हिन्दी साहित्य संगम, मुरादाबाद द्वारा काव्य-गोष्ठी का आयोजन
----------------------------
मुरादाबाद की प्राचीन संस्था हिन्दी साहित्य संगम की माह मई की काव्य-गोष्ठी रविवार 5 मई को मिलन विहार स्थित मिलन धर्मशाला पर आयोजित हुयी। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मीना कौल ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ ग़ज़लकार श्री ओंकार सिंह 'ओंकार' एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रचनाकार श्री योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई मंचासीन रहे। माँ शारदे की वंदना डॉ मीना कौल ने प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से जितेन्द्र 'जौली' एवं राजीव 'प्रखर' द्वारा किया गया। नृपेन्द्र शर्मा, ए० के० आनंद, आवरण अग्रवाल 'श्रेष्ठ', जितेन्द्र 'जौली', हेमा तिवारी भट्ट, मोनिका 'मासूम', राजीव 'प्रखर', योगेन्द्र वर्मा 'व्योम', विकास 'मुरादाबादी', डॉ मनोज रस्तोगी, रमेश कुमार गुप्त, रामेश्वर वशिष्ठ, रामदत्त द्विवेदी, योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई, ओंकार सिंह 'ओंकार' एवं डॉ मीना कौल ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत कीं। श्री रामदत्त द्विवेदी द्वारा आभार अभिव्यक्त किया गया।
डॉ मनोज रस्तोगी
8, जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 9456687822
----------------------------
मुरादाबाद की प्राचीन संस्था हिन्दी साहित्य संगम की माह मई की काव्य-गोष्ठी रविवार 5 मई को मिलन विहार स्थित मिलन धर्मशाला पर आयोजित हुयी। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मीना कौल ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ ग़ज़लकार श्री ओंकार सिंह 'ओंकार' एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रचनाकार श्री योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई मंचासीन रहे। माँ शारदे की वंदना डॉ मीना कौल ने प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से जितेन्द्र 'जौली' एवं राजीव 'प्रखर' द्वारा किया गया। नृपेन्द्र शर्मा, ए० के० आनंद, आवरण अग्रवाल 'श्रेष्ठ', जितेन्द्र 'जौली', हेमा तिवारी भट्ट, मोनिका 'मासूम', राजीव 'प्रखर', योगेन्द्र वर्मा 'व्योम', विकास 'मुरादाबादी', डॉ मनोज रस्तोगी, रमेश कुमार गुप्त, रामेश्वर वशिष्ठ, रामदत्त द्विवेदी, योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई, ओंकार सिंह 'ओंकार' एवं डॉ मीना कौल ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत कीं। श्री रामदत्त द्विवेदी द्वारा आभार अभिव्यक्त किया गया।
डॉ मनोज रस्तोगी
8, जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 9456687822
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें