शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृति शेष शिव अवतार रस्तोगी 'सरस' की कृति "हमारे कवि और लेखक एवं रस छंद अलंकार" । इस कृति के द्वितीय संशोधित एवं परिवर्धित संस्करण का प्रकाशन हिंदी साहित्य सदन मुरादाबाद द्वारा संभवत: वर्ष 1991में किया गया । काव्य और सूत्रात्मक शैली में लिखी गई यह कृति कक्षा 9 से 12 तक के हिंदी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है। इस कृति में 55 साहित्यकारों के विस्तृत जीवन परिचय और साहित्य सेवा को 6 पंक्तियों के कुंडलिया छंद में बांधने का प्रयास किया गया है। इस 'छक्के' के नीचे अंकित 'उल्लेखनीय बिंदु', 'दृष्टिकोण' 'साहित्य सेवा' एवं 'सूक्ति' आदि का सहारा लेकर साहित्यकार का विस्तृत जीवन परिचय तैयार किया जा सकता है । इसके अतिरिक्त रस, छंद, अलंकारों की काव्यबद्ध परिभाषाएं भी दी गई है ।


 क्लिक कीजिए और पढ़िए पूरी कृति 

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

https://acrobat.adobe.com/link/review?uri=urn:aaid:scds:US:4fcaf851-2329-38cf-9f08-386b9b3765bb

:::::::::प्रस्तुति:::::;:;

डॉ मनोज रस्तोगी

8, जीलाल स्ट्रीट 

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत 

मोबाइल फोन नंबर 9456687822



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें