रविवार, 31 मई 2020

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी रवि प्रकाश द्वारा रामपुर के पत्रकार स्मृति शेष महेंद्र प्रसाद गुप्त की आत्मकथा कृति "मेरी पत्रकारिता के 60 वर्ष" की समीक्षा ----

       अगर श्री कमर रजा हैदरी "नवोदित" का महेंद्र जी से आग्रह नहीं होता तो महेंद्र जी न तो आत्मकथा लिखते और न पुस्तक रूप में उसका प्रकाशन हो पाता । यद्यपि सहकारी युग के लगभग 50 वर्ष के प्रकाशन काल में महेंद्र जी का लेखन हर अंक में सुरक्षित है लेकिन फिर भी अखबार तो अखबार होता है । उसमें जो लिखा होता है ,वह बिखर जाता है और पुस्तक में सारी चीजें सिमटकर एक साथ आ जाती हैं ।
      "मेरी पत्रकारिता के साठ वर्ष "184 पृष्ठ की एक ऐसी पुस्तक है ,जिसमें महेंद्र जी के ईमानदारी से भरे हुए ,त्याग और तपस्या से चमकते हुए जीवन का एक ऐसा ब्यौरा है, जो इतिहास में किसी- किसी के हिस्से में आता है ।
       महेंद्र जी का जन्म 23 अगस्त 1931 को रामपुर (उत्तर प्रदेश) में हुआ तथा मृत्यु 1 जनवरी 2019 को हुई। इस तरह लगभग 88 वर्ष का उनका जीवन उन उदार मूल्यों से प्रेरित रहा जो आज के समाज में न केवल दुर्लभ बल्कि लगभग असंभव ही कहे जा सकते हैं।
         1953 में  वह हिंदी दैनिक नवभारत टाइम्स के साथ संवाददाता के रूप में जुड़ गए और उसके बाद अंग्रेजी के अनेक समाचार पत्रों का उन्होंने संवाददाता के रूप में प्रतिनिधित्व किया। अंग्रेजी संवाद समिति पीटीआई (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) के संवाददाता का उनका दायित्व अंत तक रहा और लगभग 50 वर्ष से अधिक समय तक उन्होंने निरंतरता के साथ इसे निभाया। वह नेशनल हेराल्ड ,टाइम्स ऑफ इंडिया, पायनियर तथा नार्दन इंडिया पत्रिका के संवाददाता रहे । 15 अगस्त 1959 को उन्होंने ऐतिहासिक रूप से रामपुर से *सहकारी युग (हिंदी साप्ताहिक )* का प्रकाशन आरंभ किया और कुछ ही समय में इसे भारत के महत्वपूर्ण साहित्यिक और वैचारिक पत्र के रूप में स्थापित कर दिया ।छह अथवा चार पृष्ठ का यह  हिंदी साप्ताहिक 10 इंच × 15 इंच आकार के खुरदुरे अखबारी कागज पर छपता था । पत्र ने वैचारिक और साहित्यिक पत्रकारिता के एक नए दौर का आरंभ किया तथा कुछ ही वर्षों में रामपुर के छोटे से शहर से निकलकर इसने एक राष्ट्रीय छवि निर्मित कर ली। पत्रकारिता तथा साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन महेंद्र जी का मिशन था । उनका जीवन इसी ध्येय के लिए समर्पित था। प्रकाशन अच्छे ढंग से होता रहे , इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सहकारी युग प्रिंटिंग प्रेस का शुभारंभ 28 अगस्त 1960 को किया और इस तरह लिखना, पढ़ना और छापना महेंद्र जी की आजीविका का साधन भी बनने लगा। प्रिंटिंग प्रेस में उन्होंने न केवल सहकारी युग (हिंदी साप्ताहिक) का प्रकाशन किया बल्कि व्यापार के स्तर पर भी सब प्रकार की छपाइयों के द्वारा अपने परिवार का पालन पोषण किया। व्यापार में उन्होंने ईमानदारी को सर्वोपरि महत्व दिया। प्रिंटिंग प्रेस के झूठे बिल बनवा कर सरकारी दफ्तरों से अधिक पैसे ले लेने का भ्रष्ट आचरण आजादी के बाद आम होने लगा था। महेंद्र जी ने इस मार्ग को स्वीकार नहीं किया ।उन्होंने कमाया कम, लेकिन जितना कमाया उससे उनका खर्च भी चलता रहा तथा स्वाभिमान से उनका सिर भी हमेशा ऊँचा रहा ।
       1945 में जब उनकी आयु लगभग 14 वर्ष की रही होगी, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आए । रामपुर में चंद्रसेन की धर्मशाला में संघ की शाखा लग रही थी। "भारत माता की जय" सुनकर बालक महेंद्र धर्मशाला के अंदर चले गए और उन्हें अपनी भावनाओं के अनुरूप एक संगठन मिल गया। वह  उसमें काम करते रहे । फिर जब 1948 में संघ के स्वयंसेवकों को गिरफ्तार करने का कार्य हुआ , तब हँसते-हँसते महेंद्र जी भी जेल गए। जेल में उनके प्रेरणा स्रोत आचार्य बृहस्पति थे, जो बाद में संगीत क्षेत्र में भारत की महान हस्ती बने । इसके अलावा संघ के प्रचारक श्री महेंद्र कुलश्रेष्ठ थे, जिन्होंने बाद में रामपुर से हिंदी के पहले साप्ताहिक "ज्योति"  के संपादक का कार्यभार ग्रहण किया था। जेल में महेंद्र जी को कुर्सी बुनने का कार्य सिखाया गया तथा दो कुर्सी रोजाना बुनने का दायित्व उन पर था ।1947 में उन्होंने वृंदावन में संघ के एक माह का प्रशिक्षण, शिविर में प्राप्त किया । इसमें भी उनके गुरु आचार्य कैलाश चंद्र देव बृहस्पति उनके साथ थे ।(प्रष्ठ 19 , 20 , 22 तथा 26 )
        पत्रकारिता में महेंद्र जी के व्यापक प्रभामंडल के कारण राजनीतिक दल तथा व्यक्ति उनका लाभ उठाने के लिए उत्सुक रहते थे। किसी भी प्रकार से प्रलोभन देकर उनकी लेखनी को अपने पक्ष में कर लेना उनकी इच्छा रहती थी ।लेकिन महेंद्र जी इस रास्ते से हमेशा अलग रहे । प्रलोभन दिए जाने के अनेक अवसर उनके सामने आए, लेकिन बहुत दृढ़तापूर्वक उन्होंने उन्हें अस्वीकार कर दिया। उन्होंने न तो संवाददाता के तौर पर अखबारों को भेजी जाने वाली रिपोर्ट में अपने हस्ताक्षर बेचे और न ही चिकनी मेजों पर फिसलती हुई नोटों की गड्डी पकड़ने की कला उन्हें आई। ( प्रष्ठ 44 से पृष्ठ 54)
        पत्रकारिता के साथ-साथ महेंद्र जी का एक बड़ा योगदान रामपुर में *ज्ञान मंदिर* *पुस्तकालय* की गतिविधियों को सेवा भाव से संचालित करना भी रहा है। इसके लिए उनका एक बड़ा योगदान यह रहा कि मिस्टन गंज  के चौराहे पर वर्तमान में पुस्तकालय जिस जमीन पर बना हुआ है ,वह जमीन उन्होंने अपने प्रभाव से ज्ञान मंदिर के नाम कराई थी। उस समय *रामपुर के जिलाधिकारी श्री शिवराम सिंह* थे। उन्होंने महेंद्र जी से कहा कि आवंटन की संस्तुति शासन को भेजने से पहले मैं चाहता हूँ ,यह संपत्ति तुम्हारे नाम अलाट करने के लिए शासन से प्रयास पूर्वक आग्रह करूँ। महेंद्र जी ने उनसे कहा कि ज्ञान मंदिर को यह भवन देकर आप मुझ पर उपकार करें। इस पर कलेक्टर ने समझाया कि लोग तुम्हारी इस त्यागी प्रवृत्ति को आने वाले समय में बिल्कुल भूल जाएँगे । लिहाजा मेरा परामर्श मानकर अपने नाम से आवंटन का प्रार्थना पत्र दे दो । लेकिन महेंद्र जी नहीं माने और उन्होंने वह संपत्ति प्रयत्न पूर्वक ज्ञान मंदिर के नाम ही कराई ।(पृष्ठ 55 तथा 56 )
      पत्रकार के नाते महेंद्र जी की अविस्मरणीय मुलाकातें  सर्व श्री अटल बिहारी वाजपेई ,चेन्ना रेड्डी,एस.निजलिंगप्पा, देवराज अर्स, नारायण दत्त तिवारी, चंद्रभानु गुप्त तथा बाबू जगजीवन राम आदि के साथ रहीं। उन्होंने शास्त्रीय संगीत गायिका नयना देवी तथा नृत्यांगना उमा शर्मा के साक्षात्कार भी लिए। प्रसिद्ध पार्श्व गायक मुकेश से भी आपने साक्षात्कार लिया ।
          साहित्य जगत के शीर्ष स्तंभ सर्वश्री डॉ लक्ष्मीनारायण लाल ,विष्णु प्रभाकर, उमाकांत मालवीय आदि का  प्रशंसा - प्रसाद आपको प्रचुर मात्रा में प्राप्त हुआ। प्रसिद्ध क्रांतिकारी मन्मथ नाथ गुप्त से आप की निकटता थी । समाजवादी नेता तथा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मुकुट बिहारी लाल के प्रेरणादायक संस्मरण आपने पुस्तक में लिखें हैं।  सहकारी युग (हिंदी साप्ताहिक) के प्रकाशन के लंबे दौर में आपकी निकटता कविवर सर्व श्री गोपाल दास नीरज ,भारत भूषण  डा.बृजेंद्र अवस्थी, डॉ उर्मिलेश ,डा.मोहदत्त साथी ,गोपी वल्लभ सहाय आदि अनेकानेक कवि सम्मेलन के मंचों के लोकप्रिय कवियों से हो गई थी।( पृष्ठ 84 )
       यह आपके ही व्यक्तित्व का प्रभाव था कि 1986 में आपने इन पंक्तियों के लेखक की पुस्तक " रामपुर के रत्न" के विमोचन के लिए प्रसिद्ध साहित्यकार श्री विष्णु प्रभाकर को रामपुर आमंत्रित किया और विष्णु प्रभाकर जी दिल्ली से रामपुर केवल "रामपुर के रत्न" पुस्तक का लोकार्पण करने के लिए पधारे। (प्रष्ठ 78-81)
     आत्मकथा का एक अध्याय  रामपुर के  तमाम जिलाधिकारियों के  संस्मरण  प्रस्तुत करने से संबंधित है । इसमें  उन जिलाधिकारियों को  जिस रूप में महेंद्र जी ने देखा परखा  और उनका आकलन किया , उसका सुंदर रेखाचित्र  शब्दों से  खींचकर उपस्थित कर दिया है । इससे उच्च प्रशासनिक क्षेत्रों में महेंद्र जी को मिलने वाले महत्व तथा आदर - सम्मान का भी पता चलता है
            कुल मिलाकर महेंद्र जी का जीवन सात्विक विचारों की ऊष्मा से संचालित था। कलम उनके लिए जीवन की साधना का प्रतीक बन गई थी ।समाज में जिन कुछ गिने-चुने लोगों को सच्चाई और ईमानदारी जिंदगी की सबसे बड़ी पूँजी नजर आती है, महेंद्र जी ऐसे अपवाद स्वरूप व्यक्तियों में से थे । उनकी आत्मकथा पढ़ने योग्य है।
 




** कृति   : मेरी पत्रकारिता के साठ वर्ष
**लेखक  : महेंद्र प्रसाद गुप्त
**प्रकाशक : उत्तरा बुक्स  बी-4/  310सी,               केशवपुरम ,दिल्ली  110035
**प्रथम संस्करण 2016
**कुल प्रष्ठ 184 **मूल्य ₹395
**समीक्षक: रवि प्रकाश
  बाजार सर्राफा
 रामपुर (उत्तर प्रदेश)
 मोबाइल फोन नंबर 99 97 61 545 1

मुरादाबाद के साहित्यकार फक्कड़ मुरादाबादी की दो कविताएं-----" घोड़ी ने दूल्हे को सूंघा" और "पुल चटक गया"


मुरादाबाद के साहित्यकार उदय अस्त की पन्द्रह ग़ज़लें---- ये ग़ज़लें उनके ग़ज़ल संग्रह "बुनियादों का कर्ज" से ली गई हैं। उनका यह ग़ज़ल संग्रह विश्व पुस्तक प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2014 में प्रकाशित हुआ था। इस संग्रह में उनकी 112 गजलें हैं ।

















::::::प्रस्तुति::::::

डॉ मनोज रस्तोगी
8,जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नम्बर 9456687822

मुरादाबाद की साहित्यकार इला सागर रस्तोगी की कविता ----लॉक डाउन में पिसतीं महिलाएं


🎤✍️ इला सागर रस्तोगी
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

शनिवार, 30 मई 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृति शेष दिग्गज मुरादाबादी की बाल कविताएं ---- ये कविताएं ली गई हैं राजीव सक्सेना की कृति " समय की रेत पर" से ।उनकी यह कृति सागर तरंग प्रकाशन द्वारा वर्ष 2006 में प्रकाशित हुई थी ।



:::::::::प्रस्तुति:::::::::
डॉ मनोज रस्तोगी
8,जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश,भारत
मोबाइल फोन नम्बर 9456687822

मुरादाबाद के साहित्यकार अंकित गुप्ता "अंक" की दस ग़ज़लें और उन पर मुरादाबाद लिटरेरी क्लब द्वारा ऑनलाइन साहित्यिक चर्चा ----


वाट्स एप पर संचालित साहित्यिक ग्रुप  'मुरादाबाद लिटरेरी क्लब' माध्यम से 28/29 मई 2020 को ऑनलाइन साहित्यिक चर्चा की गई जिसमें 'एक दिन एक साहित्यकार' की श्रृंखला के अन्तर्गत युवा साहित्यकार अंकित गुप्ता "अंक"  की गजलों पर स्थानीय साहित्यकारों ने  विचारों का आदान प्रदान किया। सबसे पहले अंकित गुप्ता "अंक" द्वारा निम्न दस ग़ज़लें पटल पर प्रस्तुत की गयीं
*(1)*
किसी को इश्क़ में हासिल हुआ है क्या
मगर इसके बिना जग में रखा है क्या

हक़ीक़त में तुम्हें पाना है नामुमकिन
तो सपने देखना भी अब ख़ता है क्या

हर इक शै में तो तुम भी हो नहीं सकते
मुझे इस बात का धोखा हुआ है क्या

सवेरे से बहुत बेजान सी है धूप
उदासी आपकी इसको पता है क्या

बहुत मुद्दत से ख़ुद को ढूँढता हूँ मैं
तुम्हें मुझसा कहीं कोई मिला है क्या

मिरे बारे में दुनिया कुछ कहे लेकिन
मिरा अच्छा-बुरा तुमसे छुपा है क्या

तनावों के हैं दिन, तन्हाइयों की रात
नई तहज़ीब में इसके सिवा है क्या

*(2)*
फूल,  ख़ुशबू, तितलियाँ,  बादे-सबा कुछ भी नहीं
आपके बिन ज़िंदगी में अब बचा कुछ भी नहीं

कर लिया ऐसे मुक़य्यद ख़ुद को उसके प्यार में
सोचकर उसको मुझे अब सोचना कुछ भी नहीं

मौत आए तो ज़रा आज़ादियों की रह खुले
ज़िंदगी तो क़ैदख़ाने के सिवा कुछ भी नहीं

आपके जाने से दिल का गाँव वीरां हो गया
यों जला कुछ भी नहीं लेकिन बचा कुछ भी नहीं

इक हवा ज़ुल्फ़े-परीशां आपकी सुलझा गई
आप धोखे में हैं मैंने तो किया कुछ भी नहीं

आँख बंद करता हूँ तो दिखती नहीं नाकामियाँ
जाग जाने से बड़ी अब बददुआ कुछ भी नहीं

*(3)*
ये  जो  तुझसे  दूर  हूँ  मैं
थोड़ा-सा  मजबूर  हूँ  मैं

सुब्ह, ज़रा-सा सब्र तो कर
ख़ाब में उनके चूर हूँ मैं

तेरी नज़र में कुछ न सही
अपनी नज़र में तूर हूँ मैं

बज़्मे-रक़ीब में मेरा ज़िक्र
क्या इतना मशहूर हूँ मैं

मैं हालात का  मारा  हूँ
तुमको लगा मग़रूर हूँ मैं

रोज़ मिलूँ नींदों के पार
फिर तुझसे कब दूर हूँ मैं

अंदर आँसू का सैलाब
बाहर से मसरूर हूँ मैं

*(4)*
यूँ भी सफ़र का लुत्फ़ उठाया जा सकता है
हर मंज़िल को राह बनाया जा सकता है

तुमसे दिल का रोग लगाया जा सकता है
मन को ऐसे भी बहलाया जा सकता है

आओ, बैठें, बात करें, रिश्ते सुलझाएँ
चुप्पी से बस बैर बढ़ाया जा सकता है

माना हमसे खुलकर मिलना है अब मुश्किल
पलकोंं के उस पार तो आया जा सकता है

देखूँ हूँ जब तुमको अकसर सोचूँ हूँ मैं
क्या ऐसा गौहर भी बनाया जा सकता है

फिर से ये अरमां जागे हैं तुमसे मिलकर
फिर से कोई ख़ाब सजाया जा सकता है

जब हम ही आधी कोशिश करके हारे तो
क़िस्मत पर क्या दोष लगाया जा सकता है

*(5)*
मेरा बिगड़ा हुआ हर काम बना करता है
कोई तो है जो मेरे हक़ में दुआ करता है

झिड़कियाँ बाप की और माँ का दुलारा करना
ये वो सरमाया है जो कुछ को मिला करता है

मुझे तन्हाइयों की धूप का डर कुछ भी नहीं
तेरी यादों का शजर साथ चला करता है

कब टिकता है बुरा वक़्त ज़ियादा दिन तक
सूखे पेड़ों को कोई फिर से हरा करता है

ये तो है अश्क छुपाने का तरीक़ा वर्ना
कौन इस दौरे-परेशां में हँसा करता है

ज़िंदगी किसके चले जाने से रूकती है यहाँ
हर एक  रात ये बाज़ार सजा करता है

*(6)*
उन्हें हर बात मेरी भा रही है
ख़ुदाई नेअमतें बरसा रही है

वो अब जो देखता है मुस्कुरा कर
मुझे उम्मीद बँधती जा रही है

भरे बाज़ार के इन क़हक़हों में
'ख़मोशी उँगलियाँ चटख़ा रही है'

दिखे हुब्बुल-वतन पर भी सियासत
ये 'आज़ादी' कहाँ ले जा रही है

चला है ज़िक्र महफ़िल में मेरा और
तेरे चेहरे पे' रंगत आ रही है

तुझे नफ़रत है मुझसे मान तो लूँ
तेरी सूरत तुझे झुठला रही है

मैं वो हिन्दोस्तां हूँ ठीक से देख
रवादारी मेरा विरसा रही है

ज़रा पेचीदगी रख शख़्सियत में
ये आसानी मुझे उलझा रही है

*(7)*
दुख से यारी कर लो तुम
जीवन भारी कर लो तुम

मर्द से आगे वो निकली
फ़तवे जारी कर लो तुम

मन है चंचल, भटकेगा
पहरेदारी  कर लो तुम

सच से, वफ़ा से तुमको क्या
'दुनियादारी' कर  लो  तुम

होगा जल्द हिसाबे-ज़ुल्म
बस तैयारी कर लो तुम

'अंक' लगाके प्यार का रोग
रातें भारी कर लो तुम

*(8)*
रूह की तह को छुए,  दिल की ज़ुबां तक पहुँचे
ऐसा कोई तो हो जो दर्दे-निहां तक पहुँचे

बस ज़रा वक़्त ही में सुब्ह हुई जाती है
पंछी धूप के पैरों के निशां तक पहुँचे

मैं तो बैठा हूँ मज़ारों पे' वफ़ा की अब तक
ज़रा अपनी भी कहो आप कहाँ तक पहुँचे

तेरे जीवन में ख़ुदा इतनी मसर्रत भर दे
कभी उसमें न मेरी आहो-फ़ुग़ां  तक पहुँचे

अहले उल्फ़त तो इशारों को समझ लेते हैं
क्या ज़रूरी है जो दिल में है ज़ुबां तक पहुँचे

हमने भर दी है बहरहाल मुहब्बत में उड़ां
देखिए नन्हा परिन्दा ये कहाँ तक पहुँचे

सोचती रहती है हर दौर की ग़ज़लों की शुआअ
किस तरह 'मीर' के उस ऊँचे मकां तक पहुँचे

*(9)*
ख़ुद ही को इस तरह से सज़ा दे रहा हूँ मैं
दुश्मन को ज़िंदगी की दुआ  दे रहा हूँ मैं

अबकी न होगी चूक मेरे क़त्ल में कोई
क़ातिल को फिर से घर का पता दे रहा हूँ मैं

मिलने की चाह में तुम्हें रुसवाई का है डर
आओ के आफ़ताब बुझा दे रहा हूँ मैं

यादों की गर्द ओढ़ के राहों में इश्क़ की
तुझ संग बीते पल को सदा दे रहा हूँ मैं

पहलूए- मौत जिस्म ज़रा चैन से रहे
लो, ज़िंदगी की छाँव बिछा दे रहा हूँ मैं

तेरी अना की रात मिटाने के वास्ते
फिर-फिर वफ़ा के दीप जला दे रहा हूँ मैं

*(10)*
ज़रा ज़िंदगी का नज़रिया बदलिए
कभी तो किताबों से बाहर निकलिए

मज़ा लीजिए ज़िंदगी का मुसलसल
अना भूलकर बारिशों में टहलिए

मोहब्बत की राहें बड़ी आत्शी  हैं
सँभलिए, सँभलिए, सँभलिए, सँभलिए

ये दिल आपका शर्तिया होगा रौशन
कभी शम्अ की सम्त इक बार जलिए

रिवायत की बेड़ी न रस्मों के बंधन
मैं पगली पवन हूँ मेरे साथ चलिए

यहाँ अब भी रुककर अदब का चलन है
दयारे-ग़ज़ल से ठहर कर निकलिए

जवानी की रुत तो सँभलने की रुत है
ये किसने कहा है इसी में फिसलिए।
      अंकित की इन ग़ज़लों पर विचार व्यक्त करते हुए प्रख्यात साहित्यकार यशभारती माहेश्वर तिवारी ने कहा कि "अंकित ने गीत, दोहे, ग़ज़लें आदि सभी रूपों में लिखा है। उनमें अपने समकाल की आहटों को बुनने की कोशिश की है।"
     विख्यात व्यंग कवि डॉ मक्खन मुरादाबादी ने कहा कि "अंक की ग़ज़लों में कथ्य मज़बूत है। अंक में रचनात्मकता भरी हुई है तथा क्षमताओं की भी कोई कमी नहीं है"।
     वरिष्ठ कवि डॉ अजय अनुपम ने कहा कि "अंकित की ग़ज़लों में कहने का सलीका भी है और कहन के साथ प्रकृति से मनुष्य का भावात्मक रिश्ता जोड़ने की सफल कोशिश भी है।"
      मशहूर शायरा डॉ मीना नकवी ने कहा कि "अंकित ने कम उम्र में ही साहित्य के बड़े कैनवास पर शब्दों के मनभावन रंगों से ग़ज़ल के इंद्रधनुषी चित्र अंकित किए हैं"।
      वरिष्ठ कवि शिशुपाल मधुकर ने कहा कि "अंकित के कथ्य में जहां नयापन है वहीं उनका शिल्प भी काफी मजबूत है"।
      नवगीत कवि योगेंद्र वर्मा व्योम ने कहा कि "यहां प्रस्तुत अंकित की ग़ज़लें परंपरागत मिज़ाज की ग़ज़लें हैं। उनकी ग़ज़लों में इश्क़ और महबूब की बात बहुत सलीक़े से कही गई है।"
     वरिष्ठ कवि डॉ मनोज रस्तोगी ने कहा कि "प्रस्तुत ग़ज़लों से ऐसा लगता है कि अंकित गुप्ता अंक स्वयं को एक ग़ज़लकार के रूप में स्थापित करना चाहते हैं"।
      युवा शायर राहुल शर्मा ने कहा कि "प्रतीकों बिंबो उपमानों को नए तरीके से प्रस्तुत करना अंकित की वह खूबी है जो बड़े शायरों में भी ढलती उम्र में ही दिखाई देनी शुरू होती है"।
     युवा कवि राजीव प्रखर ने कहा कि "अंकित गुप्ता अंक की ग़ज़लें कहीं न कहीं अंतर्मन को स्पर्श अवश्य करती हैं और उनका उत्कृष्ट व्यक्तित्व उनकी रचनाओं में भी झलकता है।"
    युवा शायर फरहत अली खान ने कहा कि "अंकित में असीमित इमकानात मौजूद हैं खासकर इसलिए क्योंकि वह एक बढ़िया लर्नर और बहुत संजीदा क़ारी हैं"।
    युवा कवि मयंक शर्मा ने कहा कि "अंकित जी की ग़ज़लों में कहन प्रभावी है। कई शेर स्तरीय हैं और लगता है कि अंकित जी के कदम सही राह पर हैं"।
    युवा कवियत्री हेमा तिवारी भट्ट ने कहा कि "यहां प्रेषित सभी ग़ज़लें अंकित जी के अध्ययन को प्रमाणित करती हैं। कुल मिलाकर अंकित अंक एक संभावनाशील और प्रेरक रचनाकार हैं"।
     ग्रुप एडमिन और संचालक शायर ज़िया ज़मीर ने कहा कि "नौजवान शायर होने के बावजूद अंकित का इश्क़ बड़ा ठहराव लिए हुए है। यह उसकी शख्सियत का हिस्सा है। वो जिंदगी और शायरी दोनों में बहुत शालीन है।"

::::::::प्रस्तुति::::::

✍️  ज़िया ज़मीर
ग्रुप एडमिन
मुरादाबाद लिटरेरी क्लब
मोबाइल- 8755681225

मुरादाबाद के साहित्यकार सतीश फिगार की 11 गजलें ----- यह गजलें उनके काव्य संग्रह "कसक" से ली गई है । यह संग्रह वर्ष 2010 में प्रकाशित हुआ था ।













:::::::प्रस्तुति::::::::::

डॉ मनोज रस्तोगी
8, जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 9456687822





शुक्रवार, 29 मई 2020

वाट्स एप पर संचालित समूह "साहित्यिक मुरादाबाद" में मंगलवार 26 मई 2020 को आयोजित बाल साहित्य गोष्ठी में शामिल मुरादाबाद मंडल के साहित्यकारों सर्वश्री जितेंद्र कमल आनन्द, प्रीति चौधरी, वीरेंद्र सिंह बृजवासी, डॉ अर्चना गुप्ता, सीमा रानी, डॉ पुनीत कुमार , अशोक विद्रोही, शिव अवतार रस्तोगी सरस, श्री कृष्ण शुक्ल, डॉ प्रीति हुंकार , स्वदेश सिंह, कमाल जैदी वफ़ा, रामकिशोर वर्मा, मनोरमा शर्मा, राजीव प्रखर और अंदाज अमरोहवी की कविताएं तथा नृपेंद्र शर्मा सागर की कहानी ------


 आओ राजू , आओ श्यामू!
आओ , चलो बरसा मनायें !!

पानी बरसा रिमझिम-रिमझिम
बूँदें चमकी चमचम-चमचम  ,
मेंढक बोला टर्-टर्-टर्टर -----
हम सब में है दमदम-दमदम ,
आओ राजू, मेरे बाजू!
हम भी कोई गीत सुनायें !!

कोयल ने भी छेड़ी तान ,
शुरू किया कौए ने गान;
भालू ने फिर ढोल बजाया,
नाचा रामू कहना मान  !
आओ काकू, आओ चाचा
गायें खुद भी और गवायें !!

✍️जितेन्द्र कमल आनंद
साईं विहार कालोनी
रामपुर
उत्तर प्रदेश , भारत
-----------------------------

***सबसे प्यारा बचपन

बचपन की दुनिया कितनी यह निराली है
तोतली जुबां में खुशियों की कहानी है

छल और कपट से होती है कोसों दूर
बचपन की वो बातें होती सुहानी है

महकता है घर का आँगन , कोना-कोना
गूँजती उसमें जब बच्चों की किलकारी है

तरोताज़ा करतीं हर हफ़्ते रचनाएं
मंगलवार बाल गोष्ठी यह सुखकारी है

गुड्डे-गुड़ियाँ सँग में छुक-छुक रेल चलाएं
तोता  मैना के किस्से अब भी जारी हैं

पढ़े और मिले बचपन से अपने किस्से
लिखें बाल रचना ये प्रार्थना हमारी है
                               
  ✍️  प्रीति चौधरी
  गजरौला,अमरोहा
------------------------------


मैंनें   तुमको  बोला  अम्मा
चंदा  के   घर   जाने    को
लेकिन तुम तैयार नहीं  हो
हाथ  पकड़  ले  जाने  को।
         ---------------
रोज़ बहाना करके मुझको
तरह-तरह   समझाती  हो
पापा की गाड़ी  खराब   है
कह  करके  बहलाती   हो
कहतीं पापा फोन  कर रहे
मैकेनिक    बुलवाने    को।

आज कह रही हो  सर्दी है
कल  कह  देना   गर्मी   है
फिर कह देना बर्फ गिरेगी
अच्छी    सर्दी    गर्मी    है
चंदा  मामा  को  ही बोलो
जल्दी  से   घर  आने  को।

छोड़ो कार वार को अम्मा
मेरी    गाड़ी    पर    बैठो
धीरे - धीरे    हम   पहुंचेंगे
चंदा  मामा   के  घर   को
फ्रूटी, चॉकलेट  रख लेना
रस्ता   सरल  बनाने   को।

समझ गया चंदा मामा भी
अम्मा   से   डर   जाते  हैं
इसीलिए  तो डर  के  मारे
बादल  में  छुप   जाते   हैं
अम्मा तुमने  बोला इनको
अनायास  छुप  जाने  को।

मुन्ना कुछ दिन चंदा मामा
तुम्हें   नज़र   ना   आएंगे
वह अपने घटने बढ़ने की
सारी    कला    दिखाएंगे
खूब  बड़े  होकर  आएंगे
अपने  घर  ले  जाने  को।
       
✍️  वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी
मुरादाबाद
मोबाइल फोन नम्बर- 9719275453
-------------------------------

#भगवान को चिंटू की चिट्ठी                 

सेवा में ,
भगवान जी

मैं आपका अपना चिंटू, मैं आजकल अपने घर में हूँ और ठीक ही हूँ। उम्मीद है आप भी अपने मन्दिर में ठीक ही होंगे।
भगवान जी, आप तो जानते ही हो कि हम हर साल गर्मी की छुट्टियों में नानी के घर जाते थे।हम वहाँ खूब आम जामुन लीची और आड़ू खाते थे। हमारे नाना जी का बहुत बड़ा बगीचा है जिसमें आम, अमरूद, आड़ू, लीची, नाशपाती, अनार, चीकू और भी बहुत सारे फलों के पेड़ हैं।
    हमारी नानी कहती थी, "इतने आम खाये हैं अब जामुन भी खाओ, नहीं तो बीमार कर देंगे आम तुम्हें। फिर भी हम जमकर आम खाते थे। जामुन मुझे बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते उनसे मेरे दांत गन्दे हो जाते थे ,फिर भी मुझे जामुन खाने पड़ते थे।
    भगवान जी आपको पता है? इस साल कोरोना के चलते हम नानी के घर नहीं जा पाएँगे। मुझे नानी के घर की बहुत याद आती है। नानी का गाँव कितना सुंदर है। चारों तरफ बाग बगीचे, तालाब और नदी।
     "भगवान जी आप भी तो अपनी नानी के घर जाते होंगे? तो क्या इस बार आप भी मेरी ही तरफ घर में बंद होकर रहोगे? हाँ रहना ही पड़ेगा बाहर आपने कोरोना जो फैला रखा है।
     सुना है आपने अपने मन्दिर भी बंद कर रखे हैं जिससे कोई आपके पास शिकायत लेकर ना आये। भगवान जी हम बच्चों से ऐसी क्या गलती हो गयी जो अपने हमें घरों में कैद करवाकर खुद मन्दिर मरण बन्द होकर बैठ गए।
    ऐसा तो मैं भी कभी कभी करता हूँ जब मम्मी से रूठ जाता हूँ भगवान जी लेकिन मैं तो थोड़ी ही देर में मनाने से  मान जाता हूँ लेकिन भगवान जी आपको तो सारे ही लोग रोज ही मना रहे हैं और अब तो गर्मी भी कितनी बढ़ गयी है भगवान जी मेरा नदी में नहाने का कितना मन होता है इस गर्मी में। भगवान जी आपको भी तो बन्द मन्दिर में बहुत गर्मी लगती होगी ना। पहले सारे लोग जल ले जाकर आपको कितना नहलाते थे।
     भगवान जी, आप इस कोरोना को अब वापस बुला लीजिये ना। भगवान जी, अब लोगों को बहुत सजा मिल गयी है। भगवान जी, देखो नस सभी माफी मांग रहे हैं।इस बार माफ कर दो ना भगवान जी, फिर कोई भी गलती नहीं करेगा। भगवान जी अब सब ध्यान रखेंगे।
माफ कर दो ना भगवान जी।         
 आपका
 चिंटू

✍️  नृपेंद्र शर्मा "सागर"
ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद
9045548008
--------------------------------

***लॉकडाउन
**********

शेरू बिल्लू कालू टाइगर,
शोर मचाएं भौक भौंककर।

ऐसी भी क्या आफत आई,
क्यों इतनी खामोशी छाई।

कोई नहीं किसी से बोले,
ना ही दरवाजे को खोले।

बच्चे भी स्कूल नहीं जाते,
शोर शराबा नहीं मचाते।

कोई कारण हमें बताए,
सन्नाटे से हम उकताए ।

पास खड़ी थी बिल्ली रानी,
बोली मुझसे सुनो कहानी।

घूम रहा  कोरोना बाहर,
घुस जाये ना घर के अंदर।।

इसीलिए लॉकडाउन लगा है,
घर रहने को कहा गया है।

खतरनाक है ये बीमारी,
मुश्किल में है जान हमारी।

सुन कर हुए सभी चौकन्ने,
अजनबियों पर लगे भौंकने।

✍️  डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद
---------------------------------

 ***चंदा मामा

बिल्ली मौसी सुनो ध्यान से
 घर चंदा मामा के मैं जाऊंगा |
 मामा के घर लड्डू पूरी और
 समोसे जी भर के खाऊंगा |
 मामी से नित नई नई फरमाइश,
बड़े प्रेम से जिद करके मनाऊंगा |

फिर  मामा संग उड़नखटाेले पर
चढ़कर दूर दूर तक जाऊंगा |
वहाँ दूर गगन से तुम्हें देखकर ,
मै जी भर कर तुम्हें चिढाऊंगा |
मेरी प्यारी मौसी सुनाे गौर से ,
 सबकाे जीभर मुँह पिचकाऊंगा |

और जब वापस घर मै आऊँगा ,
 सारे दोस्तों को बढा चढाकर
 वहाँ के किस्से खूब सुनाऊंगा |
 सब मित्राें पर रौब जमाकर,
 कुछ सच्चा कुछ झूठ सुनाकर
 सबका लीडर मै बन जाऊँगा |

✍🏻सीमा रानी
 अमराेहा
----------------------------------

 विप्पु जी शैतान बहुत
जाने किस धुन में रहते
जो भी उनको कहना होता
उसको शोर मचा कहते

चाहें कुछ भी चीज दीजिए
उसको फैंक दिया करते
एक नहीं, मै लूंगा दो
सबसे यही कहा करते

हमको लगता ये आदत
छोड़ नहीं पाएंगे वो
शादी करने जाएंगे तो
लाएंगे दुल्हन भी दो

✍️,- डॉ पुनीत कुमार
T,-2/505
,आकाश रेजिडेंसी
मधुबनी पार्क के पीछे
मुरादाबाद - 244001
M -,9837189600
------------------------------

***भारत के बच्चे
       
हम भारत के बच्चे ,
अपने खेल निराले हैं
          बड़े-बड़े करतब करके ,
          किस्से रच डाले हैं
    खेल ,कबड्डी
    ,गुल्ली डंडा,
   , मत चूको चौहान,
               ,सांप नेवला,
               ,शेर और बकरी,
               ,मेरा देश महान,
खो-खो,और ,शतरंज के
 मोहरे, देखें भाले हैं
         बड़े-बड़े करतब करके
         किस्से रच डाले हैं
     चक्रव्यूह की कला
     गर्भ में सीखी
     अभिमन्यु ने
              ‌‌ दुर्ग तोड़ना
               सैन्य सजाना
               सीखा वीर शिवा ने
शेरों तक के दांत कभी,
हमने गिन डाले हैं
        बड़े-बड़े करतब कर के,
         किस्से रच डाले हैं
     आरूणी से
     गुरु भक्त,हम
     एकलव्य जैसे  साधक
                    भक्त ध्रुव से अटल
                   रहे और बने प्रहलाद
                    प्रभुआराधक
लवकुश हैं हम,अश्वमेध के अश्व संभाले हैं
बड़े-बड़े करतब करके किस्से रच डाले हैं
           ‌‌
 ✍️ अशोक विद्रोही
                8218825541
         412प्रकाश नगर मुरादाबाद
-----------------------------------
 
 ***प्रार्थना"
हम सब प्रभु से करें प्रार्थना,
जिसने हमें बनाया है।
फूल,फली, फल पत्ते प्राणी
सबमें जिसकी छाया है(१)
जिसने सूरज, चाँद बनाये
तारों को चमकाया है।
जिसने जंगल,नगर बसाये
फूलों को महकाया है। (२)
जिसके कारण वर्षा होती,
पर्वत पर है हरियाली।
मोर नाचते हैं जंगल में
कूक रही कोयल काली। (३)
जो रखता है ध्यान सभी का,
हम उसका गुण- गान करें
प्रात: उठ कर ,हाथ जोड़ कर
आओ उसे प्रणाम करें। (४)

✍️ शिव अवतार रस्तोगी सरस
मुरादाबाद 244001
----------------------------


बाबा लॉकडाउन खुलवा दो,
सबसे मिलने आना है।
गर्मी की छुट्टी में सबके,
साथ घूमने जाना है।
माह मई का बीत रहा है,
बंद घरों में पड़े पड़े।
रोज सड़क को ताक रहा हूँ ,
बस खिड़की पर खड़े खड़े।।
मेरा मन करता है चलकर,
पैदल पैदल आ जाऊँ।
दादी के संग लूडो खेलूँ,
संग आपके बतियाऊँ।
लॉकडाउन में लगता अब तो,
घर भी जेलखाना है।
बाबा लॉकडाउन खुलवा दो,
सबसे मिलने आना है।

✍️  श्रीकृष्ण शुक्ल,
MMIG - 69,
रामगंगा विहार,
मुरादाबाद।
मोबाइल नं. 9456641400
-----------------------------

***** नानी मां की प्यारी गइया

प्यारी सी मेरी ननिहाल
प्यारी सी  है नानी मईया।
मीठा -मीठा दूध पिलाती ,
नानी मां की प्यारी गइया।
कपिला उसका नाम रखा है,
हरी घास उसको पसंद है ।
देख के अपना छोटा बछड़ा ,
वो मुस्काती मंद- मंद है।
रंभा -रंभा के पानी माँगे,
बंधी नीम की शीतल छैया।
नानी मां की,,,,,,,,,
इसके बछड़े बैल बनेंगे ,
खेतों में फिर काम करेंगे।
नही अन्न की कमी रहेगी ,
खलिहानों में पर्व मनेंगे।
खुशहाली घर- घर में होगी,
झूम उठेंगे कृषक भइया।
नानी मां की,,,,,,,,,,,,,,,,

✍️ डॉ प्रीति हुँकार
मिलन विहार
मुरादाबाद।
-----------------------------

*गुड़िया रानी*

मेरी  गुड़िया  हुई बीमार
सौ डिग्री उसे चढ़ा बुखार

मम्मी जल्दी फोन लगाओ
डॉक्टर  को तुरन्त  बुलाओ

डॉक्टर अंकल सुनो  पुकार
मेरी गुड़िया का करो उपचार

मीठी गोली उसको भायें
सुई देख  रोने लग जायें

कल बरसा रिमझिम पानी
 भीग गई थी गुड़िया रानी

 ✍️स्वदेश सिंह
सिविल लाइन्स
 मुरादाबाद
-------------------------------
 
                                                                  बहुत याद आता है पिछला ज़माना,
वो लड़ना लड़ाना वो उधम मचाना।                                      बहुत यादआता है----
कभी रूठ जाना कभी मान जाना,
सदा अपनी च्वाइस का ही लंच  खाना ।
                बहुत यादआता है---
वो कपड़े पहनकर के टाई लगाना,
चमकदार जूते पे पालिश कराना।
              बहुत याद आता है -----
वो कालू के घर जाके घण्टी बजाना,
ठहाका लगाकर तुरत भाग जाना।
               बहुत याद आता है----
छिपाकर जो रखती थी अम्मा मलाई,
वो चुपके से जाकर मलाई का खाना।
               बहुत याद आता है--
वो नन्हू के इंजन पा जाकर नहाना,
उछलना, फिसलना,वो गिरना गिराना।                                   बहुत याद आता है----
 वो अम्मा के बटुवे से पैसे चुराना,                         पिताजी के डंडे की फिर मार खाना ।                                   बहुत याद आता है-----
वो कोठे पा जाकर पतंग का उड़ाना,
पतंग कट जो जाये तो लंगर लड़ाना।
              बहुत याद आता है-----
रवि से जो कल हमने कुट्टी करी थी,
हुई जब सुबह तो उसे भूल जाना।
             बहुत याद आता है------
                                                                       ✍️ कमाल ज़ैदी "वफ़ा"
सिरसी (सम्भल)
9456031926
---------------------- --------------

*बस्ता लेकर घर जाते जब*

घंटी जब टनटन बजती है ,
बंद पुस्तिका को करती है ।
मन का कमल खिला हो जैसे
पढ़ने से छुट्टी मिलती है ।।

संगी-साथी हंसते-गाते
बस्ते को कंधे पर लाते।
घर की ओर चलें जब हम सब
नदिया पर हम सब रुक जाते ।।

कागज की सब नाव बनाते
नदिया में फिर उसे बहाते ।
किस की नाव डूबती देखो
राम नाम भी जपते जाते ।।

तैरी जिसकी नाव दूर तक
आंखें रहतीं उसी छोर तक।
ताली मिलकर सभी बजाते
नौका ओझल हो जाने तक ।।

कागज का वह नाव बनाना
आपस में हिलमिल टकराना।
बदल गयी अब दुनिया सारी
याद झरोखे से कुछ आना ।।

✍️ राम किशोर वर्मा
  रामपुर
-----------------------------------

प्यारे -प्यारे सूरज दादा ,मन को तुम सरसाते हो
मन्द पवन के पंखों पर जब,अपना रथ दमकाते हो ।
नई सुबह का नया उजाला,जग को तुम दे जाते हो
तेज तुम्हारा प्रखर है दादा,अंशुमान कहलाते हो ।
क्यूँ नाक पर गुस्सा रहता,दादागिरि दिखाते हो
ऐसा लगता है मुझको तो ,डांट बहुत तुम खाते हो ।
हाथ आग का गोला लेकर,घनचक्कर बन जाते हो
दादा आग बबूला होकर ,अब तो हमें डराते हो ।
भूख-प्यास सेअकुलाए तुम ,जग में क्या ढूंढ रहे हो
हरियाली से घिरे हुए किस,कानन को खोज रहे हो ।
टीचर कहती है मेरी,तुम,बड़े-बड़े वृक्ष उपजाओ
नदियों की कल-कल धारा से,दिनकर की प्यास बुझाओ ।
प्रकृति से खिलवाड़ करे कोइ,कतइ न तुमको यह भाता
इसीलिए क्रोधित होते हैं,गुस्सा नाक पर आता ।प्रातःसुबह नहाकर मैं भी,करता हूँ अर्पण मीठा जल
वन्दन तुमको हे हरि देना ,आशीर्वाद सबको निर्मल ।
न्यारे-न्यारे सूरज दादा ,नवजीवन तुम देते हो
धरती के कण-कण में फिर से ,उल्लास नया भर देते हो ।।

✍️  मनोरमा शर्मा
अमरोहा
मोबा.नं.-7017514665
-------------------------

--------------------------------

:::::प्रस्तुति:::::
डॉ मनोज रस्तोगी
8, जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 9456687822