मंगलवार, 18 जून 2019

चौदह जून 2019 को आयोजित हुई राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति, मुरादाबाद की काव्य-गोष्ठी
--------------------------
राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति, मुरादाबाद की मासिक काव्य-गोष्ठी, लाइन पार स्थित विश्नोई धर्मशाला में 14 जून 19 को आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ ग़ज़लकार श्री ओंकार सिंह 'ओंकार' ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ रचनाकार श्री अशोक विश्नोई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मीना कौल मंचासीन हुईं। माँ शारदे की वंदना एवं संचालन श्री अशोक 'विद्रोही' ने किया। उपस्थित रचनाकारों में शायर 'मुरादाबादी', राजीव 'प्रखर' रघुराज सिंह 'निश्चल', अशोक 'विद्रोही', मनोज 'मनु', डॉ राकेश 'चक्र', रामेश्वर वशिष्ठ, राम दत्त द्विवेदी, आर पी गहोई, रमेश गुप्त, शबाब 'मैनाठेरी', डॉ मनोज रस्तोगी, डॉ मीना कौल, अशोक विश्नोई एवं ओंकार सिंह 'ओंकार' ने अपनी रचनाओं/अभिव्यक्तियों के माध्यम से, विभिन्न सामाजिक विषयों पर प्रकाश डाला। संस्था के उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद वशिष्ठ द्वारा आभार-अभिव्यक्त किया गया।
डॉ मनोज रस्तोगी
 8,जीलाल स्ट्रीट
 मुरादाबाद 244001
 उत्तर प्रदेश, भारत


 मोबाइल फोन नंबर 9456687822

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें