क्लिक कीजिए
रविवार, 12 मई 2024
मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था 'हस्ताक्षर' ने मातृ-दिवस की पूर्व संध्या पर 11 मई 2024 को आयोजित की काव्य-गोष्ठी
मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था 'हस्ताक्षर' की ओर से मातृ-दिवस की पूर्व संध्या पर 11 मई 2024 को काव्य-गोष्ठी का आयोजन स्वतंत्रता सेनानी भवन पर हुआ।
कवयित्री आकृति सिन्हा द्वारा प्रस्तुत माॅं सरस्वती की वंदना से आरंभ हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रामदत्त द्विवेदी ने कहा ....
माॅं ! तुम हो आंगन की तुलसी,
सबके मन को हर्षाती हो।
मुख्य अतिथि धवल दीक्षित ने कहा मां पर प्रस्तुत सभी रचनाओं की प्रस्तुति उत्कृष्ट रही।
विशिष्ट अतिथि डॉ. पूनम बंसल के अनुसार -
जीवन के तपते मरुथल में मां गंगा की धार है।
अनसुलझे प्रश्नों के उत्तर मां गीता का सार है।
उसकी खुशबू हर कोने में मां घर का श्रृंगार है।।
विशिष्ट अतिथि श्रीकृष्ण शुक्ल ने कहा -
लगता है तुम यहीं कहीं हो, छिपी हमारे पास।
यदा कदा होता रहता है, माँ तेरा अहसास।
विशिष्ट अतिथि फक्कड़ 'मुरादाबादी' की अभिव्यक्ति थी -
ममता ने आंचल फैलाया,
दामन ने जग से दुबकाया।
उठी लहर दर्द की जब भी,
उसका चेहरा सामने आया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजीव प्रखर ने अपनी पंक्तियों से सभी को भाव विभोर करते हुए कहा -
क्या तीरथ की कामना, कैसी धन की आस।
जब बैठी हो प्रेम से, अम्मा मेरे पास।।
चीं-चीं करके भोर में, चिड़िया रही पुकार।
अम्मा से कुछ कम नहीं, यह सुन्दर क़िरदार।।
वरिष्ठ कवि वीरेन्द्र बृजवासी ने कहा -
मुझपे तुमपे या सारी दुनियाँ पे
मां भरोसा कभी नहीं करती,
तीर, तलवार हों या संगीनें,
इनसे तो माँ कभी नहीं डरती।
सरिता लाल के भाव थे -
जीवन के कुछ अधखुले पन्ने, जो एकाएक खुल जाते है़ं।
उसके कुछ अनछुए आयाम, जो उसके पहलू से लिपट जाते हैं।
डॉ. मनोज रस्तोगी के अनुसार -
जीवन में पग-पग पर याद आती है माॅं।
मन के आंगन को महका जाती है माॅं।
योगेन्द्र वर्मा व्योम की इन पंक्तियों ने भी सभी के हृदय को भीतर तक स्पर्श किया -
माँ का होना, मतलब दुनिया भर का होना है।
तकलीफें सहकर भी सारे फर्ज निभाती है।
उफ तक करती नहीं हमेशा ही मुस्काती है।
उसका मकसद घर-आँगन में खुशबू बोना है।
प्रो. ममता सिंह की अभिव्यक्ति थी -
मेरी प्यारी मांँ ने मुझको
जीवन का उपहार दिया।
जाग जाग कर रात रात भर ,
ममता और दुलार दिया ।।
विवेक निर्मल ने कहा -
हो गया बूढ़ा मगर अब भी दुलारती है
ओ लला कह कर मुझे अब भी पुकारती है।
सुप्रसिद्ध शायर डॉ. मुजाहिद फ़राज़ का कहना था -
ख़ुद भी आग़ोश में बचपन की वो जाती होंगी,
माएँ जब लोरियां बच्चों को सुनाती होंगी।
महबूब हो , बीवी हो,बहन हो कि हो बेटी,
माँ जैसा मुहब्बत का समंदर नही देखा।
शायर ज़िया ज़मीर ने अपनी इस प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर कर दिया -
बांधना घर को इक धागे में कितना भारी है।
इसमें तुम्हारी सिर्फ तुम्हारी ही हुशियारी है।
तुमको है मालूम पिरोना कैसा होता है,
मां हो तुम और मां होना ऐसा होता है।
कवि राशिद हुसैन के अनुसार -
माॅं के आंचल की जब हम दुआ हो गए।
सर बुलंदी से हम आशना हो गए।
जब कभी माॅं की गोदी में सर रख दिया,
गम मुकद्दर से अपने हवा हो गए।
रचना पाठ करते हुए कमल शर्मा ने कहा -
बचपन में रोते बच्चे पर आंचल सी बन जाती माॅं।
सीने से हरदम चिपकाए, कितने लाड़ लड़ाती माॅं।
कवयित्री आकृति सिन्हा के भाव इस प्रकार थे -
जिसने जीवन दिया मुझे
जो दुनियां में लायी मुझे।
जिसकी दुआ से मिला सबकुछ मुझे,
उस मातृ शक्ति को प्रणाम मेरा दे आशीर्वाद मुझे।
कवि अमर सक्सेना के भाव थे -
तिरंगे में लिपटा आऊंगा मैं,
वीर बहादुर कहलाऊंगा मैं,
वतन से मुहब्बत है मुझे,
वतन के लिए मर जाऊंगा मैं
योगेन्द्र वर्मा व्योम द्वारा आभार-अभिव्यक्ति के साथ कार्यक्रम समापन पर पहुॅंचा।
बुधवार, 17 मई 2023
सोमवार, 15 मई 2023
मुरादाबाद मंडल के शेरकोट (जनपद बिजनौर ) निवासी साहित्यकार शुचि शर्मा की रचना ..तू है मां तेरे कदमों
क्लिक कीजिए
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
रविवार, 14 मई 2023
मुरादाबाद की साहित्यकार डॉ प्रीति हुंकार की रचना ..... जीवन सा मां का स्पर्श
क्लिक कीजिए
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
मुरादाबाद की साहित्यकार मीनाक्षी ठाकुर की रचना ..... मां ही मेरी पहचान
क्लिक कीजिए
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
सोमवार, 9 मई 2022
रविवार, 8 मई 2022
मुरादाबाद मंडल के जनपद सम्भल (वर्तमान में मेरठ निवासी ) के साहित्यकार सूर्यकांत द्विवेदी के मां को समर्पित तीन दोहे ....
1
बिना बीज होती नहीं, कभी फसल तैयार।
माँ क़ुदरत का नूर है, धरती पर अवतार।।
2
हर पल चिंता वो करे, सांसें करे उधार।
कागज, कलम दवात से, माँ है मीलों पार।।
3
हर दिन साँसों में चढ़े, जिसका क़र्ज़ अपार।
खिली खिली वह धूप है, ममता की बौछार।।
✍️ सूर्यकांत द्विवेदी
मेरठ
मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृतिशेष दयानन्द गुप्त की रचना ----
मां शुभे स्नेह की आदि स्रोत,
अविरल अस्वार्थ, निर्मल अजस्त्र
आदर्श भावना भाव भूति
कल्याण मूर्ति, वरदान हर्ष।
***
जीवन पयस्विनी जगज्जननी,
मुद मोद मंगले मनननीय!
महिमावलीय प्रति चरण-चरण
लुंठित गुण गण ,ओ वंदनीय।
**
उज्ज्वल उदार उर से तेरे
वात्सल्य धवल सुरसरि फूटी
छूटी सन्तति से जग डाली
तेरी न कभी डाली छूटी।
रे जगत जननी जग अर्चनीय हे!
बार बार नित वर्णनीय हे !
संसृति शून्य असार स्नेह में
अतुल सर्व शुभ गणननीय है।
*********
रचयिता: स्व.दयानन्द गुप्त