शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

मुरादाबाद मंडल के नजीबाबाद (जनपद बिजनौर) से अमन कुमार के संपादन में प्रकाशित राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्र ओपन डोर का 28 दिसंबर 2023 का अंक प्रख्यात साहित्यकार मक्खन मुरादाबादी विशेषांक के रूप में प्रकाशित हुआ है। इस अंक में डॉ मक्खन मुरादाबादी की एक कहानी, 58 दोहे और 35 चर्चित रचनाओं के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सर्वश्री शंकर क्षेम, अतुल कुमार शर्मा, ए टी ज़ाकिर, डॉ जगदीश शरण, डॉ मनोज रस्तोगी, योगेंद्र वर्मा व्योम, डॉ अनिल शर्मा अनिल, डॉ प्रदीप जैन, हर्षवर्धन शर्मा और राजीव प्रखर के आलेख/संस्मरण/पुस्तक समीक्षाएं प्रकाशित हुईं हैं । इसके अतिरिक्त उनकी प्रथम काव्य कृति कड़वाहट मीठी सी का आत्म कथ्य भी प्रकाशित हुआ है।


 क्लिक कीजिए और पढ़िए पूरा विशेषांक

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:af13729e-cc62-43e1-b7db-88768ee41325 


1 टिप्पणी: