टोरेंट गैस प्राइवेट लिमिटेड के संदीप जायसवाल के संयोजन में बुद्धि विहार स्थित वैदिक वानप्रस्थ आश्रम में गुरुवार 27 फरवरी 2025 को काव्य संध्या का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि वीरेंद्र सिंह बृजवासी ने की । मुख्य अतिथि डॉ मनोज रस्तोगी रहे तथा विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश संगीत एवं नाटक अकादमी के सदस्य डॉक्टर राकेश जायसवाल रहे ।
कार्यक्रम में अशोक विश्नोई, फक्कड़ मुरादाबादी, विवेक निर्मल, रवि चतुर्वेदी, आवरण अग्रवाल " श्रेष्ठ " और काले सिंह साल्टा ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर टोरंटो गैस के कर्मचारी और वानप्रस्थ आश्रम के सदस्य मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन आवरण अग्रवाल "श्रेष्ठ " ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें