सोमवार, 20 मई 2024

मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था अंकन नवोदित साहित्यकार मंच की ओर से 19 मई 2024 को साहित्यकार कृष्णदयाल शर्मा का सम्मान


मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था अंकन नवोदित साहित्यकार मंच के बैनर तले रविवार 19 मई 2024 को प्रताप सिंह हिन्दू गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा के लाजपतनगर स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण दयाल शर्मा को सम्मानित किया गया।

  कार्यक्रम की अध्यक्षता रानी शर्मा ने की।  वरिष्ठ बाल साहित्यकार राकेश चक्र विशिष्ट अतिथि रहे  तथा डॉ. सीमा शर्मा, डॉ प्रीति हुँकार, इन्दु रानी  और शुभम कश्यप अतिथि मंडल में रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के बाद शुभम कश्यप द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती वंदना से हुआ।कार्यक्रम का संचालन राजीव प्रखर ने किया । इस अवसर पर सभी ने काव्य पाठ भी किया । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें