शनिवार, 14 मई 2022

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृतिशेष हुल्लड़ मुरादाबादी की कृति ' इतनी ऊंची मत छोड़ो' में प्रकाशित गाजियाबाद के साहित्यकार( मूल निवासी मुरादाबाद जनपद ) स्मृतिशेष डॉ कुँअर बेचैन का आलेख --- 'कविवर हुल्लड़ मुरादाबादी की ग़ज़लें अर्थात् मानवता की पहरेदारी'। यह कृति पुस्तकायन नयी दिल्ली द्वारा वर्ष 1996 में प्रकाशित हुई ।


इन दिनों हिन्दी कविता के क्षेत्र में ग़ज़ल ने अपना प्रमुख स्थान बना लिया है। इधर हिन्दी में अनेक कवि ग़ज़लें कह रहे हैं। किंतु हास्य कवियों में बहुत ही कम ऐसे कवि हैं, जिन्होंने ग़ज़ल विधा में अपनी बात को पूरी शिद्दत के साथ महसूस करके और ग़जल में 'ग़ज़लियत' को सुरक्षित रखते हुए कहा हो; किंतु हास्य रचनाकार हुल्लड़ मुरादाबादी ने हिन्दी कविता की अन्य विधाओं और रूप-पद्धतियों में तो अपनी कविताओं के माध्यम से न केवल भारत में वरन् भारत के बाहर भी लोगों के मन को गुदगुदाया है और प्रफुल्लित किया है, वरन् अपनी ग़ज़लों के माध्यम से भी उन्हें आनन्दित किया है। उन्हें ग़ज़ल की अच्छी पकड़ है। 'शे'रियत' पैदा करना उनके बाएँ हाथ का खेल है। वे हास्य और व्यंग्य के कवि हैं, अतः वे व्यंग्य को मीठी चाशनी में लपेटकर अपने अशआर को कुछ उस ढंग से सौंपते हैं, जिसे पाकर कोई भी आनन्दित और उल्लसित हो उठे।

       गंभीर रूप से ग़ज़ल-लेखन से जुड़े ग़ज़लकारों ने सामान्यतः अपनी शायरी को 'प्रेम' पर ही केन्द्रित रखा या फिर वह 'इश्क मिज़ाजी' से होते हुए 'इश्क हक़ीक़ी' की तरफ बढ़ी, किंतु बाद के ग़ज़लकारों ने आम ज़िन्दगी की समस्याओं को भी अपनी ग़ज़ल का विषय बनाया, जिनमें राजनीति, धर्म और संस्कृति, समाज व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और साहित्यिक वातावरण भी मुख्य हैं। दुष्यन्त और उनसे पहले भी हिन्दी-ग़ज़ल में प्रेम की आँच के साथ-साथ उस आग का भी जिक्र हुआ जिसकी लपटें आम आदमी को किसी-न-किसी प्रकार से झुलसा रही हैं। 'ग़मे जानाँ' से 'ग़मे दौरां' तक ग़ज़ल की यात्रा हुई। विभिन्न सोपानों एवं राहों से निकलते हुए ग़ज़ल का अनुभव बढ़ा। उसने अनेक दशाओं एवं दिशाओं को आत्मसात किया। हुल्लड़ मुरादाबादी की ग़ज़ले भी भारतीय समाज की मनः स्थितियों में प्रवेश करके, उनमें टहलकर, घूम फिरकर और 'फिक्र' से जुड़कर अपनी बात कहती है।

       वर्तमान समय में भारतीय लोकतंत्र की बड़ी दुर्दशा हुई है। राजनीतिज्ञ राजनीति में से नीति को निकालकर बाहर फेंक चुके हैं। नैतिकता ढूँढे नहीं मिलती। इसी कारण राजनेता जो कभी आदर के पात्र थे, अब व्यंग्य के विषय बन गये हैं। उनकी फ़ितरत में धोखेवाजी और स्वार्थपरता आकर समा गई हैं। हुल्लड़ मुरादाबादी ने यों तो बहुत-से अशआर वर्तमान राजनीति और राजनीतिज्ञों पर कहे हैं, किंतु जो शे'र यहाँ उद्धृत किया जा रहा है, वह व्यंग्य-विधा की दृष्टि से बड़ा ही पुष्ट और अनूठा है

"दुम हिलाता फिर रहा है चंद वोटरों के लिए

इसको कुर्सी मिलेगी भेड़िया हो जायगा" 

       उक्त शेर में दो बातें दृष्टव्य है। एक तो 'दुम हिलाने की प्रक्रिया और दूसरी "भेड़िया हो जाने की बात 'दुम हिलाने की प्रक्रिया से जो चित्र उभरता है, वह कुत्ते का है और भेड़िया तो भेड़िया है ही -खुंखार और कपटपूर्ण व्यवहार करने का प्रतीक। जो लोग चित्रकला में 'कार्टून विधा से परिचित हैं, वे लोग जानते होंगे कि 'कार्टूनिस्ट' जब किसी व्यक्ति का कार्टून बनाता है तो उसके भीतरी स्वभाव को पशुओं की आकृति को सांकेतिक छवियों से भी चित्रित करता है। अच्छे व्यंग्यकारों को भी इसकी समझ होती है। हुल्लड़ मुरादाबादी व्यंग्य के इस साधन से भलीभाँति परिचित है। इसी कारण उन्होंने इस शेर में राजनीतिज्ञों का शाब्दिक 'कार्टून बनाने का प्रयास ही नहीं किया, वरन बड़ी ही सफलता से उसे चित्रित भी किया है। राजनीतिज्ञों के चेहरे में भेड़ियों का चेहरा उभर आना, अपने आप में इस बात का प्रमाण भी है। राजनीतिज्ञों और राजनीति पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कुछ और भी अच्छे शेर कहे है

"लीडरों के इस नगर में है तेरी औकात क्या

अच्छा खासा आदमी भी सिरफिरा हो जायेगा"


बात करते हो तुम सियासत की 

वो तो पक्की छिनाल है दद्दा

       राजनीतिज्ञों द्वारा आम जनता के शोषण की बात को जिस ढंग से और जिस शब्दावली में हुल्लड़ जी ने कहा है वह भी अत्यंत रोचक, किंतु गंभीर है। व्यंग्य के साधनों में अच्छे व्यंग्यकार श्लेष से भी काम लेते हैं। हुल्लड़ जी ने इस एक शेर में इसी पद्धति से अच्छा काम लिया है। वे कहते हैं

"यह तो आम जनता है, चाहे चूस लो जितना

 फ़िक्र मत करो इनमें, गुठलियाँ नहीं होतीं"

       यहाँ 'आम जनता' में 'आम' शब्द का प्रयोग दुतरफा है। 'आम' फल भी है जिसे चूसा जाता है और 'आम जनता' भी जिसे चूसा जा रहा है। यहाँ श्लेष प्रयोग की पद्धति से हुल्लड़ जो ने इस शेर को व्यंग्य की दृष्टि से बहुत ऊँचाई दे दी है। शब्दावली ऐसी जो हंसाए और शब्दों के अर्थ में ऐसी करुणा कि आदमी भीतर-ही भीतर रो उठे। यहीं यह बात भी कहना चाहूँगा कि व्यंग्य का वास्तविक आधार करुणा है। वह तो आंसू को हंसी बनाकर पेश करता है, या यों कहें कि हँसी के भीतर आँसू को इस तरह से विठाता है कि हंसी का पर्दा हटते ही आँसू दिखाई दे जाये। आज के समय में देश की अर्थव्यवस्था भी चरमरा रही है। महँगाई फन फैलाए खड़ी है। आम आदमी ठीक से पेट भी नहीं भर पा रहा कवि हुल्लड़ का काम केवल हंसाना ही नहीं है, वरन मर्मस्पर्शी स्थितियों का साक्षात्कार कराना भी है। आज के आम आदमी या निम्न-मध्यवर्गीय परिवार को संबोधित करते हुए वह जो कुछ कह रहे हैं, उसमें कितनी अधिक अनुभव को सच्चाई और विवशतापूर्ण छटपटाहट है

"जा रहा बाज़ार में थैला लिये तू

रोज़ ही क्यों सर मुंडाना चाहता है।"

      यहाँ सर मुंडाने के प्रचलित मुहावरे से कवि ने आर्थिक शोषण को समझाने का प्रयास किया है। यह व्यवस्था मांसाहारी है, शाकाहारी नहीं। यह खून पीने में विश्वास रखती है। इसी बात को स्पष्ट करने के लिए हुल्लड़ जी इस प्रकार शेर कहते हैं

"यह व्यवस्था खून चूस लेगी तुम्हारा

शेर को ककड़ी खिलाना चाहता है" 

     यहाँ भी वही बात। उन्होंने 'व्यवस्था' शब्द में 'मानवीकरण' का प्रयोग किया है और इस प्रकार व्यवस्था को एक इनसान का रूप दिया गया है, और बाद में उस व्यवस्था के चेहरे में 'शेर' के चेहरे का भी रेखांकन किया गया है। यहाँ भी कार्टून शैली में ही अभिव्यक्ति हुई है। इतना ही नहीं, उन्होंने यहाँ एक नये मुहावरे का भी गठन किया है-'शेर को ककड़ी खिलाना'। अच्छे रचनाकार बात-बात में ही नये मुहावरे गढ़ जाते हैं और उन्हें स्वयं पता भी नहीं चलता कि वह नया मुहावरा गढ़ गए। इस शेर के साथ भी यही हुआ है।

     हुल्लड़ जी का ध्यान आज की व्यवस्था (Administration) और उसकी विद्रूपताओं पर भी गया है। आजकल समाज व्यवस्था को 'माफिया' व्यवस्था नष्ट-भ्रष्ट कर रही है। अर्थव्यवस्था, राजनीति तथा शासन व्यवस्था भी धीरे-धीरे माफियाओं के हाथों में आती जा रही है। इस सम्बंध में हुल्लड़ जी का एक शे'र देखें

"हर तरफ हिंसा, डकैती, हो रहे हैं अपहरण

रफ्ता-रफ्ता मुल्क सारा माफिया हो जायगा" 

     पूरे समाज में 'रिश्वतखोरी', 'भाई भतीजावाद' का बोलबाला है। इस सच्चाई की ओर भी कवि का ध्यान गया है और वह साफ शब्दों में कह उठता है

"बिन सिफारिश ढूंढता है नौकरी को

 क्यों नदी में घर बनाना चाहता है"

ग़ज़ल के शे'र में शे रियत तब पैदा होती है जब उसे सही मिसाल (उपमा) मिल जाय-ऐसी उपमा जो कथ्य को उभारकर बाहर ले आये। सिफ़ारिश के बिना नौकरी मिलने की नामुमकिन कहानी को नदी में घर बनाने की मिसाल देकर स्पष्ट किया है। साहित्यिक क्षेत्र में होने वाली अवमाननाओं और अवमूल्यनों पर दृष्टिपात करते हुए संकेत से उधर भी इशारे किए गए हैं। आजकल कवि-सम्मेलनों में अधिकतर हास्य कवि घिसे-घिसाए पुराने चुटकुलों के सहारे जमे बैठे हैं, जबकि कविता से उनका दूर-दूर का भी सम्बंध नहीं है। हुल्लड़ जी ऐसे कवियों पर और ऐसे मंचों पर सीधी चोट करने हुए कहते हैं

"गद्य में भी चुटकुले हैं, पद्य में भी चुटकुले 

रो रहा है मंच पर ह्यूमर, सेटायर आजकल"

यह तो रही अलग-अलग परिस्थितियों की बात किंतु हुल्लड़ जी ने मानव-मात्र पर भी व्यंग्य किए हैं जो कहने को तो बहुत सभ्य हो गया है, किंतु आज भी उसकी फितरत वही है जब वह बंदर था। क्योंकि आदमी जितना आदमी के खून का प्यासा हुआ है, जानवर भी नहीं है। हुल्लड़ जी कहते हैं—

“आदमी के खून का प्यासा हुआ है आदमी 

है हँस रहे हैं आदमी पर सारे बन्दर आजकल"

       हुल्लड़ जी ने, वर्तमान समाज में जो मूल्य-विघटन हुआ है, नैतिक मूल्यों का पतन हुआ है, उसे भी अच्छी प्रकार से देखा और समझा है और इसलिए । और आह के साथ वो कह उठते हैं कराह

"क्या मिलेगा इन उसूलों से तुझे 

उम्रभर क्या घास खाना चाहता है"

     आज के समय में सिद्धांत किसी का पेट नहीं भरते। उल्टे उसे मूर्ख साबित करते हैं। यदि हुल्लड़ जी चाहते तो उक्त शे'र में कहीं भी 'गधे' शब्द का प्रयोग करके गधे का लाक्षणिक अर्थ 'मूर्ख' व्यक्त करने में सफल हो जाते, किंतु जगह-जगह पर 'गधा', 'उल्लू' आदि कहने से एक बड़ा घिसा-पिटापन आ जाता है। अतः उन्होंने इस शब्द का प्रयोग न करके ऐसी शब्दावली का प्रयोग किया जिससे 'गधे' का ही अर्थ निकलता है। 'उम्रभर क्या घास खाना चाहता है' में घास खाने की प्रक्रिया विशेष रूप से 'गधे' से जुड़ी है, अतः कवि का अभिप्राय समझ में आ जाता है कि क्या तू हमेशा "गधा' ही बना रहना चाहता है ? साथ ही घास खाने वाली बात के माध्यम से अनजाने ही एक प्रसंग जुड़ जाता है और वह है महाराणा प्रताप का प्रसंग, जिन्होंने अपने सिद्धांतों की रक्षा के लिए घास की रोटी खाना स्वीकार किया था। इस कथा से भी यही व्यंजना निकलती है। जब कवि सिद्ध हो जाता है तब ही इस प्रकार की शब्दावली और व्यंजनाओं का प्रयोग कर पाता है। और यह सत्य है कि कविवर हुल्लड़ में यह सिद्धहस्तता है।

     ग़ज़ल के शेर जितने ही अनुभव के करीब होते हैं, उतने ही वे बड़े और महान होते जाते हैं तथा उद्धरण देने योग्य भी। हुल्लड़ की ग़ज़लो में अधिकतर अशआर उन्हें अनुभव की विरासत से ही मिले हैं। कुछ उदाहरण देखें

दोस्तों को आजमाना चाहता हैं

घाव पर फिर घाव खाना चाहता है।


जो कि भरता है ज़ख्म दिल के भी

 वक्त ही वो 'डिटॉल' है दद्दा


 घाव सबको मत दिखाओ तुम नुमाइश की तरह

यह अकेले में सही है गुनगुनाने के लिए। 


 देखकर तेरी तरक्की, खुश नहीं होगा कोई 

 लोग मौका ढूंढते हैं काट खाने के लिए


इतनी ऊँची मत छोड़ो गिर पड़ोगे धरती पर 

क्योंकि आसमानों में सीढ़ियाँ नहीं होतीं। 

हुल्लड़ मुरादाबादी ने ग्रामीण बोध से हटते हुए लोगों और महानगरीय संवेदनाओं में फंसे हुए इनसानों एवं उनकी फितरतों पर भी टिप्पणी की है

“यह तो पानी का असर है तेरी ग़लती कुछ नहीं 

बम्बई में जो रहेगा बेवफा हो जायगा "

  यहाँ 'बम्बई' महानगर सम्पूर्ण महानगरों की परिस्थितिजन्य विवशताओं की ओर संकेत करता है और उसी में महानगरीय संस्कृति पर भी व्यंग्य करता है। हुल्लड़ जी ने यों तो बहुत से अच्छे शेर कहे हैं, किंतु जो शेर शायद लोगों की जुबान से कभी नहीं हटेगा और लोगों के ज़ेहन में हमेशा रहेगा वह यह दार्शनिक शे'र है 

  "सबको उस रजिस्टर में हाज़िरी लगानी है। 

  मौत वाले दफ्तर में छुट्टियाँ नहीं होतीं"

        लगता है जैसे कि यह शेर कोई हास्य का कवि नहीं, वरन् कोई ‘फ़िलॉसफर कह रहा है। ऐसे अशआर सुनकर या इसी प्रकार की कविताओं को पढ़ या सुनकर हो शायद कवि के बारे में यह कहा गया है वह फ़िलॉसफ़र भी होता है। हुल्लड़ के व्यक्तित्व में खुद्दारी का गुण अपना एक विशेष गुण है। अतः उनको खुद्दारी से जुड़ा हुआ एक और शे'र भी बड़ा ही महत्त्वपूर्ण है

 “मिल रहा था भीख में सिक्का मुझे सम्मान का

  मैं नहीं तैयार था झुककर उठाने के लिए"

   हुल्लड़ जी मूलतः हास्य-व्यंग्य के कवि हैं। अतः उन्होंने शिल्प की दृष्टि से अपने कथ्यों को प्रस्तुत करने के लिए ग़ज़ल का चुनाव करने पर भी, ऐसी शब्दावली को नहीं छोड़ा है जो स्वतः हास्य की प्रेरणा देती है। उन्होंने अपनी ग़ज़लों में यों तो स्थान-स्थान पर ऐसे शब्द सहज रूप से आने दिए हैं, जिनमें से हास्य की किरणें फूटती हैं, किंतु मुख्यतः रदीफ़ तथा काफ़िया के स्थान पर ऐसे शब्दों के प्रयोग से यह हास्य की छटा और भी अधिक निखरी है; उस दृष्टि से कुछ उदाहरण द्रष्टव्य हैं-- 


 "जोकि भरता है जख्म दिल के भी 

 वक्त ही वो डिटॉल है दद्दा "


 “आदमी के खून का प्यासा हुआ है आदमी

हँस रहे हैं आदमी पर सारे बंदर आजकल "


मेरे शेरों में आग है हुल्लड़ 

उनकी लकड़ी की टाल है दद्दा'


इसी प्रकार उपर्युक्त शेरों में रेखांकित( बोल्ड ) शब्दों पर गौर कीजिये। निश्चय ही ये शब्द ऐसे हैं जिन्हें सुनकर और पढ़कर रसिकों को हँसी आ जाएगी। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी ऐसा हुआ है। एक ग़ज़ल में 'भानजे' शब्द का रदीफ़ लेकर महाभारत 'शकुनि' का चित्र और उसकी चालों की ओर संकेत किया है और हँसी हंसी में व्यंग्य की पैनी धार को भी आने दिया है।

इस प्रकार कविवर हुल्लड़ मुरादाबादी की ग़ज़लें एक ओर ग़ज़लों के व्याकरण उनके क़ायदे-कानूनों पर खरी उतरती हैं तो दूसरी ओर वे व्यंग्य की दृष्टि से बहुत सफल और सार्थक हैं। वे कभी 'कैरिकेचर' द्वारा व्यंग्य की सृष्टि करती हैं, तो कभी 'उपहास-शैली' की सशक्त परम्परा का निर्वाह करके उसे नये आयाम देती हैं, कभी विडम्बन (irony) द्वारा किसी सामाजिक या अन्य विषयक विकृति को उकेरती हैं, कभी 'श्लेष-पद्धति' द्वारा हास्य पैदा करके व्यंग्य के विभिन्न सोपानों पर ऊँचाइयाँ पा रही हैं। व्यंग्य के शिल्प से हुल्लड़ जी भलीभांति परिचित हैं, अतः उन्होंने जहाँ जिस प्रकार की व्यंग्य-शैली और व्यंग्य-भाषा की आवश्यकता है, वहाँ वैसी ही भाषा और शैली प्रयोग किया है और यह प्रयोग बड़ी सफलता से किया है। इन ग़ज़लों द्वारा कवि हुल्लड़ जी ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। एक ओर इन ग़ज़लों के द्वारा वे अच्छे ग़ज़लकारों में अपना नाम लिखवा रहे हैं तो दूसरी ओर इन ग़ज़लों द्वारा एक श्रेष्ठ व्यंग्यकार की छवि भी बनाने में सफल हुए हैं। उनकी ग़ज़लें आज के समाज व यथार्थ चित्र हैं—ऐसा यथार्थ चित्र जो एक ओर तो हमारे हृदय को भीतर-ही-भीतर उद्वेलित करता है तो दूसरी ओर हमें यह प्रेरणा भी देता है कि हम अपने-आप सुधारें और पूरा समाज से उन विकृतियों को हटाएँ जो हमारी सम्पूर्ण समाज व्यवस्था को रोग-ग्रस्त कर रही हैं। कविवर हुल्लड़ की ये ग़ज़लें सचमुच ही अंधकार में टहलती हुई चिंगारी की तरह हैं; वे मानवता की पहरेदारी करते हुए उसे जीवित रखने संकल्प हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसी श्रेष्ठ और उद्देश्यपूर्ण ग़ज़लों का पाठक भरपूर स्वागत करेंगे।



✍️ कुँअर बेचैन 

 2 एफ-51 नेहरूनगर

 ग़ाज़ियाबाद


:::::::::::प्रस्तुति:::::::::


डॉ मनोज रस्तोगी

8,जीलाल स्ट्रीट

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन नम्बर 9456687822

शुक्रवार, 13 मई 2022

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृतिशेष हुल्लड़ मुरादाबादी की कृति ' इतनी ऊंची मत छोड़ो' में प्रकाशित बदायूं के साहित्यकार स्मृतिशेष डॉ उर्मिलेश का आलेख --- 'अपने समय से संवाद करती ग़ज़लें ।' यह कृति पुस्तकायन नयी दिल्ली द्वारा वर्ष 1996 में प्रकाशित हुई ।

 


पद्मश्री काका हाथरसी के बाद हिन्दी कवि सम्मेलनों, एच० एम० वी० कम्पनी के रिकार्डो, रेडियो, दूरदर्शन, पुस्तकों, पत्र-पत्रिकाओं, कैसिटों, फिल्मों और अपने काव्य-संग्रहों के माध्यम से लोकप्रियता के शिखर छूनेवाले हास्य-व्यंग्य कवियों में श्री हुल्लड़ मुरादाबादी का नाम आता है। हुल्लड़ जी के बाद कई नाम कवि-सम्मेलनों में स्थापित हुए और हास्य कवि के रूप में आज भी स्थापित हैं, लेकिन हुल्लड़ जी की लोकप्रियता का बहुआयामी ग्राफ आज भी नीचे नहीं गया है। यों बीच-बीच में व्यक्तिगत परिस्थितियों ने इस ग्राफ को थोड़ी-बहुत क्षति ज़रूर पहुँचाई, लेकिन हुल्लड़ जो की सृजनेच्छा, सक्रियता और रचनात्मक जिजीविषा ने तमाम दैहिक, दैविक और भौतिक संघर्ष झेलते हुए, उनको कहीं चुकने नहीं दिया। कवि सम्मेलनीय मंचों पर एक पैरोडी-किंग के रूप में अपना सफर शुरू करनेवाले हुल्लड़ जी देखते-देखते शिष्ट हास्य के विशिष्ट कवि और फिर एक सधे किन्तु धारदार व्यंग्यकार के रूप में हिन्दी कविता के मंचों पर प्रतिष्ठित हो गये। उनकी इस गतिशील और जैवन्ती यात्रा पर उनके नज़दीक के लोगों का मुग्ध होना स्वाभाविक है। उनकी इसी सृजन-यात्रा की एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. उनका ग़ज़लकार रूप जो 'इतनी ऊँची मत छोड़ो' ग़ज़ल-संग्रह के रूप में निबद्ध होकर उनके प्रिय पाठकों के सामने प्रस्तुत है।

फ़ारसी से उर्दू और उर्दू से हिन्दी में अवतरित होते हुए ग़ज़ल ने एक ख़ासा सफर तय किया है। कई पड़ाव और कई मंज़िलें हैं इस सफ़र की। यहाँ उस सबकी पड़ताल न करते हुए यह कहना अभीष्ट लग रहा है कि हिन्दी-ग़ज़ल ने उर्दू- ग़ज़ल जैसी कसावट और बुनावट भले ही (कुछ रूपों में) हासिल न की हो, किन्तु हिन्दी - ग़ज़ल का विषय-क्षेत्र उर्दू-ग़ज़ल से कहीं ज्यादा विस्तृत और अपनीत होकर सामने आया है। आज के उर्दू शायर भी विषय विस्तार की इस अपेक्षा को शिद्दत के साथ महसूसने लगे है। साकी, शराब, मयखाना, गुलो-बुलबुल के बासी प्रतीकों से ग़ज़ल को निजात दिलाने में हिन्दी के ग़ज़ल-गो कवियों के प्रदेय को किसी भी तरह अवहेलित और उपेक्षित नहीं किया जा सकता। हुल्लड़ जी की ग़ज़लें इसी दिशा में एक पहल करती हुई लगती । उनकी ग़ज़लों का कैनवास आज की समयगत सच्चाइयों से रंगायित है। इन ग़ज़लों में आज की राजनीतिक विद्रूपताएँ, धार्मिक कटुताएँ, सामाजिक विषमताएँ, आर्थिक विरूपताएँ, साहित्यिक वंचनाएँ, शैक्षिक-सांस्कृतिक कुटिलताएँ और मानवीय विवशताएँ जहाँ पूरी भास्वरता के साथ अंकित हुई हैं, वहीं हुल्लड़ जी का भावुक और संवेदनशील रचनाकार गम्भीर दार्शनिक मुद्रा में अपनी चिन्तनशील छवि को प्रस्तुत करने में पूरी कामयाबी के साथ उपस्थित है।

आज की लोकतांत्रिक व्यवस्था सत्तालोलुप नेताओं की कारगुज़ारियों की वजह से कितनी घिनौनी हो गई है, इसे हुल्लड़ जी ने अपनी तंज़िया ग़ज़लों में बखूबी उभारा है। एक सजग लोकतांत्रिक नागरिक के रूप में उनका आक्रोश भी अनेक शे'रों में फूट पड़ा है

जनवरी छब्बीस अब तो तब मनेगी देश में 

जब यहाँ हर भ्रष्ट नेता गुमशुदा हो जायगा 

दुम हिलाता फिर रहा है चन्द वोटों के लिए 

इसको जब कुर्सी मिलेगी भेड़िया हो जायगा


ये तो आम जनता है, चाहे चूस लो जितना

फिक्र मत करो इनमें, गुठलियाँ नहीं होतीं।

राजनीतिक व्यवस्था के इसी नंगे नाच के चलते आज का पढ़ा-लिखा नौजवान शोषण के जो कसैले घूँट पीने पर विवश है, उसकी विडम्बना पर हुल्लड़ जी के ये अशआर कितने मार्मिक बन पड़े हैं—

बिन सिफारिश ढूंढता है नौकरी को

क्यों नदी में घर बनाना चाहता है


डिगरियाँ हैं बैग में पर जेब में पैसे नहीं

नौकरी क्या चाँद देगा, क्या करेगी चाँदनी ?

आज की मतलबपरस्त निर्मम राजनीति ने मानवीय सम्वेदना के सूत्र भी तार-तार कर दिए हैं। यथा राजा तथा प्रजा' के अनुसार आज का आदमी कितना स्वार्थी, बेईमन, लम्पट और आत्मकेन्द्रित हो गया है, इसकी व्यंग्यात्मक अभिव्यक्ति के प्रमाणस्वरूप ये अशआर द्रष्टव्य हैं

दोस्तों को आजमाना चाहता है

चोट पर फिर चोट खाना चाहता है


आदमी के खून का प्यासा हुआ है आदमी

हँस रहे हैं आदमी पर सारे बन्दर आजकल


दोस्त तो मिलते रहेंगे हर गली, हर मोड़ पर

सोचते हैं जख्म अपने रोज़ सीकर क्या करें 

और तो और, कविता का मंच भी इस राजनीतिक प्रदूषण से अछूता नहीं रहा। हुल्लड़ जी ने मंच पर रहते हुए और इस व्यवस्था में पूरी तरह शामिल होते हुए भी, इसकी खामियों को नज़रअन्दाज नहीं किया है। ऐसे स्थलों पर उनकी वक्रोक्तियाँ कितनी प्रामाणिक हो उठी हैं, केवल तीन शेर देखिए 

गद्य में भी चुटकुले हैं, पद्य में भी चुटकुले 

रो रहा है मंच पर ह्यमर सटायर आजकल

 इन कुएं के मेंढकों ने सारा पानी पी लिया 

 डूबकर मरने लगे हैं सब समन्दर आजकल

गीत चोरी का छपाया उसने अपने नाम से

रह गया है शायरा का ये करैक्टर आजकल 

यों तो हुल्लड़ जो की इन ग़ज़लों में अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज से लेकर राष्ट्रीय सरोकारों को अपनी तरह से सम्प्रेषित करनेवाली ग़ज़लें मिल जायेंगी, किन्त व्यक्ति और समाज के संघर्ष को रेखांकित करनेवाले स्वर इन ग़ज़लों में बहुल के साथ अनुभव किये जा सकते हैं। चूँकि हुल्लड़ जी गाँव से लेकर नगरों महानगरों, यहाँ तक कि अमरीका के कई महानगरों में काव्य-पाठ कर चुके हैं और समाज के हर वर्ग के साथ उठे बैठे हैं, इसलिए पूरी ईमानदारी से उन्होंने जहाँ हर तबके की पोल इन ग़ज़लों में खोली है, वहाँ वह यह बताने में भी नहीं चूके हैं कि आदमी के भीतर और बाहर दिखाई देने वाली दूरियों के लिए दोषी कौन है।

      इस संग्रह की वे ग़ज़लें जिनमें दर्शन और अध्यात्म का पुट है, निस्संदेह उन पाठकों को एक सुखद अहसास से भर देंगी जो हुल्लड़ जी को अब तक एक हास्य-व्यंग्य कवि के रूप में ही जानते रहे हैं। ऐसे एक नहीं अनेक शेर इस संग्रह में हैं, जो हुल्लड़ जी की हँसोड़ छवि की तह में छिपे एक गम्भीर, उदास किन्तु जीवन्त दार्शनिक को प्रस्तुत करने में पूर्ण सक्षम हैं। इस सन्दर्भ में कुछ शेर जो मेरी तरह आपको भी अच्छे लगेंगे, यहाँ दे रहा हूँ

दुनिया में दुख ही दुख हैं, रोना है सिर्फ रोना

 गम में भी मुस्कराना सबसे बड़ी कला है


सबको उस रजिस्टर पर हाज़िरी लगानी है 

मौत वाले दफ्तर में छुट्टियाँ नहीं होतीं 

बूँद को समन्दर में जिसने पा लिया 'हुल्लड़'

साहिलों से फिर उसकी दूरियाँ नहीं होतीं


कोई सुख-दुख आपको तब छू नहीं सकता 

कभी ज़िन्दगी को एक अभिनय-सा निभाना सीख लो

इस संग्रह की ग़ज़लों का सर्वाधिक सशक्त पक्ष है इन ग़ज़लों की भाषा। कवि-सम्मेलनों से सम्बद्ध रहने के कारण सम्प्रेषणीयता के मुहावरे से हुल्लड़ जी बखूबी परिचित हैं। यही कारण है कि इन गजलों की भाषा अपने समय और जीवन से जुड़ी भाषा है। इनमें समाहित प्रतीक भी ज़िन्दगी से जुड़े हुए हैं। अपने गिर्द फैले परिवेश को चित करने में इन ग्रहों का शैल्पिक सन्दर्भ पूर्ण समर्थ है। मुझे विश्वास है. हुल्लड़ जी के पाठक, श्रोता और दर्शक ही नहीं, ग़ज़ल के सुधी पाठक भी इस संग्रह का जानदार और शानदार स्वागत करेंगे।


✍️ डा० उर्मिलेश

रीडर एवं शोध-निर्देशक

हिन्दी-विभाग

नेहरू मेमोरियल शि० ना० दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदायूँ (उ० प्र०)

:::::::::प्रस्तुति::::::::::


डॉ मनोज रस्तोगी

8,जीलाल स्ट्रीट

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन नम्बर 9456687822

बुधवार, 11 मई 2022

मुरादाबाद की साहित्यकार हेमा तिवारी भट्ट की कहानी ----शक


"कलमुँही, चुड़ैल!खून पी के रख लिया है,इसने मेरा। रोज़ एक नया यार बुला कर बैठा लेती है घर में।मेरे बेटे की छाती पर मूंँग दलने को ही ब्याह कर ला गयी मैं इसे।पत्थर पड़ गये थे मेरी मति पर उस समय।सिर्फ सूरत दिखाई दी,सीरत न देखी।हे भगवान! क्या-क्या नीच हरकतें देखनी होंगी इस औरत की मुझे।कीड़े पड़े इसको,सड़ सड़ कर मरे।"

रितु की बूढ़ी दादी आँगन में बैठकर उस की मम्मी को कोस रही थी।लेकिन मम्मी ने तो उसके ट्यूशन की बात करने के लिए प्रभात सर को आज घर पर बुलाया है।घर के ऐसे सारे काम मम्मी को ही करने पड़ते हैं,क्योंकि डैडी तो पुलिस में हैं और दूसरे जिले में तैनात हैं।

     रितु को अपनी दादी पर गुस्सा आ रहा था।'दादी भी न,किसी की परवाह नहीं करती।कभी भी कुछ भी बोलती रहती है।क्या सोचेंगे प्रभात सर?' रितु मन में सोच रही थी।

     'लेकिन मम्मी कितनी कूल हैं।कितने सहज होकर प्रभात सर को कह रही हैं,"असुविधा के लिए माफी चाहते हैं,सर।रितु की दादी की तबियत ठीक नहीं है।इसलिए वह ऊल-जलूल बड़बड़ाती रहती हैं।आप नजरंदाज कीजिएगा।" प्रभात सर ने चेहरे पर मुस्कान के साथ उत्तर दिया,"कोई बात नहीं मैं समझ सकता हूँ।" और मम्मी भी मुस्कुरा दीं।तभी मम्मी ने रितु को प्रभात सर के लिए चाय बना कर लाने को कहा।

      रितु सीढ़ियों से उतर कर आँगन से होते हुए रसोई की ओर चाय बनाने के लिए जा रही थी कि दादी ने इशारे से उसे रोका।"और कोई भी साथ में हैं क्या उस मुए मास्टर के ?" "नहीं,पर इससे क्या फर्क पड़ता है दादी।मेरे ट्यूशन की बात करने आये हैं सर।आप हमेशा ग़लत ही क्यों सोचती हो,दादी?" "हाँ,हाँ,मैं तो गलत ही लगूँगी तुझे।अपनी मांँ की चमची है तू भी।अरे ये सोच जब भी कोई अकेला जवान मर्द घर में आता है,तेरी मांँ तुझे चाय बनाने नीचे क्यों भेज देती है।फिर उस आदमी का आना जाना घर में इतना क्यों बढ़ जाता है?पिछली बार बल्ली आया था,अपने घर से ज्यादा हमारे घर के काम करता है।न समय देखता है न पैसे।आखिर तेरी माँ के पास ऐसी क्या घुट्टी है कि सारे मर्द गुलाम बन जाते हैं उसके।जिस दिन इस पर गौर करेगी,दादी गलत न लगेगी।" "बस चुप करो,दादी।कुछ भी बोलते हो आप।मेरा दिमाग मत खराब करो।"कहकर रितु रसोई में चली गयी।

     गैस चूल्हे पर चाय खौल रही थी और रितु के दिमाग में दादी की बातें।रितु किशोरावस्था की दहलीज पर थी।दादी की बातों के बीज ने दिमाग में शक की जड़ पकड़ ली थी।वह सोचने लगी।"क्या पता दादी सच कहती हों।जब भी कोई पुरुष मेहमान आता है,मम्मी मुझे चाय बनाने नीचे भेज देती हैं यह बात तो सही है और उसके बाद की बातें भी काफी हद तक सच ही हैं।मुझे सच का पता लगाना ही चाहिए।" रितु ने चूल्हे की आंच मंद की और दबे पाँव पिछले दरवाजे से बैठक की खिड़की के नीचे जाकर दीवार से कान सटाकर कमरे में हो रही बातचीत सुनने की कोशिश करने लगी।उसकी मम्मी प्रभात सर की किसी बात पर खिला-खिला कर हँस रही थी,फिर अचानक उसे दोनों के ही स्वर मद्धम होते लगे।लेकिन इन मद्धम स्वरों ने रितु के दिल की धड़कनें बढ़ा दी थी।उसके दिमाग में चलचित्र की तरह उसकी दादी की गढ़ी हुई कहानियाँ चलने लगी थी।कल्पना उस भयावह चित्र को उसे दिखा रही थी कि जिसे देखकर रितु पसीना पसीना हो चुकी थी।

     तभी मम्मी ने बैठक से उसे चाय की बाबत आवाज दी।रितु घबराहट में तुरन्त वहाँ से लौट कर किचन में आ गयी।थोड़ी देर दीवार के सहारे खड़ी रहकर उसने खुद को इस बड़ी गलती के लिए मन ही मन फटकारा कि दादी की दी हुई शक की ऐनक पहनकर वह क्या-क्या देखने लगी थी।चूल्हे पर चढ़ी चाय सूखकर आधी हो गयी थी,फटाफट उसमें थोड़ा पानी और दूध मिलाकर रितु ने चाय की मात्रा को बढ़ाया।तौलिये से पसीना पोंछकर खुद को संयत करते हुए रितु ने ट्रे में चाय और नाश्ता लगाया और बैठक में ले चली।मेज पर चाय रख कर रितु एक ओर कुर्सी पर बैठ गयी।मम्मी ने ट्रे से चाय का कप उठाकर प्रभात सर को चाय देते हुए पूछा, "तो फिर आप कल से आ रहे रितु को पढ़ाने" प्रभात सर ने कप पकड़ते हुए मुस्कुरा कर जवाब दिया,"जी,बिल्कुल।" "क्यों रितु तैयार हो न क्लास टॉपर बनने के लिए...." रितु ने "जी,सर" कहते हुए प्रभात सर की ओर देखा।प्रभात सर तिरछी नज़र से मम्मी को देख रहे थे और मम्मी मंद मंद मुस्कुरा रही थीं।शक या सच.... रितु के दिमाग में विचार पेण्डुलम की तरह डोल रहे थे।

✍️ हेमा तिवारी भट्ट

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

रविवार, 8 मई 2022

मुरादाबाद मंडल के जनपद अमरोहा की साहित्यकार मनोरम शर्मा की रचना --ईश्वर का आशीष लिए मां करुणा लगती है


मां का मुखड़ा कैसा भी हो सुन्दर लगता है 

नयन के मृदुलेप सा झर-झर झरना लगता है 


अन्यत्र कोई  और हितैषी जो  मेरा हित चाहे

ईश्वर का आशीष लिए मां   करुणा लगती है 


मेरे कड़वों बोलों का भी  एक पुलिंदा है 

दिन भर क्यों माँ उसे उठाये घूमा करती है 


संघर्षों की घनी धूप में  मां छाया  बनती

रोम-रोम ममता से सिंचित विजया लगती है 


नयन के मृदुलेप सा झर-झर झरना लगता है

मां का मुखड़ा कैसा भी हो सुन्दर लगता है


✍️ मनोरमा शर्मा

अमरोहा 

उ.प्र. भारत

मुरादाबाद मंडल के जनपद सम्भल (वर्तमान में मेरठ निवासी ) के साहित्यकार सूर्यकांत द्विवेदी के मां को समर्पित तीन दोहे ....


1

बिना बीज होती नहीं, कभी फसल तैयार।

माँ क़ुदरत का नूर है, धरती पर अवतार।।

2

हर पल चिंता वो करे, सांसें करे उधार। 

कागज, कलम दवात से, माँ है मीलों पार।।

3

हर दिन साँसों में चढ़े, जिसका क़र्ज़ अपार।

खिली खिली वह धूप है, ममता की बौछार।।


✍️ सूर्यकांत द्विवेदी

मेरठ

मुरादाबाद के साहित्यकार श्रीकृष्ण शुक्ल की रचना - लगता है तुम यहीं कहीं हो छिपी हमारे पास.....


 

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृतिशेष दयानन्द गुप्त की रचना ----


मां शुभे स्नेह की आदि स्रोत,

अविरल अस्वार्थ, निर्मल अजस्त्र

आदर्श भावना भाव भूति

कल्याण मूर्ति, वरदान हर्ष।

***

जीवन पयस्विनी जगज्जननी,

मुद मोद मंगले मनननीय!

महिमावलीय प्रति चरण-चरण

लुंठित गुण गण ,ओ वंदनीय।

**

उज्ज्वल उदार उर से तेरे

वात्सल्य धवल सुरसरि फूटी

छूटी सन्तति से जग डाली

तेरी न कभी डाली छूटी।


रे जगत जननी जग अर्चनीय हे!

बार बार नित वर्णनीय हे !

संसृति शून्य असार स्नेह में

अतुल सर्व शुभ गणननीय है।

*********

रचयिता: स्व.दयानन्द गुप्त

मुरादाबाद के साहित्यकार राशिद हुसैन की रचना -- मेरी माँ


 

मुरादाबाद मंडल के हसनपुर (जनपद अमरोहा ) निवासी साहित्यकार मुजाहिद चौधरी की रचना ---


"मां तेरी मोहब्बत सी मोहब्बत नहीं देखी l 

ममता की कोई दूसरी मूरत नहीं देखी ll

देखी है जमाने में हसीनाएं बहुत सी l

दुनिया में तेरी सी कोई सूरत नहीं देखी ll.......

--------------------

" वह जिंदगी से मेरी कुछ ऐसे चले गए l 

सारे जहां ने रोका मगर वह चले गए l l 

कैसे सफर पर निकले कोई साथ ही नहीं l 

सामान कुछ लिया नहीं तनहा चले गए l l 

बादल को इंतकाल की जैसे खबर हुई l 

तुम जिस जगह से गुजरे वह रो कर चले गए l l 

पहले तो आंख में कभी आने न दी नमी l 

आखिर में सबकी आंखें भिगो कर चले गए l l 

जाना ही था तो इतना हमें प्यार क्यों दिया l 

फिर क्यों हमें ही गम में डुबो कर चले गए l l 

अब उनकी मगफिरत को दुआगो  हैं हम सभी l 

 ताउम्र जो दुआएं हमें दे कर चले गए l l 

 कैसे मनाएं खुशियां तुम्हारे बगैर हम l 

खुशियां हमारी साथ में लेकर चले गए l l 

मुजाहिद  ने जब यह दर्द सरे बज्म कह दिया l 

आंखों में सारे अश्कों को लेकर चले गए l l 

✍️ मुजाहिद चौधरी

हसनपुर, अमरोहा 


मुरादाबाद मंडल के बहजोई (जनपद सम्भल ) निवासी साहित्यकार दीपक गोस्वामी चिराग का गीत---- पाती माँ के नाम लिखूँ


कभी-कभी मन करता मेरा, पाती माँ के नाम लिखूँ।

राम-राम, सत श्री अकाल या,दिल से उसे सलाम लिखूँ।


 उसके उदर पला तो उसको, मिलते कितने कष्ट रहे,

प्रसव पीर सहने से पहले, अनगिन थे आघात सहे।।

जो रातें थीं टहल गुजारी ,उन रातों के नाम लिखूँ।

कभी-कभी मन करता मेरा ........................... 


घुटमन-घुटमन मैं चलता था,ताली बजा बुलाती थी।

फिर-फिर कर लेती थी बलैयाँ,गोद ले चाँद दिखाती थी।

जो माँ मुझसे बातें करती, रोज सुबह और शाम लिखूँ।

कभी-कभी मन करता मेरा ..............................


मुझको नींद न जब आती थी, थपकी दे दुलराती थी।

 जाग-जाग कर रात-रात भर ,लोरी सुना सुलाती थी।

राजा-रानी के अफसाने, परी-कथाएं तमाम लिखूँ।

कभी-कभी मन करता मेरा .........................


लिख दूँ सब बचपन की बातें,वर्षा की काली रातें।

बिजली कौंधी हृदय लगाती,चुम्बन की दे सौगातें।

माँ की महिमा लिखी न जाए,चाहे आठों याम लिखूँ।

कभी-कभी मन करता मेरा ...........................


✍️  दीपक गोस्वामी 'चिराग'

शिव बाबा सदन

(निकट एस.बी. कान्वेंट स्कूल)

कृष्णा कुंज, बहजोई

(सम्भल ) 244410 उ.प्र.

चलभाष 9548812618

ईमेल -deepakchirag.goswami@gmail.com

मुरादाबाद मंडल के चन्दौसी (जनपद सम्भल) निवासी साहित्यकार रमेश अधीर की ग़ज़ल ----अपने बच्चों की ख़ातिर माँ क्या-क्या खोती है


ममता  का  मोती   श्रद्धा  का   धागा  होती है।

बिन स्वारथ जो सुख देती  वह माता   होती है।


कौन लगा सकता है इसकी अटकल सही-सही,

अपने बच्चों की ख़ातिर माँ  क्या-क्या खोती है।


इतना सच्चा    रिश्ता दूजा   नहीं   जगत् में   है,

दर्द अगर  बच्चों को हो,  माँ आँख  भिगोती है।


सबसे पहले  उठती, चुकती  चौके में  दिन भर,

घर के सब   सो जाते  हैं  तब  माता    सोती है।


सबसे  अव्वल  है  दुनिया  में   माता  का  दर्ज़ा,

जीवन जिससे  जीवन पाता  माँ  वह ज्योती है।

✍️ रमेश 'अधीर'

चन्दौसी, जनपद सम्भल

उत्तर प्रदेश, भारत

मुरादाबाद जनपद के बिलारी निवासी साहित्यकार नवल किशोर शर्मा नवल के दोहे ---


 

मुरादाबाद जनपद के बिलारी निवासी साहित्यकार विवेक आहूजा की रचना ---मां


सबसे पहला दोस्त ,सबसे पहला गुरु होती हैं "माँ" 

बच्चे दुखी हो तो ,उनसे पहले रोती है "माँ" 


धनवान है वो, जिसके नसीब में होती है "माँ"

पूरी कायनात को हिला देती है, जब रोती है "माँ" 


पूरी दुनिया ने माना है , जमीं पर जन्नत होती हैं  "माँ" 

उनसे पूछो कीमत इसकी , जिनके नहीं होती हैं "माँ" 


✍️ विवेक आहूजा 

बिलारी 

जिला मुरादाबाद 

@9410416986

vivekahuja288@gmail.com 



मुरादाबाद के साहित्यकार अमित कुमार सिंह की रचना ---- मेरी माँ


 

मुरादाबाद मंडल के कुरकावली (जनपद सम्भल ) निवासी साहित्यकार त्यागी अशोक कृष्णम् के तीन दोहे ---

 




मुरादाबाद की साहित्यकार डॉ अर्चना गुप्ता की रचना --माँ से महके घर का कोना कोना है

 


जितना माँ पन्नों में पूजी जाती है                                                घर में उतना मान कहाँ वो पाती है

होता उसका गान बड़ा कविताओं में
शब्दों से व्याख्यान बड़ा कविताओं में
जितनी उसकी महिमा गाई जाती है
घर में उतना मान कहाँ वो पाती है

माँ से महके घर का कोना कोना है
होता उसका प्यार खरा ज्यूँ सोना है
जितनी वो अपनी ममता बरसाती है
घर में उतना मान कहाँ वो पाती है

बचपन में जो माँ से अलग न होते थे
उसके आँचल में ही छुपकर सोते थे
आज उन्हें वो माँ ही नहीं सुहाती है
घर में उतना मान कहाँ वो पाती है

कहने को तो उत्सव खूब मनाते हैं
मातृदिवस पर आसन पर बैठाते हैं
दुनिया इस दिन जितना प्यार लुटाती है
घर में उतना मान कहाँ वो पाती है


✍️ डॉ अर्चना गुप्ता

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ पुनीत कुमार की व्यंग्य कविता ---- महानता


यह उसकी महानता है

वह अपनी मां को मां मानता है

और इस बात को,सबके सामने

पूरी हिम्मत के साथ स्वीकारता है

वह आज की दुनिया का

एक सफल इंसान है

बड़े बड़े लोगों से

उसकी जान पहचान है

उसकी जिंदगी मशीन हो गई है

आसमां छूने के प्रयास में

पैरों तले की जमीन खो गई है

ये उसका

मां के प्रति प्यार है

मां को भूल नहीं पाता है

चाहें कहीं हो,

कितना भी व्यस्त हो

मातृ दिवस हर साल मनाता है

मां के लिए कुछ ना कुछ

उपहार भी भिजवाता है

महंगे से महंगा उपहार

खरीदने में नही सकुचाता है

इस बार उसने

मातृ दिवस पर एक रजाई भिजवाई

लेकिन वो महंगी रजाई

मां को कोई गर्माहट नहीं दे पाई

रिश्तों का ठंडापन

भौतिकता पर भारी पड़ गया

बेटे की राह देखते

मां की आंखे पथरा गईं

और उसका पूरा वजूद

हमेशा के लिए

एक फ्रेम में जड़ गया।


✍️ डॉ पुनीत कुमार

T2/505 आकाश रेजीडेंसी

आदर्श कॉलोनी रोड

मुरादाबाद 244001

M 9837189600

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी साहित्यकार रवि प्रकाश का गीत --- दिनभर दौड़ लगाती माँ और दस दोहे ----



कहाँ साँस लेने की फुर्सत ,दिनभर दौड़ लगाती माँ                           

सुबह हुई तो जैसे-तैसे ,बिटिया रानी जग पाई

जब जागी तो रोती-हँसती ,बस्ते को लेकर आई

छूट गई पानी की बोतल ,लेकर भागी जाती माँ


खुद दफ्तर जाने से पहले ,खाना और खिलाना है 

दफ्तर जाकर देर शाम तक ,अपना मगज खपाना है 

थक कर जब भी घर आती है ,दो कप चाय बनाती माँ

                   

होमवर्क की कॉपी पकड़े ,कुकर ध्यान में रहता है 

दिनभर भूख लगी है ,कोई चिल्लाकर ही कहता है

एक सीरियल मनपसंद पर ,वह भी देख न पाती माँ

कहाँ साँस लेने की फुर्सत दिनभर दौड़ लगाती माँ

----------------------------------            

                       (1)

बेटे-बहुओं को दिया , अपने  था जो पास

फिर जाने क्या सोचकर ,अम्मा हुई उदास

                        (2)

बेटे-बहुएँ चल  दिए , पकड़े  अपने हाथ 

बूढ़ा तन माँ का रहे ,बोलो किसके साथ

                       (3)

जिनके  पोछे मूत्र-मल , जागी  भर-भर रात

उनको फुर्सत अब कहाँ ,सुन लें माँ की बात

                         (4)

पोते - पोती   देखते , भरते   मन   में  राज

कल माँ का भी आएगा ,दादी का जो आज

                         (5)

फोटो पर माला चढ़ी ,हुआ मरण का भोज

माँ  को  अब  देना  नहीं , होगा  रोटी  रोज

                          (6)

कर्कश स्वर घर में बसे ,पैसों की तकरार 

माँ  बेचारी  सुन  रही ,जिंदा क्यों भू-भार 

                         (7)

अंत समय जब चाहिए , मन के मीठे बोल

बेटे - बहुएँ  आँकते , चूड़ी  की  बस  तोल

                          (8)

किससे अपना दुख कहे ,किसको दे-दे शाप

आँसू पीती माँ  पड़ी , खटिया  पर  चुपचाप 

                        (9)

बूढ़ी माँ को कौन अब ,रखता अपने साथ

ईश्वर   से   है   प्रार्थना , जाए  चलते  हाथ 

                         (10)

पुनरावृत्ति वही हुई ,फिर से वह परिणाम 

"बूढ़ी काकी" हो गया , वृद्धा माँ का नाम 


✍️ रवि प्रकाश

बाजार सर्राफा

रामपुर ,उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल 99976 15451

मुरादाबाद की साहित्यकार (वर्तमान में जकार्ता इंडोनेशिया निवासी ) वैशाली रस्तोगी की रचना --- मां, तेरे हर गुणों को अपने में गुनती हूं....


 

मुरादाबाद के साहित्यकार ओंकार सिंह ओंकार का गीत ---सबसे न्यारी होती माँ


सबके सुख की करे कामना 

कितनी प्यारी होती माँ ।

ख़ुद से पहले हमें खिलाती 

सबसे न्यारी होती माँ ।


अपने नन्हे बच्चों का माँ 

तन-मन से पोषण करती,

जिन्हें सींचकर बड़ा करे वह 

घर को ख़ुशियों से भरती ,

हरे-भरे पौधे हों जिसमें 

ऐसी क्यारी होती माँ !


चंदा जैसी मधुर चाँदनी

मन में उजियारा करती,

उपवन है फूलों का सुंदर 

खुशबू से आँगन भरती,

रंग-विरंगे फूलों वाली 

इक फुलवारी होती माँ ।


किसी बुराई से बच्चों को 

माँ रखती है  दूर सदा,

 और विपत्ति में होती है

सहयोगी भरपूर सदा ,

कठिन समय के आ जाने पर

दुख पर भारी होती माँ!! 

✍️ ओंकार सिंह ' ओंकार'

 1-बी-241बुद्धि विहार, मझोला, 

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) 244001

मुरादाबाद के साहित्यकार नकुल त्यागी की रचना ---मां हृदय में तेरी तस्वीर बसी....

 


मां हृदय में तेरी तस्वीर बसी,

तुम मन मस्तक में समाई हो!

 जीवन में जब जब धूप पड़ी,

 तुम छाता बनकर छाई हो !

विद्वान कवि सब मान रहे,

मां तो ईश्वर ही होती है !

मां किसे तुम्हारी उपमा दूं ,

मां तो बस मां ही होती है!

प्यार कसक और टीस लिए, 

फिर भी खुश ही दिखती है!

तिरस्कार मिले,फिर भी दे दुआएं,

 ऐसी मां ही होती है !

श्रद्धा है , पर अद्धा है, 

और पति का मान बढ़ाती है!

मां को जो भी स्वरूप मिला,

उन सब में पूजी जाती है !

प्रथम गुरु मां ही होती ,

 जग से परिचय करवाती है!

 जगजननी जीजाबाई बनकर,

 बच्चे को शिवा बनाती है !

धीर  वीर गंभीर कोई हो ,

हो निष्कामभाव या भोगी हो!

प्रभु से पहले मां का दर्जा, 

चाहे मोदी हो या योगी हो!

 

✍️ नकुल त्यागी

 मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश, भारत


मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी साहित्यकार सन्तोष कुमार शुक्ल सन्त की रचना ---मां


स्नेह और ममता से देती सबको खुशहाली।। 

मां वन्दन तेरा करता तू धन्य जगत की माली।।

चेहरे पर देख व्यथा को सब काम छोड़ आ जाना। 

ममता से गले लगाकर आंचल से फिर दुलराना।। 

प्रत्यक्ष स्वर्ग दिखता था तेरे सम्मुख होने पर। 

आंखों को पढ़ लेती थी मेरे भूखा होने पर।। 

है याद मुझे अब भी तो मेरे बचपन की ओ मां। 

तेरी ममता सी मूरत अब भी आंखों में है मां।। 

भटका जब भी जीवन में तो ऊंच नीच समझाया। 

मेरे उन्नति के पथ पर तू अब भी है हम साया।। 

जिसको देखो कहता है मां आज दिवस है तेरा। 

हर दिन ही मातृ दिवस मां मुख तेरा नित्य सवेरा।। 

मां तो बस केवल मां है मां की हर बात निराली। 

है निहित एक अक्षर में जीवन की हर खुशहाली।। 

मैं और लिखूं क्या तुझपर तूने तो मुझे लिखा है। 

तेरे चरणों में अपना मुझको तो स्वर्ग दिखा है।। 

घर के मंदिर में मित्रों तुम मां का चित्र लगाना। 

कोई पूछे यदि तुम से मां क्या है यह समझाना।। 

मां के ममत्व की बातें मैं कितनी और बताऊं।। 

मां के चरणों में अपने भावों के सुमन चढा़ऊं।। 

✍️ सन्तोष कुमार शुक्ल (सन्त)

ग्राम-झुनैया, तहसील - मिलक, 

जनपद - रामपुर (उ. प्र.) 

मोबाइल : 9560697045

मुरादाबाद के साहित्यकार धनसिंह धनेन्द्र की कविता ---मां याद बहुत आती हो ....


 

मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था हस्ताक्षर की ओर से विश्व मातृ दिवस की पूर्व संध्या शनिवार 07 मई 2022 को आयोजित काव्य-गोष्ठी में अध्यक्ष अशोक विश्नोई , मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह बृजवासी, विशिष्ट अतिथि सविता लाल, डॉ अजय अनुपम, ओंकार सिंह विवेक ,योगेंद्र वर्मा व्योम, मुजाहिद फराज, जिया जमीर, मनोज मनु ,संचालक राजीव प्रखर,----- हेमा तिवारी भट्ट, मोनिका मासूम, निवेदिता सक्सेना, डॉ ममता सिंह ,आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ, शिवम वर्मा और प्रशांत मिश्र द्वारा प्रस्तुत की गईं रचनाएं -----


जाड़ों की गुनगुनी धूप

ज्येष्ठ की गर्मी में शीतल हवा

सावन में भीनी भीनी फुहार

संस्कृति की आदर्श

आशाओं की उत्कर्ष

मान - सम्मान से भरपूर

कुरीतियों से बहुत दूर

संस्कृति की वृहद आकार

आंखों में पढ़ने को अखबार

सेवा भाव में एक मिसाल

खुली खिड़की सा दिल

इरादों में बरगद

संस्कारों में बेमिसाल

श्रेष्ठता में सर्वश्रेष्ठ

आशीषों की पोटली

कर्तव्यनिष्ठ प्रतिमा ।

उधड़े रिश्तों की तुरपाई

करती है माँ ,

शबरी की तरह मीठे

बेर खिलाती है माँ ,

अनोखी निराली

होती है माँ ।।


✍️अशोक विश्नोई

मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश, भारत

-----------------------


मुझको पहला कौर खिलाया,

माँ       के       हाथों        ने,

झूला  बन  के  खूब  झुलाया,

माँ        के       हाथों       ने।

      

मालिश कर मुझेकोनहलाया,

माँ       के        हाथों       ने,

रेशम   का  झबला  पहनाया,

माँ        के        हाथों      ने।


हाथ थाम चलना सिखलाया,

माँ         के        हाथों     ने,

काला  टीका   रोज़  लगाया,

माँ         के        हाथों     ने।


पहला  अक्षर  ज्ञान   कराया,

माँ          के       हाथों     ने,

ग़लती का  एहसास  कराया,

माँ          के       हाथों     ने।


थपकी   देकर  मुझे  सुलाया,

माँ          के       हाथों      ने,

स्वयं   गुदगुदा  मुझे   उठाया,

माँ          के       हाथों     ने।


गिरने  पर  झट  मुझे  उठाया,

माँ           के       हाथों     ने,

अश्रु   पौंछकर  गले  लगाया,

माँ           के       हाथों     ने।


बीमारी    में   सर   सहलाया,

माँ          के       हाथों      ने,

खांसी  का  सीरप  पिलवाया,

माँ          के       हाथों      ने।


मेरे  मन   का   भोग   बनाया,

माँ          के       हाथों      ने,

ईश्वर   को    प्रसाद    चढ़ाया,

माँ           के       हाथों     ने।

       

✍️ वीरेन्द्र सिंह "ब्रजवासी"

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन नम्बर - 9719275453

--------------------------------


माँ एक ऐसा भाव है 

जो सहस्त्रों धाराओं से फूटता है

 उसकी ममता के रोम रोम में बसता 

और खिलखिलाता है …..

यही वो आँचल है…..

जो क़भी स्तनों में दूध बनकर उतरता है और

कभी अपने स्पर्श से सहलाता दुलारता है 

यही वो भरोसा है….

जो बचपन की किलकारियों में गूंजता और मुस्कराता है 

यही वो संबल है……

जो बचपन को ज़िन्दगी के उबड़खाबड़ पगडंडियों पर आगे बढ़ना सिखाता है…

माँ एक भाव एक आँचल एक भरोसा है 

एक संबल है एक आधार है एक शाश्वता है 

जो सृष्टि के आदि से अन्त तक 

सरस बहता रहता है । 

✍️ सरिता लाल

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

-------------------------


शुभ संकल्पित साधुवाद है

वह शुचिता का शंखनाद है

करुणा, कृपा,दया से दीपित

मां परमेश्वर का प्रसाद है।।

अमृत का अविकल्प स्वाद है

ममता का मधुमय निनाद है 

वह पावन प्रबोध जीवन का

मां परमेश्वर का प्रसाद है।।


✍️ डॉ अजय अनुपम

 मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

 ---------------------------


डगर का  ज्ञान होता है अगर माँ साथ होती है,

सफ़र  आसान होता है अगर माँ साथ होती है।

कभी मेरा जगत में बाल बाँका हो नहीं सकता,

सदा  यह भान होता है अगर माँ साथ होती है।

  -------–-

दूर   सारे   अलम   और   सदमात  हैं,

माँ  है  तो  ख़ुशनुमा  घर के हालात हैं।


दिल को  सब  ठेस  उसके  लगाते  रहे,

ये न  सोचा  कि  माँ के भी जज़्बात हैं।


दुख  ही दुख  वो उठाती है सबके लिए,

माँ के हिस्से में कब सुख के लमहात हैं।


छोड़  भी आ  तू अब लाल  परदेस को,

मुंतज़िर  माँ  की  आँखें ये दिन-रात हैं।


मैं जो  महफ़ूज़ हूँ  हर बला से 'विवेक',

ये तो  माँ की  दुआओं  के असरात हैं।

  

✍️ओंकार सिंह विवेक

रामपुर, उत्तर प्रदेश, भारत

-----------------------


नतमस्तक हो गिर पड़ी, मज़हब की दीवार।

आया मेरे सामने, जब माॅं का क़िरदार।।

******

फिर नारों के शोर में, बहुत दिनों के बाद।

मातृ-दिवस पर आ गयी, बूढ़ी माॅं की याद।।

******

क्या तीरथ की कामना, कैसी धन की आस।

जब बैठी हो प्रेम से, अम्मा मेरे पास।।

*****

चहकी है फिर कोकिला, मिलकर मेरे साथ।

दुनिया वालो अब नहीं, कहना मुझे अनाथ।।

******

चलते-चलते जब मिले, जीवन-पथ पर जाम।

आया तेरी छाॅंव में, माॅं हमको आराम।।

******

दाना चुगते देख कर, तुमको अरसे बाद।

प्यारी चीं-चीं आ गयी, हमको अम्मा याद।।

******

सबको ख़ुशबू बाॅंट कर, खुद झेले जो शूल।

माॅं है घर-परिवार की, बगिया का वह फूल।।


✍️ राजीव 'प्रखर'

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

--------------------------


किसको चिन्ता किस हालत में

कैसी है अब माँ


सूनी आँखों में पलती हैं

धुंधली आशाएँ

हावी होती गईं फ़र्ज़ पर

नित्य व्यस्तताएँ

जैसे खालीपन काग़ज़ का

वैसी है अब माँ


नाप-नापकर अंगुल-अंगुल

जिनको बड़ा किया

डूब गए वे सुविधाओं में

सब कुछ छोड़ दिया

ओढ़े-पहने बस सन्नाटा

ऐसी है अब माँ


फ़र्ज़ निभाती रही उम्र-भर

बस पीड़ा भोगी

हाथ-पैर जब शिथिल हुए तो

हुई अनुपयोगी

धूल चढ़ी सरकारी फाइल

जैसी है अब माँ


✍️ योगेन्द्र वर्मा ‘व्योम’

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

-------------------------


मेरी प्यारी मां ने मुझको, जीवन का उपहार दिया।

जाग जाग कर रात रात भर ,ममता और दुलार दिया ।।


कितने दुख सह कर भी उसने, हर  मुश्किल में साथ दिया। 

मेरे सपने अपने माने,कर सबको साकार दिया ।।


मेरे हँसने औ रोने पर , वो कितना बलिहार हुई।

मेरी इक किलकारी पर ही, अपना सब सुख वार दिया ।।


खून पिलाकर पाला पोसा , मुझको सदा दुलार दिया। 

सीने पर पत्थर रख कर फिर ,एक नया संसार दिया ।।


मेरे जन्मों के तप का ही शुभ फल है तेरी 'ममता'।

मुझको है वरदान सरीखा, माँ तूने जो प्यार दिया।।


✍️ डाॅ ममता सिंह 

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

-------------------------


मैं जब कुछ भी नहीं था

मुझे एक हैसियत उसने आता की

उसी की लोरियाँ सुन कर मैं सोया

उसी के मीठे नग़मों ने किया बेदार मुझ को,

उसी की गोद में पल कर

मैं अपने आप को समझा

ज़माने का चलन जाना

उसी ने रंग दुनिया के बताये

हैं कितने रूप इस के सब दिखाए 

कई दुख ओढ़ कर उसने ख़ुशी मुझ पर निछावर की

दुआओं से उसी की मैं 

घना एक पेड़ बन कर अब खड़ा हूँ

मेरी शाखें,

मेरी सब कोंपलें शादाब

ख़ुदा ने जिस क़दर इन'आम से मुझ को नवाज़ा

“मेरी माँ”

उन में सब से बेश क़ीमत

सब से दिलकश एक तोहफा है

बताऊं क्या

कि वह मेरे लिए क्या है

मेरी तारीक रातों का उजाला है,

मेरे मासूम बच्चों का खिलौना है,

वह बूढ़ी हो के भी मेरा सहारा है,

मेरी दुनिया का एक रौशन सितारा है

ख़ुदा रक्खे।


✍️ डा. मुजाहिद "फराज़"

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

------------------------ 


मां का साथ

सर्दी में लिहाफ ।

मां का प्यार 

गर्मी में फुहार।

मां का सिंगार

पापा का व्यवहार।

मां का संसार 

अपना परिवार।

मां की पहचान 

बेटों के नाम।

मां की अंगूठियां 

खिल खिलाती बेटियां।

कोई उदास

 मां का उपवास ।

 बच्चों की खुश हाली

 मां की दीवाली।

मां का क्रोध 

सारा घर खामोश।

मां मुस्कुराई 

 रिश्तों को तुरपाई।

मां की अवहेलना

ताउम्र दुख झेलना।

अच्छी आदत 

 मां की अदालत ।

पापा का आंगन 

 मां के कंगन।

मां का हाथ

नहीं डर की कोई बात।

मां की आंखे 

सब पढ़ ले जब झांके ।

मां की प्रार्थना 

घर आए कोई आंच न।

मां की आदत 

प्रभु की इवादत ।

मां का जीवन 

सर्वस्व समर्पण ,सर्वस्व समर्पण,सर्वस्व समर्पण।।


✍️ निवेदिता सक्सेना

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

------------------------


माँ का दामन खजाना दुआ का,

माँ के क़दमों में नेअमत है सारी,,

क़र्ज़  इस का   चुका ना   सकेंगे,

जिंदगी  भी  फ़ना  करके  सारी,,


बात  कोई  ज़रा  आ पड़े  तो,

ढाल बन जाए औलाद की वो,

जितनी नाज़ुक है ममतामयी है,

बन भी जाती है फ़ौलाद सी वो,,


फिर ज़माने की ताक़त ही क्या है,

माँ खुदाई  पे   पड़  जाए  भारी,,

              माँ का दामन खजाना..


 साया  होते  हुए सर पे माँ  का,

 जो नहीं जानते माँ की खिदमत,

 जानिए  उनसे  रूठी   हुई   है,

 साथ रहते हुए उनकी किस्मत,


 देखने  में   लगे  ना   भले  ही,

 बेसुकूँ  उम्र   रहते   हैं   सारी,,

            माँ का दामन सजाना...


सब्र कितना दिया माँ को रब ने,

काश  होती  ख़बर  आदमी को,

जिसकी क़ुव्वत के मद्देनजर ही,

माँ का रुतबा मिला है ज़मीं को,,


अब न ग़म की गुज़ारे ये घड़ियां,

जैसे  पहले   कभी   हों   गुजारी,,

              माँ का दामन खजाना..


अपनी ममतामयी माँ के  सदके,

आओ एक शाम अर्पित करें हम,

जिनसे अस्तित्व अपना जुड़ा है,

उनको यह शाम अर्पित करें हम,,


यूं तो क्या उनको हम दे सकेंगे,

जिनके आगे है दुनिया भिखारी,,

माँ का दामन खजाना दुआ का,

माँ के कदमों में नेअमत है सारी.,,


 ✍️ मनोज वर्मा 'मनु'

 मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

  मोबाइल फोन नम्बर- 6397093523

  ----------------------


मां पर कुछ लिखना है

क़लम उठाया

सोचा क्या लिखना है

लिखने का आसान तरीक़ा

यह होता है

उपमा देकर समझा देना


ममता को क्या उपमा दूं मैं

कौन सी शय इस जज़्बे को

आकार करेगी


लोरी के शब्दों को 

और गुनगुनाहट को

कौन से गीत से तोलूं


मां की गोद को दुनिया भर की 

किस नर्मी और गर्माहट से

मैं ताबीर करूं


मां की थपकी जैसी 

चोट न लगने वाली 

मां की डांट के जैसी 

दुख नहीं देने वाली

याद को कौन सी याद के साथ 

मिलाऊं


मां की हंसी को 

कौन से फूल के जैसा लिक्खूं

और आंसू को 

दिल पिघलाने वाली

किस पीड़ा से याद करूं


मां के चेहरे और हाथों की

सिकुड़न जैसी 

कौन सी सुंदर शय है

मां की तन्हाई सी 

कौन सी तन्हाई है


कितना मुश्किल काम है 

यह सब लिखना

छोड़ो

प्रेम गीत ही लिखता हूं मैं


✍️ ज़िया ज़मीर

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

-------------------------


मक्खन,पंख,रूई-सा कोमल,

है माँ का एहसास।

आक्सीजन वायु में जैसे,

रिश्तों में वह खास।

दो रोटी के चक्कर बाँटे,

सबको मजबूरी,

यों रहते सब आस पास में,

फिर भी है दूरी।

मीलों भी माँ रहे दूर पर,

हरदम दिल के पास।

मक्खन,पंख...


मुस्कानों का पाउडर सूखा

लेता सोख नमी,

करते दावा हम हँस हंँसकर,

कोई नहीं कमी,

माँ ढूँढ लाती पर कैसे 

कोने छुपी भड़ास।

मक्खन,पंख......


बच्चों के दिल रहती चाहत,

हमजोली हो माँ।

हर कोई डांटे उसको कहकर,

तुम भोली हो माँ,

पर मुश्किल में वही बचाती

उसके नुस्खे खास।

मक्खन,पंख....


नन्हें पौधे उसने सींचे

दे के अपना रक्त।

कोमलांगी चट्टान बन गयी,

बीता मुश्किल वक्त।

देखा सख्त जड़ों के बल पर

पल्लव में उल्लास।

मक्खन, पंख......


✍️ हेमा तिवारी भट्ट

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

-------------------------


हर खुशी को वो मेरे घर का पता देती है

माँ ग़मों को मेरी राहों से हटा देती है


चूम लेती है वह  जिस वक़्त मेरे माथे को 

हर बुरे साये को मां धूल चटा देती है


माँ का आँचल हो तो बीमारियां सब दूर रहें

दूध के साथ वो बच्चों को शिफ़ा देती है 


माँ की ममता को तरसते हैं फरिश्ते भी सदा 

माँ विधाता को भी अवतार नया देती है


वो सिखा देती है "मासूम" सबक़ जीवन का

हाथ बच्चे पे कभी मां जो उठा देती है


✍️ मोनिका "मासूम"

उत्तर प्रदेश, भारत

------------------------ --


माँ तेरी वंदना में..

मैं शीश वंदन क्या करूँ,

जीवन अर्पण हैं तुम्हें

और अर्पण क्या करूँ,

मिला जो कुछ मुझे

वो है दान तुम्हारा...

खाली हथेली, मैं निःशब्द

तेरा गुणगान क्या करूँ

जीवन तेरा तुझको अर्पण 

माँ 

मैं और अर्पण क्या करूँ...

✍️  प्रशान्त मिश्र

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

------------------------


वो है मेरी धड़कन  वही मेरी जाँ है ़़़

मेरी माँ का आँचल मेरा आसमां है ़़़

 

दुआओं में उसकी खुदा का निशाँ है

 लगे वाणी  उसकी के जैसे अजाँ है


चरण जिसके चूमे ख़ुदा की वो जन्नत,

नहीं और कोई वो मेरी माँ है।। 


है वेदों की महिमा वही तो कुराँ है ़़़

कंही पर है सीता कंही फातिमा है ़़़


उसके ही कारण ये सारा जहाँ है ़़़

निर्मल है गंगा सी  पावन धरा है ़़़


काँटों के वन में गुलाबों सी है जो, 

नहीं और कोई वो मेरी माँ है।। 


दिन में ना सोये वो रातों को जागे ़़़

खिलाने को भोजन मेरे पीछे भागे ़़़


कितनी है शीतल वो कितनी सरल है ़़

 ममता का जिसके हृदय में तरल है ़़़


उस जैसा दूजा उदाहरण कहाँ है, 

नहीं और कोई वो मेरी माँ है..। 


✍️ शिवम वर्मा

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

------  ------------------


केवल शब्द नही है ‘माँ’ बल्कि बालक का पूरा संसार है।

जिससे उत्पन्न हुआ ये जग सारा ‘माँ’ ऐसा अलौकिक अवतार है।

जब -जब धरती पर आए प्रभु तो उन्होंने भी माँ के है पाँव पखारे

उसकी गोद मे खेले है, स्वयं जगदीश्वर जो स्वयं जगत के पालनहार है।

माँ न होती तो जीवन कहाँ से पाते, उसकी ममता की छाया बिना कैसे पल पाते।

ममता और त्याग की मूरत है माँ, धरती पर प्रथम गुरु की सूरत है माँ।

जो जीवन जिये वो ‘श्रेष्ठ’ हो कैसे, हमको बताती हमारी है माँ।

प्रेम में ही नही दण्ड में भी दिए ‘माँ’ के वरदान है।

अगर कैकयी न भेजती वन राम को, तो क्या कोई कहता भगवन राम को।

केवल जीवनदाता नही अपितु भाग्यविधाता भी है माँ ।

जो न पूजे माँ को उसे धिक्कार, उसका जीवन जीना ही बेकार है।

त्रिलोक की वैभव सम्पदाओं से भी बढ़कर ‘माँ’ का प्यार है।


✍️ आवरण अग्रवाल “श्रेष्ठ”

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत