शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

यादगार चित्र : लगभग चौतीस वर्ष पूर्व 1991 में सागर तरंग प्रकाशन द्वारा मुरादाबाद के वरिष्ठ साहित्यकार अशोक विश्नोई के संपादन में उपासना शीर्षक से काव्य संकलन प्रकाशित किया गया था। इस कृति के प्रकाशन में मुरादाबाद के साहित्यकार शंकर दत्त पाण्डे और दिग्गज मुरादाबादी का विशेष संपादकीय सहयोग रहा था। इस कृति में मुरादाबाद के ग्यारह साहित्यकारों सर्वश्री बहोरन सिंह वर्मा प्रवासी, शंकर दत्त पाण्डे, ईश्वर चन्द्र गुप्त ईश, दिग्गज मुरादाबादी, अशोक विश्नोई, डॉ प्रेमवती उपाध्याय, डॉ अजय अनुपम, अम्बरीष कुमार, योगेन्द्र कुमार, राजीव सारस्वत और फक्कड़ मुरादाबादी की कविताएँ संकलित हैं। इस कृति की भूमिका डॉ रामानन्द शर्मा ने लिखी है। इस कृति का लोकार्पण महाराजा हरिश्चंद्र महाविद्यालय में प्रख्यात हास्य व्यंग्य कवि हुल्लड़ मुरादाबादी ने किया था। लोकार्पण समारोह में मुख्य रूप से पारसी रंगमंच सम्राट मास्टर फिदा हुसैन नरसी, डॉ विश्व अवतार जैमिनी, मथुरा दत्त जोशी, विनोद सेठ, डॉ ए. एन. जोशी, लक्ष्मण प्रसाद खन्ना, उपस्थित थे। प्रस्तुत हैं लोकार्पण समारोह के कुछ दुर्लभ चित्र जो साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय को उपलब्ध कराये हैं आदरणीय अशोक विश्नोई जी ने.... डॉ मनोज रस्तोगी संस्थापक साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय 8, जीलाल स्ट्रीट मुरादाबाद 244001 उत्तर प्रदेश, भारत वाट्स एप नम्बर 9456687822

 

कृति का विमोचन करते प्रख्यात हास्य व्यंग्य कवि हुल्लड़ मुरादाबादी 

















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें