अमन कुमार त्यागी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अमन कुमार त्यागी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 29 अप्रैल 2024

मुरादाबाद मंडल के नजीबाबाद ( जनपद बिजनौर) से अमन कुमार के संपादन में प्रकाशित राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र ओपन डोर का संयुक्तांक (वर्ष चार अंक 10– 11) 21 एवं 28 अप्रैल 2024 नवगीतकार माहेश्वर तिवारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अंक के रूप में प्रकाशित हुआ है । 36 पेज के इस महत्वपूर्ण एवं संग्रहणीय अंक में हैं –– राजेंद्र गौतम, डॉ मक्खन मुरादाबादी, राजीव प्रखर, अर्चना उपाध्याय, डॉ अशोक रस्तोगी, सोनरूपा विशाल, प्रदीप गुप्ता, बाल सुंदरी तिवारी, जिया जमीर, श्रीकृष्ण शुक्ल, ओंकार सिंह ओंकार, डॉ शंकर लाल शर्मा क्षेम, प्रो ममता सिंह, डॉ अनिल शर्मा अनिल, ए टी ज़ाकिर, डॉ रीता सिंह, योगेंद्र वर्मा व्योम, दयानंद पांडेय, राशिद हुसैन, डॉ राहुल अवस्थी, डॉ मनोज रस्तोगी, डॉ मोहम्मद जावेद और अशोक विश्नोई के श्रद्धांजलि आलेख, मीनाक्षी ठाकुर, योगेंद्र वर्मा व्योम, ओम निश्चल, डॉ अजय अनुपम, बुद्धि नाथ मिश्र, यश मालवीय और जय कृष्ण राय तुषार के श्रद्धांजलि गीत, डॉ कृष्ण कुमार नाज और डॉ मनोज रस्तोगी द्वारा माहेश्वर तिवारी से लिए गए साक्षात्कार, मुरादाबाद में हुई श्रद्धांजलि सभा का समाचार। इसके अतिरिक्त स्मृति शेष माहेश्वर तिवारी का साहित्यिक परिचय, 26 दोहे ,12 ग़ज़लें और 10 नवगीत..... साथ में है दुर्लभ चित्र तथा अंतिम विदाई के दुखद पल .....


 पूरा अंक पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए 

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️ 

https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:246017db-d4fb-442f-9d85-6864404d1a0e 

:::::::प्रस्तुति:::::::

डॉ मनोज रस्तोगी

संस्थापक

साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय

8,जीलाल स्ट्रीट

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन नंबर 9456687822

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

मुरादाबाद मंडल के नजीबाबाद (जनपद बिजनौर) से अमन कुमार के संपादन में प्रकाशित राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्र ओपन डोर का 28 दिसंबर 2023 का अंक प्रख्यात साहित्यकार मक्खन मुरादाबादी विशेषांक के रूप में प्रकाशित हुआ है। इस अंक में डॉ मक्खन मुरादाबादी की एक कहानी, 58 दोहे और 35 चर्चित रचनाओं के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सर्वश्री शंकर क्षेम, अतुल कुमार शर्मा, ए टी ज़ाकिर, डॉ जगदीश शरण, डॉ मनोज रस्तोगी, योगेंद्र वर्मा व्योम, डॉ अनिल शर्मा अनिल, डॉ प्रदीप जैन, हर्षवर्धन शर्मा और राजीव प्रखर के आलेख/संस्मरण/पुस्तक समीक्षाएं प्रकाशित हुईं हैं । इसके अतिरिक्त उनकी प्रथम काव्य कृति कड़वाहट मीठी सी का आत्म कथ्य भी प्रकाशित हुआ है।


 क्लिक कीजिए और पढ़िए पूरा विशेषांक

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:af13729e-cc62-43e1-b7db-88768ee41325 


शुक्रवार, 20 मई 2022

मुरादाबाद मंडल के नजीबाबाद (जनपद बिजनौर) से अमन कुमार त्यागी के संपादन में प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका शोधादर्श का मार्च- मई 2022 अंक प्रख्यात साहित्यकार रामावतार त्यागी विशेषांक के रूप में प्रकाशित हुआ है। इस अंक के विशेष संपादक प्रो ऋषभ देव शर्मा और अतिथि संपादक डॉ कारेंद्र देव त्यागी मक्खन मुरादाबादी हैं। इस अंक में स्मृतिशेष रामावतार त्यागी की चर्चित रचनाओं के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सर्वश्री बालस्वरूप राही, क्षेमचंद्र सुमन, रामधारी सिंह दिनकर, शेरजंग गर्ग, रमेश गौड़, डॉ मक्खन मुरादाबादी, अमन कुमार त्यागी,महेंद्र अश्क, डॉ अनिल शर्मा अनिल, त्यागी अशोका कृष्णम, डॉ डीएन शर्मा, डॉ अजय अनुपम, डॉ विनय, डॉ वीणा गौतम, प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य, डॉ शंकर लाल क्षेम, प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी, के एस तूफान, गिरीश पंकज, डॉ गुर्रकोंडा नीरजा, डॉ सुशील कुमार त्यागी, डॉ अरविंद कुमार सिंह, अरविंद जय तिलक, डॉ चंदन कुमारी, स्नेह लता, डॉ निरंकार सिंह त्यागी, रश्मि अग्रवाल, डॉ डॉली, डॉ शैलजा सक्सेना, विजय प्रकाश भारद्वाज, डॉ मृदुला त्यागी, डॉ मंजू रुस्तगी, डॉ अरुण कुमार त्यागी, आचार्य संजीव कुमार त्यागी के महत्वपूर्ण आलेख प्रकाशित हुए हैं। इसके अतिरिक्त डॉ मनोज रस्तोगी द्वारा साहित्यिक मुरादाबाद के तत्वावधान में अप्रैल 2022 में स्मृतिशेष रामावतार त्यागी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित तीन दिवसीय आयोजन की विस्तृत रिपोर्ट भी प्रकाशित हुई है ।


 क्लिक कीजिए और पढ़िए पूरा विशेषांक

👇🏼👇👇🏼👇👇🏼👇👇🏼👇👇🏼👇👇🏼👇

https://acrobat.adobe.com/link/track?uri=urn:aaid:scds:US:b21dcc02-2078-3128-b797-dce5de8bf581