क्लिक कीजिए
आयोजन
(355)
आलेख
(131)
इतिहास
(4)
ई - पुस्तक
(92)
ई-पत्रिका
(17)
उपन्यास
(3)
कहानी
(233)
काव्य
(2115)
नाटक/एकांकी
(28)
पुस्तक समीक्षा
(60)
बाल साहित्य
(117)
यात्रा वृतांत
(4)
यादगार आयोजन
(15)
यादगार चित्र
(20)
यादगार पत्र
(8)
रेखाचित्र
(2)
लघुकथा
(448)
वीडियो
(382)
व्यंग्य
(72)
संस्मरण
(33)
सम्मान/पुरस्कार
(76)
साक्षात्कार
(15)
मरगूब हुसैन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मरगूब हुसैन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सोमवार, 10 जनवरी 2022
शनिवार, 1 जनवरी 2022
मंगलवार, 25 मई 2021
गुरुवार, 29 अप्रैल 2021
मंगलवार, 13 अप्रैल 2021
रविवार, 28 मार्च 2021
सोमवार, 19 अक्टूबर 2020
सोमवार, 28 सितंबर 2020
मंगलवार, 15 सितंबर 2020
मंगलवार, 11 अगस्त 2020
रविवार, 14 जून 2020
मुरादाबाद मंडल के जनपद अमरोहा निवासी साहित्यकार मरगूब हुसैन अमरोही की रचना ------मेरा दिल रोने लगता है वो मंजर याद आने पर
🎤✍️मरगूब हुसैन अमरोही
दानिशमन्दान, अमरोहा
मोबाइल--9412587622
सोमवार, 8 जून 2020
मुरादाबाद मंडल के जनपद अमरोहा निवासी साहित्यकार मरगूब हुसैन अमरोही की रचना ----- प्रवासी मजदूरों की व्यथा
चाहत वो मन में ले कर, ऐसे मचल पड़े।
करते भी क्या बेचारे, पैदल ही चल पड़े।।
मंज़िल थी कोसों दूर,ये सोचा नहीं मगर।
लादे वज़न वो सारा,घर को निकल पड़े।।
सोचा था घर पे जाकर, रहेंगे सुकून से।
घाव थे उनके गहरे, लथपथ थे ख़ून से।।
हिम्मत थी उनमें ऐसी,तारीफ क्या करूं।
हारी थी सारी मुश्किलें, उनके जुनून से।।
कइयों के ऐसे ख्वाब, दिल में ही रह गए।
तड़पे थे भूखे प्यासे, वो फिर भी सह गए।।
पटरी पे कोई सोया, कोई यूं ही चल बसा।
वो तो चले गए,पर अनेक सवाल कह गए।।
पहुंचे थे कोसों दूर वो, हंसी ख़्वाब सजाने।
मेहनत की रोजी से, घर अपना वो चलाने।।
सोचा नहीं था एक दिन, ऐसा भी आएगा।
खड़ी है मौत राहों में, इस सफर के बहाने।।
हालात पे उनके, किसी ने ना तरस खाया।
मुझे तो हालात पे उनके, बस रोना आया।।
झेलकर ढ़ेरों दुख,घर पहुंचे भी तो मरग़ूब।
ताने अब प्रवासी मजदूर, कोरोना लाया।।
✍️मरगूब हुसैन अमरोही
दानिशमन्दान, अमरोहा
मोबाइल--9412587622
बुधवार, 25 मार्च 2020
मुरादाबाद मंडल के जनपद अमरोहा निवासी साहित्यकार मरगूब हुसैन की रचना -- कोरोना का इलाज नहीं है, सावधानी ही बचाव है
कोरोना कोई मज़ाक नहीं, भयंकर ये बीमारी है।
हर ओर फैला है ये तो, अब परेशां दुनिया सारी है।
इतने पर भी मेरे देश में, लोग नहीं दिखते गंभीर।
ऐसे में भी जागे हम ना, तो हम सब की मतमारी है।
कोरोना का इलाज नहीं है, सावधानी ही बचाव है।
सावधानी तुम बरतलो ज़्यादा, सबका यही सुझाव है।
फैल गया इसका संक्रमण, मुश्किल होगी बहुत हमें।
अपना लो तुम ठोस क़दम बस, मर्ज़ी का ये चुनाव है।
यह बात मैं सबसे कहता, मसखरी का यह दौर नहीं।
ऐसा लगता तुमको शायद, इस त्रासदी पर ग़ौर नहीं।
भयाभयता तुम कोरोना की, चीन ईरान इटली से पूछो।
चौकन्ने तुम रहो हमेशा, इलाज़ इसका कोई और नहीं।
जनता कर्फ्यू बेहतर उपाय, पीएम के तुम साथ चलो।
समझो इसको बोझ नहीं, हाथों में लेकर हाथ चलो।
कर्फ्यू से टूटेगी चेन, फिर कोरोना भी निश्चित हारेगा।
एका में अपार है ताक़त, मिलजुल कर बस साथ चलो।
उठो चलो आगे बढ़ जाओ, कोरोना को दूर भगाओ।
महाआपदा बीमारी को, देश में अपने मत ठहराओ।
सुरक्षित रहे देश मेरा बस, चाहत है मरग़ूब की ये तो।
रखो हौंसला और आगे तुम,बढ़ते जाओ बढ़ते जाओ।
**मरग़ूब हुसैन
गुलिस्तां हाउस
दानिशमंदान
अमरोहा
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 94125 87622
सदस्यता लें
संदेश (Atom)