रविवार, 12 जुलाई 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृतिशेष सुरेन्द्र मोहन मिश्र के व्यक्तित्त्व एवं कृतित्व पर "प्रगति मंगला" संस्था एटा द्वारा ऑनलाइन साहित्यिक परिचर्चा .....


प्रगति मंगला साहित्यिक संस्था एटा के तत्वावधान में ऑनलाइन  साहित्यिक परिचर्चा के क्रम में  शनिवार 11 जुलाई 2020 को राष्ट्रकवि उमाशंकर राही वात्सल्य धाम वृन्दावन के संयोजन व संचालन में मुरादाबाद के ख्याति लब्ध कवि व पुरातत्व वेत्ता स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र मोहन मिश्र के कृतित्व व व्यक्तित्व पर परिचर्चा आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि  मथुरा के वरिष्ठ साहित्यकार डा. रमाशंकर पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि मुरादाबाद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मनोज रस्तोगी रहे ।अध्यक्षता एटा के वरिष्ठ समालोचक व चिन्तक आचार्य डा. प्रेमीराम मिश्र ने की।
 
संस्था के संस्थापक कवि बलराम सरस ने सभी आगन्तुक अतिथियों व वक्ताओं का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों और आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
संयोजक उमाशंकर राही ने श्री सुरेन्द्र मोहन मिश्र का परिचय दिया।उन्होंने बताया कि सुरेन्द्र मोहन मिश्र का जन्म 22 मई 1932 को मुरादाबाद जिले के चन्दौसी में हुआ था। वह बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। मात्र चौदह वर्ष की अवस्था में ही आपका दार्शनिक गीतों का पहला संग्रह 'मधुगान' पूर्ण हो गया था। 15 अप्रैल 1955 में शादी के दूसरे दिन ही मिश्र जी ने संग्रहालय की स्थापना की।फक्कड़ स्वभाव के व्यक्ति थे मिश्रा जी। झोला डालकर निकल पडते थे पुरातात्विक चीजों को ढूंढ़ने। मंचो पर बेशक हास्य कवि के रूप में विख्यात थे किन्तु वह मूलतः गीतकार थे।
मुख्य वक्ता चन्दौसी के श्री अतुल मिश्र ने  श्री सुरेन्द्र मोहन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सुरेन्द्र मोहन मिश्र का व्यक्तित्व इतना विशाल था कि मुरादाबाद के विशाल कवि सम्मेलन में प्रख्यात ओजस्वी कवि बालकवि बैरागी ने कहा था "मैं या मालवा का कोई कवि जब चन्दौसी के स्टेशन से गुजरता है तो सबसे पहले इस पावन धरती की मिट्टी को अपने माथे से लगाता है। जानते हो क्यों? क्योंकि उस सुरेंद्र की धरती है जिसने खुद जलकर सैकड़ों दियों को रोशनी दी है।" हास्यकवि सुरेन्द्र मोहन मिश्र कवि साहित्यकार के अतिरिक्त पुरातत्ववेत्ता भी थे।उनका पहला पुरावशेष एक हस्तलिखित ग्रन्थ था जो वे मुरादाबाद के एक पुराने कुएं से निकाल कर लाए थे।इसके बाद तो प्रागमौर्य, मौर्य,गुप्त और कुषाण कालीन पुरावशेष उन्हें आकर्षित करने लगे। कवि सम्मेलन से लौटने के पश्चात वह खंडहर ,वीरानों और प्राचीन टीलों से पुरावशेष एकत्रित करने निकल पड़ते थे।
 मुरादाबाद के  वरिष्ठ साहित्यकार डा. मनोज रस्तोगी ने  श्री सुरेन्द्र मोहन मिश्र के जन्म, शिक्षा व काव्ययात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने बताया  कि सुरेन्द्र मोहन की पहली कवित्रा मात्र सोलह वर्ष की उम्र में दिल्ली के दैनिक सन्मार्ग में वर्ष 1948 में प्रकाशित हुई थी।व्यवसायी पिता लक्ष्मी उपासक थे और वह सरस्वती उपासक ।पिता पुत्र में यही वैचारिक संघर्ष रहता था।1951 में उनका पहला संग्रह मधुगान 1955 में कल्पना कामिनी प्रकाशित हुए।इसके बाद वह पुरातत्व के क्षेत्र में आ गये।उन्होंने ग्रन्थों को शोध का विषय बनाया।उन्होंने एकांकी नाटक भी लिखे।
 कवि मंजुल मयंक (फीरोजाबाद) ने सुरेन्द्र मोहन मिश्र के साथ काव्यमंचो की यात्रा के संस्मरण ताजा किये।मंजुल ने बताया एक दम गोरा चिट्टा चेहरा, छरहरा वदन ,खूबसूरत बोलती हुई आंखें ऐसा चमत्कारी व्यक्तित्व था उनका।
नई दिल्ली की आशा दिनकर आस ने कहा  एक महान गीतकार, शानदार कवि, पुरातत्ववेत्ता की जीवनी से परिचित कराने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आदरणीय सुरेन्द्र मोहन मिश्र जी की अद्भुत लेखन शैली और देश की प्राचीन धरोहरों की सुरक्षा के लिए  किये गए अनन्य प्रयासों को सादर नमन ।
गाजियाबाद की कवियत्री सोनम यादव ने कहा कि साहित्य के साधक, प्रकृति के चितेरे, अद्भुत व्यक्तित्व के धनी आदरणीय श्री सुरेन्द्र मोहन मिश्र जी को जानकर, पढकर बहुत अच्छा लगा ऐसे अविस्मरणीय चरित्र हमारे पथ प्रदर्शक है हम उस परंपरा के अनुयायी हैं यह सब सोच कर ह्रदय रोमांचित हो जाता है
 नोएडा के साहित्यकार डा. सतीश पाठक ने भी अपने संस्मरण साझा करके जहां अपनी स्मृतियों को ताजा किया वहीं स्मृतिशेष सुरेन्द्र मोहन मिश्र के व्यक्तित्त्व पर भी रोशनी डाली ।
     
 मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डा. रमाशंकर पाण्डेय (मथुरा)ने कहा कि हास्य की रसधार बहाने वाले हास्यावतार सुरेन्द्र मोहन मिश्र गीतकार भी अच्छे थे।सामाजिक विसंगतियों को उन्होंने हास्य का विषय बनाया।कम शब्दों में बहुत कुछ कह देना श्रोताओं को तरंगायित कर देना यह उनकी विशेषता थी।वे श्रोता को सीधे कविता से जोड़ते थे। उनके प्रभाव शाली व्यक्तित्व का असर उनकी कविताओं में भी दिखता था।
अध्यक्षीय उद्बोधन में आचार्य डा. प्रेमीराम मिश्र ने कहा -प्रगति मंगला साहित्यिक मंच देश के चर्चित सुविख्यात कवियों पर परिचर्चा आयोजित कर सराहनीय कार्य कर रहा है। इसी क्रम में स्व. श्री सुरेन्द्र मोहन मिश्र के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा कर उन्हें नयी पीढ़ी के साहित्कारों व कवियों से परिचित कराया है। सुरेन्द्र मोहन मिश्र जी जैसे पुरातात्त्विक चेतना से संगुफित कवि की कालजयी स्मृतियों को साकार करने का सुअवसर मिला।मैं यह जान कर आश्चर्यचकित हूं कि एक हास्य व्यंग्य का कवि पुरातात्विक जिज्ञासा का इतनी अधिक दीवानगी के साथ जीवन भर निर्वाह करता रहा। काव्यनाटक के अतिरिक्त उनकी पुरातात्विक महत्व की दुर्लभ 60पाण्डुलिपियाँ उनके कृतित्व का प्रमाण है।
अन्त में संस्था की पटल प्रशासक व साहित्यकार श्रीमती नीलम कुलश्रेष्ठ गुना (मध्य प्रदेश) ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
             

शनिवार, 11 जुलाई 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृति शेष सुरेंद्र मोहन मिश्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर उनके सुपुत्र अतुल मिश्र का आलेख------" कभी नहीं मर सकते मेरे पापाजी" !!



 
"मैं या मेरे मालवा का कोई कवि जब चंदौसी के स्टेशन से गुज़रता है, तो वह सबसे पहले इस पावन धरती की मिटटी को अपने माथे से लगाता है !! जानते हैं क्यों ?? क्योंकि यह उस 'सुरेन्द्र' की धरती है, जिसने खुद जलकर सैकड़ों दीयों को रोशनी दी है !!"
आज से क़रीब पचास साल पहले हमारे नगर के एक विशाल कवि-सम्मलेन में प्रख्यात ओजस्वी कवि श्री बाल कवि वैरागी जी ने जब ये शब्द कहे, तो एक बाल-श्रोता के रूप में मैं सिर्फ़ सोचता रह गया ! क्या मैं वाकई इतने महान पिता का पुत्र हूँ ? बस, उसी दिन से मुझे अपने पापाजी को समझने की जिज्ञासा तीव्र हो गयी थी ! अपने असामान्य कार्यों की वजह से वे मुझे कभी इस गृह के प्राणी नहीं लगे !
हमारी दादी जी बताती थीं  कि "उनके पैदा होते ही ज्योतिषियों ने कह दिया था की यह बच्चा असाधारण है और ऐसे विचित्र काम करेगा, जो दुनिया के लिए असाधारण होंगे ! हो सकता है कि यह सन्यासी हो !!" इस बात ने हमारे बाबा साहब की चिंता को और बढ़ा दिया और वे तमाम ऐसे यत्न करने लगे कि उनके इस बेटे को इस दुनिया से विरक्ति ना हो ! वे एक बेहद कलाप्रेमी, मगर कुशल व्यापारी थे और अपने बेटे से भी यही अपेक्षा रखते थे !
छात्रावस्था तक पापाजी ने खूब काव्य-लेखन किया ! अपने दार्शनिक गीतों का पहला संग्रह- 'मधुगान' उन्होंने चौदह वर्ष की आयु में पूर्ण किया ! 15 अप्रैल 1955 में पापाजी की शादी की गयी कि वे वैराग्य और दर्शन से दूर रहें ! शादी के ठीक दुसरे दिन से उनके जीवन में चमत्कार होने शुरू हो गए ! बचपन में जिन दुर्लभ और प्राचीन चीजों को वे अपनी इतिहास की किताबों में सिर्फ देखते थे, उन्हें पाने की उनकी लालसा पूरी हुई !
शादी के दूसरे दिन से ही उनके संग्रहालय की स्थापना हुई और बकौल, पापाजी- "ऐसा लगा, जैसे मेरे सारे सपने पूरे होने को हैं !!" पहला पुरावशेष एक हस्तलिखित ग्रन्थ था, जो वे मुरादाबाद के एक पुराने कुऐं से निकालकर लाये थे !!
इसके बाद तो प्रागमौर्य, मौर्य, गुप्त और कुषाण कालीन प्राचीन पुरावशेष जैसे उनको निमंत्रित करने लगे और फिर वे कवि-सम्मेलनों से लौटकर खंडहर, वीरानों और प्राचीन टीलों से पुरावशेष एकत्रित करने निकल पड़ते थे !
प्रख्यात कवि डा.हरिवंशराय बच्चन जी पापाजी की पुरातात्विक खोजों के बारे में तब अक्सर अखबारों में पढ़ते रहते थे और एक युवा कवि द्वारा किये जा रहे अद्वितीय कार्यों से प्रभावित होकर वे दो बार चंदौसी भी आये ! पापाजी के जीवन से प्रभावित होकर वे हमेशा उनसे अपने पुरातात्विक संस्मरण लिखने को कहा करते थे ! उन्हें एक कल्पनाशील कवि का तथ्यपरक पुराविद होना कुछ दुर्लभ लगता था ! लेकिन पापाजी को इतना वक़्त भी कभी नहीं मिला कि वे अपने जीवनकाल में ऐसा कर पाते ! अपने अंतिम दिनों में वे मुझसे यह कहने लगे थे कि "मेरे बाद तुम मेरे संस्मरण ज़रूर लिखना !" उनके जाने के बाद से में खुद को तैयार कर रहा हूँ कि मैं ऐसा करके उनकी और बच्चनजी की यह इच्छा पूरी कर सकूं !
"मैंने इसे अपनी इच्छा-शक्ति से बनाया है," जैसे वाक्य जब पापाजी मेरे बारे में अपने मित्रों से कहते थे, तो मैं सोच में पड़ जाता था ! क्या वाकई मैं उन्हें देखकर इतना मन्त्र-मुग्ध रहता था कि उनके बताये रास्ते पर ही चलने को बाध्य था ?? वे एक चमत्कारी व्यक्तित्व के स्वामी थे ! अधखुले नेत्र, उन्नत ललाट, इत्रयुक्त कुरता-पाजामा और मस्ती वाली चाल उनकी ख़ास पहचान थी ! शायद यही वजह थी कि रास्ता चलते सन्यासियों को भी मैंने उनके पैर छूते देखा था ! मैं आज भी उनको शरीर के रूप में नहीं देखता हूँ !
वे एक ऐसी आत्मा हैं, जो अभी भी अपने संग्रह के आसपास ही हैं ! एक ऐसा संग्रह, जिसे देखकर विद्वान् इसे देश का सबसे बड़ा व्यक्तिगत संग्रह मानते थे, मगर सन 2008 में NMMA ( National Mission For Manuscript And Antiqueties ) द्वारा किये गए सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर मैं आज इसे दुनिया का सबसे बड़ा व्यक्तिगत संग्रह मानता हूँ ! उनके इस संग्रह में ईसा पूर्व 4000 से लेकर ब्रिटिश और मुगलकाल तक के दुर्लभ पुरावशेषों की कुल संख्या किसी भी संग्रहालय में प्रदर्शित वस्तुओं से अधिक ही निकलेगी ! पापाजी के नाम से एक संग्रह विश्व प्रसिद्द रामपुर रज़ा लाइब्रेरी में भी प्रदर्शित है !
पापाजी को हमने घर पर बहुत कम देखा था ! कवि-सम्मेलनों से लौटने के बाद वे अपनी यात्राओं पर निकल पड़ते थे ! अनजान बीहड़ों में उन्होंने हज़ारों किलोमीटर की यात्राये पैदल और साइकिलों से पूरी कीं ! रूहेलखंड के पांच जिलों के सैकड़ों प्राचीन ध्वंसावशेष उन्होंने पहली बार इस दुनिया के लिए खोज निकाले ! 35-40 वर्षों तक उनका यह क्रम चलता रहा ! प्राचीन इतिहास में एम.ए. करने के बाद इन पुरावशेषों में मेरी दिलचस्पी तेज़ी से बढ़ने लगी और अखबारों को साप्ताहिक लेख लिखने का मैटर भी मुझे मिल गया ! बचपन में जो काम मुझे फालतू के लगते थे, उनका अध्ययन और मनन शुरू हो गया ! पीएचडी के लिए शोध-कार्य भी बहुत किया, मगर दिल्ली की पत्रकारिता के चक्कर में वह अधूरी रह गयी !
 
बचपन में हम देखते थे कि पुरातत्व के विद्वान्, राजनेता और बड़े अधिकारी पापाजी से मिलने आते ही रहते थे ! डा.वासुदेव शरण अग्रवाल, डा. कृष्णदत्त वाजपेयी, डा.रमेश चन्द्र शर्मा, कैप्टन शूरवीर सिंह जैसे बहुत से नाम मुझे आज भी याद हैं ! सबसे बड़ी बात यह थी कि पापाजी को प्राचीन अज्ञात कवियों को खोजना और उन पर अपने लेख लिखने का बहुत शौक था ! वे सुबह ठीक चार बजे उठा जाया करते थे और फिर शाम तक उनका निर्वाध लेखन चलता था ! कवि-सम्मलेन और यात्राएं कम करने के बाद क़रीब 25 वर्षों में उन्होंने दुर्लभ विषयों पर 60 से अधिक पुस्तकें पांडुलिपियोँ के रूप में तैयार कर दीं ! मैं अब जल्दी ही इनके प्रकाशन की व्यवस्था करवा रहा हूँ !
लिखने को तो पापाजी के बारे में इतना है कि मैं इस जन्म में तो पूरा नहीं लिख पाऊंगा ! हाँ, इतना ज़रूर कहना चाहूँगा कि हमारा यह देश इस मामले में  दुर्भाग्यशाली है कि हम किसी भी प्रतिभा को तभी समझना शुरू करते हैं, जब वह हमारे बीच अपने अनुभव बांटने के लिए मौजूद नहीं रहती ! पापाजी के तमाम कार्यों का सही मूल्यांकन किया जाए, तो दुनिया में कोई दूसरा ऐसा पुरातत्ववेत्ता पैदा नहीं हुआ, जिसने इतना विशाल संग्रह किया हो और जो कवि, लेखक और एक अच्छा इंसान भी हो ! मेरे पापाजी कभी नहीं मर सकते, यह विश्वास मुझे इसलिए भी होने लगा है कि आज नहीं तो कल लोग जब उनके कार्यों को देखेंगे तो दांतों तले उंगलियाँ दबा लेंगे ! यह मैं कह रहा हूँ, क्योंकि मैं उनके कार्यों की गहराई और उपयोगिता से अच्छी तरह परिचित हूँ ! वे आज भी मेरे आसपास ही हैं, क्योंकि वे कभी मर ही नहीं सकते !



अतुल मिश्र
श्री धन्वंतरि फार्मेसी,
मौ. बड़ा महादेव
चन्दौसी
जनपद सम्भल

मुरादाबाद मंडल के जनपद संभल निवासी साहित्यकार कमाल जैदी वफ़ा की कहानी ------ सुकून की तलाश

   
                                                                    शाहिना, "मैं तुम्हारी रोज रोज की चख चख से तंग आ गया हूं। मै तुम्हे कितनी बार बता चुका हूं। कि मै बाहर नही जाऊंगा। अपने देश मे ही रहूंगा। फिर हमारा यहां भी अच्छे से गुजारा हो ही रहा है। खुदा ने हमे सब कुछ तो दिया है। अपना मकान है दोनों वक़्त चैन से खाना मिल रहा है।  हमारे अपने सब यहीं है। यह हमारा वतन है हम यहां से कही बाहर नही जाएंगे"। दानिश की बात खत्म हुई तो शाहिना ने फिर कहना शुरू कर दिया -"देखिये जी, यहां रहकर आपने अभी तक क्या कर लिया। अभी तक मकान पर प्लास्टर तक नही करा पाये। यहां दस हजार की मास्टरी में क्या कर लेंगे। फिर अपनी रूबी भी अब दस साल की हो गई है। आठ साल बाद उसकी भी शादी करनी है। पड़ोस की सफिया को देखिये बेटी की कैसी धूमधाम से शादी की है इतना दान दहेज दिया है। कि अभी तक मोहल्ले में चर्चा है। हर बाराती को भी पांच- पांच हजार के गिफ्ट दिए है ।उनकी पूरी फैमिली दस साल से अमेरिका में है। अगर आप भी कनाडा चले गये होते तो हमारे पास भी आज सब कुछ होता। मेरे भाई तो आपको बुला ही रहे थे अपने मोहल्ले की कितनी फैमलिया विदेश में है। कोई इंग्लैंड कोई दुबई कोई जर्मनी तो कोई फ्रांस में है सबके कैसे ठाट- बाट है साल दो साल में जब भी कोई फैमिली यहां आती है तो उनके ठाट- बाट के सामने मैं शर्मिंदगी महसूस करती हूं। कितनी कीमती और आधुनिक ड्रेस पहने होती है उनकी बीवियां और सोने से तो वह लधी हुई होती है । देखिये, मै अपने चचेरे भाई से बात करती हूं वह आपको अमेरिका का वीजा भेज देगा। आप इस बार अपने स्कूल के मैनेजर से साफ कह दीजिये की इस सेशन के बाद आप उनके यहां नही जाएंगे वो किसी और का इन्तज़ाम कर लें"। शाहिना की बाते सुनकर दानिश को उलझन होने के साथ गुस्सा भी आ रहा था। लेकिन वह घर को जहन्नुम नही बनने देना चाहता था इसी लिये सब सहन कर रहा था। लेकिन बार बार अपना फैसला शालीनता के साथ सुना देता था कि - "वो अपने मुल्क से बाहर नही जायेगा"। दानिश और शाहिना की बाते चल ही रही थीं कि डोर बैल बजी एक बारगी तो दोनों ने सुनकर अनसुना कर दिया लेकिन जब दो तीन बार बैल बजी तो दानिश गुस्से से कौन है भई! कहता हुआ पहुँच गया दरवाजे पर सूटबूट पहने आंखों पर कीमती चश्मा चढ़ाये अमेरिकन अटैची हाथों में लिये एक व्यक्ति खड़ा था ।दानिश ने हैरत से उसे देखा तो वह व्यक्ति बोल पड़ा- "अरे दानिश!  मुझे नही पहचाना? मैं, तेरा बचपन का दोस्त आबिद। अबे, हम दोनों साथ साथ पढ़ते थे। साथ साथ खेलते थे। बागों में कैसी मस्ती करते थे। लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिये कैसे- कैसे हतकण्डे अपनाते थे।"  अबे आबिद? तू, कहते हुए दानिश ने उसे खुशी से गले लगा लिया। 'चल अंदर आ' कहते हुए वह उसे घर के अंदर ले आया शाहिना दोनों को हैरत से देख रही थी उसे हैरतजदा देखकर दानिश ने कहा- "शाहिना, यह मेरा बचपन का दोस्त आबिद है ।हम दोनों बरेली में साथ साथ पढ़ते थे। बाद में इसके मामा ने इसे इंग्लैंड बुला लिया और मै पापा के रिटायरमेंट के बाद यहां रामपुर आ गया।" आओ आबिद, थक गये होंगे फ्रेश हो लो। शाहिना, 'तुम फटाफट चाय बनाओ' आबिद फ्रेश होकर आया तो सबने साथ बैठकर चाय पी दानिश ने शाहिना से उसका परिचय कराते हुए कहा कि - "यह मेरी बीवी है शाहिना और यह मेरी बेटी रूबी और यह मेरा बेटा मूनिस"।  आबिद ने एक निगाह शाहिना पर डाली और उसकी खूबसूरती को देखता ही रह गया दानिश ने उससे मजाक करते हुए टोका "अबे नियत खराब मत करना मेरी एक ही बीवी है" आबिद ने हाऊ स्वीट! कहते हुए दानिश की ओर देखते हुए कहा- "यार तू बड़ा नसीब वर है कि तेरी इतनी खूबसूरत बीवी और बच्चे है"। शाहिना ने शरमाकर नज़रे नीची कर ली "अब तू बता तेरी बीवी कैसी है, कितने बच्चे है।" दानिश ने आबिद से पूछा आबिद ने गहरी सांस लेते हुए कहना शुरू किया - "यार, विदेश जाकर मैंने पैसा जरूर कमाया मगर फैमिली का सुकून मुझे नही मिला।  मामा ने मेरी शादी लखनऊ की एक फैमिली की लड़की  रेहाना से कराई थी पाश्चातय सभ्यता में ढली रेहाना शादी के बाद से ही मुझसे बात- बात पर झगड़ा करती मेरी कोई बात नही मानती थी। नाईट क्लबो में जाना उसका रोज का शगल बन गया था एक साल में ही उसने मुझे छोड़कर एक जर्मन से शादी करली। मैने दूसरी शादी सुरैय्या से की उससे मेरे एक बेटी हुई लुबना  मैं पैसा कमाने और बीवी की फरमाइशें पूरी करने में लगा रहा। लुबना की तरफ ध्यान ही नही दे पाया और उसने एक अंग्रेज से शादी कर ली मैंने सुरैय्या को इसका दोष दिया तो वह भी मुझसे लड़कर चली गई लुबना ने भी मुझे दकियानूसी सोच का बताते हुए मुझसे सम्बन्ध तोड़ लिया। मै कई वर्षों से वहाँ अकेला रह रहा था अकेला पन मुझे जब बहुत खलने लगा तो मै 'सुकून की तलाश' में अपने वतन लौट आया यहां लोगो मे प्यार है। अपनापन है। वहाँ जैसी खुदगर्ज़ी नही है। यहां मेरे बीवी बच्चे न सही रिश्तेदार तो है सच है यार, अपना देश अपना होता है यहां की मिट्टी की खुशबू में भी अपनेपन का एहसास होता है। तू बहुत खुशनसीब है यार, तेरी प्यारी सी फैमिली है।  काश! मुझे पहले यह बात समझ मे आ जाती की जिंदगी में पैसा ही सब कुछ नही होता।  तो आज मेरी भी फैमिली होती और मै भी सुकून की जिंदगी जी रहा होता।"  शाहिना हैरत से  आबिद की बातें सुन रही थी और उसके जाने के बाद शाहिना दानिश के कंधे पर सर रखे कह रही थी -'दानिश, तुम्हारे दोस्त ने मेरी आँखें खोल दी है। अब मै कभी तुमसे बाहर जाने को नही कहूंगी। हम यही रहकर अच्छे से अपने बच्चो की परवरिश करेंगे।'  दानिश ने प्यार से शाहिना के सर पर हाथ फेरा तो निदामत से उसकी आँखों से आंसू बह निकले।

