मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

मुरादाबाद के साहित्यकार अखिलेश वर्मा की 75 ग़ज़लें .......














































































::::::::प्रस्तुति:::::::

डॉ मनोज रस्तोगी
8,जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नम्बर 9456687822


मुरादाबाद के साहित्यकार ओंकार सिंह ओंकार की गजल ----है आसाँ ख़ून से अपनी इबारत आप ही लिखना , मुकम्मल शेर में अपने उतरना कितना मुश्किल है !!



तपाकर ख़ुद को सोने -सा निखरना कितना मुश्किल है!

ख़ुद अपनी ज़िंदगी पुरनूर-1 करना कितना मुश्किल है!!


है आसाँ ख़ून से अपनी इबारत आप ही लिखना  ,

मुकम्मल शेर में अपने उतरना कितना मुश्किल है !!


बहुत आसान है गुलपोश-2 राहों से गुज़र जाना,

मगर पथरीली राहों से गुज़रना कितना मुश्किल है!!


गुज़रती ज़िन्दगी जिसकी है औरों की भलाई में ,

नदी की धार-सा लेकिन गुज़रना कितना मुश्किल है!!


किसी निर्धन को मिल सकता है उजला पैरहन-3 लेकिन,

किसी चेहरे से कालिख का उतरना कितना मुश्किल है!!


बहुत आसान है कुछ खोट औरों में बता देना,

मगर अपनी कमी को दूर करना कितना मुश्किल है !!


मिला धोखा हो जिसको हर क़दम 'ओंकार सिंह'बोलो,

किसी पर भी उसे विश्वास करना कितना मुश्किल है !!


1-पुरनूर--चमकीला,आभायुक्त,

2-गुलपोश राहों =फूल बिछे रास्ते

3- उजला पैरहन =सफेद कपड़े


✍️ ओंकार सिंह 'ओंकार'

1-बी-241 बुद्धि विहार, मझोला, 

मुरादाबाद( उत्तर प्रदेश)244103

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी साहित्यकार ओंकार सिंह विवेक की बारह ग़ज़लें ------