अम्बरीष गर्ग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अम्बरीष गर्ग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 20 जून 2023

मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था कला भारती ने रविवार 18 जून 2023 को आयोजित कार्यक्रम में किया साहित्यकार अम्बरीष गर्ग को कलाश्री सम्मान से सम्मानित

 महानगर मुरादाबाद के साहित्यिक पटल को अपने साहित्यिक समर्पण से गौरवान्वित कर चुके वरिष्ठ साहित्यकार अम्बरीष गर्ग को कला भारती साहित्य समागम की ओर से रविवार 23 जून 2023 को आयोजित कार्यक्रम में  कलाश्री सम्मान से अलंकृत किया गया। उक्त आयोजन मिलन विहार स्थित आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज पर हुआ। कवयित्री रश्मि प्रभाकर द्वारा प्रस्तुत माॅं शारदे की वंदना से आरंभ हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा संजीव आकांक्षी ने की। मुख्य अतिथि नवगीतकार योगेन्द्र वर्मा व्योम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामदत्त द्विवेदी एवं राजीव प्रखर मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ ने किया। 

      अर्पित मानपत्र का वाचन मयंक शर्मा तथा सम्मानित साहित्यकार अंबरीश गर्ग का जीवन परिचय राजीव प्रखर द्वारा प्रस्तुत किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें अंग-वस्त्र, मानपत्र एवं प्रतीक चिह्न अर्पित किए गये। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में एक काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें रचना-पाठ करते हुए सम्मानित साहित्यकार अम्बरीष गर्ग ने कहा -

 "मैं नदिया का नीर, तटों का मोह नहीं करता

कल-कल कह कर भी मैं पल-पल जीवन जीता हूॅं 

भस्मभूत मानव को आखिर, मैं ही पीता हूॅं

 लहर-लहर मेरा जीवन, मैं कभी नहीं मरता" 

उनके अतिरिक्त जितेन्द्र जौली, प्रशांत मिश्र, अशोक विद्रोही, मयंक शर्मा, आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ, डॉ. मनोज रस्तोगी, रघुराज सिंह निश्चल, रश्मि प्रभाकर, डॉ. प्रेमवती उपाध्याय, रूपचंद, दुष्यंत बाबा, राजीव प्रखर, योगेन्द्र वर्मा व्योम, रामदत्त द्विवेदी एवं बाबा संजीव आकांक्षी ने भी विभिन्न सामाजिक विषयों पर काव्य पाठ किया। आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ ने आभार अभिव्यक्त किया। 











































रविवार, 21 अगस्त 2022

मुरादाबाद के साहित्यकार (वर्तमान में काशीपुर निवासी) अम्बरीष गर्ग की आठ कविताएं । ये सभी कविताएं अखिल भारतीय साहित्य कला मंच मुरादाबाद द्वारा वर्ष 2003 में प्रकाशित विशद भक्ति काव्य संकलन 'क्या कह कर पुकारूँ' से ली गई हैं। इस कृति का सम्पादन डॉ महेश दिवाकर, मोहन राम मोहन और जसपाल सिंह संप्राण ने किया है।


 (1) प्रभु की थाह

प्रभु तेरी थाह पाने

कितनी नदियाँ उतर पड़ी हैं पर्वतों से 

मैं भी तेरी खोज में

द्रुत वेग से चल दिया था 

अब समतल पर आ पहुंचा हूँ।

तीव्रता तो भावना में ही निहित थी

मिट चुकी।

प्रभु

तुम तक आते-आते बहुत देर हो जाएगी।

और मेरा प्रेम भी

भावनाओं से रहित, बस, प्रेम होगा।

तू भावनाओं के लिए कुछ भी मत कहना। 

प्रभु तेरी थाह पाने

कितनी नदियाँ उतर पड़ी हैं।


(2) प्रभु की प्रतीक्षा

आज मैंने

घर के सब लोगों से कह दिया है

कि तू आएगा।

मुझे तेरा विश्वास है

इसीलिए तो कह दिया है।

प्रभु!

अब तेरी प्रतीक्षा

मैं ही अकेला नहीं करूंगा।

तू मेरा विश्वास बचाने

आ जा !!


(3) प्रभु का स्वागत

तू मेरे घर आएगा

इसीलिए तो घर का सब सामान 

क्रमशः लगा दिया है।

प्रभु!

यह सारी व्यवस्था बनी रहे

बस, इसीलिए

तू जरुर आना।

मैं जानता हूँ तू व्यवस्थाओं को बिखरने नहीं देगा 

हाँ, तू अभी आता होगा

मैं स्वागत में खड़ा हो जाऊँ!


(4) प्रभु का प्रेम

तेरे प्रेम का लोभ देकर 

प्रभु ! किसी ने

आसमान से

वसुधा के अन्जान क्षितिज पर 

मुझे बुलाया था। 

मैं आया तो, पर 

अब अपना घर भूल गया हूँ।

अब मेरा अस्तित्व सर्वदा 

इन सीमाहीन दिशाओं पर

तेरे प्रेम की एक दृष्टि को खोजेगा

तू नये क्षितिज निर्माण कर !


(5) प्रभु के लिए

प्रभु !

मैं अब भी अकेला 

बाट तेरी जोहता हूँ।

सिर्फ तेरे ही लिए 

मैंने घर को बुहार लिया है 

और सब सामान को भी

व्यवस्थाओं में सजा दिया है।

तू देखने तो आ!


(6) प्रभु को समर्पण

अभिलाषाओं की नगरी में

जीवन के हर मोड़ पर 

खिला जहाँ भी पुष्प

तुझको देता गया मैं तोड़कर ।

प्रभु!

तेरा हार गूंथने

अब और सुमन कहाँ से लाऊँ? 

तुझे हार पहनाने को

आज मेरी वेदनाएँ दहक रही हैं।

तू इनको मत हाथ लगाना

इनमें मुझको ही जलने दे

तू तो पहले ही नीलकण्ठ है !!


(7) मन्दिर की रोशनी

जंगल के उस पार से

हम इसे देखा करते थे। 

वह टिमटिमाती रोशनी भी

इसी मन्दिर से आती होगी। 

इच्छाओं के सार्थ यहाँ

श्रद्धा चढ़ाने आते हैं। 

एक गहरी धुन्ध से यह ढक गया है

धुन्ध नहीं,

यह भक्तजनों की श्रद्धा है।

यहाँ का पुजारी

इसमें घुटकर मर गया है।

बहुत दिन हुए

वह और मैं

जंगल के उस पार से हम इसे

देखा करते थे ।।


(8) प्रभु की प्रतिमा 

प्रभु! तेरे मन्दिरों में

पाषाण किसने रख दिए हैं? 

आज मेरी सुधियाँ

अपनी भूमिका निभाऐंगी

तू देखना !

तुझे पकड़ने मेरी सुधियाँ 

अन्तिम सीढ़ी तक चढ़ आयी थीं 

वहाँ तेरी पाषाण-प्रतिमा की

छाया ही खड़ी हुई थी

मैं छला गया!

प्रभु! वह पाषाण प्रतिमा

क्या सचमुच तेरी ही थी? 

बेसुध-सी मेरी सुधियों ने 

शीष उसी को झुका दिया था। 

मैंने सुधियों को जगा लिया प्रभु! 

आज मेरी सुधियाँ 

अपनी भूमिका निभाऐंगी

तू देखना !


✍️ अम्बरीष गर्ग

काशीपुर