मंगलवार, 16 जनवरी 2024

मुरादाबाद के साहित्यकार ओंकार सिंह ओंकार का गीत .... कर रहे हम सब स्वागत गान , हमारे राम पधारे। क्लिक कीजिए⬇️⬇️⬇️⬇️



 हाथ में लेकर तीर-कमान, हमारे राम पधारे।

कर रहे हम उनके गुणगान, हमारे राम पधारे।।


हो भव्य सजावट अयोध्या धाम, फूल दीपक माला से,

मनोहर बाल रूप धर राम, देखें सुन्दर लाला से,

कर रहे हम सबका स्वागत गान, हमारे राम पधारे।।


दुष्ट रावण का कर संहार, बध कुंभकरण का,

और सब राक्षसों को मारा, दंड दिया गया सिया हरण का।

बड़े-बड़े बलवान, हमारे राम पधारे।।


साथ में हैं सुग्रीव कपीश, माता सीता को लेकर,

विभीषण भी लंकापति हैं, और लछमन जी आये हैं।

 साथ लेकर अंगद, हनुमान्, हमारे राम पधारे।।


ओंकार सिंह 'ओंकार'

1-बी-241 बुद्धि विहार, मझोला,

उत्तर प्रदेश (उत्तर प्रदेश) 244103

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें