मेरे द्वारा वाट्स ऍप पर संचालित साहित्यिक मुरादाबाद समूह में रविवार को हस्तलिपि वाट्सएप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाता है। समूह की ओर से यह अनोखी शुरुआत सन 2016 में की गई थी । इस शुरुआत को प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर जमकर सराहा भी गया । यह आयोजन निरंतर जारी है। इन आयोजन में मुरादाबाद मंडल के साहित्यकार सादे कागज पर स्वरचित काव्य रचना अपनी हस्तलिपि में लिखते हैं । रचना के अंत में हस्ताक्षर करते हैं । अपना नाम, पता और मोबाइल फोन नंबर लिखते हैं । कागज के एक कोने में अपना पासपोर्ट साइज का फ़ोटो भी चिपकाते हैं । अब इसका चित्र लेकर उसे साहित्यिक मुरादाबाद में साझा कर देते हैं ।
6 अक्टूबर 2019 को 170 वां वाट्स एप हस्तलिपि कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया था । प्रस्तुत है इस आयोजन में शामिल रचनाकारों डॉ मीना नकवी, रवि प्रकाश जी, राहुल शर्मा, अलका अग्रवाल, मनोज मनु, अभिषेक रुहेला, राजीव प्रखर, डॉ रीता सिंह, श्री कृष्ण शुक्ल, बलवीर सिंह, नृपेंद्र शर्मा सागर और मेरी रचनाएं उन्हीं की हस्तलिपि में .....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें