आनन्द स्वरूप मिश्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आनन्द स्वरूप मिश्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 20 सितंबर 2023

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृतिशेष आनंद स्वरूप मिश्रा का कहानी संग्रह ..."टूटती कड़ियां" वर्ष 1993 में सागर तरंग प्रकाशन मुरादाबाद से प्रकाशित हुआ था। प्रस्तुत है मुरादाबाद के बाल साहित्यकार शिव अवतार सरस जी द्वारा लिखी गई इस संग्रह की भूमिका

कथा साहित्य को भाव-संप्रेषण का एक सशक्त माध्यम कहा जाता है । इसका इतिहास भी मानव सभ्यता के इतिहास जितना ही पुराना है जिसके प्रमाण हैं अजन्ता और ऐलोरा आदि गुफाओं के वे भित्तीचित्र जो आज भी उस समय की शिकार- गाथाओं का सम्यक संप्रेषण कर रहे हैं। साहित्य की इस सर्वाधिक चर्चित विधा को विश्व की सभी भाषाओं ने उन्मुक्त भाव से अपनाया है। कारण स्पष्ट है क्योंकि समय की दृष्टि से एक कहानी स्वल्प समय में ही सहृदय पाठक के अन्तस्तल को झकझोर कर एक नयी दिशा में सोचने के लिये विवश कर देती है। कहानी में विद्यमान जिज्ञासा का भाव रसग्राही पाठक को आस-पास के वातावरण से दूर ले जाता है। कहानी में प्रयुक्त अन्तर्द्वन्द्व उसे अपने जीवन से जोड़ने का प्रयास करते हैं और पात्रों का मनो- वैज्ञानिक चित्रण उसे अपने निकटस्थ प्रिय एवं अप्रिय लोगों की याद दिलाता है । इस दृष्टि से एक कहानी साहित्य की अन्य विधाओं की अपेक्षा मानव-मन के अधिक निकट प्रतीत होती है।

'टूटती कड़ियाँ' शीर्षक संकलन के रचनाकार श्री आनन्द स्वरूप मिश्रा स्वातन्त्र्योत्तर कथाकारों में एक विशिष्ट स्थान रखते हैं। जीवन के यथार्थ से सम्पृक्त चरित्र एवं घटनायें लेकर श्री मिश्र ने कथा और उपन्यास साहित्य में जो लेखनी अपने विद्यार्थी जीवन में चलाई थी वह आज ३५-४० वर्षों के उपरान्त भी अवाध गति से चल रही है। इस ग्रंथ में मिश्र जी की उन बारह कहानियों का संकलन है जो विगत ३२ वर्षों के अन्तराल में अरुण, साथी, हरिश्चन्द्र बन्धु एवं विभिन्न वार्षिक पत्र-पत्रिकाओं आदि में स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। ये सभी कहानियाँ प्रभावोत्पादकता की दृष्टि से अत्यन्त सशक्त मार्मिक एवं हृदय-ग्राह्य हैं। श्रेष्ठ कहानी के लिये आवश्यक तत्व जिज्ञासा की भावना इन सभी कहानियों में पूर्णरूप से विद्यमान है । कहानी कला के सभी तत्वों का इनमें पूर्णरूपेण निर्वाह हुआ है तथा आदि और अन्त की दृष्टि भी ये सभी कहानियाँ स्वयं में पूर्ण एवं प्रभावोत्पादक हैं। इन सभी कहानियों के सभी पात्र पारिवारिक एवं अपने आस-पास के ही हैं । कहानियों का कथानक सरल, संक्षिप्त, सुगम, मार्मिक एवं प्रभविष्णुता हैं ।

    श्री मिश्र जी की प्रायः सभी कहानियाँ समय की धारा के अनुसार प्रेम एवं रोमांस पर आधारित हैं। अध्ययनकाल के चंचल मन का प्रेम जब यथार्थ की कठोर भूमि पर उतरता है तो हथेली से गिरे पारद (पारे) की भाँति क्षणभर में छिन्न-भिन्न हो जाता है। त्रिकोणात्मक संघर्ष पर आधारित इस संकलन की अधिकांश कहानियों में कहीं प्रेमी को तो कहीं प्रेमिका को अपने अमर प्रेम का बलिदान करना पड़ता है। यदि संकलन की प्रथम कहानी 'टूटती कड़ियां' को लें तो ज्ञात होता है कि उद्यमी अध्यवसायी एवं महत्वाकांक्षी डा अविनाश का डा आरती के प्रति अविचल प्रेम, अवसर मिलने पर भी फलीभूत नहीं हो पाता और अन्त में उसी के आंसुओं के मूल्य पर उसे सलिला के साथ विवाह करना पड़ता है। यथार्थ की मरुभूमि पर जब आदशों के स्वप्निल बादल सूख जाते हैं तब अविनाश जैसे प्रेमियों को यही कहना पड़ता है- "आरती तुम सब कुछ खोकर भी रानी हो और मैं सब कुछ पाकर भी आज भिखारी हूँ ।"

    संकलन की दूसरी कहानी 'सुख की सीमा' की परिणति भी नारी के त्याग पर आधारित है। पति प्रमोद की बगिया हरी भरी रहे इस ध्येय से अध्ययन-काल की सहपाठिनी और बाद में धर्म-पत्नी के पद पर अभिषिक्त जिस रागिनी से स्वयं उमा को सपत्नी के रूप में चुना था उसी उमा के उपेक्षित व्यवहार एवं  एकाधिकार से क्षुब्ध होकर रागिनी को पुनः उसी पैतृक परिवेश  में लौट जाना पड़ता है जहाँ उसके इन साहसिक कृत्यों का कदम- कदम पर विरोध हुआ था ।

    'त्रिभुज का नया विन्दु' शीर्षक कहानी निश्चय ही एक  अप्रत्याशित अन्त लेकर प्रस्फुटित हुई है। कहानी का नायक डा अविरल अपनी चचेरी बहन की शादी में सोलह वर्षीया मानू से मिलता है और उसकी बाल-सुलभ चपलताओं को भुला नहीं पाता है। इधर दिल्ली विश्वविद्यालय में विज्ञान का प्रोफेसर बनकर वह अन्तिम वर्ष की छात्रा सुवासिनी के चक्कर में फँस जाता है। सुवासिनी होस्टल के वार्डन की पुत्री अनुपमा से मित्रता करके अविरल तक पहुंचने का मार्ग बना लेती है। उधर अविरल के माता-पिता चाहते हैं कि ऊँचे घराने की सुन्दर सुशील कन्या उनके घर वधू के रूप में पदार्पण करे। मगर सीनियर प्राध्यापकों की दृष्टि में सीधा-सादा, पढ़ाकू, दब्बू और लज्जालु अविरल इस त्रिभुज के मध्य एक नया विन्दु खोज लेता है और एम० एस-सी (प्रथम वर्ष) की एक हरिजन छात्रा 'ऋतु राकेश' के साथ प्रेम- विवाह कर सब को हतप्रभ कर देता है ।

    इसी संकलन में संकलित 'कोई नहीं समझा' शीर्षक कहानो बाल मनोविज्ञान पर आधारित है जो इस तथ्य पर चोट करती है कि प्रति वर्ष प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थी ही महापुरुष बन सकता है । नायक शोतल बाबू का अनुज सुरेश हाई स्कूल में लगातार ५ बार फल होकर घर से भाग जाता हैं और फिर एक चुनौती भरा पत्र लिखकर भेजता है कि "मैं हाईस्कूल में पाँच साल फेल होकर भी बड़ा बनकर दिखलाऊँगा ।"

संकलन की एक कहानी 'उम्मीद के सितारे के तीनों पात्र- किशन, प्रमोद और मालती भी एक त्रिभुज के तीन कोण हैं जो भारत सेवक समाज के एक शिविर में एक ही मंच पर उपस्थित होकर परिणाम को एक अप्रत्याशित मोड़ दे देते है । एक पत्रिका के उपसम्पादक के रूप में मध्य प्रदेश चले जाने के कारण प्रेमी किशन और प्रेमिका मालती के मध्य दूरियां बढ़ जाती हैं और मालती हताश होकर समाज सेविका बन जाती है। इधर इसी समाज में प्रमोद नाम का एक भारत सेवक भी है जो स्वयं प्रेम का भूखा है। भावसाम्य के कारण प्रमोद और मालतो में परस्पर मित्रता हो जाती है और प्रमोद उसके साथ शादी कर के भविष्य की योजनायें बनाने लगता है। मगर शिविर की गतिविधियों की रिपोर्टिंग के लिये जब किशन इन दोनों के मध्य आता है तो इस कामना से चुप-चाप भाग जाना चाहता है कि भारत सेवक और समाज सेविका की जोड़ी खूब जंचेगी। मगर वेश बदलने पर भी जब वह मालती की निगाह से बच नहीं पाता है तो उसे मालती का प्रस्ताव स्वीकार कर लेना पड़ता है ।"

संकलन की अन्य कहानी 'कालिख' में डा० सत्येन्द्र का हृदय परिवर्तन कर कथासार ने एक आदर्श प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही इस कहानी में उन दुर्दान्त प्रबन्धकों के मुख पर लगी उस कालिख को भो उजागर किया गया है जो भोली-भाली कन्याओं की विवशता का लाभ उठाकर उनका देह शोषण करते हैं और फिर समाज में हत्या और आत्म-हत्या जैसे अपराधों को बढ़ावा देते हैं । इस मार्मिक कहानी का अन्त पूर्णतः अप्रत्याशित है । डा सत्येन्द्र ने यह स्वप्न में भी न सोचा होगा कि जिस मालवी के भाई अभय को गुनाह से बचाने के लिये उन्होंने मालती के एवारशन की व्यवस्था की थी वही मालती उनकी पुत्र वधू बनकर उनके घर आ जायेगी। मगर नई विचार धारा का उनका पुत्र रवि जब मालती को अपनी सहधर्मिणी बना लेता है तो वह चाहते हुए भी उसका विरोध नहीं कर पाते हैं ।

   श्री आनन्द स्वरूप मिश्र की सभी कहानियाँ पाठकों के अन्तस्तल को झकझोर देने में पूर्णरूपेण समर्थ है। आशा-निराशा, उत्थान-पतन, आदर्श और यथार्थ के हिण्डोले में झूलते हुए इन कहानियों के सभी पात्र अपने ही निकट और अपने ही बीच के प्रतीत होते हैं। विद्वान कथाकार ने पात्रानुकूल और बोल-चाल की प्रचलित भाषा का प्रयोग करके इन कहानियों को यथार्थ के निकट खड़ा कर दिया है। वाक्य विन्यास इतना सरल और स्पष्ट है कि कहीं भी कोई अवरोध नहीं आ पाता - यथा 'यह सुवासिनी भी बड़ी तोप चीज है। आती है तो मानो तूफान आ जाता है । बोलती है तो जैसे पहाड़ हिल जाते हैं और जाती है तो सोचने को छोड़ जाती है ढेर सारा ।'( त्रिभुज का नया बिन्दु ) 

वातावरण के निर्माण में भी कथाकार को पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । यथा "बाहर दृष्टि दौड़ी-चारों ओर खेत ही खेत दिखाई देते थे । गेहूँ के नवल पत्ते सकुचाते हुए से अपना शरीर इधर उधर हिला रहे थे। कोमल कलियाँ अपनी वय: सन्धि की अवस्था में अँखुड़ियों के वस्त्रों से तन ढकती हुई अपने ही में सिमिट रही थी "...." (उम्मीद के सितारे)


श्री मिश्र ने अपने कथा शिल्प में अन्तर्द्वन्द के साथ फ्लैशबैक का भी पर्याप्त सहारा लिया है। इसी कारण आपकी कहानियों में जिज्ञासा को पर्याप्त स्थान मिला है। शैली की दृष्टि से वर्णनात्मकता के साथ इन कहानियों में संवाद शैली का भी यथेष्ठ उपयोग हुआ है। कुछ संवाद तो इतने सरल, सरस और सटीक है कि सूक्ति वाक्य ही बन गये हैं यथा - "एक आदर्श पति

तो बनाया जा सकता है पर आदर्श प्रेमी नहीं ।"

"नारी बिना सहारे के जीवित नहीं रह सकती ।" "एक नारी क्या कभी पराजित हुई है पुरुष के आगे ?"( शाप का अन्त)


श्री मिश्र एक सिद्ध हस्त लेखक हैं। अलग-अलग राहें, प्रीत की रीत, अंधेरे उजाले , कर्मयोगिनी शीर्षक उपन्यासों के प्रकाशन के उपरान्त आपका यह प्रथम कहानी संग्रह पाठकों के सम्मुख प्रस्तुत है । आशा है कि जिस प्रकार हिन्दी जगत ने आपके उपन्यासों को सराहा और सम्मान दिया है उसी प्रकार यह कहानी संग्रह भी समादर और सम्मान प्राप्त करेगा ।



✍️ शिव अवतार 'सरस' 

मालती नगर

मुरादाबाद


::::::::प्रस्तुति::::::

, डॉ मनोज रस्तोगी

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृतिशेष आनंद स्वरूप मिश्रा का काव्य संग्रह ..."विस्मृतियाँ"। यह संग्रह वर्ष 1997 में नीलम प्रकाशन मुरादाबाद से प्रकाशित हुआ है। इस संग्रह में चौदह काव्य रचनाएं संकलित हैं ।


 क्लिक कीजिए और पढ़िए पूरी कृति

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️ 

https://acrobat.adobe.com/link/review?uri=urn:aaid:scds:US:8da48e79-39e0-30d4-90cc-aa5c5a863446 

::::::::प्रस्तुति:::::::::

डॉ मनोज रस्तोगी

संस्थापक

साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय

8, जीलाल स्ट्रीट

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन नंबर 9456687822

सोमवार, 4 सितंबर 2023

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृतिशेष आनंद स्वरूप मिश्रा का कहानी संग्रह ..."टूटती कड़ियां"। यह कहानी संग्रह वर्ष 1993 में सागर तरंग प्रकाशन मुरादाबाद से प्रकाशित हुआ है। इसकी भूमिका लिखी है शिव अवतार सरस ने । इस संग्रह में बारह कहानियां संकलित हैं ।


 क्लिक कीजिए और पढ़िए पूरी कृति

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

https://acrobat.adobe.com/link/track?uri=urn:aaid:scds:US:2a0bf1ca-4ff6-30e3-ba5c-a5fac59c5775 

:::::::::प्रस्तुति::::::

डॉ मनोज रस्तोगी

संस्थापक

साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय

8, जीलाल स्ट्रीट

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन नंबर 9456687822

शनिवार, 2 सितंबर 2023

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृतिशेष आनन्द स्वरूप मिश्रा की कहानी ... "मन की पीर"। उनकी यह कहानी प्रकाशित हुई है केजीके इंटर एंड टीचर्स ट्रेनिंग कालेज मुरादाबाद की पत्रिका के वर्ष 1967–68,वॉल्यूम 15 में । उस समय वह वहां अध्यापक थे ।







::::::::प्रस्तुति:::::::
डॉ मनोज रस्तोगी
संस्थापक
साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय
8, जीलाल स्ट्रीट 
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत 



मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृतिशेष आनन्द स्वरूप मिश्रा की कहानी ...यात्रा के पन्ने । उनकी यह कहानी प्रकाशित हुई है मेरठ कालेज की पत्रिका के वर्ष 51,जनवरी 1961,अंक 1 में । उस समय वह वहां स्नातकोत्तर (हिन्दी) उत्तरार्द्ध के छात्र थे ।





::::::::प्रस्तुति:::::::
डॉ मनोज रस्तोगी
संस्थापक
साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय
8, जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 9456687822

बुधवार, 30 अगस्त 2023

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृतिशेष आनन्द स्वरूप मिश्रा का कहानी संग्रह ..."इन्तजार"। यह कहानी संग्रह वर्ष 2003 में दिशा पब्लिकेशन्स प्रा. लि. मुरादाबाद से प्रकाशित हुआ है। इसकी भूमिका लिखी है डॉ श्रीमती कौशल कुमारी ने । इस संग्रह छह कहानियां संकलित हैं ।


क्लिक कीजिए और पढ़िए पूरी कृति

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️ 

https://acrobat.adobe.com/link/track?uri=urn:aaid:scds:US:59121259-a951-3b02-888d-9990b32ca766 

:::::::प्रस्तुति::::::

डॉ मनोज रस्तोगी

8,जीलाल स्ट्रीट

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन नंबर 9456687822


बुधवार, 17 जून 2020

बुधवार, 1 जनवरी 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृति शेष आनन्द स्वरूप मिश्रा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित डॉ मनोज रस्तोगी का आलेख








स्वातन्त्र्योत्तर हिन्दी साहित्य में मुरादाबाद के कथाकार आनन्द स्वरूप मिश्रा ने अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है । आपने  शताधिक  कहानियों और उपन्यासों की रचना कर हिन्दी कथा सहित्य में एक उल्लेखनीय योगदान दिया है।

     श्री मिश्रा का जन्म 14 अगस्त 1943 को मुरादाबाद के लाईनपार क्षेत्र में हुआ । आपके पिताश्री ब्रज बिहारी लाल मिश्रा रेलवे विभाग में विद्युत इंजीनियर के पद पर थे। आपके पितामह श्री गुलजारी लाल मिश्रा भी रेलवे विभाग में थे। चार भाइयों एवं तीन बहनों में उनका स्थान छठा था । उनके तीनों भाइयों के नाम आत्म स्वरूप  

मिश्रा, ब्रह्म स्वरूप मिश्रा और ज्योति स्वरूप मिश्रा थे।

    आपकी प्रारम्भिक शिक्षा-दीक्षा बरेली और देहरादून में हुई। वर्ष 1955 में मुरादाबाद नगर के केजीके इण्टर कालेज से हाईस्कूल एवं हिन्दू इण्टर कालेज से वर्ष 1957 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु बी एससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्ष 1961 में हिन्दी विषय से स्नातकोत्तर उपाधि ग्रहण करने के पश्चात् उन्होंने विधि कक्षा में  प्रवेश ले लिया। प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् ही वर्ष 1962 में उनकी नियुक्ति डिफेन्स विभाग में हो गयी लेकिन उनका मन वहां नहीं रमा और वर्ष 1963 में त्यागपत्र देकर पुनः मुरादाबाद आ गये। वर्ष 1964 में उन्होंने बीटी परीक्षा उत्तीर्ण की तथा उनकी नियुक्ति सरस्वती इण्टर कालेज नजीबाबाद में अध्यापक के रूप में हो गयी। 

  वर्ष 1966 से 1968 तक केजीके इंटर कॉलेज मुरादाबाद, वर्ष 1968 से 69 तक सनातन धर्म इण्टर कालेज, रामपुर में उन्होंने अध्यापन कार्य किया । वर्ष 1969 में उनकी नियुक्ति मुरादाबाद के महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज में हो गयी ।

   वर्ष 1963 में जब वह डिफेन्स विभाग में सेवारत थे। तब उनका विवाह शाहजहाँपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक की पुत्री सरोज मिश्रा के साथ 15 जून 1963 को सम्पन्न हो गया । आपके तीन पुत्र विपिन मिश्रा, अमित मिश्रा और डॉ अजय मिश्रा हैं ।एक पुत्री  नीलम मिश्रा की मृत्यु वर्ष 2009 में हो चुकी है।

    विद्यार्थी जीवन में देवकीनन्दन खत्री की चंद्रकांता संतति, बंगला कथाकार रवीन्द्र नाथ टैगोर तथा बंकिम चन्द्र की कहानियाँ पढ़ते-पढ़ते उनकी रुचि भी कहानी लेखन हेतु जागृत हो गयी और उन्होंने कहानी लिखना आरम्भ कर दिया। मेरठ में शिक्षाध्ययन के दौरान वह वीरेन्द्र कुमार गौड़ के सम्पर्क में आये तथा उनके साथ ही सूरज कुण्ड पर एकान्त में बैठकर कहानियों के प्लाट सोचकर लेखन करते थे ।

  इसके अतिरिक्त ओम प्रकाश शर्मा, कैलाश मिश्र, बनफूल सिंह, शिव अवतार सरस, मनोहर लाल वर्मा, दयानन्द गुप्त, शांतिप्रसाद दीक्षित, रमेश चन्द्र शर्मा विकट तथा आनन्द प्रकाश जैन उनकी मित्र मण्डली में रहे ।

  उनकी पहली कहानी का प्रकाशन नगर से प्रकाशित होने वाले पत्र में वर्ष 1956 में 'मुरझाया पुष्प' शीर्षक से हुआ । तत्पश्चात् चित्रकार साप्ताहिक (दिल्ली), छात्र संगम, मासिक (मेरठ), प्रगति मासिक (मेरठ), लोकधाता साप्ताहिक (रामपुर), देशवाणी दैनिक (मुरादाबाद), भारत दर्पण साहित्यिक (मेरठ), साथी मासिक (मुरादाबाद), अरुण मासिक (मुरादाबाद), आदर्श कौमुदी (चंदक, बिजनौर), सरिता (दिल्ली) तथा हरिश्चन्द्र बन्धु (मेरठ) आदि विभिन्न पत्र–पत्रिकाओं में आपकी कहानियाँ प्रकाशित हुईं। 

मुरादाबाद से प्रकाशित मासिक पत्र 'अरुण' में प्रकाशित ' बराबर बाजी', 'टूटती  कड़ियां (अगस्त, 1974), एक सुलगती हुई बाती (सितम्बर, 1975), कालिख (नवम्बर 1974), मेरठ की पत्रिका में 'अनाथालय (1960), यात्रा के पन्ने (1961), चित्रकार में प्रकाशित विद्रोह की चिंगारी (दिसम्बर 1956) भारत-दर्पण में प्रकाशित 'मृत्यु की घड़ी ( सितम्बर 1958), जलती चिंगारी (सितंबर 1960) छात्र संगम में अभिनय ( नवम्बर 1960), चुनाव की चाय, ज्योत्सना में प्रकाशित क्या उसने कारण पूछा था (1970), उलझन (1971), जीवन की दौड़ (1972), एक बलिदान और (1991), उसका अधिकार (1976), साथी में प्रकाशित पासा पलट गया, उम्मीद के सितारे, देवता, हरिश्चन्द्र बन्धु में प्रकाशित त्रिभुज का नया बिन्दु, उलझता सुलझता जीवन ( अप्रैल 1988), शाप का अंत (1990), खोटा सिक्का, एक नया सीरियल आदि उल्लेखनीय है।

   स्वतंत्र रूप से  उनकी पहली कृति उपन्यास के रूप में 'अलग अलग राहें (1962) पाठकों के समक्ष आई। दूसरा उपन्यास प्रीत की रीत (1969), तीसरा उपन्यास अंधेरे उजाले प्रकाशित हुआ।  चौथा उपन्यास कर्मयोगिनी(1992), पांचवा उपन्यास चिरंजीव(1994) तथा छठा उपन्यास रजनी (2002) प्रकाशित हुआ। आपके तीन

कहानी संग्रह टूटती कड़ियाँ(1993), झरोखा(1996) तथा इंतजार (2003) प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त एक कविता संग्रह विस्मृतियांं (1997) प्रकाशित हुआ ।

    आपको अनेक संस्थाओं द्वारा समय समय पर सम्मानित भी किया गया। अभी बीती 8 सितंबर 2023 को रोटरी क्लब धामपुर इंडस्ट्रियल एरिया द्वारा आपको शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मरणोपरांत सम्मान से विभूषित किया गया ।

    आपका निधन तीन अप्रैल 2005 को मुरादाबाद में सिविल लाइंस स्थित अपने आवास मिश्रा भवन में हुआ ।



✍️  डॉ मनोज रस्तोगी

संस्थापक

साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय

8, जीलाल स्ट्रीट

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन नंबर 9456687822