मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृतिशेष माहेश्वर तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि पर आनंद कुमार सुमन के प्रधान संपादन तथा किशोर श्रीवास्तव के संपादन में देहरादून से प्रकाशित मासिक पत्रिका सरस्वती सुमन का अप्रैल अंक माहेश्वर तिवारी स्मृति अंक के रूप में प्रकाशित हुआ है। इस अंक के अतिथि संपादक योगेंद्र वर्मा व्योम हैं । इस महत्वपूर्ण और दस्तावेजी अंक में है माहेश्वर तिवारी जी का विस्तृत परिचय, उनके बीस नवगीत, चौबीस दोहे, आठ ग़ज़लें और एक कहानी । उनसे यश मालवीय द्वारा लिया गया साक्षात्कार। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर देश के 51 साहित्यकारों... अवध बिहारी श्रीवास्तव, अशोक अंजुम, डॉ. अजय अनुपम, अनामिका सिंह, असीम सक्सेना, ओम निश्चल, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, ओम धीरज, कमलेश भट्ट कमल, डॉ. कृष्ण कुमार नाज़, डॉ. कीर्ति काले, किरण बजाज, गुलाब सिंह, गणेश गम्भीर,जय चक्रवर्ती, ज़िया ज़मीर, जगदीश पंकज, दयानंद पांडेय, डॉ. नितिन सेठी, भावना तिवारी, मधुकर अष्ठाना, डॉ. मक्खन मुरादाबादी, मंसूर उस्मानी, डॉ. महेश दिवाकर, मंदीप कौर, मनोज जैन मधुर, डॉ. मधु शुक्ला, डॉ. मनोज रस्तोगी, योगेन्द्र दत्त शर्मा, डॉ. राजेन्द्र गौतम, रघुवीर शर्मा, डॉ. रामसनेही लाल यायावर, रामदत्त द्विवेदी, डॉ. ऋचा पाठक, राजीव सक्सेना, राजीव प्रखर, रामजन्म पाठक, डॉ. राहुल अवस्थी, राहुल शिवाय, प्रो. वशिष्ठ अनूप, विजय बहादुर सिंह, डॉ. विनय भदौरिया, विनोद श्रीवास्तव, वीरेन्द्र आस्तिक, शचीन्द्र भटनागर, डॉ. शिवओम अम्बर, शिवानन्द सिंह सहयोगी, संध्या सिंह, डॉ. सुभाष वसिष्ठ,डॉ. सोनरूपा विशाल और हेमा तिवारी भट्ट के महत्वपूर्ण आलेख। सत्रह साहित्यकारों डॉ. ओमप्रकाश सिंह, अक्षय पांडेय, मीनाक्षी ठाकुर, जयकृष्ण राय तुषार, विनयविक्रम सिंह, शिवानंद सिंह सहयोगी, डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र, रघुवीर शर्मा, डॉ. अजय अनुपम, ओम निश्चल, मधूसूदन साहा, विजय सिंह, जयप्रकाश श्रीवास्तव मुकुट सक्सेना, डॉ. जे.पी. बघेल, रमेश प्रसून, यश मालवीय द्वारा लिखित श्रद्धांजलि गीत।परिवारजनों बालसुंदरी तिवारी (पत्नी), समीर तिवारी (सुपुत्र), आशा तिवारी (पुत्रवधु), भाषा तिवारी (सुपौत्री), अक्षरा तिवारी (सुपौत्री) के श्रद्धांजलि आलेख साथ में उनके देहावसान पर आयोजित श्रद्धांजलि सभाएँ तथा उनके देहावसान के पश्चात प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह धूप पर कुहरा बुना है की योगेंद्र वर्मा व्योम द्वारा की गई समीक्षा ....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें