सोमवार, 6 अप्रैल 2020

मुरादाबाद मंडल के जनपद सम्भल निवासी साहित्यकार त्यागी अशोक कृष्णम की कविता ---दियों की लौ में कोरोना जलाना है ---------

 
मोहब्बतों के गुलाब,शांति के कबूतरों,
खून से लहूलुहान,एकता के चबूतरों।
उल्लूओं के वंशजों,भेड़ों बकरे-बकरियों,
बरसात में कंपकंपाती,टूटी फूटी छतरिओं।
थूको,जी भर कर थूको,फिर चाटो,
निर्वस्त्र घूमो,पत्थर फेंको,आफत काटो।
कोई मौका मत चूको,कोहराम मचाने का,
अपनी शैतानियत से इंसानियत को सताने का।
फिर देखना!
देश-दुनिया क्या,तीनों लोकों में,तुम्हारा ही राज चलेगा,
ऊपर वाला खाली बैठेगा,सिर धुनेगा,हाथ मलेगा।
महामारियों का जन्मदाता भी सोचेगा,गुमसुम हो,
सौ कोरोना से भी घातक बीमारी,तुम हो।
अरे भाई सुनो!
मैं भी अनजाने में,जाने क्या-क्या बढ़बढ़ाता हूँ?
कहां निकलता हूँ,कहां पहुंच जाता हूँ?
आज तो हमें दीवाली मनानी है,घर जगमगाना है,
दियों की लौ में कोरोना जलाना है।

***त्यागी अशोक कृष्णम्
कुरकावली, संभल
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर-9719059703

रविवार, 5 अप्रैल 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृति शेष प्रोफेसर महेंद्र प्रताप के नौ गीत ---- ये गीत उनकी स्मृति में प्रकाशित पुस्तक 'महेंद्र मंजूषा' से लिए गए हैं । इस पुस्तक के प्रबंध संपादक के दायित्व का निर्वहन किया सुरेश दत्त शर्मा पथिक ने जबकि डॉ अजय अनुपम और आचार्य राजेश्वर प्रसाद गहोई ने संपादन किया। इस पुस्तक का प्रकाशन लगभग 14 साल पहले सन् 2006 में हिंदी साहित्य सदन द्वारा किया गया था।











         ::::::::::::::::प्रस्तुति :::::::::::::::::

          डॉ मनोज रस्तोगी
          8, जीलाल स्ट्रीट
          मुरादाबाद 244001
          उत्तर प्रदेश, भारत
          मोबाइल फोन नंबर 9456687822

वाट्स एप पर संचालित समूह साहित्यिक मुरादाबाद में प्रत्येक रविवार को वाट्स एप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में मुरादाबाद मंडल के साहित्यकार अपनी हस्तलिपि में अपनी रचना साझा करते हैं । बीते रविवार 29 मार्च 2020 को आयोजित 195 वाट्स एप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में प्रस्तुत की गईं मुरादाबाद मंडल के साहित्यकारों सर्वश्री राजीव प्रखर, रवि प्रकाश, डॉ प्रीति हुंकार, अभिषेक रुहेला , डॉ पूनम बंसल , ओंकार सिंह विवेक , डॉ ममता सिंह , श्री कृष्ण शुक्ल , अमितोष शर्मा, मनोरमा शर्मा , राशिद मुरादाबादी , मरगूब हुसैन , जितेंद्र कमल आनंद , इंदु रानी , नृपेंद्र शर्मा सागर, प्रीति चौधरी , डॉ मीना नकवी , डॉ प्रेमवती उपाध्याय, अनुराग रुहेला , अशोक विश्नोई , मुजाहिद चौधरी , अतुल कुमार शर्मा , वीरेंद्र सिंह बृजवासी, ओंकार सिंह ओंकार, मीनाक्षी ठाकुर, संतोष कुमार शुक्ला , आदर्श भटनागर, अखिलेश वर्मा, रश्मि प्रभाकर, डॉ रीता सिंह , शचीन्द्र भटनागर, बलबीर सिंह , राशि सिंह, डॉ मक्खन मुरादाबादी, अरविंद शर्मा आनन्द ,डॉ पुनीत कुमार, हेमा तिवारी भट्ट और डॉ मनोज रस्तोगी की रचनाएं----








































मुरादाबाद के समाजसेवी गुरविंदर सिंह की रचना -- कोरोना का तम हरने को,सबको दीप जलाना होगा .....