सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

मुरादाबाद की संस्था कला भारती की ओर से रविवार 20 फरवरी 2022 को साहित्य समागम ऑन लाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । आयोजन की अध्यक्षता अशोक विश्नोई की तथा मुख्य अतिथि डॉ पूनम बंसल रहीं। विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज रस्तोगी एवं योगेन्द्र वर्मा व्योम थे। संचालन राजीव प्रखर ने किया। प्रस्तुत हैं कवि गोष्ठी में शामिल साहित्यकारों अशोक विश्नोई, डॉ पूनम बंसल, डॉ मनोज रस्तोगी, योगेन्द्र वर्मा 'व्योम', डॉ अर्चना गुप्ता, शशि त्यागी, बाबा संजीव आकांक्षी, राजीव 'प्रखर', मनोज वर्मा 'मनु', हेमा तिवारी भट्ट, डाॅ ममता सिंह , डॉ. रीता सिंह, कादम्बिनी वर्मा, निवेदिता सक्सेना, प्रशान्त मिश्र, ईशान्त शर्मा "ईशु", शुभम कश्यप 'शुभम' और आवरण अग्रवाल 'श्रेष्ठ' की रचनाएं -----


अरे

तुम फिर आ गये

गये नहीं अभी तक

मैं,

कहाँ जाऊँगा मालिक ?

मैं यहीं जन्मा हूँ

यहीं पला हूँज


यहीं आपकी छत्रछाया में

बड़ा हुआ हूँ।

तभी से यहीं खड़ा हुआ हूँ।।

मैं तो,

नीचे से, उपर से

दायें से, बायें से

हर दिशाओं से

हर परिस्थितियों में

उपस्थित रहता हूँ मालिक

आपके आशीष से

समय पर काम करता हूँ

मैं कहाँ जाऊँगा ?

यहीं जन्मा

यहीं मर जाऊँगा,

फिर

मेरी औलाद काम करेगी।

जन्मों जन्मों तक 

आपकी सेवा करेगी।।

मैं तो

आपके आस - पास

ही रहता हूँ।

सत्य को भी

झूँठ में बदलता हूँ।।

आप चाहें या न चाहें

मैं,

हर पल सेवा करुंगा।

जब पुकारोगे

हाज़िर रहूँगा।

मैं,

हर आदेश का पालन 

करता हूँ।

यही तो मेरा श्रेष्ठ शिष्टाचार है ।

मेरा नाम भ्रष्टाचार है ।।


✍️ अशोक विश्नोई, मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश, भारत

 ======================


जिधर देखो यही चर्चा चुनावी पर्व आया है।

लिए ढपली खड़े नेता पुराना राग गाया है।।


बरस जब पांच हैं बीते तभी वो नींद से जागे ।

दुहाई दे रहे हैं अब बंधाते प्रेम के धागे ।

समझती है यहां जनता सभी ने तो बनाया है।।


नए वादे नई कसमें चले हैं जीत पाने को ।

खड़े हैं हाथ अब जोड़े यहां वोटर मनाने को ।

किया वादा कभी था जो नहीं वो तो निभाया है।।


कहीं रैली कहीं उत्सव विपक्षी को करें राजी ।

मिलेगी अब किसे कुर्सी लगी है जीत की बाजी ।

नियम इनपर नहीं कोई करोना का  न साया है।।


✍️ डॉ पूनम बंसल, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

=======================


इज्जत  हो  रही  तार-तार  देश में 

हो  रहे  हैं रोज  बलात्कार  देश में             


खुद ही कीजिएगा हिफाजत अपनी 

गहरी  नींद  में  है  पहरेदार  देश में                 


बढ़ रही है हैवानियत किस तरह

 इंसानियत  हो रही शर्मसार देश में


 'एक्शन' के साबुन से हो जाएगी ये साफ 

वर्दी  जो  हो  गई है दागदार देश में 


चीखने का कोई होगा नहीं असर

 हो गई है बहरी अब सरकार देश में 

 

टीआरपी चैनलों की बढ़ रही 'मनोज'

जमकर  बिक  रहे  अखबार देश में


✍️ डॉ मनोज रस्तोगी, मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश, भारत

=====================


काश पुनः वापस आ जाये

स्वर्णिम वही अतीत


कभी अपरिचित से रस्ते में

राम-राम करना

और चचा-ताऊ कह मन में

अपनापन भरना

ज़िन्दा थी जो रग-रग में, फिर

बहे पुरानी प्रीत


मुखिया से ही हर घर की

पहचान बनी होना

उलट गया अब जैसे कोई

सपनों का दोना

पुनः दर्ज़ हो घर के नंबर पर

नामों की जीत


वही मुहल्लेदारी, बतियाना

मिलना-जुलना

एक दूसरे से आपस में

हर सुख-दुख खुलना

जीवित हों फिर से जीवन के

वो संबंध पुनीत


✍️योगेन्द्र वर्मा 'व्योम', मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

=======================


यहाँ  सच बात कहने से कभी भी तुम नहीं  डरना।

जिसे स्वीकार ले ये दिल वही बस बात तुम करना।

कभी इंसानियत के  पाठ को ही भूल मत जाना 

वतन के ही लिये जीना, वतन के ही लिये मरना 

-------–---------

हमेशा वक़्त के सांचे में ढलना  चाहिये हमको।

नहीं दो नाव में रख पाँव चलना चाहिये हम को।

उड़ाने कितनी हो ऊँची, चलें भी तेज हम कितना,

अगर ठोकर मिले कोई सँभलना चाहिए हमको।


✍️डॉ अर्चना गुप्ता, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

====================


सो  जा  मेरे  लाल ,  अंधेरा भागेगा,

नई किरण के साथ, उजाला जागेगा।


तुझे सुनाऊँ आज कथा रणवीरों की,

होती  थी  वर्षा  जहाँ  शमशीरों  की।

हुए  न  वे  भयभीत  कदापि  शत्रु से

सीने  पर  खाई  गोली  संगीनों  की।

उन्हें  याद कर  देश सदा गुण गाएगा

लेकर  माँ  से  रक्त सूर्य फिर आएगा।

सो  जा  मेरे  लाल  अंधेरा  जागेगा

नई  किरण  के साथ उजाला जागेगा।


राफेल और ब्रह्मोस अग्नि बरसाएंगे,

अब भारत राष्ट्र को विश्वगुरु बनाएंगे।

अग्नि  से  विमान  कमाल  दिखाएंगे,

अग्नि  पुरुष  भी  देख -देख हर्षाएंगे।

अब  न  कोई  लाल  मेरा  यूं  जाएगा

मानव रहित विमान ही लड़ने जाएगा।

सो  जा   मेरे   लाल  अंधेरा  भागेगा,

नई किरण के साथ उजाला जागेगा।


✍️शशि त्यागी, अमरोहा, उत्तर प्रदेश, भारत

=====================


बहुत चला चलकर थका  तो बस ये  कर लिया।

जहाँ रुके कदम उसी मंज़िल को घर किया।।


बर्दाश्त न हो रहीं हैं उनसे मेरी ऊँचाइयाँ।

उड़ान के लिए हाथों को मैंने जो पर (पंख) किया।।


यकीकन कुछ अपने पराये ज़रूर होंगे।

बेबसी में तकलीफों का ज़िक्र मैंने गर किया।।


कैसे बढ़ेंगे कदम शक है, कशमकश भी है।

उनकी आंखों के अंधेरों से जो मैं डर लिया।।


बड़ी मुश्किल से सम्हाल पाता हूँ दो-दो रिश्तों को।

एक कि खुशियों को जबसे अपना कर लिया।।


यकीनन बुलंदियां सियासत में भी हासिल होंगी।

कुचल जमीर को कदम जो आगे कर लिया।।


✍️ बाबा संजीव आकांक्षी, मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश, भारत

=======================


फिर विटप से गीत कोई अब सुनाओ कोकिला।

आस जीने की जगाकर कूक जाओ कोकिला।

हों तुम्हारे शब्द कितने ही भले हमसे अलग,

पर हमारे भी सुरों में सुर मिलाओ कोकिला।

**

दोहे

-----

बैर-भाव-विद्वेष का, कर भी डालो अंत।

पीली चुनरी ओढ़ कर, कहता यही वसंत।।

**

रचने बैठा गीत मैं, लेकर नव उल्लास।

कोकिल आकर घोल दो, इसमें और मिठास।।

**

छेड़े सम्मुख माघ के, कोकिल मीठी तान।

सरसों भी कुछ कम नहीं, फेंक रही मुस्कान।।

***

प्रश्न पुराना कर रही, झोपड़पट्टी आज।

आते मुझ तक क्यों नहीं, आकर भी ऋतुराज।।

**

दफ़्तर अपना धूप ने, पुनः दिया जब खोल।

चंट कुहासा हो गया, आँख बचाकर गोल।।

**

चाहे हम हों ऐ सनम, चाहे राजा आम।

बौराना मधुमास में, दोनों का ही काम।।


✍️ राजीव 'प्रखर', मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

==============


खा रहा सबको यही मुंह का निवाला आजकल,

हम पतंगे  हर  तरफ़  झूठा उजाला आजकल,,


हैं बड़ी खुश फ़हमियां मेहरूमियों के बीच भी,

किस क़दर अंदाज़ है अपना निराला आजकल,,


कौन कहता है हंसी अब लापता हो जाएगी,

कौन रोता है बजाहिर.. बात वाला आजकल,,


हादसों  में जिंदगी  घुटनों तलक तो आ गई ,

और  इन मजबूरियों ने मार डाला आजकल,,


झूठ  बिक जाता है  हाथों हाथ अच्छे दाम में ,

और सच्चाई का मुंह होता ये काला आजकल,,


हाँ मुझे अहसास होता है  कि तू नज़दीक है,

दें  रही  हैं  खुशबुएँ   तेरा  हवाला  आजकल,,


✍️ मनोज वर्मा 'मनु', मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

=================


सहजता पर हावी हैं,

औपचारिकताएं

पता नहीं क्यों

सहजता

सहज नहीं हैं अब

और औपचारिकताओं का

सहजता से

कब रहा है तालमेल

है दुनिया के मंच पर

कैसा ये घालमेल

सूरज....

रोज निकलता है

सहजता से

कोई औपचारिकता नहीं।

चांद और तारे

सहजता से

संभालते हैं

अपनी नाइट शिफ्ट

कोई टकराव नहीं

दंभ का

अहम का

वहम का‌

मंचासीन है

गुलाब भी

गुड़हल भी

बसंत की सभा में

अपनी अपनी खुशबुओं को

बिखेरते हुए

बिना मुंँह फुलाये

पर मनुष्यों में

औपचारिकताएं 

चढ़ती जा रही हैं

और मुँह फुलाने की

घटनाएँ

बढ़ती जा रही हैं।


✍️ हेमा तिवारी भट्ट, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

===================


रही पहले सी उनमें  चाहत कहाँ है। 

करें बात हम से जो फ़ुर्सत कहाँ है।। 


हुये पास होकर भी हम दूर उनसे, 

न जाने ख़ुदा की इनायात कहाँ है।।


सुने दिल की धडकन वो नज़दीक आकर, 

मिली हम को ऐसी भी क़िस्मत कहाँ है।। 


करे प्यार कोई दिलो जाँ लुटा कर, 

ज़माने में मिलती वो दौलत कहाँ है।। 


दिलों में मुहब्बत जहाँ बस हो ममता,

कोई तो बताये वो जन्नत कहाँ है।।


✍️ डाॅ ममता सिंह , मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

=====================


कोयल कूक रही है डाली

भोर बनी उसकी है आली 

नींद विदा अब तुम हो जाओ

बीत गयी रैना है काली । 


सूरज झाँक रहा पेड़ों से

पत्ते खेल रहे किरणों से

देख घड़ी यह बड़ी सुहानी

पंछी निकल पड़े नीड़ों से । 


नील गगन में छायी लाली 

ठंडी हवा चली मतवाली

समय सुनहरा बीत न जाये

उठ जाओ अब मेरी लाली । 


✍️ डॉ. रीता सिंह, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

=======================


"जैसा कि

शब्द मानसते हैं।

कि

हम पूर्ण हो गए 

अक्षर -मात्राओं को पाकर।

वैसे ही 

महसूस होने लगा है

अक्षरों को,

कि

वे भी सक्षम हैं

 सब कुछ कर पाने में....

पर

भूलने लगे हैं अक्षर 

कि

नही है 

उनका कोई अस्तित्व..

कोई पहचान ..

 कोई विस्तार ..

शब्दों से जुड़े बिना......

ठीक ऐसे ही तो 

शब्द भी 

दे पाते हैं

अपना महत्व

वाक्य में जुड़कर ही......

तभी..

जोड़कर रखना होगा 

वर्तमान में...

अक्षर,शब्द,वाक्य, 

सभी को..

बनाकर भाषा,

प्रीत की.....

जिससे बना रहे सामञ्जस्य..

पीढ़ी-दर-पीढ़ी.......


✍️ कादम्बिनी वर्मा, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

======================



आखरी सांस लव पे ठहरी है ,तुमसे मिलना बहुत जरूरी है  ।


इसी वहम ने उम्र काटी है, तुमसे बस दो कदम की दूरी है ।


तुमसे मिलना बहुत जरूरी है ।


हमने सूरज से यह हुनर सीखा डूबते वक्त भी सिंदूरी है ।


तुमसे मिलना बहुत जरूरी है ।


तेरे आने के लिए वादाशिकन ।

शाम होना बहुत जरूरी है।

 तुमसे मिलना बहुत जरूरी है।


चलते रहना समय की फितरत है।

साथ चलना भी तो मज़बूरी है 

तुमसे मिलने बहुत ज़रूरी है 

आख़िरी सांस लव पे ठहरी है 

तुमसे मिलना ,,,,,,,


 ✍️ निवेदिता सक्सेना, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

======================


पांच साल की कुर्सी को 

सुनों! कुछ दिन लगा दो जोर,

फिर मैं नेता कहलाऊंगा  

और तुम बन जाना चोर,

 

मेरे सारे वादे पक्के हैं

हम ईमान के सच्चे हैं,

सड़क नाली बनवाऊंगा 

घर-घर पैसा पहुँचाउंगा  

यही मचे... अब शोर... 

पांच साल की सत्ता को 

दोस्तों! कुछ दिन लगा दो जोर

 

गाड़ी होगी, पैसा होगा 

तुम जो चाहो वैसा होगा 

अपनी धूम मचेगी चारों ओर... 

पांच साल की गद्दी को 

भाइयों! कुछ दिन लगा दो जोर

 

घर घर जा कर वोट निकालों 

फिर मेरी कुर्सी सम्भालों 

मैं विधायक बन जाउँगा... 

तुम बनोंगे मेरे घर के ढोर 

पांच साल के ठाठ को 

मित्रों! कुछ दिन लगा दो जोर,


 ✍️ प्रशान्त मिश्र, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

==========================


केवल पा लेना ही प्रेम नहीं

किसी को बिना पाए भी,

उसी का होकर रहना

प्रेम है 


जो समझाया ना जा सके,

वो प्रेम है जो महसूस हो बस,

रुह की गहराईयों तक 

वो प्रेम है 


शब्दों से परे बंद आँखों से जो 

महसूस हो,

वो सबसे सुन्दर अहसास

प्रेम है


हर आहट में जिसके आने का विश्वास शामिल हो,

वो हर पल का इंतजार

प्रेम है,


✍️ ईशान्त शर्मा "ईशु", मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

========================


आपस में नफ़रतें है फज़ा में तनाव है ।

फिर से हमारे मुल्क में आया चुनाव है।

शतरंज बिछ रही है सियासत की चार सू,

लोगों मे ख्वाहिशों का सुलगता अलाव है ।

ज़िल्लत है ठोकरें हैं मसाईल हैं किस कदर,

दुनिया के चक्रव्यूह में अजब सा घुमाव है ।

दुनिया सफर है दोस्तो मंज़िल नही है ये,

दो दिन की ज़िंदगी से हमे क्यो लगाव है ।

कैसा सिला मिला है ये चाहत के खेल में,

माथे पे उसके हाथ के पत्थर का घाव है ।

अशआर कह रहे हो 'शुभम' नाप तौल के,

 शेरों में आपके तभी इतना कसाव है।

✍️ शुभम कश्यप 'शुभम', मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

========================


देश जला है जलने दो

रोग पला है पलने दो

हम रोगों को पालेंगे

देश जला हम डालेंगे

हम गांधी के बंदर है

सबसे बड़े सिकंदर है।

देश लुटा है लूटने दो

देश बटा है बटने दो

हम देशो को बाटेंगे

अपनो को ही डांटेंगे

हम ही बड़े कलंदर है

सबसे बड़े सिकंदर है

सत्य घटा है घटने दो

झूठ डटा है डटने दो

जो खाई को  पाटेंगे

तलवो को भी चाटेंगे

वो ही बड़े धुरंदर है

सबसे बड़े सिकन्दर हैं।

 ✍️आवरण अग्रवाल 'श्रेष्ठ', मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

===========================






रविवार, 20 फ़रवरी 2022

मुरादाबाद मंडल के कुरकावली (जनपद सम्भल) निवासी साहित्यकार त्यागी अशोक कृष्णम् के दोहे ....


 

मुरादाबाद के साहित्यकार माहेश्वर तिवारी के दो मुक्तक


 

मुरादाबाद के साहित्यकार राजीव प्रखर के दोहे


 

मुरादाबाद के साहित्यकार ज़िया ज़मीर की ग़ज़ल -- ......कुछ दोस्त सिर्फ लाश दबा देने आए हैं


 

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ कृष्ण कुमार नाज की ग़ज़ल --अगर ये तय है कि मंजिल है रास्ते की मौत...


 

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ मक्खन मुरादाबादी की दो रचनाएं --


 

मुरादाबाद के साहित्यकार माहेश्वर तिवारी का नवगीत ---- खण्डहरों में लौट रहे हैं शब्द....


 

मुरादाबाद के साहित्यकार श्रीकृष्ण शुक्ल की ग़ज़ल-हाथ में इक खत पुराना आ गया, याद फिर गुजरा जमाना आ गया


 

मुरादाबाद की साहित्यकार मोनिका मासूम की ग़ज़ल ----सुलगती रेत के होंठों पर आप की बातें .…


 

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ कृष्ण कुमार नाज की ग़ज़ल-- चिंता में हैं या चिंतन में यह कह पाना मुश्किल है


 

मुरादाबाद की साहित्यकार (वर्तमान में जकार्ता ,इंडोनेशिया निवासी) वैशाली रस्तोगी की कविता ---हिमालय


 

मुरादाबाद मंडल के जनपद अमरोहा की साहित्यकार प्रीति चौधरी की कविता --दिल जरा रुक..


 

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ महेश दिवाकर की सजल --राजा जी ने ली अंगड़ाई, हुए भेड़िए मस्त, शीश झुकाकर राजा जी का, किया बहुत सत्कार


रूप बदलकर क्रूर भेड़िए, घुस आए दरबार,

घात लगाकर बैठ गए कुछ, राजमहल के द्वार ।


राजा जी ने ली अंगड़ाई,  हुए भेड़िए मस्त,

शीश झुकाकर राजा जी का, किया बहुत सत्कार।


चाटुकारिता रच देती है, एक नया अध्याय,

औचक ही आ जाता घर में, खुशियों का अंबार ।


गद्दारों की मक्कारी भी, होती बड़ी अचूक, 

पलभर में होता पुलवामा, दुख का पारावार ।


दीवाली के दीप जलाकर, रचेंं दुष्ट षडयंत्र, 

देशद्रोह की चिंगारी को, सुलगाते गद्दार ।


भ्रष्टाचारी कहां मानते, कोई भी प्रतिबंध, 

राजनीति के राक्षस करते, इनका भी उपकार ।


छिड़ा देश में शीत युद्ध है, उमड़ रहा आतंक, 

दानवता महिमा मंडित है, पा श्रद्धा उपहार ।


सज्जनता का राजनीति भी, करे कहां सम्मान, 

जातिवाद का अवसरवादी, फल पाते मक्कार ।

  ✍️ डा. महेश 'दिवाकर '

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

रविवार, 13 फ़रवरी 2022

वाट्स एप पर संचालित समूह साहित्यिक मुरादाबाद की ओर से मुरादाबाद के साहित्यिक आलोक स्तम्भ की तेरहवीं कड़ी के अंतर्गत स्मृतिशेष ब्रजभूषण सिंह गौतम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन

 







मुरादाबाद के प्रख्यात साहित्यकार स्मृतिशेष  ब्रजभूषण सिंह गौतम 'अनुराग' के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वाट्स एप पर संचालित समूह 'साहित्यिक मुरादाबाद' की ओर से 10 -11 व 12 फरवरी 2022 को तीन दिवसीय ऑनलाइन आयोजन किया गया। चर्चा में शामिल साहित्यकारों ने कहा कि ब्रजभूषण सिंह गौतम 'अनुराग' प्रकृति के अद्भुत चितेरे होने के साथ-साथ मानवीय सरोकारों के कवि थे। उनका सम्पूर्ण साहित्य पाठकों से सीधा संवाद करता हुआ सामाजिक विसंगतियों को भी उजागर करता है।

     

मुरादाबाद के साहित्यिक आलोक स्तम्भ की तेरहवीं कड़ी के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ मनोज रस्तोगी ने कहा कि 30 जून 1933 को जन्मे ब्रजभूषण सिंह गौतम 'अनुराग' की प्रथम काव्य कृति 'आंसू' वर्ष 1951 में प्रकाशित हुई। उसके बाद  लोक महाकाव्य 'दर्पण मेरे गांव का',महाकाव्य 'चांदनी', ग़ज़ल संग्रह 'धूप आती नहीं', गीत संग्रह 'सोनजुही की गंध', 'अपने अपने सूरज ', 'सांसों की समाधि', कहानी संग्रह 'एक टुकड़ा आसमान', नवगीत संग्रह 'चंदन वन सँवरे' प्रकाशित हुआ।  वर्ष 2018 में (उनके निधन के उपरांत)  काव्य कृति 'सुख से तो परिचय न हुआ'  का प्रकाशन हुआ। इसके अतिरिक्त वर्ष 2009 में डॉ महेश दिवाकर एवं डॉ हर महेंद्र सिंह बेदी के संपादन में अमृत महोत्सव अभिनंदन ग्रंथ तथा वर्ष 2013 में मधुकर अस्थाना के संपादन व अशोक विश्नोई व जितेंद्र जौहर के संयुक्त संपादन में अभिनंदन ग्रंथ 'आंगन से आकाश तक' प्रकाशित हो चुके हैं।आप की कृतियों पर तीन लघु शोध प्रबंध तथा एक शोध प्रबंध भी हो चुका है । वर्ष 2007-08 में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में एम फिल हिंदी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा रितिका ने डॉ महेंद्र सिंह बेदी के निर्देशन में 'कवि बृजभूषण सिंह गौतम अनुराग कृत दर्पण मेरा गांव का महाकाव्य का लोक सांस्कृतिक अध्ययन शीर्षक से लघु शोध प्रबंध पूर्ण किया। वर्ष 2008-09 में इसी विश्वविद्यालय की छात्रा हरप्रीत कौर ने भी डॉ बेदी के निर्देशन में 'चांदनी महाकाव्य का सांस्कृतिक अध्ययन ' शीर्षक से लघु शोध प्रबंध पूर्ण किया। वर्ष 2012-13 में इसी विश्वविद्यालय की छात्रा सविता कुमारी ने  डॉ सुनीता शर्मा के निर्देशन में 'सांसों की समाधि - काव्य एवं भाषागत वैशिष्ट्य' शीर्षक से लघु शोध प्रबंध पूर्ण किया। वर्ष 2021 में पानीपत की  ऋतु चौधरी को 'महाकवि अनुराग गौतम का जीवन, साहित्य, साधना,  संवेदना और शिल्प उपलब्धि एवं मूल्यांकन ' शीर्षक पर डॉ महेश दिवाकर के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण करने पर श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय गजरौला(अमरोहा) द्वारा शोध उपाधि प्रदान की गई। 

   

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ महेश दिवाकर ने उनकी अप्रकाशित रचनाओं के प्रकाशन की दिशा में प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि  हरी दूब का दर्द, फूल चांदनी के, गुनगुनाते चीड़ वन, कच्ची धूप खिली, सम्बन्धों के हरसिंगार,  चीखों के जंगल, नदिया भर आंसू, एक नदी भीतर से उछली,  हरसिंगार खिलेगा,  मनुहार, कवि क्रंदन, पक्षी, वेदना, पद्मावती, जिंदगी, अनुराग दोहावली तथा मुक्तक संग्रह उनकी अप्रकाशित कृतियां हैं । 

   

 वरिष्ठ साहित्यकार ओंकार सिंह ओंकार ने कहा कि  स्मृतिशेष ब्रजभूषण सिंह गौतम 'अनुराग' की ग़ज़लों में ग़ज़लों की प्रवृति का निर्वाह बखूबी हुआ है। गज़लों में परिपक्व खुशगवारी तथा गहरा रूहानी एहसास है। उनमें वैयक्तित अनुभूतियाँ हैं। उनमें मिलन का उल्लास, मनुहार, विछोह, राष्ट्रीयता, जनपक्षधरता सभी बिन्दु दिखते हैं।  उन्होंने श्रंगार, प्राकृतिक सौन्दर्य तथा विभिन्न सामाजिक विषयों पर बहुत ही अच्छे तथा प्रेरणा दायक शेर कहे हैं। उन्होंने समाज की हर तरह की पीड़ाओं और विसंगतियों को अपनी शायरी का विषय बनाया है। उन्होंने लोगों के दिलों में देश भक्ति का जज्वा पैदा करने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने और देश से गरीबी मिटाकर नवनिर्माण करने के लिए प्रेरणादायक शेर भी लिखे हैं। 

     

प्रख्यात शायर मंसूर उस्मानी ने कहा स्मृतिशेष श्री अनुराग  गीत के साथ साथ ग़ज़ल के भी सिद्ध कवि  थे, उनकी यादों और रचना धर्मिता को सलाम, मनोज जी को धन्यवाद कि वक़्त की गर्द में धुंधलाये  हीरे उनके प्रयास से चमक रहे हैं

     

रामपुर के साहित्यकार रवि प्रकाश ने कहा कि उनके काव्य संग्रह 'आंसू' में जहाँ एक ओर वेदना की छटपटाहट है ,वहीं दूसरी ओर एक जीवन-दर्शन भी प्रकट होता है और बताता है कि  यह संसार क्षणभंगुर है तथा यहां शरीर की नश्वरता एक कटु सत्य है। संग्रह में आपका एक गीत इसी दार्शनिक चेतना का वाहक है । वास्तव में तो गीता में जिस शरीर की नश्वरता और आत्मा की अमरता का गान किया गया है, वह आपके इस गीत से भलीभांति स्पष्ट हो रही है। 

     

वरिष्ठ साहित्यकार अशोक विश्नोई ने कहा कि स्मृति शेष ब्रजभूषण सिंह गौतम " अनुराग "  एक उच्चकोटि के रचनाकार थे । उनके गीत,गज़ल, नवगीत मानस पटल पर एक अमिट छाप छोड़ हैं।गौतम जी अपने जीवन काल में जितना लिखा वह वास्तव में एक मील का पत्थर है ।" दर्पण मेरी गाँव का" व  " चांदनी " महाकाव्य रचकर उन्होंने यह प्रमाणित कर दिया कि उनका फ़लक कितना बड़ा है।यही कारण है कि उनका स्थान विश्व कवि की श्रेणी में आता है।

       

वरिष्ठ कवयित्री डॉ प्रेमवती उपाध्याय ने कहा स्मृति शेष गौतम अद्भुत विलक्षण प्रतिभा , अदृश्य साधना के धनी ,दिखने में कठोर ,कोमल अंतःकरण वाले साधक थे।जब उन्होंने श्रंगार पर लिखा  तो दर्पण मेरे गाँव का ,महाकाव्य में वर्णित काव्य सौष्ठव की पराकाष्ठा का स्वरूप परिलक्षित होता है ।वह भी ग्रामीण परिवेश की सादगी सुकोमलता के आदर्शों से ओतप्रोत नारी सौंदर्य का मर्यादित  भावों से पूर्ण प्रेम और  श्रंगार का चित्रांकन घनाक्षरी छंद में , जो कठिन साध्य है ।चाँदनी महाकाव्य लिखा तो ऐसा कि लगता है स्वम् चाँदनी बनकर सम्पूर्ण संसार क्या समस्त ब्रह्मांड का भृमण करने में अद्भुत क्षमता प्रतिभा का परम पुरुषार्थ का परिणाम का सुरस ही परोस दिया पाठकों को । मेंरी दोंनो पुस्तकों काब्य संग्रह  ,की भूमिका उन्होंने लिखी है ,भाग्य भाग्यवश में उनके  अनुसार कुछ कर नही पाई । गौतम जी एक नेक आदर्श चरित्रवान  पुरुष थे । वे एक सरल सफल साहित्यकार थे  श्रेष्ठ आचरण के  भावप्रधान महामानव थे ।

     

वरिष्ठ साहित्यकार अशोक विद्रोही ने कहा कि महाकवि ब्रजभूषण सिंह गौतम अनुराग के लोक काव्य 'दर्पण मेरे गांव का'  में  मजदूर ,किसान सर्वहारा वर्ग की अंतर पीड़ाओं उनसे जुड़ी विवशताओं  का विशद वर्णन है तो महाकाव्य 'चांदनी'  पूर्ण रूप से अध्यात्म पर आधारित है। जीवन में आए उतार-चढ़ाव उनके हृदय से निकली गीतों की अविरल धारा गजलों के रूप में भी प्रतिबिंबित होती हैं।  

   

वरिष्ठ साहित्यकार श्री कृष्ण शुक्ल ने कहा कि वे अग्रिम पंक्ति के राष्ट्रीय कवि थे । उन्होंने गद्य तथा पद्य दोनों में ही समान अधिकार से लेखनी चलायी हैI  कविता उनके मस्तिष्क में सहज ही प्रस्फुटित होती थीI उन्होंने एक ही दिन में पंद्रह गीतों की रचना भी की थीI उनके गीतों में वेदना भी है, छटपटाहट भी है, जीवन दर्शन भी है और आध्यात्मिकता भी हैI श्री अनुराग के संपूर्ण सृजन में इस जीवन दर्शन, तथा आध्यात्मिकता के दर्शन होते हैं, श्रंगार, प्रेम, वियोग तथा सामाजिक विषमताओं पर भी उनकी लेखनी खूब चली हैI

     

चर्चित नवगीतकार योगेंद्र वर्मा व्योम ने कहा बहुमुखी प्रतिभा और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी अनुरागजी द्वारा भिन्न-भिन्न विषयों, परिस्थितियों और परिवेशों पर सहस्त्राधिक गीत रचे हैं ।उनके भीतर गीत जन्म नहीं लेते थे वरन् गीत फूटते थे। वह गीतों को जीते थे, गीतों को ओढ़ते थे, गीतों को बिछाते थे, गीतों को आत्मसात करते थे। बल्कि यों कहें तो अधिक उचित होगा कि आज भी उनके गीत उजली रात में बिखरती उस चाँदनी की तरह से हैं जो निर्मल, निश्छल और शीतल तो है ही साथ ही मद्धम-मद्धम प्रकाश फैलाते हुए श्रोताओं को, पाठकों को मंत्रमुग्ध कर रही है।  उनके गीत आत्मसात करते हुए श्रोताओं से, पाठकों से सीधा संवाद करते हैं। उनके गीत ज़मीन से जुड़कर तो बात करते ही हैं, साथ ही वर्तमान में विसंगतियों पर मर्यादित रूप से तीखा कटाक्ष भी करते हैं। 

   

मुम्बई के साहित्यकार प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जब मैं किशोर अवस्था में था  तो जिस भी वाद विवाद प्रतियोगिताओं में जाता वहां स्टार डिबेटर ब्रज भूषण गौतम जी हुआ करते थे । उनकी भाषण शैली बड़ी आकर्षक थी , प्रतियोगी और श्रोता उन्हें मंत्र मुग्ध हो कर सुनते थे . एक रोचक बात यह भी थी कि अपनी  इसी हाबी के कारण लम्बे समय तक कालेज में विभिन्न विषयों में पढ़ते रहे . कवि के रूप में भी उन्होंने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई ।

   

दिल्ली की साहित्यकार डॉ इंदिरा रानी ने कहा कि स्मृति शेष आदरणीय श्री गौतम जी के विषय में पटल पर विद्वानों के  उल्लेखनीय विचार पढ़े। मुझे अनेक प्रसंग याद आ गये. प्रदीप गुप्ता जी ने उन्हें स्टार डिबेटर कहा जो सर्वथा उचित है।अनेक बार मैंने भी वाद विवाद गौतम प्रतियोगिताओं में उनके साथ प्रतिभाग किया। उनका धाराप्रवाह वक्तव्य बहुत प्रभावशाली होता था। 

     

रामपुर के साहित्यकार शिव कुमार चंदन ने कहा कि ब्रजभूषण सिंह गौतम जी के सानिध्य का आँशिक अवसर रामपुर मे आयोजित साहित्यिक आयोजन मे ही हुआ । उनके सरस सुमधुर काव्य पाठ से मेरा मन अधिक  प्रभावित हो गया , प्रकृति के सौन्दर्य में रची बसी काव्य पाठ की अद्भुत प्रस्तुति बासंती  ऋतु की मनोहारी छटा का चित्रण ,मंत्र मुग्ध कर गया ।उनका बहुआयामी   काव्य सृजन साहित्यक धरोहर  अनुपम एवं अविस्मरणीय है 

 

 कवयित्री डॉ शोभना कौशिक ने कहा कि  स्मृति शेष श्री भूषण सिंह गौतम अनुराग साहित्य के एक ऐसे दैदीप्यमान सितारे हैं जिनकी रचनाओं से साहित्यिक जगत सदैव आलोकित रहेगा। यह कहना अतिश्योक्ति न होगी कि वे अपनी रचनाओं के गागर में सागर भरने की कला के महारथी थे उनके सहित्य में छायावाद से लेकर हर युग की काव्य परंपरा के दर्शन होते हैं। 

   

कवयित्री हेमा तिवारी भट्ट ने कहा हिंदी साहित्य संगम और राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति की गोष्ठियों में मैंने श्री गौतम जी के बारे में कई बार सुना था और तभी उन्हें जानने और मिलने की उत्सुकता हुई थी।यह मेरा दुर्भाग्य ही रहा कि मैंने उनके बारे में सुना तो बहुत पर उनसे कभी साक्षात मिलना नहीं हो पाया और इससे पहले कि उनसे मिलने का अवसर मिलता वह इस असार संसार को छोड़कर हम सब को विदा कह कर चले गए।परंतु उनके जाने के बाद उनकी कृति "सुख से तो परिचय न हुआ" के लोकार्पण समारोह में उनके परिवार,उनकी कृतियों,उनके व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से जानने सुनने का अवसर मिला।उनकी कृति "सुख से तो परिचय न हुआ" को पढ़ने का अवसर भी मिला और उनके प्रति अपने उद्गार व्यक्त करने का भी।श्री गौतम जी के बारे में जितना पढ़ती जाती हूंँ उतना ही कौतूहल बढ़ता जाता है।उनकी लेखनी प्रचुरता से फलित हुई,उनका शब्दकोश अचंभित करता है,उनकी दृष्टि सूक्ष्म अवलोकन में सक्षम है,वह जीवन रूपी किताब के गम्भीर विश्लेषक व उत्साही पाठक रहे हैं,लेखन की उनकी समर्पणयुक्त अभिरुचि अनुकरणीय थी,वे विद्वान और प्रतिभा संपन्न रचनाकार थे जो लेखन को प्रतिस्पर्धा के स्तर तक ले जा सकते थे और विजेता होने का जज्बा रखते थे।उन्होंने लगभग हर छंद और हर विधा में अपने कौशल को सिद्ध किया है। 

युवा साहित्यकार राजीव प्रखर  ने कहा कि प्रकृति में निहित तत्वों को अत्यंत सुंदरता, कुशलता व सहज रूप से बिम्बों के रूप में प्रस्तुत कर देना ब्रजभूषण गौतम के रचनाकर्म की मुख्य विशेषता रही।  उनकी रचनाओं में अल्हड़पन व शरारत की सुंदर  जुगलबंदी के साथ पूर्ण गाम्भीर्य का सुंदर संगम भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, चाहे वह सोने-सी बिखरी घरद्वारे धूप हो, वासंती मौसम से अठखेलियाँ करते मलयज के गीत, पीर छिपाकर प्रियतम तक पहुँचने की जिजीविषा, प्रेयसी का प्रकृति मिश्रित मनभावन स्वरूप चित्रण अथवा अन्य रचनाएँ, सभी कुछ एक मधुर व प्रवाहमयी सुर-लय-ताल के साथ हृदय को झंकृत कर देता है। 

     

जकार्ता (इंडोनेशिया) की साहित्यकार वैशाली रस्तोगी ने कहा ब्रजभूषण सिंह गौतम "अनुराग" जी के साहित्य  में प्रकृति के मनोरम रूपों का दर्शन होता है बहिन वह अपनी रचनाओं में बर्तमान सामाजिक विसंगतियों को भी उकेरते हैं । उनका साहित्य युगों - युगों तक याद किया जाएगा। 

   

साहित्यकार डॉ अवनीश सिंह चौहान ने कहा कि साहित्यिक मुरादाबाद की ओर से स्मृतिशेष साहित्यकार अनुराग जी की रचनाधर्मिता पर केंद्रित इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए साधुवाद। सभी साहित्यकारों के आलेख सराहनीय रहे। अनुराग जी की पावन स्मृतियों को नमन।

   

कुरकावली (जनपद सम्भल) के वरिष्ठ साहित्यकार त्यागी अशोक कृष्णम ने कहा मुरादाबाद के दिवंगत साहित्यकारों पर साहित्यिक मुरादाबाद द्वारा आयोजन किया जाना एक ऐतिहासिक कार्य है । इसकी जितनी सराहना की जाए कम है।

 

सम्भल के युवा साहित्यकार अतुल कुमार शर्मा ने कहा यह एक श्रमसाध्य कार्य है। साहित्यिक मुरादाबाद नई पीढ़ी के रचनाकारों को अपनी साहित्यिक विरासत से जोड़ने का उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।

अंत में स्मृतिशेष ब्रजभूषण सिंह गौतम अनुराग की पत्नी राजदुलारी गौतम एवं सुपुत्र मनोज गौतम ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तीन दिन तक चले इस आयोजन में आप सभी सम्मानित साहित्यकारों का कोटि कोटि धन्यवाद। हम डॉ मनोज रस्तोगी के विशेष रूप से आभारी हैं कि वे इतनी मेहनत से साहित्यिक मुरादाबाद के माध्यम से इस यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं ।

::::::: प्रस्तुति::::::

डॉ मनोज रस्तोगी

8,जीलाल स्ट्रीट

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन नम्बर 9456687822

मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था 'हस्ताक्षर'की ओर से मतदाता जागरूकता पर रविवार 12 फरवरी 2022 को वाट्सएप पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ प्रेमवती उपाध्याय ने की। मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिंह "ब्रजवासी और विशिष्ट अतिथि डॉ पूनम बंसल, रहीं। संचालन राजीव प्रखर ने किया। प्रस्तुत है गोष्ठी में शामिल साहित्यकारों डॉ प्रेमवती उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह "ब्रजवासी", डॉ पूनम बंसल, श्रीकृष्ण शुक्ल, डॉ मनोज रस्तोगी, डॉ अर्चना गुप्ता, योगेन्द्र वर्मा 'व्योम', राजीव 'प्रखर',मनोज वर्मा 'मनु', ज़िया ज़मीर, हेमा तिवारी भट्ट, डॉ रीता सिंह, निवेदिता सक्सेना, मोनिका मासूम, दुष्यन्त 'बाबा', प्रशान्त मिश्र, आवरण अग्रवाल " श्रेष्ठ " और राम सिंह निशंक की रचनाएं ---


मतदान करो। मतदान करो ।

अपने मत का तुम मान करो  ।।

बिन समय गवाएं मतस्थल पर

जाकर अपना मत दान करो ।।

यह धर्म भी है कर्तव्य भी है  

निज लक्ष्य  भेद संधान करो ।।

मत की शक्ति को समझो  तुम 

कुछ घड़ियों का बलिदान करो ।।

इस प्रजातंत्र को लाने में

सिर कटे असंख्य संज्ञान करो ।।

मतदान करो मतदान करो ।।

श्रम ,बना ,साधना हो जिसका

ऐसा शासक निर्माण करो ।।

धरती को स्वर्ग बनाने हित

संकल्पित हो मतदान करो ।।

मतदान करो मतदान करो ।।

अपने मत का सम्मान करो।


✍️ डॉ प्रेमवती उपाध्याय

 मुरादाबाद 244001

 उत्तर प्रदेश, भारत

-------------------------------


हर  मानव  को  करना होगा,

पावनतम               मतदान,

तभी   बुलंदी   पर   पहुंचेगा,

अपना        देश        महान।

         -----------------

सबको साथ में लेकर चलना,

जिसको    भी    आता    हो,

भेद-भाव  का  एक शब्द भी,

जिसे     नहीं     भाता     हो,

अपने  मन  में  उसकी सूरत,

रखें           सदा      श्रीमान।

तभी बुलंदी-----------------


जो  लालच  का  फंदा  फेंके,

झूठी         कसमें        खाए,

अपनी स्वार्थ सिद्धि  में  भैया,

सबको         गले       लगाए,

सही बटन को दाब के उसका,

करो          चूर      अभिमान।

तभी बुलंदी------------------


अपने  को छोटा मत  समझो,

समझो        केवल       दाता,

एक वोट  की  कीमत  बनती,

भारत      भाग्य       विधाता,

सच कहता हूँ, जग  में तुमसा,

नहीं          कोई        विद्वान।

तभी बुलंदी-----------------


सारे    दानों   से   बढ़कर   है,

सिर्फ         एक        मतदान,

अभी  नहीं  समझे  तो  होगा,

जन     -     मानस       हैरान,

पहले मत का दान  करो  तब,

कर          लेना      जलपान।

तभी बुलंदी----------------

        

 ✍️वीरेन्द्र सिंह "ब्रजवासी"

     मुरादाबाद 244001

     उत्तर प्रदेश, भारत

     मोबाइल फोन नम्बर  9719275453

     ----------------------------


1

करें मतदान सब मिलकर ,सही सरकार चुनना है।

यही है फर्ज हम सबका ,हृदय की बात सुनना है।

मिला अधिकार है हमको ,करें अभिमान हम उसपर 

सपन हों अब सभी पूरे ,सुखद आकाश बुनना है।।


2

चुनावी है समर देखो ,चलो मतदान करते हैं।

दिया जो राष्ट्र ने हमको वही दायित्व भरते हैं।

करें चिंतन मनन अपना,तभी दें वोट जाकर हम 

जहां हो सोंच जनहित की ,किसी से वो न डरते हैं।।


3

वोट की चोट से ही संवरता वतन।

आज मिलकर करें राष्ट्र हित में जतन।

नेक नीयत रखें फिर विधायक चुनें 

कर्म पूजा बने हो सफल ये हवन।।


4

उत्सव है चुनाव एक सभी करें सत्कार ।

संविधान से है मिला हमको ये उपहार।

हमको ये उपहार इसे न व्यर्थ गवाएं 

खुद भी डालें वोट दूसरों को समझाएं ।

सही बनी सरकार सभी कुछ होगा संभव 

जाति धर्म को भूल मनाएं मिल कर उत्सव।।


✍️ डॉ पूनम बंसल 

10, गोकुल विहार 

 कांठ रोड ,मुरादाबाद 

 उत्तर प्रदेश, भारत

 मोबाइल फोन नम्बर 9412143525

 --------------------------------


मौसम आया फिर चुनाव का, फिर से है सरकार बनाना।

लेकिन आलस में मत पड़ना, वोट डालने निश्चित जाना।।


नेताजी लेकर आए हैं, लोक लुभावन ढेरों वादे।

जनता भी है भोली भाली, समझ न पाती कुटिल इरादे।।

पहले इनकी चाल परखना, फिर इनका इतिहास समझना।

लेकिन आलस में मत पड़ना, वोट डालने निश्चित जाना।।


एक एक मत का महत्व है, अपने मत को व्यर्थ न करना।

बूँद बूँद से घट भरता है, बात सभी को ये समझाना।।

जात धर्म से ऊपर उठकर, अच्छे प्रत्याशी को चुनना।

लेकिन आलस में मत पड़ना, वोट डालने निश्चित जाना।।


मतगणना में भी प्रत्याशी, होते रहते आगे पीछे।

कहीं तुम्हारे एक वोट से, योग्य नहीं रह जाए पीछे।।

वो हारा तो तुम हारोगे, पाँच साल तक फिर पछताना।

गाँठ बाँध लो भैया बहिना, वोट डालने निश्चित जाना।।


✍️श्रीकृष्ण शुक्ल

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

------------------------------------


घर-घर में करना यह आह्वान है

हर वोटर को करना मतदान है।

         

ताकत  को अपनी  पहचानें 

वैधानिकअधिकारों को जानें                

लोकतंत्र    के   महापर्व   में

सब  शामिल होने  की ठानें 

मास्क पहनकर चलें बूथपर

बाद में ही करना जलपान है।


किसी के न  समझाने  में  आएं 

किसी के न  धमकाने  में  आएं 

वादों  के   हैं  जाल  हर  तरफ 

किसी के  न  बहकाने   में  आएं

जाति और धर्म का मोह छोड़कर

सही बटन की करना पहचान है।


सुख-दुख में जो साथ निभाए

एक आवाज़  पर  दौड़ा आए

उसे  चुनो  जो स्वयं  सदन में                  

बहुमत  की   सरकार  बनाए 

बंटवारे  की  नीति  छोड़ कर 

राष्ट्र-प्रेम  का  करना  गान है,

✍️ डॉ मनोज रस्तोगी

8,जीलाल स्ट्रीट

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन 9456687822

Sahityikmoradabad.blogspot.com

-------------------------------


करें हम मन से ये ऐलान, 

करेंगें अपना हम मतदान।

मिला हमको है ये अधिकार,

चुनेंगे हम अच्छी सरकार।


हमारी ताकत अपना वोट

न देंगे उसको जिसमें खोट

रहेंगे पूरे हम तैयार

चुनेंगे हम अच्छी सरकार।


करे जो जग में हित के काम

न देखे जो अपना आराम

उसी की है हमको दरकार

चुनेंगे हम अच्छी सरकार।


करे उन्नत जो अपना देश,  

मिटाये आपस के सब द्वेष।

वही होगा हमको स्वीकार, 

चुनेंगे हम अच्छी सरकार


सदा सेवा हो जिसका धर्म, 

समझ ले जनता का जो मर्म।

उसे वोटों से देंगे प्यार,

चुनेंगे हम अच्छी सरकार।


✍️डॉ अर्चना गुप्ता

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

-------------------------------


गांधी जी के सपनों का

फिर हिन्दुस्तान बनाना है

नया उजाला लाना है


जानो, समझो, जागो

तुम तो सम्मानित मतदाता हो

शस्य श्यामला इस भारत के

असली भाग्यविधाता हो

दिशा देश की तय करने को

तुमको फ़र्ज़ निभाना है


बने जागरूक अब तो समझे

भारत का हर मतदाता

उसके एक वोट से सारा ही

परिदृश्य बदल जाता

उदासीनता का सबको ही

अब अंधियार मिटाना है


चलो शपथ लें लोकतंत्र का

सब मिलकर सम्मान करें

सभी ज़रूरी काम छोड़

सबसे पहले मतदान करें

जाति-धर्म से ऊपर उठकर

अब इतिहास रचाना है


✍️ योगेन्द्र वर्मा 'व्योम'

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

---------------------------------


(1)

उठो साथी नये युग का, पुनः सन्धान करना है।

खड़ा है पर्व द्वारे पर, हमें सम्मान करना है।

उचित प्रतिनिधि मिले हमको, इसी उद्देश्य से प्यारे,

सभी को बूथ पर जाकर, महा मतदान करना है।

******

(2)

राष्ट्र की संचेतना, हर नागरिक के मान का।

दे रहा अवसर हमें फिर, आज गौरव-गान का।

है अगर अधिकार तो, कर्तव्य भी इसमें निहित,

फिर जगाने आ गया लो, पर्व यह मतदान का।


 ✍️ राजीव 'प्रखर'

 डिप्टी गंज

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश , भारत

---------------------------------


प्रजातन्त्र का  महापर्व है ,

सब अपना अवदान करो, 

 चलो सभी मतदान करो, 

 आओ सभी मतदान करो,,

         

  अल्प काल में ढह ना पाए,

  अटल  व्यवस्था  चुननी  है, 

  ऊपर उठकर जात-पात से ,

सबल  व्यवस्था  चुननी  है,

छोटी छोटी सोच में फँसकर,

 मत  अपना  नुकसान  करो, 

 चलो  सभी  मतदान करो ।।..


  प्रजातंत्र का मतलब जनमत, 

  इससे  हटकर  मत  चूको ,

  बहुत क़ीमती होता है 'मत' 

  ऐसा  अवसर   मत  चूको,,

 सूझ-बूझ से सोच समझ कर, 

 स्वयं  राष्ट्र  निर्माण  करो,,

 चलो सभी मतदान करो।।...


 मान-मनौवल या लालच में,

 पढ़कर धोखा मत खाना,

 चिकने-चुपड़े बहलावों में, 

 कभी भूलकर मत आना,

 नायक या खलनायक चेहरा,

 इसकी भी पहचान करो,,

 चलो सभी मतदान करो।।.


देश को जिस ने किया खोखला

उन्हें पनपने मत देना,

समझ रहे जो इसे बपौती 

इसे हड़पने मत देना,

अब 'मत' का अधिकार है तुमपे

 सच्चे का संधान करो,,

 चलो सभी मतदान करो।।..


✍️ मनोज वर्मा 'मनु'

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन नम्बर  6397093523

---------------------------------


 

पांच बरस के बाद हमें फिर फ़र्ज़ निभाना है

मिला जो है अधिकार उसी का क़र्ज़ चुकाना है


आने वाला कल हम सबको दोष न दे जाए

सत्ता लोभी और नाकारा जीत नहीं पाए

लोकतंत्र का परचम अपना यूं ही लहराए

पर्व है सबसे बड़ा देश का व्यर्थ नहीं जाए

मत के दिन सबसे पहले मतदान को जाना है 

पांच बरस के बाद हमें फिर फ़र्ज़ निभाना है


सबका ध्यान रखे जो उसको ही मतदान करें

बंटवारा करने वालों को हम हैरान करें

मत है दान बड़ा तो इसको व्यर्थ न दान करें

प्रतिनिधि ऐसा चुनें कि हम ख़ुद पर अभिमान करें

मतदाताओ! ख़ुद को बुध्दिमान बनाना है 

पांच बरस के बाद हमें फिर फ़र्ज़ निभाना है


मिला किसी को इससे बेहतर क्या अधिकार भला! 

देश नहीं यह अपने ऊपर है उपकार भला

जिसने वोट किया, अच्छों से वो बीमार भला

उंगली पर स्याही से अच्छा क्या श्रंगार भला! 

ख़ुद करके मतदान ये औरों को समझाना है

पांच बरस के बाद हमें फिर फ़र्ज़ निभाना है


लालच देने वाला हर नेता परेशान रहे

लोकतंत्र का ढांचा अपना आलीशान रहे

मतदानी हर इक मुख पर बिखरी मुस्कान रहे

पिकनिक का यह दिवस नहीं है - इतना ध्यान रहे

महापर्व का धूमधाम से जश्न मनाना है

पांच बरस के बाद हमें फिर फ़र्ज़ निभाना है


✍️ ज़िया ज़मीर

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

---------------------------


चौदह तारिख निश्चित,हम बूथ पे जायेंगे

हम डाल वोट अपना कर्तव्य निभायेंगे।

सुन लो भय्या,बहना हम नहीं भुलायेंगे।

अपनी किस्मत के दीप हम आप जलायेंगे।

चौदह तारिख निश्चित......

सुन लो चाचा चाची हम कसम ये खायेंगे।

किसी ऐरे गैरे को हम नहीं जितायेंगे।

 चौदह तारिख निश्चित......

सुन लो ताऊ ताई संकल्प धरायेंगे।

मतदान किये बिन हम खाना ना खायेंगे।

चौदह तारिख निश्चित.......

सुन लो दादा दादी सबको समझायेंगे।

अवसर ऐसे फिर रोज रोज ना आयेंगे।

चौदह तारिख निश्चित......

सुन लो खाला फूफी सब गीत ये गायेंगे।

मतदान की स्याही से शुभ कल सजायेंगे।

चौदह तारिख निश्चित.....


✍️ हेमा तिवारी भट्ट

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

---------–--------


हुई अठारह की है रानी

अब वोट डालने जायेगी,

काकी काका अम्मा बाबा

सभी को बूथ पहुँचायेगी ।


असहायों की बन सहायक

मतदान उन्हें करवायेगी ,

छूट जाये न कोई दाता

मत सबका ही पड़वायेगी ।


मत प्रतिशत क्यों रहे अधूरा

जब गिन गिन मत डलवायेगी,

बहुमत की होगी विधायिका

कानून सही बनवायेगी ।।


✍️ डॉ रीता सिंह

मुरादाबाद 

उत्तर प्रदेश, भारत

---------------------------


 निज हित छोड़ राष्ट्रहित सोचे

  तभी बढ़ेगा हिंदुस्तान ।

एकमत होकर एक -मत देकर

 ही हो सकता है योगदान ।

 जितना आवश्यक होता है

 घर वार देख कन्या का दान ।

हां उतना ही आवश्यक है ,             

हम हो जागरूक करें मतदान ।।


✍️ निवेदिता सक्सेना

 मुरादाबाद

 उत्तर प्रदेश, भारत

 ---------------------------


 

 ज़ुबाँ पर आजकल सबके चढ़ीं  सरकार की बातें

कलम की नोंक तक आने लगीं तलवार की बातें


जिधर देखो उधर चर्चे ही चर्चे हैं सियासत के

उठा कर देख लो चाहे किसी अखबार की बातें


न एजेंडा ही अपना है न जनता का कोई मुद्दा

दलों में हो रही है सिर्फ दावेदार  की बातें


ज़ुबानी जंग जुमलों की छिड़ी है लोकशाही में

प्रवक्ता कर रहें हैं खोखली हुंकार की बातें


सियासत में गड़े मुर्दे भी कब्रों से निकल आये

सियार औ गिद्ध ने छेड़ी जो भ्रष्टाचार की बातें


चुनावी दौर ये "मासूम" जब अंतिम चरण में हो

दबाकर इक बटन कर तू भी 'मत' अधिकार की बातें


✍️ मोनिका मासूम

-------------------------


बदल निराशा को आशा में चलकर तुम मतदान करो

तुम्हें मिला अधिकार मित्रो इसका तुम अभिमान करो


इतना सबल हथियार नही कोई जितना केवल वोट है

धराशायी हो गये कितने धुरंधर, गहरी इसकी चोट है

खोल दो पट अपने घूँघट के जाकर तुम मतदान करो

तुम्हें मिला अधिकार मित्रो इसका तुम अभिमान करो


इनके अंदर छिपा अभिनेता चुनो वही जो सच्चा नेता

राजनीति को समझे सेवा खोजे नही कोई इसमें मेवा

लोकतंत्र सबल हो भारत का इसलिए आवाहन करो

तुम्हें मिला अधिकार मित्रो इसका तुम अभिमान करो


अधिकारों की बात बताओ राजनीति उनको समझाओ

पांच वर्ष जो काम न आये उनको घर की राह दिखाओ

जाति-धर्म से ऊपर उठकर संविधान का सम्मान करो

तुम्हें मिला अधिकार मित्रो इसका तुम अभिमान करो


लोकतंत्र में मताधिकार से नही कभी कोई टोटा होता

नापसन्द हो कोई प्रत्याशी उसके लिए भी  नोटा होता

बुराई करो प्रचारित सदा ही, अच्छों के  गुणगान करो

तुम्हें मिला अधिकार मित्रो इसका तुम अभिमान करो


बदल निराशा को आशा में चलकर तुम मतदान करो

तुम्हें मिला अधिकार मित्रो इसका तुम अभिमान करो


✍️ दुष्यन्त 'बाबा'

पुलिस लाइन, मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश, भारत

------------------------------


पांच साल की कुर्सी को 

सुनों! कुछ दिन लगा दो जोर,

फिर मैं नेता कहलाऊंगा  

और तुम बन जाना चोर,

 

मेरे सारे वादे पक्के हैं

हम ईमान के सच्चे हैं,

सड़क नाली बनवाऊंगा 

घर-घर पैसा पहुँचाउंगा  

यही मचे... अब शोर... 

पांच साल की सत्ता को 

दोस्तों! कुछ दिन लगा दो जोर

 

गाड़ी होगी, पैसा होगा 

तुम जो चाहो वैसा होगा 

अपनी धूम मचेगी चारों ओर... 

पांच साल की गद्दी को 

भाइयों! कुछ दिन लगा दो जोर

 

घर घर जा कर वोट निकालों 

फिर मेरी कुर्सी सम्भालों 

मैं विधायक बन जाउँगा... 

तुम बनोंगे मेरे घर के ढोर 

पांच साल के ठाठ को 

मित्रों! कुछ दिन लगा दो जोर,


✍️ प्रशान्त मिश्र 

राम गंगा विहार, 

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

---------------------------- 


लोकतंत्र की शान बचाने

गणतन्त्र की आन बचाने

पुरा हिंदुस्तान बचाने को

मतदान जरूरी है। 1।। 

गांधी का बलिदान बचाने

सुभाष का  मान  बचाने

भगत सिंह  का अरमान

बचाने को मतदान जरूरी हैं।2। 

ऊंच-नीच का भेद  मिटाने

मजहबी फसाद मिटाने

सपनों का हिंदुस्तान सजाने 

को मतदान जरूरी है। 3। 

 ✍️ आवरण अग्रवाल " श्रेष्ठ "

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

------------------------------