कमाल ज़ैदी "वफ़ा"
सिरसी( सम्भल)
9456031926

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

रामपुर के साहित्यकार राम किशोर वर्मा की कहानी ------कहानी का प्रभाव


 "शैतान सिंह आज मैंने अजीब कहानी पढ़ी ।" - मनुज ने पार्क में टहलते हुए बात करना शुरू किया ।
      "कैसी कहानी? " -शैतान सिंह ने जिज्ञासा भरे स्वर में कहा - " चल कहानी सुना।"
        मनुज ने टहलते हुए कहानी कहना शुरू की और बोला समाज को क्या परोस रहे हैं आज के लेखक - " एक वरिष्ठ नागरिक युगल घर में अकेले रह रहे थे क्योंकि उनका पुत्र अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ नौकरी करने के कारण बाहर बड़े शहर में रह रहा था । पुत्री का विवाह कर दिया था।
     सुबह दूध वाला आया और उसने दरवाजा खटखटाया । घंटी बजायी मगर दरवाजा नहीं खुला तो उसने पड़ौसी से पूंँछा कि आज बहुत देर तक घंटी बजाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुल रहा है। जबकि खिड़कियांँ खुली दिख रही हैं ।
     पड़ौसी ने बताया कि मैंने तो रात नौ बजे बात की है । कहीं जाने के बारे में भी नहीं बताया था उन्होंने।
      पड़ौसी ने भी घंटी बजायी और आवाज भी लगायी । मगर कोई उत्तर नहीं मिला ।
       पड़ौसी ने अपने आसपास के कई लोगों को दरवाजा न खोलने के बारे में बताकर उन्हें भी बुला लिया । सभी ने संशयभरी आवाज़ लगाई । मगर अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला।
     सभी ने एक राय होकर जैसे-तैसे दरवाजा खोला तो अंदर देखकर सब भौंचक्के रह गये। दोनों अलग-अलग कमरों में लहूलुहान मृत पड़े थे। घर का सामान यथावत रखा हुआ था। कुछ भी बिखरा हुआ नहीं था। सभी के मुंँह से यही निकला कि किसी ने बेरहमी से हत्या की है।
यह तो भले लोग थे । इन्होंने कभी ऊंँची आवाज़ में बात तक नहीं की किसी से । इनका कौन शत्रु हो सकता है?
      सबसे पहले पड़ौसियों ने उनके बेटे को मोबाइल से घटना की सूचना दी । फिर पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके अपना मत बताया कि यह किसी नज़दीकी या रिश्तेदार का ही काम हो सकता है क्योंकि अलमारी वगैरह का कोई ताला नहीं टूटा था और सब कुछ यथावत रखा हुआ था।
     ड्राइंगरुम में रखे चाय के खाली कप और मीठा-नमकीन से पुलिस की जांँच में यह निश्चित हो गया कि यह किसी घनिष्ठ परिचित या रिश्तेदार का ही काम है जो रात को यहां आया होगा ।
     बेटे ने भी किस से भी दुश्मनी न होना पुलिस को बताया ।
      पुलिस का शक सही निकला । जांँच -पड़ताल में सगे दो भतीजों का हत्या में लिप्त होना पाया गया । दोनों बेरोज़गार थे। पढ़े-लिखे थे। पिता की इतनी हैसियत नहीं थी कि वह कोई दुकान ही करवा देते । ताऊ मालदार और जमीन-जायदाद वाले थे । उनके बेटे ने बड़े शहर में रहकर अपना फ्लैट खरीद लिया था । यही लालच भतीजों को हत्या करने के लिए प्रेरित किया । दोनों पकड़े गए और जेल में डाल दिये गये । और कहानी यहीं खत्म हो गयी ।
   शैतान सिंह बोला -  "सही तो लिखी है कहानी। जो समाज में घटित हो रहा है वही लेखक ने लिखा है। इसमें समाज को परोसने जैसी तुम्हें क्या बात लगी?"
  मनुज बोला - "बेरोजगार भतीजों द्वारा लालच के वशीभूत होकर अपने सगे ताऊ की हत्या करने का संदेश समाज में क्या प्रभाव छोड़ेगा?" सोचो शैतान सिंह ।
 मनुज ने कहा -" मेरी राय में ऐसी कहानियांँ नवयुवकों पर अच्छा प्रभाव नहीं ड़ालतीं । हो सकता है बहुत से शातिर युवक इससे प्रेरित होकर किसी और तरीके से इसी राह पर चल पड़े तो क्या होगा?"
 शैतान सिंह बोला - "तेरी सोच ही अलग है मनुज । समाज के सामने वह भी आना चाहिए जो समाज में हो रहा है । उसका प्रभाव बाद की बात है ।"
   मनुज ने कहा इस बात को समझने के लिए एक और कहानी सुन - "हमने एक कहानी अपने कोर्स में पढ़ी थी । एक बाबा थे। उनके पास एक घोड़ा था । घोड़ा बहुत तेज दौड़ने वाला अच्छा स्वस्थ था। डांँकुओं को घोड़े की प्रसिद्धि पता थी । डांँकुओं ने बाबा से घोड़ा लूटने की योजना बनाई ।
   एक दिन बाबा घोड़े पर सवार होकर जंगल से गुज़र रहे थे। रास्ते में एक डांँकू लेटकर लोटपोट होकर कराहने लगा । बाबा ने घोड़ा रोक कर डांँकू से पूंँछा - "क्या तकलीफ़ है?" तभी डांँकू उत्तर देने की बजाय उठा और झपट कर घोड़े पर सवार होकर घोड़ा ले उड़ा । बाबा देखते रह गए ।
   जैसे-तैसे बाबा अपने आश्रम पहुंँचे । साथ में घोड़े के न होने का कारण बाबा जी ने चेलों को बताया कि डांँकू घोड़ा छीनकर ले गये । यह नहीं बताया कि मैंने उसकी तबियत खराब देखकर उसकी मदद के लिए घोड़ा रोका था । यह भी इसलिए नहीं बताया कि लोग सड़क पर पड़े किसी वास्तविक तबीयत खराब पड़े व्यक्ति की मदद करना छोड़ देंगे ।"
 मनुज ने शैतान सिंह से पूंछा -"अब भी समझा बाबाजी का उद्देश्य या नहीं?"
   इसीलिए मैं भी कहता हूं कि समाज में ऐसी घटनाएं होती तो हैं पर उनको समाज में नहीं परोसना चाहिए । इससे समाज पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता ।
  शैतान सिंह बोला -" पर ऐसी घटनाओं को इस प्रकार लिखना चाहिए जिससे समाज को लगे कि ऐसा करने से भला होने वाला नहीं है।"
    मनुज शैतान सिंह की बात पर जोर से हंँसा और बोला -" बहुत टहल हो गयी । अब घर चलें।"
       
