान चालीसा गाते हुए
हमने परीक्षा कक्ष में प्रवेश किया

मनोज मनु ने कहा -
 फागुन तेरे आ जाने पे
 ना जाने क्या बात हुई
 खुशियों से दिल झूम उठा
 जब रंगों की बारात हुई।

 शुभम कश्यप ने कहा कि-
फिजा की जद में अपना गुलिस्ता है
हर एक इंसान यहां नोहा-खुऑं है कोरोना वायरस फैला है जबसे दिलों में भी अपने हैं डर का समां है।

शायर  मुरादाबादी ने फरमाया-
 उसको मैसेज भिजवाया है हिंदी में
मैंने खुद को समझाया है हिंदी में।

 रश्मि प्रभाकर ने कहा कि-
 दिल दुखाने की बात करते हो आके जाने की बात करते हो
दर्द देते हो बेशुमार और फिर मुस्कुराने की बात करते हो।

 राशिद मुरादाबादी ने कहा कि-
 ममता सेवा त्याग ही तो
इसकी पहचान होती है
नारी का सम्मान करो तुम
नारी तो महान होती है।

अनिरुद्ध उपाध्याय आजाद ने कहा कि-
 क्या बीत रही होगी
उस मां के दिल पर
जिसका लाल नहीं लौटा
अबकी घर होली पर।

 योगेंद्र वर्मा व्योम ने कहा कि-
 क्या आपने क्या गैर सब खुशियां बांटे संग
 आज मिटे हर  शत्रुता कहते सारे रंग।
 
आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ ने कहा कि-
 चढ़कर जो ना उतरे वह खुमार होली है
दुश्मन को जो बना दे यार वह त्यौहार होली है
हर जंग के रंग को जो फीका कर दे ।
वही आपसी प्यार होली है।।

 मयंक शर्मा ने कहा कि -
रंगो के रंग में रंग जाए खेले मिलकर होली
मुंह से मीठा सा बोले भूलके कड़वी बोली।

ईशांत शर्मा ईशु ने कहा कि-
हाथ मिलाना संस्कृति नहीं थी हमारी
 हाथ जोड़ने की संस्कृति पड़ रही है सब पर भारी।

संभल से पधारे अतुल कुमार शर्मा ने कहा कि-
 मधुशालाएं मौत का सामान बांटने लगे
 कुत्ते शराबियों का मुंह चाटने लगे।

 रघुराज सिंह निश्चल ने कहा कि-
होली की शुभकामना करें सभी स्वीकार।
 हाथ जोड़ करता नमन  सब को बारंबार।

कपिल शर्मा ने कहा -
"न यह ऊँचाई सच्ची है, न यह आधार सच्चा है।
अगर सच्चा है दुनिया में, तो माँ का प्यार सच्चा है।"

के० पी० सिंह 'सरल' ने कहा -
"हँसी ठिठोली के बिना, होली लगे उदास।
खुलकर होना चाहिए, खूब हास परिहास।।"

राजीव 'प्रखर' ने कहा -
"राजा-बिन्दर-सोफ़िया, और मियाँ अबरार।
चलो मनाएं प्रेम से, होली का त्योहार।।
गुमसुम पड़े गुलाल से, कहने लगा अबीर।
चल गालों पर खींच दें, प्यार भरी तस्वीर।।

संजीव 'आकांक्षी' का कहना था -
"सारे शहर से अच्छी खासी यारी है।
उसे यह मुगालता बड़ा भारी है।
अब तो दोस्त दुश्मन में भी फर्क करना छोड़ दिया,
ज़हन ओ दिल में सियासत इस कदर जारी है।"

योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई ने कहा-
"प्यार की कल्पना ही करो मित्रवर,
प्यार की गंध मौसम में घुल जायेगी।"

इस अवसर पर उपस्थित सभी साहित्यकारों ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ लेते हुए सभी लोगों से कोरोना वायरस के बचाव के उपायों को अपनाने एवं सुरक्षा में सरकार की सहायता करने  की अपील की।

 कार्यक्रम  में वरिष्ठ साहित्यकार योगेंद्र पाल विश्नोई को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए संस्कार भारती के द्वारा संस्कार भारती कला साधक सम्मान से सम्मानित किया गया। युवा शायर शुभम कश्यप को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए सम्मानित किया गया।
 कार्यक्रम में  हरीश वर्मा, डॉ सौरव भारद्वाज, अशोक कुमार यादव एडवोकेट, रवि चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन युवा गीतकार मयंक शर्मा ने किया ।

 :::::::::: प्रस्तुति::::::::
  ** आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ/राजीव प्रखर
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत