गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

मुरादाबाद की संस्था 'आरोही कला संस्थान' की ओर से 21 फरवरी 2016 को 'बसंत की एक शाम-शब्द पुष्पों के नाम' का आयोजन

 मुरादाबाद की संस्था 'आरोही कला संस्थान' की ओर से मिगलानी सेलिब्रेशन्स के सभागार में 21 फरवरी 2016 को 'बसंत की एक शाम-शब्द पुष्पों के नाम' का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता दिल्ली से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार  आमोद कुमार ने की, मुख्य अतिथि सुविख्यात नवगीतकार माहेश्वर तिवारी रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित मनोज जैन मधुर (भोपाल), डा. कृष्ण कुमार नाज़, योगेन्द्र वर्मा 'व्योम', ज़िया ज़मीर, अम्बरीश गर्ग, वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी, अहमद मुरादाबादी, डा. मनोज रस्तोगी, अंकित गुप्ता अंक, प्रदीप शर्मा आदि ने काव्य पाठ किया। संचालन संस्था के सचिव डॉ. जगदीप भटनागर ने किया।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें