बुधवार, 19 जून 2019

मुरादाबाद की वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ इंदिरा गुप्ता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा -------------------------------------------
साहित्यिक संस्था 'अक्षरा' की ओर से सुप्रसिद्ध नवगीतकार माहेश्वर तिवारी जी के नवीन नगर स्थित आवास "हरसिंगार" पर 16 जून 2019 को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुरादाबाद की वरिष्ठ रंगकर्मी, शिक्षिका एवं रचनाकार डॉ इंदिरा गुप्ता के आकस्मिक निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने डा. इन्दिरा गुप्ता के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। वरिष्ठ साहित्यकार डा. माहेश्वर तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि 'डा. इन्दिरा गुप्ता का निधन निश्चित रूप से मुरादाबाद के रंगमंच और साहित्य की बहुत बड़ी क्षति है। वह आकाशवाणी लखनऊ और रामपुर केन्द्र की एक महत्वपूर्ण तथा चर्चित नाटक कलाकार थी। उनकी संस्था 'मंजरी' की ओर से नाटक 'दिल की दुकान', 'माधवी', विष्णु प्रभाकर कृत 'युगे-युगे क्रांति' की प्रस्तुति काफी चर्चित रही।' साहित्यकार डा. मनोज रस्तोगी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 'झांसी में 23 अप्रैल, 1939 को जन्मी डा. इन्दिरा गुप्ता बचपन से ही लेखन से जुड़ी रहीं, उनकी एक काव्य कृति 'अंतर्ध्वनि' भी प्रकाशित हुई। इसके अतिरिक्त संगीत, रंगमंच और साहित्य के क्षेत्र में भी उनका उल्लेखनीय योगदान रहा। उन्होंने 1984 में नाट्य संस्था 'मंजरी' की स्थापना की जिसके माध्यम से अनेक नाटकों का सफल मंचन हुआ।' अन्त में उपस्थित साहित्यकारों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में श्री अशोक विश्नोई, योगेन्द्र वर्मा 'व्योम', राजीव 'प्रखर', विशाखा तिवारी, हेमा तिवारी भट्ट, मोनिका शर्मा 'मासूम', डा. नीरू कपूर, आनंद वर्धन शर्मा, भाषा तिवारी आदि उपस्थित रहे।
डॉ मनोज रस्तोगी
8, जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत





 मोबाइल फोन नंबर 9456687822

मंगलवार, 18 जून 2019

चौदह जून 2019 को आयोजित हुई राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति, मुरादाबाद की काव्य-गोष्ठी
--------------------------
राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति, मुरादाबाद की मासिक काव्य-गोष्ठी, लाइन पार स्थित विश्नोई धर्मशाला में 14 जून 19 को आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ ग़ज़लकार श्री ओंकार सिंह 'ओंकार' ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ रचनाकार श्री अशोक विश्नोई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मीना कौल मंचासीन हुईं। माँ शारदे की वंदना एवं संचालन श्री अशोक 'विद्रोही' ने किया। उपस्थित रचनाकारों में शायर 'मुरादाबादी', राजीव 'प्रखर' रघुराज सिंह 'निश्चल', अशोक 'विद्रोही', मनोज 'मनु', डॉ राकेश 'चक्र', रामेश्वर वशिष्ठ, राम दत्त द्विवेदी, आर पी गहोई, रमेश गुप्त, शबाब 'मैनाठेरी', डॉ मनोज रस्तोगी, डॉ मीना कौल, अशोक विश्नोई एवं ओंकार सिंह 'ओंकार' ने अपनी रचनाओं/अभिव्यक्तियों के माध्यम से, विभिन्न सामाजिक विषयों पर प्रकाश डाला। संस्था के उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद वशिष्ठ द्वारा आभार-अभिव्यक्त किया गया।
डॉ मनोज रस्तोगी
 8,जीलाल स्ट्रीट
 मुरादाबाद 244001
 उत्तर प्रदेश, भारत


 मोबाइल फोन नंबर 9456687822

गुरुवार, 13 जून 2019

मुरादाबाद के वरिष्ठ व्यंग्यकार श्री राजेश्वर प्रसाद गहोई को 'हस्ताक्षर साहित्यसेवी सम्मान'

मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था 'हस्ताक्षर' के तत्वावधान में सात जून 20019 को महानगर के वरिष्ठ व्यंग्यकार राजेश्वर प्रसाद गहोई के आवास पर, सम्मान-अर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री राजेश्वर प्रसाद गहोई को हिन्दी साहित्य में उल्लेखनीय रचना कर्म के लिए, मानपत्र, अंगवस्त्र, श्रीफल व प्रतीक चिह्न आदि भेंट कर 'हस्ताक्षर साहित्यसेवी सम्मान' से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा मुरादाबाद के अति वरिष्ठ साहित्यकारों को, उनके जन्मदिन पर उनके आवास पर जाकर सम्मानित किए जाने की श्रृंखला आरंभ की गई है जिसमें, सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार श्री शिव अवतार रस्तोगी 'सरस', श्री सुरेश दत्त शर्मा 'पथिक' एवं श्री एस० पी० सक्सेना 'सूर्य' को इससे पूर्व सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार माहेश्वर तिवारी ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अजय अनुपम तथा विशिष्ट अतिथि श्री अशोक विश्नोई रहे। संस्था के सह-संयोजक राजीव 'प्रखर' ने सम्मानित रचनाकार  राजेश्वर प्रसाद गहोई के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित आलेख-वाचन एवं आभार अभिव्यक्ति की। संचालन संस्था के संयोजक योगेन्द्र वर्मा 'व्योम' ने किया। इस अवसर पर उपस्थित साहित्यकारों ने श्री गहोई की रचना-धर्मिता एवं साहित्यिक समर्पण के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में स्थानीय साहित्यकार डॉ मनोज रस्तोगी, डॉ पूनम बंसल, डॉ कृष्ण कुमार नाज़ आदि उपस्थित रहे।
  





::::::प्रस्तुति:::::::: 
डॉ मनोज रस्तोगी
 8, जीलाल स्ट्रीट
 मुरादाबाद 244001
 उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 9456687822

सोमवार, 3 जून 2019

मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था हिंदी साहित्य संगम द्वारा दो जून 2019 को आयोजित काव्य-गोष्ठी ----

      मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था हिन्दी साहित्य संगम मुरादाबाद की दो जून 2019 को मिलन विहार स्थित सनातन धर्मशाला पर काव्य गोष्ठी आयोजित हुयी। अध्यक्षता वरिष्ठ रचनाकार श्री योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई ने की। मुख्य अतिथि श्री अशोक विश्नोई एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री ओंकार सिंह 'ओंकार' मंचासीन हुए। माँ शारदे की वंदना श्री राम सिंह 'नि:शंक' ने प्रस्तुत की तथा संचालन राजीव 'प्रखर' ने किया। आर० के० सैनी, आवरण अग्रवाल 'श्रेष्ठ', अशोक 'विद्रोही', मोनिका 'मासूम', हेमा तिवारी भट्ट, जितेन्द्र कुमार 'जौली', राजीव 'प्रखर', डॉ मनोज रस्तोगी, वीरेन्द्र सिंह 'ब्रजवासी', राम सिंह 'नि:शंक', राम दत्त द्विवेदी, रामेश्वर वशिष्ठ, ओंकार सिंह 'ओंकार', अशोक विश्नोई एवं योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई ने अपनी रचनाओं/अभिव्यक्ति के माध्यम से विभिन्न सामाजिक विषयों पर प्रकाश डाला। संस्था के अध्यक्ष श्री राम दत्त द्विवेदी ने आभार-अभिव्यक्त किया ।