शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

मुरादाबाद की संस्था अक्षरा के तत्वावधान में 31 जनवरी 2017 को 'बसंत-काव्योत्सव' का आयोजन

 मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था 'अक्षरा' के तत्वावधान में प्रख्यात नवगीतकार माहेश्वर तिवारी जी के नवीन नगर मुरादाबाद स्थित आवास पर बसंत पंचमी की पूर्व संध्या 31 जनवरी 2017 को 'बसंत-काव्योत्सव' का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर श्री मंसूर उस्मानी ने की। मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि डॉ मक्खन मुरादाबादी तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अजय 'अनुपम' रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध संगीतज्ञा बालसुन्दरी तिवारी एवं उनकी शिष्याओं- कशिश भारद्वाज, संस्कृति राजपूत, सलोनी भारद्वाज आदि द्वारा प्रस्तुत संगीतवद्ध सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात उन्होंने राग- देशकार व जैजैवंती के अतिरिक्त महाकवि निराला की कालजयी रचना 'सखी बसंत आया' की संगीतमय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उपस्थित कवियों द्वारा काव्यपाठ किया गया।

 प्रख्यात गीतकार माहेश्वर तिवारी ने कहा  -

यह बसंत कैसा

हँसलोना है

खिसिर-खिसिर हँसता है

खुलकर बतियाता है

रस है, पर भरा हुआ

महुआ का दोना है 

मशहूर शायर मंसूर उस्मानी का कहना था -

मैं हूँ खामोश मगर बोल रहा है मुझमें

ऐसा लगता है कोई और छुपा है मुझमें

मुझसे दिल्ली की नहीं दिल की कहानी सुनिए

शहर तो यह भी कई बार लुटा है मुझमें

चर्चित व्यंग्य कवि डॉक्टर मक्खन मुरादाबादी ने कहा -

राजतंत्र की कुर्सी से

चिपकी हर आत्मा

मुझे पापिन दिखाई देती है

मै राजनीति के पड़ोस से भी

होकर नहीं गुजरता

क्योंकि राजनीति मुझे

अपने ही बच्चों को

खा जाने वाली

साँपिन दिखाई देती है

अशोक विश्नोई ने कहा -

कुछ भी करें, देश में अपनी आज़ादी है

कौन कहता है घोटालों से बरबादी है

जिनका मन गंदा है वो कुछ भी कहते हों

अपनी रंगी हुई देह को ढके हुए खादी है

डॉ. कृष्ण कुमार 'नाज़' ने कहा–

पेड़ जो खोखले पुराने हैं

हम परिन्दों के आशियाने हैं

ज़िन्दगी तेरे पास क्या है बता

मौत के पास तो बहाने हैं

डॉ. अजय 'अनुपम'  ने कहा -

शौक पर रंग आ रहा होगा

दर्द पलकें झुका रहा होगा

अश्क गिरते ग़लत दिखे तुमको

इश्क़ मोती लुटा रहा होगा

डॉ. मनोज रस्तोगी ने कहा -

रिझाने के दिन आ गए

लुभाने के दिन आ गए

आपसे हमें प्यार कितना

जताने के दिन आ गए

योगेन्द्र वर्मा 'व्योम' ने कहा  -

राजनीति में देखकर,

छलछंदों की रीत

कुर्सी भी लिखने लगी,

अवसरवादी गीत 

ओमकार सिंह 'ओंकार' ने कहा -

फूल खिलते हैं हसीं

हमको रिझाने के लिए

ये बहारों का है मौसम

गुनगुनाने के लिए

मंगलेश लता यादव ने कहा -

आए हैं ॠतुराज बसंत

हम सब स्वागत करने आए हैं

पत्ता-पत्ता फूल-फूल उन्हें देखकर

झूम-झूम और लहर-लहर हरषाए हैं

हेमा तिवारी भट्ट का कहना था -

आया बसंत सखि आया बसंत

हर्ष अनंत सखि लाया बसंत

डॉ. अर्चना गुप्ता का स्वर था  -

रंग बसंती जब खिलते हैं

नयनों से सपने झरते हैं

कली महकती हवा बहकती

गीत मधुर कविमन रचते हैं

डॉ. पूनम बंसल का गीत था -

मौसम ने भी ली अंगड़ाई

चहुंओर मस्ती है छाई

छमछम करती नटखट गोरी

पनघट से गागर भर लाई

लो बसंत ॠतु आई आई

ज़िया ज़मीर ने कहा  -

नन्हे पंछी अभी उड़ान में थे

और बादल भी आसमान में थे

किसलिये कर लिए अलग चूल्हे

चार ही लोग तो मकान में थे

अंकित गुप्ता 'अंक' ने कहा -

जब उरूज पर एक दिन,

पहुंचा उसका नाम

बाज़ारों में लग गए,

ऊँचे-ऊँचे दाम

डॉ. स्वदेश भटनागर का कहना था  -

मेरे घर के बुज़ुर्ग कहते हैं

देवता नेकियों में रहते हैं

शिशुपाल मधुकर ने कहा -

खुद ही बाड़ खेत को अपने

कब खा जाए पता नहीं

बनकर पहरेदार लुटेरा

कब आ जाए पता नहीं

बालसुन्दरी तिवारी ने कहा -

सुनो शायद

आ गए ॠतुराज

पहने पीले फूलों का ताज

स्वागत में तैयार है

पूरी धरती

समीर तिवारी ने कहा  -

शाल बन भीगे नई छितारा गई

पर हवाओं में उदासी छा गई

कार्यक्रम का संचालन युवा कवि  अंकित गुप्ता 'अंक' ने किया तथा आभार अभिव्यक्ति आशा तिवारी ने प्रस्तुत की।






रविवार, 12 जनवरी 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार डा. मक्खन मुरादाबादी की व्यंग्यकाव्य-कृति 'कड़वाहट मीठी सी' का 11 जनवरी 2020 को लोकार्पण- समारोह एवं कृति चर्चा का आयोजन .....

साहित्यिक संस्था 'अक्षरा', 'सवेरा', 'अंतरा' एवं 'हिन्दी साहित्य सदन' के संयुक्त तत्वावधान में  शनिवार 11 जनवरी 2020 को नवीन नगर मुरादाबाद स्थित डा. मक्खन मुरादाबादी के आवास पर लोकार्पण समारोह एवं कृति चर्चा का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें हिन्दी व्यंग्यकविता के महत्वपूर्ण तथा विख्यात हस्ताक्षर डा. मक्खन मुरादाबादी की काव्य-कृति 'कड़वाहट मीठी सी' का लोकार्पण किया गया। 

कवयित्री डॉ. प्रेमवती उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से आरम्भ हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुप्रसिद्ध नवगीतकार  माहेश्वर तिवारी ने कहा, "मक्खन मुरादाबादी रूढ़ अर्थों में छांदस कवि नहीं हैं लेकिन वह अपनी ध्वन्यात्मकता का प्रयोग करते हुए अपनी कविता का वितान मुक्त छंद में बुनते हैं।उनकी कविताएँ सामाजिक विसंगतियों पर करारी चोट करती हैं।मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. आर. सी. शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा, "पुस्तक 'कड़वाहट मीठी सी' की कविताओं में व्यंग्य को विसंगति के विरुद्ध शस्त्र की तरह इस्तेमाल नहीं किया गया है, बल्कि मक्खन जी की कविताओं में व्यंग्य स्वयं शस्त्र बन जाता है। उनकी कविताओं के कथ्य में व्यंग्य की ऐसी अंतर्धारा प्रवाहित होती है जो बाह्य प्रदर्शन से परे है।"

विशिष्ट अतिथि श्री मंसूर 'उस्मानी' ने कहा, "मक्खन जी 1970 से कवि सम्मेलन के मंचों पर अपनी कविताओं के माध्यम से लोकप्रिय हैं। 50 वर्ष की कविता साधना के बाद आई उनकी कृति हिन्दी साहित्य में निश्चित रूप से अपना अलग स्थान बनाएगी और सराही जाएगी।" कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था-अक्षरा के संयोजक योगेन्द्र वर्मा 'व्योम' ने कहा, ''मक्खनजी की कविताओं में समाज और देश में व्याप्त अव्यवस्थाओं, विद्रूपताओं, विषमताओं के विरुद्ध एक तिलमिलाहट, एक कटाक्ष, एक चेतावनी दिखाई देती है, यही कारण है कि उनकी कविताओं में विषयों, संदर्भों का वैविध्य पाठक को पुस्तक के आरंभ से अंत तक जोड़े रखता है। नि:संदेह इस कृति की कविताएं संग्रहणीय हैं।" डॉ. अजय 'अनुपम' ने इस अवसर पर कहा, "मक्खन जी की कविताएँ समाज में, देश में व्याप्त विसंगतियों पर कटाक्ष करते हुए बिसंगतियों के लिए जिम्मेदार चेहरों को बेनकाब भी करती हैं और आईना भी दिखाती हैं।" श्री गगन भारती ने कहा, "मक्खन जी की कविताएं व्यंग्य की श्रेष्ठ कविताएं हैं जो उनके व्यक्तित्व की तरह सहज व सरल भाषा में कही गई हैं और पाठक के मन को छूती हैं।" इसके अतिरिक्त डॉ. आसिफ हुसैन, शायर ज़िया ज़मीर, डॉ. मनोज रस्तोगी, डॉ. महेश दिवाकर, विशाखा तिवारी, डॉ.प्रेमवती उपाध्याय, अशोक विश्नोई, डॉ. अर्चना गुप्ता, कशिश वारसी, भोलाशंकर शर्मा, फक्कड़ मुरादाबादी, अक्षिमा त्यागी, अखिलेश शर्मा, आदि ने भी कृति के संदर्भ में विस्तारपूर्वक विचार व्यक्त किए तथा सर्वश्री काव्यसौरभ रस्तोगी, मयंक शर्मा, राजीव 'प्रखर', कौशल शलभ, धन सिंह, प्रशांत मिश्र, एम. पी. बादल जायसी, शैलेश भारतीय, खुशबू त्यागी आदि उपस्थित रहे। अंत में कृति के कवि डॉ. मक्खन मुरादाबादी ने एकल कविता-पाठ भी किया।









बुधवार, 1 जनवरी 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृति शेष आनन्द स्वरूप मिश्रा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित डॉ मनोज रस्तोगी का आलेख








स्वातन्त्र्योत्तर हिन्दी साहित्य में मुरादाबाद के कथाकार आनन्द स्वरूप मिश्रा ने अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है । आपने  शताधिक  कहानियों और उपन्यासों की रचना कर हिन्दी कथा सहित्य में एक उल्लेखनीय योगदान दिया है।

     श्री मिश्रा का जन्म 14 अगस्त 1943 को मुरादाबाद के लाईनपार क्षेत्र में हुआ । आपके पिताश्री ब्रज बिहारी लाल मिश्रा रेलवे विभाग में विद्युत इंजीनियर के पद पर थे। आपके पितामह श्री गुलजारी लाल मिश्रा भी रेलवे विभाग में थे। चार भाइयों एवं तीन बहनों में उनका स्थान छठा था । उनके तीनों भाइयों के नाम आत्म स्वरूप  

मिश्रा, ब्रह्म स्वरूप मिश्रा और ज्योति स्वरूप मिश्रा थे।

    आपकी प्रारम्भिक शिक्षा-दीक्षा बरेली और देहरादून में हुई। वर्ष 1955 में मुरादाबाद नगर के केजीके इण्टर कालेज से हाईस्कूल एवं हिन्दू इण्टर कालेज से वर्ष 1957 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु बी एससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्ष 1961 में हिन्दी विषय से स्नातकोत्तर उपाधि ग्रहण करने के पश्चात् उन्होंने विधि कक्षा में  प्रवेश ले लिया। प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् ही वर्ष 1962 में उनकी नियुक्ति डिफेन्स विभाग में हो गयी लेकिन उनका मन वहां नहीं रमा और वर्ष 1963 में त्यागपत्र देकर पुनः मुरादाबाद आ गये। वर्ष 1964 में उन्होंने बीटी परीक्षा उत्तीर्ण की तथा उनकी नियुक्ति सरस्वती इण्टर कालेज नजीबाबाद में अध्यापक के रूप में हो गयी। 

  वर्ष 1966 से 1968 तक केजीके इंटर कॉलेज मुरादाबाद, वर्ष 1968 से 69 तक सनातन धर्म इण्टर कालेज, रामपुर में उन्होंने अध्यापन कार्य किया । वर्ष 1969 में उनकी नियुक्ति मुरादाबाद के महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज में हो गयी ।

   वर्ष 1963 में जब वह डिफेन्स विभाग में सेवारत थे। तब उनका विवाह शाहजहाँपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक की पुत्री सरोज मिश्रा के साथ 15 जून 1963 को सम्पन्न हो गया । आपके तीन पुत्र विपिन मिश्रा, अमित मिश्रा और डॉ अजय मिश्रा हैं ।एक पुत्री  नीलम मिश्रा की मृत्यु वर्ष 2009 में हो चुकी है।

    विद्यार्थी जीवन में देवकीनन्दन खत्री की चंद्रकांता संतति, बंगला कथाकार रवीन्द्र नाथ टैगोर तथा बंकिम चन्द्र की कहानियाँ पढ़ते-पढ़ते उनकी रुचि भी कहानी लेखन हेतु जागृत हो गयी और उन्होंने कहानी लिखना आरम्भ कर दिया। मेरठ में शिक्षाध्ययन के दौरान वह वीरेन्द्र कुमार गौड़ के सम्पर्क में आये तथा उनके साथ ही सूरज कुण्ड पर एकान्त में बैठकर कहानियों के प्लाट सोचकर लेखन करते थे ।

  इसके अतिरिक्त ओम प्रकाश शर्मा, कैलाश मिश्र, बनफूल सिंह, शिव अवतार सरस, मनोहर लाल वर्मा, दयानन्द गुप्त, शांतिप्रसाद दीक्षित, रमेश चन्द्र शर्मा विकट तथा आनन्द प्रकाश जैन उनकी मित्र मण्डली में रहे ।

  उनकी पहली कहानी का प्रकाशन नगर से प्रकाशित होने वाले पत्र में वर्ष 1956 में 'मुरझाया पुष्प' शीर्षक से हुआ । तत्पश्चात् चित्रकार साप्ताहिक (दिल्ली), छात्र संगम, मासिक (मेरठ), प्रगति मासिक (मेरठ), लोकधाता साप्ताहिक (रामपुर), देशवाणी दैनिक (मुरादाबाद), भारत दर्पण साहित्यिक (मेरठ), साथी मासिक (मुरादाबाद), अरुण मासिक (मुरादाबाद), आदर्श कौमुदी (चंदक, बिजनौर), सरिता (दिल्ली) तथा हरिश्चन्द्र बन्धु (मेरठ) आदि विभिन्न पत्र–पत्रिकाओं में आपकी कहानियाँ प्रकाशित हुईं। 

मुरादाबाद से प्रकाशित मासिक पत्र 'अरुण' में प्रकाशित ' बराबर बाजी', 'टूटती  कड़ियां (अगस्त, 1974), एक सुलगती हुई बाती (सितम्बर, 1975), कालिख (नवम्बर 1974), मेरठ की पत्रिका में 'अनाथालय (1960), यात्रा के पन्ने (1961), चित्रकार में प्रकाशित विद्रोह की चिंगारी (दिसम्बर 1956) भारत-दर्पण में प्रकाशित 'मृत्यु की घड़ी ( सितम्बर 1958), जलती चिंगारी (सितंबर 1960) छात्र संगम में अभिनय ( नवम्बर 1960), चुनाव की चाय, ज्योत्सना में प्रकाशित क्या उसने कारण पूछा था (1970), उलझन (1971), जीवन की दौड़ (1972), एक बलिदान और (1991), उसका अधिकार (1976), साथी में प्रकाशित पासा पलट गया, उम्मीद के सितारे, देवता, हरिश्चन्द्र बन्धु में प्रकाशित त्रिभुज का नया बिन्दु, उलझता सुलझता जीवन ( अप्रैल 1988), शाप का अंत (1990), खोटा सिक्का, एक नया सीरियल आदि उल्लेखनीय है।

   स्वतंत्र रूप से  उनकी पहली कृति उपन्यास के रूप में 'अलग अलग राहें (1962) पाठकों के समक्ष आई। दूसरा उपन्यास प्रीत की रीत (1969), तीसरा उपन्यास अंधेरे उजाले प्रकाशित हुआ।  चौथा उपन्यास कर्मयोगिनी(1992), पांचवा उपन्यास चिरंजीव(1994) तथा छठा उपन्यास रजनी (2002) प्रकाशित हुआ। आपके तीन

कहानी संग्रह टूटती कड़ियाँ(1993), झरोखा(1996) तथा इंतजार (2003) प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त एक कविता संग्रह विस्मृतियांं (1997) प्रकाशित हुआ ।

    आपको अनेक संस्थाओं द्वारा समय समय पर सम्मानित भी किया गया। अभी बीती 8 सितंबर 2023 को रोटरी क्लब धामपुर इंडस्ट्रियल एरिया द्वारा आपको शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मरणोपरांत सम्मान से विभूषित किया गया ।

    आपका निधन तीन अप्रैल 2005 को मुरादाबाद में सिविल लाइंस स्थित अपने आवास मिश्रा भवन में हुआ ।



✍️  डॉ मनोज रस्तोगी

संस्थापक

साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय

8, जीलाल स्ट्रीट

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन नंबर 9456687822

   


शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था 'हस्ताक्षर' के तत्वावधान में 12 दिसंबर 2019 को हिमगिरि कॉलोनी स्थित 'गौरव सदन' में आयोजित सम्मान-अर्पण कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार आनन्द 'गौरव' को हस्ताक्षर साहित्य-साधक सम्मान

मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था 'हस्ताक्षर' के तत्वावधान में  गुरुवार 12 दिसंबर 2019 को हिमगिरि कॉलोनी स्थित 'गौरव सदन' में सम्मान-अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुरादाबाद के वरिष्ठ साहित्यकार आनन्द कुमार गौरव को 'हस्ताक्षर साहित्य-साधक सम्मान' से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से उन्हें  सम्मान-पत्र, अंग वस्त्र, प्रतीक चिह्न एवं श्रीफल भेंट किया गया।

     इस अवसर पर संस्था के सह संयोजक राजीव 'प्रखर' ने गौरव जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर केन्द्रित आलेख का वाचन करते हुए कहा कि 'गौरव जी हिन्दी साहित्य के बड़े हस्ताक्षर हैं जिनके 2 उपन्यास 'थका हारा सुख' और 'आंसुओं के उस पार' 2 गीत संग्रह 'मेरा हिन्दुस्तान कहां है' और 'सांझी सांझ' एक कविता संग्रह 'शून्य के मुखौटे' प्रकाशित हो चुके हैं।' 

    उल्लेखनीय है कि संस्था हस्ताक्षर की ओर से मुरादाबाद के वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध साहित्यकारों को उनके जन्म दिवस‌ पर उनके आवास पर जाकर सम्मानित किए जाने की परंपरा में अब तक शिव अवतार रस्तोगी 'सरस', सुरेश दत्त शर्मा 'पथिक',  एस.पी. सक्सेना 'सूर्य', आर.पी.गहोई, राम दत्त द्विवेदी एवं ज़मीर दरवेश को सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. प्रेमवती उपाध्याय  द्वारा प्रस्तुत माँ शारदे की वंदना से हुआ।

   कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुप्रसिद्ध नवगीतकार माहेश्वर तिवारी ने कहा, " आनंद गौरव की कविता एक बाइस्कोप की तरह है जो न केवल अपने समय के परिदृश्य को परत दर परत खोलकर दिखाती है, वरन वह अपने समय का पोस्टमार्टम करते हुए सत्य मानवता नैतिकता की हत्या के यथार्थ के कारकों और कारणों की पड़ताल भी करती है।' 

मुख्य अतिथि विख्यात शायर ज़मीर दरवेश ने कहा कि 'आनंद गौरव के गीत तो विलक्षण होते ही हैं, उनकी ग़ज़लें भी अपनी एक अलग अदबी हैसियत रखती हैं।'

अतिविशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डा. अजय अनुपम ने कहा कि " गौरव जी आज के समय के महत्वपूर्ण रचनाकार हैं जिन्होंने जितना समृद्ध काव्य सृजन किया है उतना ही दस्तावेज़ी गद्य लेखन भी किया है।"

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार अशोक विश्नोई ने कहा कि ' गौरव जी की कहानियां अपने समय की विद्रूप स्थितियों को उजागर करने वाले विषय उठाती हैं, वहीं संवेदना के चरमोत्कर्ष पर पहुँच कर पाठकों को उद्वेलित करती हैं। "

कार्यक्रम में सम्मानित साहित्यकार आनन्द गौरव ने रचना-पाठ करते हुए कहा-

"नगर-नगर गाँव-गांव

धूप-धूप छांव-छांव

बंजारा बन भटका मन"


"बिकने के चलन में

जहाँ चाहतें उभारों में हैं

हम उन बाजारों में हैं"


"जाने क्यों छिपे हुए हैं हम

खिड़कियों पर झुके हुए हैं हम"

कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयोजक योगेन्द्र वर्मा 'व्योम' ने किया तथा आभार-अभिव्यक्ति संस्था के सह संयोजक राजीव 'प्रखर' द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में सर्वश्री विवेक निर्मल, श्रीकृष्ण शुक्ल, मनोज मनु, डा. मनोज रस्तोगी, डा. पूनम बंसल, डॉ.कृष्ण कुमार नाज़, डॉ. प्रेमवती उपाध्याय, ज़िया ज़मीर आदि उपस्थित रहे।































गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

हत्या के पहले की चुप्पी कब तक और सहें ,कब तक मौन रहें....  आइये सुनते हैं पूरा नवगीत ...क्लिक कीजिए
👇👇👇👇👇👇👇
https://youtu.be/AUHkJSA2U5k
अगर आपने अभी तक इस चैनल को सबस्क्राइब नहीं किया है तो तुरंत कीजिये। आपको इस चैनल में मिलेंगी  मुरादाबाद के साहित्यकारों के काव्यपाठ की 300 से अधिक वीडियो ।
आप भी अपने या मुरादाबाद मंडल के किसी भी  साहित्यकार के रचना पाठ की वीडियो  हमें भेजिये जिससे उसे भी हम यूट्यूब पर साहित्यिक मुरादाबाद चैनल पर जारी कर सकें । हमारा उद्देश्य है हम मुरादाबाद मंडल के साहित्यकारों की रचनाएं पूरे विश्व में साहित्यप्रेमियों तक पहुंचा सकें । कृपया इस चैनल को सब्स्क्राइब कर और 🔔आइकॉन दबा कर हमारा सहयोग कीजिये ।
डॉ मनोज रस्तोगी
8, जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 9456687822
कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर भी कीजिये ।