महानगर मुरादाबाद के साहित्यिक पटल को अपने साहित्यिक समर्पण से गौरवान्वित कर चुके वरिष्ठ साहित्यकार अम्बरीष गर्ग को कला भारती साहित्य समागम की ओर से रविवार 23 जून 2023 को आयोजित कार्यक्रम में कलाश्री सम्मान से अलंकृत किया गया। उक्त आयोजन मिलन विहार स्थित आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज पर हुआ। कवयित्री रश्मि प्रभाकर द्वारा प्रस्तुत माॅं शारदे की वंदना से आरंभ हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा संजीव आकांक्षी ने की। मुख्य अतिथि नवगीतकार योगेन्द्र वर्मा व्योम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामदत्त द्विवेदी एवं राजीव प्रखर मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ ने किया।
अर्पित मानपत्र का वाचन मयंक शर्मा तथा सम्मानित साहित्यकार अंबरीश गर्ग का जीवन परिचय राजीव प्रखर द्वारा प्रस्तुत किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें अंग-वस्त्र, मानपत्र एवं प्रतीक चिह्न अर्पित किए गये। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में एक काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें रचना-पाठ करते हुए सम्मानित साहित्यकार अम्बरीष गर्ग ने कहा -
"मैं नदिया का नीर, तटों का मोह नहीं करता
कल-कल कह कर भी मैं पल-पल जीवन जीता हूॅं
भस्मभूत मानव को आखिर, मैं ही पीता हूॅं
लहर-लहर मेरा जीवन, मैं कभी नहीं मरता"
उनके अतिरिक्त जितेन्द्र जौली, प्रशांत मिश्र, अशोक विद्रोही, मयंक शर्मा, आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ, डॉ. मनोज रस्तोगी, रघुराज सिंह निश्चल, रश्मि प्रभाकर, डॉ. प्रेमवती उपाध्याय, रूपचंद, दुष्यंत बाबा, राजीव प्रखर, योगेन्द्र वर्मा व्योम, रामदत्त द्विवेदी एवं बाबा संजीव आकांक्षी ने भी विभिन्न सामाजिक विषयों पर काव्य पाठ किया। आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ ने आभार अभिव्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें