सोमवार, 27 जनवरी 2025

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृतिशेष राम लाल अनजाना के 18 दोहे .......

 


नफरत और गुरूर तो देते हैं विष घोल ।

खुशियों को पैदा करें मधुर रसीले बोल ।।1।।


जीवन के पथ पर चलो दोनों आंखें खोल ।

दुखे न दिल कोई कहीं, बोलो ऐसे बोल।।2।।


पूजा कर या कथा कर पहले बन इंसान।

हुआ नहीं इंसान तो जप-तप धूल समान।। 3।। 


कोई तो धन को दुखी और कहीं अंबार ।

जीवन शैली में करो कुछ तो यार सुधार।।4।।


पैसा ज्ञानी हो गया और हुआ भगवान ।धनवानों को पूजते बड़े-बड़े विद्वान ।।5।।


पैसे ने अंधे किए जगभर के इंसान।

पैसे वाला स्वयं को समझ रहा भगवान ।।6।।


मठ, मंदिर, गिरजे सभी हैं पैसे के दास।

बिन पैसे के आदमी हर पल रहे उदास।।7।।


लूटमार का हर तरफ मचा हुआ है शोर।

पैसे ने पैदा किए भांति-भांति के चोर।।8।।


जन्में छल, मक्कारियां दिया प्यार को मार।पैसे से पैदा हुआ जिस्मों का व्यापार ।।9।।


मेहनत को मत भूलिए यही लगाती पार

कर्महीन की डूबती नाव बीच मझधार।। 10।।


बाग़ कटे, जीवन मिटे, होता जग वीरान ।जीवन दो इंसान को, होकर जियो महान।।11।।


लूट रहे हैं डाक्टर, उनसे अधिक वकील।मानवता की पीठ में ठोंक रहे हैं कील।।12।।


पिता तुल्य गुरु भी करें अब जीवन से खेल।ट्यूशन पाने को करें, वे बच्चों को फेल।। 13।।


कहां-कहां किस ठौर का मेटें हम अंधियार ।

कवियों ने भी लिया है अपना धर्म बिगाड़।।14।।


रहे नहीं रहिमन यहां, तुलसी, सूर कबीर ।भोंडी अब कवि कर रहे कविता की तस्वीर।। 15।।


ठंडी ठंडी चांदनी और खिली-सी धूप ।खुशबू, मंद समीर सब हैं नारी के रूप।।16।।


झरने, बेलें, वादियां, सागर, गगन, पठार।नारी में सब बसे हैं मैंने लिया निहार।।17।।


नारी कोमल फूल-सी देती सुखद सुगंध।जीवन को ऐसा करे ज्यों कविता को छंद ।। 18।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें