अंकन नवोदित साहित्यकार मंच लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अंकन नवोदित साहित्यकार मंच लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 16 सितंबर 2024

मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था अंकन नवोदित साहित्यकार मंच की ओर से 15 सितंबर 2024 को हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी का आयोजन

मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था अंकन नवोदित साहित्यकार मंच द्वारा रविवार 15 सितंबर 2024 को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भवन कम्पनी बाग  मुरादाबाद में हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी  का आयोजन किया गया जिसमें साहित्यकारों ने हिंदी की महत्ता पर  काव्य पाठ किया। इस अवसर पर तीन छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

शुभम कश्यप द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती वन्दना से आरंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार केपी सिंह सरल ने कहा .....

रूठ गयी कविता सकल रूठ गये हैं भाव

अलंकार रस छंद सब बन बैठे हैं ख्बाब।

मुख्य अतिथि डॉ. मनोज रस्तोगी ने कहा .....

मॉम-डैड कहने का चला चलन जबसे,

चरणों में शीश नवाना भूल गए बच्चे।

विशिष्ट अतिथि डॉ. स्वदेश सिंह ने कहा ....

हिंदी में करें नमस्कार ।

हिंदी में छुपे हैं संस्कार । 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ प्रीति हुंकार ने कहा ....

जग के आंगन आज महकती 

फुलवारी सी हिंदी है ।

डॉ.पूनम गुप्ता ने कहा ..

 हिंदी है भाषाओं की आत्मा ।"

कवयित्री इंदू रानी ने हिंदी की  महत्ता पर छंद पढे

शुभम कश्यप का कहना था ....

"हर एक कक्षा में लोगों लाज़िमी हिंदी

हमारे देश के लोगों की है लिपि हिंदी"

डॉ. आज़म बुराक़ ने कहा...

"मैं दिल को थाम के महफ़िल में आ गया लेकिन!

मेरी निगाह उसी बेवफा पे ठहरी है।"

फरहत अली फरहत ने कहा.....

सोचे समझे बिना कभी कोई

बात मुंह से नहीं किया कीजे!

माहीन खान ने कहा....

"समझ नहीं क्यों आता है ।

हिंदी भाषाओं की माता है ।

अंशा ने कहा....

सब भाषाओं का मान करें । 

हम हिंदी का सम्मान करें ।

शायला नूर ने कहा.... 

गुरुवर मेरे मुझे ज्ञान दे 

पथ के अंध मिटा देना। 

इंदु रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया। 



































सोमवार, 20 मई 2024

मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था अंकन नवोदित साहित्यकार मंच की ओर से 19 मई 2024 को साहित्यकार कृष्णदयाल शर्मा का सम्मान


मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था अंकन नवोदित साहित्यकार मंच के बैनर तले रविवार 19 मई 2024 को प्रताप सिंह हिन्दू गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा के लाजपतनगर स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण दयाल शर्मा को सम्मानित किया गया।

  कार्यक्रम की अध्यक्षता रानी शर्मा ने की।  वरिष्ठ बाल साहित्यकार राकेश चक्र विशिष्ट अतिथि रहे  तथा डॉ. सीमा शर्मा, डॉ प्रीति हुँकार, इन्दु रानी  और शुभम कश्यप अतिथि मंडल में रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के बाद शुभम कश्यप द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती वंदना से हुआ।कार्यक्रम का संचालन राजीव प्रखर ने किया । इस अवसर पर सभी ने काव्य पाठ भी किया । 

सोमवार, 6 मई 2024

मुरादाबाद के प्रताप सिंह कन्या इण्टर कालेज में अखिल भारतीय काव्यधारा रामपुर के तत्वावधान में 5 मई 2024 को कवि सम्मेलन, पुस्तक लोकार्पण और साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन

 मुरादाबाद के प्रताप सिंह कन्या इण्टर कालेज में रविवार पांच मई 2024 को अखिल भारतीय काव्यधारा रामपुर के तत्वावधान में आयोजित भव्य समारोह में अंकन नवोदित साहित्यिकार मंच की स्थापना की गई। इस अवसर पर तीन कृतियों डॉ प्रीति हुंकार के बाल कविता संग्रह – स्पर्श, इंदु रानी के काव्य संग्रह– हित स्पंदन और जितेंद्र कमल आनंद, राम किशोर वर्मा, डॉ प्रीति हुंकार और इंदु रानी के संपादन में साझा काव्य संग्रह साहित्य जगत के उभरते सितारे का लोकार्पण किया गया। समारोह में कवि सम्मेलन और  साठ साहित्यकारों को प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। 

   वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण दयाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ महेश दिवाकर, विशिष्ट अतिथि अमरीश गर्ग, रोहित राकेश, जितेंद्र कमल आनंद, डॉ सीमा शर्मा, रघुराज सिंह निश्चल, धवल दीक्षित और डॉ मनोज रस्तोगी रहे। संचालन राजीव प्रखर और सरफराज हुसैन फराज ने किया।

   समारोह में डॉ प्रेमवती उपाध्याय, के पी सिंह सरल, मनोज वर्मा मनु, जितेंद्र कुमार जौली ,नकुल त्यागी,विनीता चौरसिया, दुष्यंत बाबा, पूजा राणा, प्रदीप बैरागी, डा० शरद , कमलेश सिंह, राम वल्लभ तिवारी,  डा० आजम, आनंद वर्धन, सांत्वना, अनुराग रोहिला, सीमा रानी, रेखा रानी जैनेन्द्रसिंह, राजबहादुर यादव, महिपाल सिंह, संजय कुमार, पूनम उदयचंद्रा, कृष्ण कुमार, आरती रैदास, देवेन्द्र प्रताप वर्मा, चुनमुन रागिनी, सुनीता, रेखा, अल्पना दीक्षित, कमल , राजवीरसिंह, रूपेश धनकर, जाग्रति, स्वदेश कुमारी, शालिनी गुप्ता,अंजु झा,शुभम कश्यप समेत अनेक रचनाकार उपस्थित थे। संयोजिका डॉ प्रीति हुँकार व इन्दु रानी ने आभार व्यक्त किया।