बुधवार, 22 मई 2019

R राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति की काव्य-गोष्ठी ----------------------------------------------------- राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति मुरादाबाद की मासिक काव्य गोष्ठी 14 मई 2019 को लाइनपार स्थित विश्नोई धर्मशाला में आयोजित हुयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रमेश यादव 'कृष्ण' ने की। मुख्य अतिथि श्री अशोक विश्नोई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एमपी बादल 'जायसी' मंचासीन हुए। माँ शारदे की वंदना श्री राम सिंह 'नि:शंक' ने प्रस्तुत की तथा संचालन राजीव 'प्रखर' ने किया। रचनाकारों मे राम सिंह 'नि:शंक', राजीव 'प्रखर', चिंतामणि शर्मा, आर० पी० गहोई, कृपाल सिंह धीमान, श्रीकृष्ण शुक्ल, डॉ मनोज रस्तोगी, रघुराज सिंह 'निश्चल', के पी 'सरल', रामवीर सिंह 'वीर', शिशुपाल 'मधुकर', रामेश्वर वशिष्ठ, रमेश गुप्त, शबाब 'मैनाठेरी', डॉ मीना कौल, डॉ प्रेमवती उपाध्याय, ओंकार सिंह 'ओंकार', सतीश 'फ़िगार', एमपी बादल 'जायसी', अशोक विश्नोई तथा डॉ रमेश यादव 'कृष्ण' ने विभिन्न सामाजिक विषयों पर अपनी रचनाओं/अभिव्यक्तियों के माध्यम से प्रकाश डाला। संस्था के संरक्षक श्री योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई ने आभार अभिव्यक्त किया । डॉ मनोज रस्तोगी 8,जीलाल स्ट्रीट मुरादाबाद 244001 उत्तर प्रदेश, भारत मोबाइल फोन नंबर 9456687822

वाट्स ऍप पर संचालित समूह साहित्यिक मुरादाबाद में रविवार 19 मई 2019 को आयोजित 150 वां हस्त लिपि वाट्स एप कवि सम्मेलन एवं मुशायरा

 वाट्स ऍप पर संचालित समूह साहित्यिक मुरादाबाद में रविवार 10 जुलाई 2016 को एक अनूठा और अभिनव प्रयोग किया गया था- हस्त लिपि वाट्स ऍप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन । उसके बाद प्रत्येक रविवार को इसका आयोजन होता रहा । रविवार 19 मई 2019 को 150 वां आयोजन सम्पन्न हुआ। सोशल मीडिया पर  इस अनूठे आयोजन को सर्वत्र सराहना मिली यही नहीं हम से प्रेरित होकर  देश के विभिन्न शहरों में  कई साहित्यकारों ने भी इस तरह के आयोजन की शुरुआत की । प्रिंट मीडिया में भी इसकी चर्चा करते हुए इसे एक अभिनव प्रयोग बताया गया । देशभर में इस आयोजन ने अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित कर ली है । इस आयोजन में  केवल मुरादाबाद मंडल के रचनाकार एक सादे कागज पर अपनी हस्तलिपि में रचना लिखते हैं, रचना के अंत में अपने हस्ताक्षर करके अपना नाम,पता और मोबाइल फोन नंबर लिखते हैं। कागज के एक कोने में अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगाते हैं । इसका चित्र लेकर वह समूह में साझा करते हैं । बाद में माह के दूसरे रविवार को वीडियो/आडियो कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होने लगा । 150 वें आयोजन में 51 रचनाकारों सर्वश्री ओंकार सिंह विवेक जी, राजीव प्रखर जी, नृपेंद्र शर्मा सागर जी, रवि प्रकाश जी, ऋचा पाठक जी, सूर्यकांत द्विवेदी जी, मुजाहिद चौधरी जी, मयंक शर्मा जी, डॉ ममता सिंह जी, डॉ इंदिरा गुप्ता जी, अमित कश्यप जी,डॉ कृष्ण कुमार नाज जी, दीपिका माहेश्वरी जी, जितेंद्र कमल आनन्द जी, मीनाक्षी ठाकुर जी, संतोष कुमार शुक्ल जी, डॉ रीता सिंह जी, श्रीकृष्ण शुक्ल जी, डॉ राकेश चक्र जी, डॉ अलका अग्रवाल जी, डॉ अर्चना गुप्ता जी, डॉ मीना नकवी जी, डॉ अंचल गुप्ता जी, मोनिका शर्मा मासूम जी, कंचन खन्ना जी, शिव अवतार रस्तोगी सरस जी, सुमित सिंह जी, कंचन लता पांडेय जी, अनवर कैफ़ी जी, योगेंद्र वर्मा व्योम जी, माहेश्वर तिवारी जी, डॉ अजय अनुपम जी, किरण बाला झा जी, अखिलेश वर्मा जी, आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ जी, डॉ जगदीश शरण जी, मनोरमा शर्मा जी, शिशुपाल सिंह मधुकर जी, कमाल जैदी जी, हेमा तिवारी भट्ट जी, मंगलेश लता यादव जी, प्रदीप शर्मा जी, वहाजुल हक काशिफ जी, अमितोष शर्मा जी, मंसूर उस्मानी जी, आरिफा मसूद जी, डॉ मुजाहिद फराज जी, शशि त्यागी जी, निवेदिता सक्सेना जी  और मैंने अपनी रचनाएं साझा की  ।

















































::::::प्रस्तुति::::::
  डॉ मनोज रस्तोगी 
 8,  जीलाल स्ट्रीट 
मुरादाबाद 244001 
उत्तर प्रदेश, भारत 
 मोबाइल फोन नंबर 94566 87822  

मंगलवार, 21 मई 2019

तमाशा जन्मदिन का

लोग आये
उन्होंने
मोमबत्तियां बुझाईं
केक काटा
तालियां बजाईँ
और
नारे उछाले
“हैप्पी बर्थ डे टू यू ”
फिर उन्होंने
बच्चे को देखा
उसके मम्मी -डैडी को देखा
एक अर्थभरी
मुस्कान फैंकी
और
बच्चे के हाथ में
पकड़ा दिया एक
वज़नी लिफाफा
और बढ़ते गये
खाने की टेबिल की ओर
देर रात तक
यह सिलसिला
चलता रहा
और बच्चा
टुकुर टुकुर देखता रहा
मम्मी डैडी को
लिफाफों को
और लोगों की
मुस्कान को
देखते देखते
यह तमाशा
अपने जन्मदिन का
जब थक गया बच्चा
तब, सबकी नजर बचा
एक बूढ़ी नौकरानी आई
उसने
सिर्फ उसके सिर पर
प्यार भरा हाथ फेरा
और
मुस्कराई
अब बच्चा
टुकुर टुकुर नहीं देख रहा था
खिलखिला रहा था

 डा. मनोज रस्तोगी
8, जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 9456687822

सोमवार, 20 मई 2019

 रविवार 19 मई 2019 को आयोजित 150 वें वाट्स एप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में 51 साहित्यकारों ने लिया हिस्सा

----------------------------------


साथियों,

 मेरे द्वारा वाट्स ऍप पर संचालित समूह साहित्यिक मुरादाबाद में रविवार 10 जुलाई 2016 को एक अनूठा और अभिनव प्रयोग किया गया था-  वाट्स ऍप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का  आयोजन । उसके बाद प्रत्येक रविवार को इसका आयोजन होता रहा । रविवार 19 मई 2019 को 150 वां आयोजन सम्पन्न हुआ। सोशल मीडिया पर  इस अनूठे आयोजन को सर्वत्र सराहना मिली यही नहीं हम से प्रेरित होकर  देश के विभिन्न शहरों में  कई साहित्यकारों ने भी इस तरह के आयोजन की शुरुआत की । प्रिंट मीडिया में भी इसकी चर्चा करते हुए इसे एक अभिनव प्रयोग बताया गया । देशभर में इस आयोजन ने अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित कर ली है । 

 इस आयोजन में  केवल मुरादाबाद मंडल के रचनाकार एक सादे कागज पर अपनी हस्तलिपि में रचना लिखते हैं, रचना के अंत में अपने हस्ताक्षर करके अपना नाम,पता और मोबाइल फोन नंबर लिखते हैं। कागज के एक कोने में अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगाते हैं । इसका चित्र लेकर वह समूह में साझा करते हैं ।

बाद में माह के दूसरे रविवार को वीडियो/आडियो कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होने लगा ।

 150 वें आयोजन में 51 रचनाकारों सर्वश्री ओंकार सिंह विवेक जी, राजीव प्रखर जी, नृपेंद्र शर्मा सागर जी, रवि प्रकाश जी, ऋचा पाठक जी, सूर्यकांत द्विवेदी जी, मुजाहिद चौधरी जी, मयंक शर्मा जी, डॉ ममता सिंह जी, डॉ इंदिरा गुप्ता जी, अमित कश्यप जी,डॉ कृष्ण कुमार नाज जी, दीपिका माहेश्वरी जी, जितेंद्र कमल आनन्द जी, मीनाक्षी ठाकुर जी, संतोष कुमार शुक्ल जी, डॉ रीता सिंह जी, श्रीकृष्ण शुक्ल जी, डॉ राकेश चक्र जी, डॉ अलका अग्रवाल जी, डॉ अर्चना गुप्ता जी, डॉ मीना नकवी जी, डॉ अंचल गुप्ता जी, मोनिका शर्मा मासूम जी, कंचन खन्ना जी, शिव अवतार रस्तोगी सरस जी, सुमित सिंह जी, कंचन लता पांडेय जी, अनवर कैफ़ी जी, योगेंद्र वर्मा व्योम जी, माहेश्वर तिवारी जी, डॉ अजय अनुपम जी, किरण बाला झा जी, अखिलेश वर्मा जी, आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ जी, डॉ जगदीश शरण जी, मनोरमा शर्मा जी, शिशुपाल सिंह मधुकर जी, कमाल जैदी जी, हेमा तिवारी भट्ट जी, मंगलेश लता यादव जी, प्रदीप शर्मा जी, वहाजुल हक काशिफ जी, अमितोष शर्मा जी, मंसूर उस्मानी जी, आरिफा मसूद जी, डॉ मुजाहिद फराज जी, शशि त्यागी जी, निवेदिता सक्सेना जी  और मैंने अपनी रचनाएं साझा की  । सभी की रचनाएं सराहनीय रहीं । 


डॉ मनोज रस्तोगी 

8,  जीलाल स्ट्रीट

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत 

मोबाइल फोन नंबर 94566 87822


जिंदाबाद जिंदाबाद साहित्यिक मुरादाबाद जिंदाबाद

प्रस्तुत हैं आयोजन में शामिल रचनाएं ।तकनीकी कारणों से तीस रचनाकारों की रचनाएं ही शामिल हो सकी हैं ।शेष रचनाकारों की रचनाएं कमेंट बॉक्स में दी गई हैं ------