सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

यादगार आयोजन : वाट्स ऍप पर संचालित साहित्यिक मुरादाबाद समूह में 19 फरवरी 2017 को आयोजित 33 वें वाट्स ऍप कविसम्मेलन एवं मुशायरे में शामिल रचनाकारों की रचनाएं उन्हीं की हस्तलिपि में

 वाट्स ऍप पर संचालित  साहित्यिक मुरादाबाद समूह में रविवार 19 फरवरी 2017 को 33 वां वाट्स ऍप कविसम्मेलन और मुशायरा  राजीव प्रखर के कुशल संचालन में आयोजित हुआ । इस आयोजन में 27 रचनाकार सर्वश्री सूर्यकांत द्विवेदी,  विवेक प्रजापति, डॉ मुजाहिद फराज , डॉ ममता सिंह, डॉ मृड़ीक व्रतेश, डॉ माधव शर्मा, ओंकार सिंह विवेक, कंचन खन्ना, मंगला रस्तोगी, योगेंद्र वर्मा व्योम, डॉ एस पी सागर, अनवर कैफ़ी, डॉ अर्चना गुप्ता,  राकिम मुरादाबादी,  अमितोष शर्मा,  मंगलेश लता यादव,   डॉ रीता सिंह, डॉ देव शर्मा,  हेमा तिवारी भट्ट,  डॉ मीना नकवी, राजीव प्रखर, राम किशोर वर्मा, जितेंद्र कमल आनंद,  मोनिका शर्मा मासूम, अनुराग रुहेला,श्री कृष्ण शुक्ल  और मैं डॉ मनोज रस्तोगी शामिल हुए ।अध्यक्षता मैंने डॉ मनोज रस्तोगी ने की । प्रस्तुत हैं शामिल रचनाकारों की रचनाएं उन्हीं की हस्तलिपि में  ..…....

























::::::प्रस्तुति :::;;;;

डॉ मनोज रस्तोगी

8, जीलाल स्ट्रीट

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फ़ोन नंबर 9456687822



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें