मंगलवार, 5 जनवरी 2021

वाट्सएप पर संचालित समूह साहित्यिक मुरादाबाद में प्रत्येक मंगलवार को बाल साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। मंगलवार 24 नवंबर 2020 को आयोजित बाल साहित्य गोष्ठी में शामिल साहित्यकारों प्रीति चौधरी, मनीषा वर्मा, वीरेंद्र सिंह बृजवासी, डॉ शोभना कौशिक, अशोक विद्रोही, रवि प्रकाश, इंदु रानी, दुष्यंत बाबा, राजीव प्रखर, रेखा रानी, डॉ रीता सिंह, उमाकांत गुप्ता और वैशाली रस्तोगी की बाल रचनाएं------


खेलूँगी दिन रात इसी मैं 

अब गंगा के डेरे में 

ये मन बसता है मेरा माँ 

इस गंगा के मेले में 

सजी रंग बिरंगी चूडियां 

उन अम्मा के ठेले में 

भरकर ले जाऊँगी घर को 

मैं अपने इस थैले में 


जोकर भी हँसाता खूब 

उछले बन्दर सर्कस में 

गोरिल्ला है ये तो स्याना 

शरबत पीता थर्मस में 

हाथी सूंड उठाकर नाचे 

मुर्गी जी घूमें बस में 

झुकता जंगल का राजा भी 

रिंग मास्टर के सामने 


चलो माँ  छूते हैं आसमाँ 

बैठें हम हिंडोले में 

धरती घूमती चारों ओर 

गोल गोल उस  झूले में 

चमके चाँदी सा है रेता 

चंदा की इस चाँदन में 

नजारा हर हृदय में बसता 

इस  गंगा के मेले में 


✍️ प्रीति चौधरी, गजरौला,अमरोहा

 ------------------------------------


गोल गोल गोलमगोल

वृत्त है मेरा नाम

बॉल बनाकर बच्चों को खिलाना

 मेरा अद्भुत काम


 पेंसिल बॉक्स के जैसा है मेरा आकार 

इसमें रखते बच्चे अपना सारा सामान

 ऊपर नीचे दाएं बाएं भुजाएं एक समान 

आयत है बच्चों मेरा नाम


 दिखता हूं कुछ समोसे जैसा

 पर्वत सा कुछ आकार 

तीन भुजाएं बच्चों मेरी

 त्रिभुज है मेरा नाम

 

चार भुजाएं मेरी है 

आती है बहुत काम 

लूडो कैरम मुझसे बनते 

वर्ग है बच्चों मेरा नाम


✍️मीनाक्षी वर्मा,मुरादाबाद ,उत्तर प्रदेश

-----------------------------------


दाने-दाने को मीलों की सैर किया करते,

कभी  सुरक्षित  घर  लौटेंगे सोच-सोच डरते।

        ------------------

कदम-कदम पर जाल बिछाए बैठा है कोई,

यही सोचकर आज हमारी भूख- प्यास खोई,

पर बच्चों की खातिर अनगिन शंकाओं में भी,

महनत से हम कभी न कोई समझौता करते।

दाने-दाने को----------------


बारी- बारी से हम दाना चुगने को जाते,

कैसा भी मौसम हो खाना लेकर ही आते,

खुद से पहले हम बच्चों की भूख मिटाने को,

बड़े जतन से उनके मुख में हम खाना धरते।

दाने-दाने को-------------------


सिर्फ आज की चिंता रहती कल किसने देखा,

कठिन परिश्रम से बन जाती बिगड़ी हर रेखा।

डरते रहने से सपनों के महल नहीं बनते,

बिना उड़े कैसे मंज़िल का अंदाज़ा करते।

दाने-दाने को---------------------


आसमान छूने की ख़ातिर उड़ना ही होगा,

छोड़ झूठ का दामन सच से जुड़ना ही होगा,

जो होगा देखा जाएगा हिम्मत मत हारो,

डरने वाले इस दुनियां में जीते जी मरते।

दाने-दाने को---------------------


श्रद्धा,फ्योना,अन्वी,ओजस,शेरी बतलाओ,

अडिग साहसी चिड़िया जैसा बनकर दिखलाओ,

छोटाऔर बड़ा मत सोचो धरती पर ज्ञानी,

किसी रूप में भी आ करके ज्ञान दान करते।

दाने-दाने को-------------------

         

✍️ वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी

 मुरादाबाद/उ,प्र,

मो0-     9719275453

-------–------------------------


बचपन की जब याद आयी ।

मन ने ली एक अंगड़ाई ।

क्या राजकुमारी से ठाठ थे अपने।

बिन राजा के राज था अपना ।

सब एक रोने पर दौड़े आते थे ।

टॉफी ,चॉकलेट से चुप कराते थे ।

आँचल में अम्मा छिपा लेती,

सारी दुनिया की सैर करा देती ।

आज भी याद आता है ,वो आँचल,

भीनी -भीनी सौंधी सी वो खुशबू ।

आज भी याद करती हूँ ,अपने,

पाती हूँ ,सबसे पहले अम्मा का आँचल


✍️ डॉ  शोभना कौशिक, मुरादाबाद

 -------------------------------------------


एक गीदड़ी प्रसव वेदना, 

              से थी जब घबराई।

गुफा शेर की खाली पाकर,

            झट उस में घुस आई।।

बच्चे चार जने, थी आकुल ,

                ‌ ‌‌कैसे   पेट  भरेगा।

नहीं सुरक्षित था जंगल,

        पहले ही, अब न चलेगा।।

खुश था गीदड़ किन्तु, 

         देखा शेर उधर है आता।

वरती चतुराई जबकि, 

     संकट में कुछ न सुहाता।।

कहा ज़ोर से महारानी 

        ,ये  बच्चे  क्यों  रोते  हैं।

औरों के बच्चों को देखो, 

         चैन से  सब  सोते  हैं।।

भूखे हैं महाराजा बच्चे, 

           यूं  आपा  खोते  हैं।

बिना शेर का मांस मिले, 

         ये शांत  कहां  होते हैं।।

ठिठका शेर सुनी जब बातें,

            उसको  पड़ी  सुनाई।

खाया चक्कर आंखों से भी

            ,कुछ न पड़ा दिखाई।।

वापस घूमा दौड़ लगाई, 

             कुछ देखा न भाला।

हाय हाय ये कैसा कौतुक,

          प्रभु तुमने कर डाला ।।

 मैं जंगल का राजा, 

      ये महाराज कहां से आए ?

संग महारानी और बच्चे हैं,

        कब  कैसे  घुस  पाए??

सारी घटना बड़े ध्यान से, 

          देख    रहा  था   बंदर।

रोक शेर को दिया समझता,

            खुद को बड़ा धुरन्धर !

जंगल के राजा हो बेसुध ,

             तुम क्यों दौड़े जाते!

गीदड़ और गीदड़ी हैं वे ,

            जिनसे तुम घबराते !!

हुआ नहीं विश्वास शेर फिर,

            देने     लगा    ‌दुहाई।

पूंछ बांध लें चला कपि,

           ने सुन्दर युक्ति लगाई।।

सुनो ध्यान से बंदर बाबू, 

             ‌जो आवाजें आती हैं!

बिना शेर का मांस चबाये,

         ‌नींद इन्हें नहीं आती है।।

महाराजा ये कल का वासी,

           मांस न बिल्कुल खायेंगे।

लाते होंगे बंदर भैया ,      

              ‌उसे प्रेम से खाएंगे।।

बिल्कुल ताजा शेर मंगाया, 

      ‌‌      ताजा जिसका भेजा है।

लाता होगा मित्र मेरा,      

              बंदर को मैंने भेजा है।।

रे कपि तेरा यह दुस्साहस,

            मुझको चकमा दे डाला।

वापस दौड़ा शेर बदन ,

       बंदर का रगड़ मसल डाला।। 


✍️अशोक विद्रोही , 412 प्रकाश नगर मुरादाबाद,मोबाइल फोन नम्बर 82 188 25 541

-------------------------------------


                ( *1* )

जग   चमकाते   चंदा   मामा 

धीरे     आते     चंदा    मामा 

              ( *2* )

दिन जब छिपता ,आसमान में 

तब  दिख   पाते   चंदा   मामा

               ( *3* )

दिखते   गोलमटोल ,सींकिया 

कभी    कहाते    चंदा   मामा

               ( *4* )

जब आती है दूज , न दिखते

खूब    छकाते    चंदा   मामा 

             ( *5* )

गोरा    रंग   तुम्हारा    कैसे 

क्या  हो  खाते  चंदा  मामा

✍️ रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा ,रामपुर (उत्तर प्रदेश)

 मोबाइल 99976 15451

------------------------------------ 


फुदक फुदक के नन्ही चिड़िया मन ही मन हर्षाती है

दिखता आज साफ नभमण्डल गीत ख़ुशी के गाती है 

पेड़ों की घन छाह न भाए नीलगगन है रिझा रहा

संग अपने नन्ही नन्ही चिड़िये और बुलाती है

दाना पानी की न चिंता घर घर झांक रहीं देखो

देख अनुशाषित मानव को मन मन ही पुलकाती है

शोर मचाती नीड मे अपने जाने क्या कहना चाहे

इस डाली से उस डाली तक ची ची ची कर जाती है

खुल कर मोर नाचता दिखया कोयल कूक सुनी बहु जोर

बने अदृश्य जीवों का भी सृष्टि नवसृजन कराती है

✍️इन्दु रानी ,मुरादाबाद

--------------------------------------- 


बड़ा सुहाना बचपन था जब गांव की गली में मारे फिरते

हाथ में रोटी, गुड़ की डली से खाते और खिलाते फिरते 


कोई गीत नहीं था याद हमें फिर भी कुछ तो गाते फिरते

सुर-ताल का ज्ञान नहीं, कितना अच्छा गुनगुनाते फिरते


शब्दों का नहीं था ज्ञान हमें कुछ भी कहते-जाते फिरते 

एक ही शब्द की पुनरावृति सौ-सौ बार भी करते फिरते


इसी बात पर कितने कुटते घर से बाहर मारे-मारे फिरते

पानी का नहीं था दोष पता ताल तलैया में नहाते फिरते


कहाँ खा लिया, कहाँ सो गए, माता-पिता खोजते फिरते

कितना निर्मल बचपन था वो जिसको आज ढूंढते फिरते                            

✍️ दुष्यंत ‘बाबा’,मुरादाबाद 

---------------------------------------


चलो क़िताबें करें इकट्ठी,

अपनी सभी पुरानी।


हम तो पढ़कर निबट चुके हैं,

पर ये व्यर्थ न जायें। 

पड़ी ज़रूरत जिनको इनकी,

काम उन्हीं के आयें।

राजा,असलम, गोलू, रोज़ी,

बिन्दर, पीटर, जॉनी।

चलो क़िताबें करें इकट्ठी,

अपनी सभी पुरानी।


जिन मूरख लोगों ने इनको, 

केवल रद्दी माना।

उन्हें दिखा दो ज्ञान-ध्यान का, 

इनमें छिपा खजाना।

अपना सीखा बाँटें सबको, 

हम हैं हिन्दुस्तानी।

चलो क़िताबें करें इकट्ठी,

अपनी सभी पुरानी।


अबके छुट्टी में हम मित्रो, 

यह अभियान चलायें। 

नहीं किताबें व्यर्थ पुरानी,

द्वार-द्वार समझायें। 

दादा, दादी, मम्मी,पापा,

या हों नाना, नानी।

चलो किताबें करें इकट्ठी,

अपनी सभी पुरानी।


✍️राजीव 'प्रखर', मुरादाबाद

 ------------------------------------

  

दुनिया में रहूं जब तक आशीष सदा देना।

   जग भूले भले मुझको मां तुम न भुला देना।

तुम सामने हो मेरे,

जब आँख खुलें मेरी।

झूले वो बनें मेरे,

     भुजा इन्द्रधनुष सी तेरी।

बाहों का मां पलना,  जी भर के झुला देना।

जग भूले भले मुझको मां तुम न भुला देना।

   थक हार के जब आऊँ,

मां गोदी तेरी पाऊं।

 ध्रुव तारे से ऊपर,

पापा की गोद पाऊं।

ध्रुव तारे के जैसा , मेरा मान बढ़ा देना।

जग भूले भले मुझको ,मां तुम न भुला देना।

 बनूं राम, कृष्ण जैसा,

 आदर्श बना जाऊं।

भरत तपस्वी सा,

मां ख़ुद को बना पाऊं।

 तुम बन के सुमित्रा सी आशीष सदा देना।

जग भूले भले मुझको मां तुम न भुला देना।


✍️रेखा रानी

प्रधान अध्यापिका,एकीकृत विद्यालय गजरौला,

जनपद अमरोहा

--------------------------------------


प्रभात सुमन जब मुस्काते हैं

हरे - भरे तरु लहराते हैं ,

प्रसून खिले हुए डाली पर

ज्यों मंद मंद मुस्काते हैं ।


कहते हैं खग , अब उठ जाओ

नील गगन में तुम छा जाओ

अपने अपने सत्कर्मों से 

इस घरती को स्वर्ग बनाओ ।


सूरज की लाली भी कहती

समय सुनहरा तुम न गँवाओ

बीत गयी अब रैना काली

नव उमंग मन में भर लाओ ।


✍️डॉ रीता सिंह, मुरादाबाद

------------------------------------------


सूरज ताऊ दूर के

ठंड में छुट्टी लेते हैं;

फिकर नहीं वो 

करते हैं अपनी

 पर जब  आते हैं, 

 हमें पसीने लाते हैं। 

✍️उमाकांत गुप्त,मुरादाबाद

--------------------------------------





वाट्सएप पर संचालित समूह साहित्यिक मुरादाबाद में प्रत्येक मंगलवार को बाल साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। मंगलवार 17 नवंबर 2020 को आयोजित बाल साहित्य गोष्ठी में शामिल साहित्यकारों रवि प्रकाश, वीरेंद्र सिंह बृजवासी, अशोक विद्रोही, रेखा रानी , राजीव प्रखर, डॉ शोभना कौशिक, प्रीति चौधरी, विवेक आहूजा, वैशाली रस्तोगी और हेमा तिवारी भट्ट की बाल रचनाएं-----

                            (1)                     
देश भक्ति  के  भाव  लिए हम बच्चे हिंदुस्तान के
सदा ऋणी हम गीत गा रहे सैनिक वीर जवान के
                            (2)
वर्दी पहन आज हम आए झंडा लेकर शान से
भरे  हुए  आभास हमारे भीतर हैं अभिमान के
                            (3)
टेढ़ी आँख न देखे कोई दुश्मन खुलकर सुन ले
रँगे  हुए  हैं  प्रष्ठ  हमारी  गाथा  से बलिदान के
                             (4)
अगर  समय  आया  तो हम भी फाँसी को चूमेंगे
जो शहीद हो गए देश पर वंशज उस पहचान के
                           (5)
हाथों    में   बंदूकें  लेकर  लड़ना  हमें   सुहाता
हुई  जरा - सी  आहट  गोली हम मारेंगे तान के

✍️ रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 999 7615451
-----------------------------



गुड़िया के कानों को यूंही,
नाम       मुम्बई     भाया,
मुम्बई जाना  है  रो रोकर,
पापा       को    बतलाया।

लोट-पोट हो गई  धरा पर,
सबने       ही    समझाया,
लेकिन जिदके आगे कोई,
सफल   नहीं   हो   पाया।

दादी  अम्मा ने समझाया,
दादू         ने     बहलाया,
चौकलेट, टॉफी,रसगुल्ला,
लाकर      उसे   दिखाया।

पापाजी  बाजा  ले   आए,
भैया       लड्डू      लाया,
चुपजा कहकरके मम्मी ने,
थोड़ा       सा    धमकाया।

चाचाजी ने तब गुड़िया को,
बाइस्कोप         दिखलाया,
जुहू,  पारले,  चौपाटी  सब,
गुड़िया      को    समझाया।

घुमा -घुमाकर बाइस्कोप में,
मुंबई      शहर      दिखाया,
शांत  हुई  गुड़िया   रानी  ने,
हंसकर     के      दिखलाया।
  
✍️ वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी, मुरादाबाद/उ,प्र,
मोबाइल फोन नम्बर -- 9719275453
  ------------------------------- 


मेरी गुड़िया की शादी में,
              नानी निश्चित आना।
जिया रूठ जाएगी वरना ,
            पड़े बहुत पछताना।।

गुड्डा मेरा ऑनलाइन आया,
               संग बाराती लाया।
लड़की वालों के मन को भी,
           इसने बहुत लुभाया।।
मेरी लाडली गुड़िया रानी,
              मम्मी को है भाती।
सोच सोच कर गुड़िया रानी,
            रोज-बहुत शर्माती।।
इक दूजे की चाहत है तो
            क्या कर सके जमाना।
मेरी गुड़िया की शादी में
            नानी निश्चित आना।।

पहले मेहंदी की रस्में हैं,
               उसके बाद सगाई।
ढोल नगाड़े गाजे बाजे ,
            बजने लगी शहनाई।।
मेंहदी, कंगन ,रोली ,झुमके,
                 पायल टीका साजे।
अश्व सजा कर बड़ी शान से,
              दूल्हे  राज   विराजे।।
गुड़िया की शादी में खाना,
               नानी को बनवाना।
जिया रूठ जाएगी वरना,
             पड़े बहुत पछताना।।

सर्दी बढ़ती जाती हैं पर,
             जोश नहीं कम होगा।
मेरी गुड़िया की शादी का,
              दादी को गम होगा।।
दादी मेरी ठसके वाली ,
                 मेरी प्रिय सहेली।
साथ निभाती मेरा हर दम,
               मैं हूं नहीं अकेली।।
किन्तु विदाई पर दादी मां
             तुम मत नीर बहाना।
जिया रूठ आएगी वरना,
            पड़े बहुत पछताना।।

सजे धजे गुड़िया गुड्डे अब ,
                  होने लगी सगाई।
डॉक्टर मम्मी ने दोनों की,
                सुंदर ड्रेस बनाई।।
झूम झूम कर नाच रहे हैं,
               सारे लड़के वाले।
आज दुल्हनिया ले जाएंगे,
                 ये सब हैं मतवाले।।
अच्छे अच्छों को सिंखला दें,
             नागिन डांस दिखाना ।
मेरी गुड़िया की शादी में
             नानी निश्चिंत आना ।।

दादा,नाना,पापा आओ,
               मंगल बेला आई।
फेरे ,कन्या दान हुआ लो!
                होने लगी विदाई ।।
आंखें सबकी गंगा जमुना,
                जैसे जल बरसाती।
जिया चली जाएगी एक दिन,
                 यूं नैना छलकाती।।
भैया मुझसे अब न लड़ना,
                 करके कोई बहाना।
जिया रूठ जाएगी वरना,
               पड़े बहुत पछताना।।
✍️ अशोक विद्रोही, 412 प्रकाश नगर लाइनपार मुरादाबाद मोबाइल फोन 82188 25541
-----------------------------------



मैंने घोंसला बनाया,
श्रम तिनकों से सजाया,
  बड़े चाव से ।
  घंटों बैठा रहा मम्मी,
   मैं तो  आस में,
   कोई गौरैया न आई ,
   उसके पास में।
   पूरा असली सा बनाया ,
   नकली वृक्ष  भी बनाया , 
   अपने आप से।
   कोई गौरैया न आई
   उसके पास में।
खूब दाना भी बिखराया,
प्याली पानी की रख आया।
पलकें मग में बिछाई बड़े चाव से।
कोई गौरैया न आई
उसके पास में।
कितना क्रूर है यह मानव,
  करे वृक्षों का समापन।
  उजड़े पंछी का बसेरा
  मन उदास रे।
  कोई गौरैया न आई
  उसके पास में।
   रेखा ने संकल्प उठाया।
   उसने पूरा बाग लगाया।
   अब तो आने लगी
    नन्हीं चिड़िया बाग में।
    मेरा मन अब रहा न उदास है।
✍️ रेखा रानी, गजरौला ,जनपद अमरोहा
------------------------------------- 


खन-खन करती गुल्लक देखो,
लगती कितनी प्यारी।

बूंद-बूंद से भरता सागर,
नुस्खा बहुत पुराना।
आने वाले सुंदर कल का,
इसमें ताना-बाना।
कठिन समय में देती है यह,
सबको हिम्मत भारी।
खन-खन करती गुल्लक देखो,
लगती कितनी प्यारी।

जन्म-दिवस या त्योहारों पर,
जो भी पैसा पाओ।
उसमें से आधा ही खर्चो,
आधा सदा बचाओ।
बच्चो समय-समय पर इसको,
भरना रक्खो जारी।
खन-खन करती गुल्लक देखो,
लगती कितनी प्यारी।।

अपने पूरे दल को जाकर,
इसके लाभ बताना।
फिर तुम सारी सेना मिलकर,
जन-जन को समझाना।
अपनी प्यारी बच्चा पलटन,
कभी न हिम्मत हारी।
खन-खन करती गुल्लक देखो,
लगती कितनी प्यारी।

✍️ राजीव 'प्रखर', मुरादाबाद
--------------------------------  


वो अमिया का पेड़, निबुआ की डाली ,
वो मिट्टी की खुशबू ,हवा है कुछ जानी -पहचानी।
वो बचपन की बातें, कुछ खट्टी -मीठी।
वो खेल -खेल में रूठना -मनाना।
वो दोस्तों की टोली जो आज भी न भूली ।
वो दादी माँ की झिड़की ,वहीं खड़ी रह लड़की ।
आवाज उनकी सुनकर सन्न हो जाना ,
सच ही है क्या था वो जमाना ।
खुद की न खबर थी ,न समय का पता था ।
बचपन क्या होता है, बस इतना पता था ।
कोई लौटा दे ,आज फिर मेरा वो बचपन ।
लाखों-हजारों में अच्छा मेरा बचपन ।
जो यादों में बस कर ही पास मेरे रह गया ।
अतीत की स्मृतियों सा साथ मेरे हो गया ।
  ✍️ शोभना कौशिक, मुरादाबाद
  -------------------------------------

जो सदा सत्य के पथ पर चलता है ,
देश का वह गौरव मान बनता है ।
तन मन अपना न्योछावर इसपर कर ,
तिरंगे की जय जय कार करता है ।
नही करता कभी परवाह जान की ,
वह अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता है ।
वह वीर लगाकर टीका मस्तक पर ,
इस धरती माँ की रक्षा करता है ।

✍️ प्रीति चौधरी, गजरौला,अमरोहा
----------------------------------------


(1)
बचपन के दिन याद है मुझको ,
याद नहीं अब , कुछ भी तुझको ।
तेरा मेरा वो स्कूल को जाना ,
इंटरवल में टिक्की खाना ,
भूल गया है ,सब कुछ तुझको ।
कैसे तुझको याद दिलाऊ ,
स्कूल में जाकर तुझे दिखाऊ ,
याद आ जाए ,शायद तुझको ।
(2)
भूला नहीं हूं सब याद है मुझको ,
मैं तो यूं ही ,परख रहा तुझको ।
तेरा मेरा वो याराना ,
स्कूल को जाना , पतंग उड़ाना ,
कैसे भूल सकता हूं , मैं तुझको ।
याद है तेरी सारी यादें ,
बचपन के वो कसमे वादे ,
आज मुझे कुछ , बताना है तुझको ।
"तू सबसे प्यारा है मुझको"

✍️ विवेक आहूजा
बिलारी
जिला मुरादाबाद
@9410416986
Vivekahuja288@gmail.com 
-----------------------------------------


---------------------------------------------




मुरादाबाद मंडल के बहजोई (जनपद सम्भल) निवासी साहित्यकार रूप किशोर गुप्ता का गीत --- वृक्षों की उपयोगिता


 

मुरादाबाद के दयानन्द आर्य कन्या महाविद्यालय एवं मैथोडिस्ट कन्या इंटर कालेज की पूर्व छात्रा साहित्यकार कल्पना लाल जी (वर्तमान में मॉरीशस निवासी ) की कविता ----बापू

 


रविवार, 3 जनवरी 2021

वाट्सएप पर संचालित समूह "साहित्यिक मुरादाबाद" में प्रत्येक रविवार को वाट्सएप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में साहित्यकार अपनी हस्तलिपि में चित्र सहित रचना प्रस्तुत करते हैं । रविवार 27 दिसंबर 2020 को आयोजित 234 वें आयोजन में शामिल साहित्यकारों डॉ अशोक रस्तोगी, नजीब सुल्ताना, रवि प्रकाश, मरगूब हुसैन अमरोही, अनुराग रोहिला, राजीव प्रखर, मनोरमा शर्मा, श्री कृष्ण शुक्ल, संतोष कुमार शुक्ल संत, वैशाली रस्तोगी, अशोक विद्रोही, डॉ शोभना कौशिक, दुष्यंत बाबा , डॉ पुनीत कुमार , मीनाक्षी वर्मा, रामकिशोर वर्मा,डॉ प्रीति हुंकार, विवेक आहूजा,मोनिका मासूम,प्रीति चौधरी,सूर्यकांत द्विवेदी,डॉ ममता सिंह और डॉ मनोज रस्तोगी की रचनाएं उन्हीं की हस्तलिपि में ------