
क्लिक कीजिए
आयोजन
(356)
आलेख
(131)
इतिहास
(4)
ई - पुस्तक
(92)
ई-पत्रिका
(17)
उपन्यास
(3)
कहानी
(233)
काव्य
(2116)
नाटक/एकांकी
(28)
पुस्तक समीक्षा
(60)
बाल साहित्य
(117)
यात्रा वृतांत
(4)
यादगार आयोजन
(15)
यादगार चित्र
(20)
यादगार पत्र
(8)
रेखाचित्र
(2)
लघुकथा
(448)
वीडियो
(382)
व्यंग्य
(72)
संस्मरण
(33)
सम्मान/पुरस्कार
(76)
साक्षात्कार
(15)
ऋतुबाला रस्तोगी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ऋतुबाला रस्तोगी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शनिवार, 26 सितंबर 2020
शनिवार, 12 सितंबर 2020
मुरादाबाद मंडल के चांदपुर (जनपद बिजनौर ) निवासी साहित्यकार ऋतुबाला रस्तोगी की कविता ------शिक्षक की पूँजी
दिखाई नहीं देती
सुनाई देती है
जब वह कर देता है
स्थानांतरण
छात्र छात्राओं के
कानों में
निर्विकार भाव से।
जब वे छात्र छात्राएँ
सफलताओं की
ऊँचाइयों पर
पहुंच जाते हैं
तब दिखाई देता है
उस पूंजी से
प्राप्त होने वाला
निस्वार्थ लाभ।
शिक्षक रहता है
वहीं पेड़ की जड़ -सा
और छात्र छात्राएं
फैलते जाते हैं
शाखाएं ,फूल,फल
और पुनः बीज बनकर
कहीं और उगने
सँवरने के लिए ।
किन्तु शाखाएं
फूल और फल
वही बढ़ते हैं
चढ़ते हैं जो
जुड़े रहते हैं
अपनी जड़ों से
और परिपक्वता
को प्राप्त कर
करते हैं पुनः
सृजन।
जी हाँ ! यही
सृजनात्मकता
ही तो वास्तव
में होती है उस
शिक्षक की
वास्तविक पूंजी।
✍️ ऋतुबाला रस्तोगी
प्रवक्ता हिन्दी
वैदिक कन्या इण्टर कालेज
चाँदपुर, बिजनौर, उ ०प्र०
सदस्यता लें
संदेश (Atom)