प्रेमचंद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रेमचंद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 31 जुलाई 2024

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी साहित्यकार राम किशोर वर्मा के मुक्तामणि छंद



पहले उर्दू में लिखा, फिर हिंदी में आये ।

'धनपत जी' यों ही नहीं, 'मुंशी जी' कहलाये ।।१।।


दूजों की पीड़ा तभी, भाव-विभोर लिखी थी ।

भावुक होकर जब कलम, घटना सत्य लिखी थी ।।२।।


जिसके जैसे कर्म थे, वाणी व्यंग्य चलायी ।

'प्रेम चन्द' ने प्रेम से, सबकी लोइ हटायी ।।३।।


'प्रेम चन्द' के कृत्य से, नाक जाति की ऊँची ।

हिंदी के सिरमौर हैं, पत्थर लकीर खींची ।।४।।

   ✍️राम किशोर वर्मा

रामपुर

उत्तर प्रदेश, भारत



मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ राकेश चक्र के दस दोहे


रचकर सत्साहित्य से , किया प्रेम बलिदान।

प्रेमचंद की साधना, थी अनमोल महान।।1


प्रेमचंद से हम करें, मन से पावन नेह।

निर्धन के ही हित लड़े, बरसा करुणा मेह।। 2


रात-रात भर जागकर, सेवा करी अटूट।

सदा ऋणी हिंदी जगत, थे भारत के पूत।। 3


खेत और खलिहान की, बातें करीं अनन्त।

उर से पूजन कर रहा, सृजनोपासक  संत।। 4

 

प्रेमचंद की थी अमर,सारे जग में धाक।

ईश्वर का उपहार थे, बढ़ी हिन्द की साख।। 5


भाव सजाऊँ प्रेम के, चित निर्मल हो जाय।

प्रेमचंद की साधना, नैनन नीर बहाय।। 6


गबन और सेवासदन, और  लिखा गोदान।

कथा निरी उर में बसीं, कफन और वरदान।। 7


प्रेमचंद से सीख लूँ , हिंदी का गुणगान। 

प्रेम, पीर है बाँसुरी , परहित करूँ बखान।। 8


आडम्बर पर की सदा,गहरी तीखी चोट।

प्रबल रही थी लेखनी, कभी न चाहे नोट।। 9


गोरों से लड़ते रहे, सहे न अत्याचार।

किया लेखनी से सदा, अनाचार पर वार।। 10


✍️डॉ राकेश चक्र 

90 बी, शिवपुरी

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन नंबर 9456201857

Rakeshchakra00@gmail.com