मुरादाबाद के प्रताप सिंह कन्या इण्टर कालेज में रविवार पांच मई 2024 को अखिल भारतीय काव्यधारा रामपुर के तत्वावधान में आयोजित भव्य समारोह में अंकन नवोदित साहित्यिकार मंच की स्थापना की गई। इस अवसर पर तीन कृतियों डॉ प्रीति हुंकार के बाल कविता संग्रह – स्पर्श, इंदु रानी के काव्य संग्रह– हित स्पंदन और जितेंद्र कमल आनंद, राम किशोर वर्मा, डॉ प्रीति हुंकार और इंदु रानी के संपादन में साझा काव्य संग्रह साहित्य जगत के उभरते सितारे का लोकार्पण किया गया। समारोह में कवि सम्मेलन और साठ साहित्यकारों को प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण दयाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ महेश दिवाकर, विशिष्ट अतिथि अमरीश गर्ग, रोहित राकेश, जितेंद्र कमल आनंद, डॉ सीमा शर्मा, रघुराज सिंह निश्चल, धवल दीक्षित और डॉ मनोज रस्तोगी रहे। संचालन राजीव प्रखर और सरफराज हुसैन फराज ने किया।
समारोह में डॉ प्रेमवती उपाध्याय, के पी सिंह सरल, मनोज वर्मा मनु, जितेंद्र कुमार जौली ,नकुल त्यागी,विनीता चौरसिया, दुष्यंत बाबा, पूजा राणा, प्रदीप बैरागी, डा० शरद , कमलेश सिंह, राम वल्लभ तिवारी, डा० आजम, आनंद वर्धन, सांत्वना, अनुराग रोहिला, सीमा रानी, रेखा रानी जैनेन्द्रसिंह, राजबहादुर यादव, महिपाल सिंह, संजय कुमार, पूनम उदयचंद्रा, कृष्ण कुमार, आरती रैदास, देवेन्द्र प्रताप वर्मा, चुनमुन रागिनी, सुनीता, रेखा, अल्पना दीक्षित, कमल , राजवीरसिंह, रूपेश धनकर, जाग्रति, स्वदेश कुमारी, शालिनी गुप्ता,अंजु झा,शुभम कश्यप समेत अनेक रचनाकार उपस्थित थे। संयोजिका डॉ प्रीति हुँकार व इन्दु रानी ने आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें