अल्फाज़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अल्फाज़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 12 सितंबर 2022

मुरादाबाद के युवाओं की संस्था ’अल्फाज़’ ने अपने तीसरे वार्षिकोत्सव पर 11 सितंबर 2022 को आयोजित किया कवि सम्मेलन एवं मुशायरा--- जश्न-ए-अल्फाज़

मुरादाबाद के युवाओं के जोश से भरी संस्था 'अल्फाज़' ने अपने तीन वर्ष पूर्ण करने पर रविवार 11 सितंबर 2022 को कवि सम्मेलन एवं मुशायरा.... जश्न-ए-अल्फाज़ का आयोजन किया।

     दीन दयाल नगर स्थित ट्रीट ओ क्लॉक कैफे में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता, धवल दीक्षित, प्रिया अग्रवाल, फक्कड़ मुरादाबादी, ललित कौशिक आदि  ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। 

 कार्यक्रम में बरेली से आए युवा साहित्यकार एडवोकेट मध्यम सक्सेना, ज़िया ज़मीर, चंदौसी से मोहम्मद हनीफ, राजीव प्रखर, मयंक शर्मा, नोएडा से अंकुश सिंह और फक्कड़ मुरादाबादी ने काव्य पाठ किया।

     अतिथियों में सूरज सक्सेना, डॉ मनोज रस्तोगी, कपिल कुमार, विवेक निर्मल, अनुज अग्रवाल, डॉ पूनम बंसल, दुष्यंत बाबा, शरद कौशिक, आशुतोष शर्मा, एच. पी. शर्मा, मंजू लता सक्सेना आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम अल्फ़ाज़ की संस्थापिका अभिव्यक्ति सिन्हा और सह - संस्थापक अमर सक्सेना की देखरेख में हुआ। संचालन राघव गुप्ता ने किया। मुस्कान, उत्कर्ष, सचिन और हिमांशु का विशेष योगदान रहा। इस दौरान केक काटकर संस्था के तीन वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया गया।  सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 अभिव्यक्ति सिन्हा ने बताया कि अल्फाज़ युवा साथियों को उनकी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है, जहां वे बेझिझक अपना हुनर दिखा सकते हैं । कार्यक्रम में कांठ से कक्षा केंद्र की टीम का पूरा सहयोग रहा। इस अवसर पर नमिता, अंजना, मीना, नई किरण संस्था, पूजा राणा, विपिन, मुकुल, साहिल, पल्लवी, वंदना, आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। आभार  अमर सक्सेना ने अभिव्यक्त किया।