राम किशोर वर्मा
रामपुर
         

मुरादाबाद के साहित्यकार प्रवीण राही की कहानी ------बदलाव


       सुधीर बाबू- हैलो.... राजू ,काका (माखन लाल) कहां है.. बात करा , उनकी तबीयत तो ठीक है ना। आज पार्क में भी टहलने नहीं आए।।
राजू - जी साहब मैं बाबूजी को आपके कॉल का बता कर आ रहा हूं ,पर साहब सुबह से बाबूजी ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला है।
राजू थोड़ी देर बाद आकर फोन उठाया
और बोला
साहब, बाबूजी का कमरा अंदर से बंद है,काफी दरवाजा खटखटाने पर भी कोई सुगबुगाहट नहीं......जाने क्या हुआ... दरवाजा नहीं खोल रहे हैं । साहब आप आ जाए ,मेरी बुद्धि काम नहीं कर रही है।मुझे तो  डर लग रहा है ।
सुधीर बाबू- राजू तुमको याद है, कुछ हुआ हो तो बता....। राजू - बस ,सुबह राहुल भैया का बाबूजी के पास फोन आया और फिर बाबूजी बहुत तेज चिल्ला चिल्ला कर बात कर रहे थे। मानो नाराज हो रहे हो भैया पर।
राजू तू डर मत मैं आ रहा हूं ।
राहुल माखनलाल का इकलौता बेटा है और अपने जॉब की वजह से जम्मू में ही रहने लगा था। माखन लाल कभी-कभी उसके पास आते जाते रहते थे। दो घर छोड़कर ही सुधीर बाबू का भी घर था और माखनलाल और सुधीर बाबू दोनों ही कॉलेज के समय से ही पक्के दोस्त हैं। रिटायरमेंट के बाद दोनों ने आसपास ही घर बना लिया।
जैसे ही सुधीर बाबू घर आए राजू को दरवाजे पर बैठा हुआ पाए।
तेजी से सुधीर  बाबू माखन के कमरे की ओर गए और दरवाजे को जोर जोर से खटखटाया ,पर अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर राजू और सुधीर बाबू ने मिलकर दरवाजे को तोड दिया । सामने पंखे से लटके माखनलाल ......माखन...कहते हुए दौड़कर गोद में सुधीर बाबू ने उठा लिया और माखन को  सहारा दिया। राजू और सुधीर बाबू  ने मिलकर माखन बाबूजी को  नीचे उतारा। माखन लाल की सांसे चल रही थी ,मानो आत्महत्या की कोशिश थोड़ी देर पहले की गई हो ...राजू दौड़ कर रसोई से पानी लेकर आया , बाबूजी को पानी पिलाकर ,आंखों पर पानी कि  छिंट मारी। सुधीर बाबू उनके सिरहाने बैठ गए और राजू पैर के पास...बिछावन के नीचे।
कुछ 15 मिनट बाद बाबूजी रोते रोते बैठ गए और सुधीर को जोर से से गले लगा कर फुट  फुट कर रोने लगे ।सुधीर बाबू ने राजू की तरफ इशारे में कमरे से बाहर चले जाने को कहा। क्या हुआ ....माखन ,क्या बात हो गई ....बच्चे की तरह क्यों हो रहा है ,बात बता । माखन - राहुल ने शादी कर ली है और वो भी दूसरे जाति की लड़की के साथ और शादी के बाद मुझे फोन करके बताया। मेरी सारी आज तक की इज्जत उसने एक झटके में खत्म कर दिया,...दोस्त। क्या शक्ल लेकर  मैं तुझसे मिलने आता,कैसे अब बाहर घूम सकता हूं। आज तक सर उठा कर जिया हूं ।पर,राहुल ने सब खत्म कर दिया । अब सगे संबंधियों को भी क्या जवाब दूंगा।लोगों के ताने सुनने पड़ेंगे। उसके मां के बाद इसे मा बाप दोनों का प्यार  दिया है मैंने। जाने क्या कमी रह गई। तू ही बता दोस्त ,मरू नहीं तो और क्या करू।
सुधीर ने माखन से-  अगर तू मुझसे पूछ रहा है तो मै बोलता हू।  तू तो पहले कहानी में  या फिल्मों में अगर ऐसा कुछ पढ़ते या देख लेते थे तो बुरा नहीं मानते थे। खुद ही कहते थे कि जात पात से हमें ऊपर उठकर अब सोचना है ,जीना है । अब फिर ...अब ऐसा क्यों ...क्यों? क्यों इस बदलाव को स्वीकार नहीं कर पा रहे हो। घर की बहू है  वो और मुझे भरोसा है,जैसा राहुल पढ़ा लिखा है.. लड़की भी पढ़ी लिखी होगी ,संस्कारी होगी ।जाओ मिलो और अपनाओ उनको।  एक नई रोशनी फैलाओ और एक नया उदाहरण पेश  करो । पता है माखन -  *हमें बदलाव* *पसंद है पर अपने घर से* *नहीं* ...बस यह सुनते ही माखन के अंदर हिम्मत आ गई......, आंखों में एक बदलाव से लड़ने की हिम्मत । और सुधीर ने एक बात और कहा -  दोस्त माखन याद है मुझे (अच्छी तरीके से ) पार्क में तुमने ही अभिनेता  सुशांत कि  आत्महत्या पर कहा था, जिंदगी में  कोई भी ऐसी परिस्थिति नहीं जिसका  आत्महत्या  उपाय हो.... फिर अपनी बात से तुम कैसे पलट सकते हो? जो आदर्श तुमने मानसिक स्तर पर रखे है,उसे वास्तविक भूमि पर भी फलीभूत करों,दोस्त....

प्रवीण राही
मुरादाबाद

मुरादाबाद की साहित्यकार सीमा वर्मा की कहानी------ - कुत्ते


               वो चार थे । बड़े - बड़े , भारी बदन के , रोज  चौराहे के पास खड़े मिलते थे । दूर से आते जाते  दिख जाते थे , अक्सर मैं कतरा कर निकलने की कोशिश करती पर सामना हो ही जाता था । नज़र पड़ते ही पूरे शरीर में एक अजीब सी कंपक॔पी सी छिड़ जाती थी । उनकी लाल - लाल आँखों से हर वक्त वहशत टपकती रहती थी । ऐसे घूरते थे मानों मौका पाते ही झपट पड़ेंगे ।
          मैं बेज़ार आ चुकी थी , दिन - रात ऐसे दहशत के साथ भी कोई  कैसे जी सकता था । बाहर आना - जाना तो लगा ही  रहता था ,  पर हर बार अगर खौफ ही मन पर छाया रहे तो हिम्मत टूट जाती थी । अक्सर मैं काम टाल जाती , कुछ बहाने बनाती , कभी - कभी तो झूठ का भी सहारा लिया की बाहर जाने से बच जाऊँ  । पर मजबूरी थी , इस मोहल्ले में आए अभी कुछ ही वक्त हुआ था । पति सुबह के निकले रात गए घर घुसते थे । पीछे रह जाते मैं , माँ जी और मेरा छोटा सा बेटा । अब घर बाहर की सारी जिम्मेदारी मेरे ही ऊपर थी । ऐसे में इन चारों का , हर वक्त का सामना मेरी नींदें उड़ा रहा था ।
       पति बेचैनी से करवट बदलते देखते तो पूछते - " क्या परेशानी है ?"    "क्या नए घर में मन नहीं लग रहा ?"      "अब तुम्हारी ही ज़िद थी इस मौहल्ले में आकर रहने की , थोड़ा वक्त गुज़र जाने दो , अभ्यस्त हो जाओगी ।" ऐसे में मैं उन्हें क्या बताती ।
       पर एक दिन मैं हिम्मत हार गई , राशनवाले से रोजमर्रा का सामान लेकर घर की तरफ बढ़ी ही थी कि उनमें से एक पीछे - पीछे चल पड़ा , मैंने कदम तेज़ कर दिए । दो चार कदम बाद लगा कि सारे के सारे हैं , बस मेरी घिग्घी बँध गई । तेज़ - तेज़ चलने के कारण साँसें उखड़ रहीं थीं , टाँगें काँप रहीं थीं पर घर की चौखट आने तक मैं थमी नहीं । माँ जी दरवाज़ा खोलने को आईं  तो उन्हें लगभग ढकेलते हुए अंदर किया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया । वो मेरी हालत देखकर बाहर झाँकने को हुईं तो मैंने चिल्लाकर कहा  "नहीं माँ दरवाजा मत खोलना बाहर वो चारों  ...........।" बेचारी माँ जी मेरी घबराहट को देख सकपका कर रुक गईं । गहरी आँखों से मुझे देखती हुई मेरे  लिए पानी लेने चली गईं । मैंने सोफे पर बैठ सिर पीछे टिका लिया ।
     "पानी ले - ले बिटिया ", माँ  का स्पर्श कंधे पर पाते ही सब्र का बाँध टूट गया । मैं रोती रही और वो सहलातीं रहीं । ना कोई प्रश्न किया,  ना ही कुछ पूछा , मानो स्वयं ही सबकुछ समझ गईं ।
        रात को पतिदेव कुछ पल माँ जी के साथ जरूर बिताते थे , उनके कमरे से लौटे तो चिंतित स्वर में बोले - " तुम्हें मुझे जरूर बताना चाहिए था ।"  "जानती तो हो आजकल शहर का हाल ।"    "कोई भी जगह शरीफों के रहने लायक नहीं रह गई ।"  "अब अपनी इज्जत अपने हाथ है ।"   "ये कुत्ते तो हर जगह फैले पड़े हैं ।"   मेरी आँखों में प्रश्न देख , वो दिलासा देते हुए बोले -"कल ही प्रधानजी से बात करता हूँ कि मोहल्ले में बहु - बेटियाँ हैं "    "ऐसे में इन वहशी जानवरों का यहाँ क्या काम "   "इन्हें तो सीधा पुलिस के हवाले कर देना चाहिए ।"   आक्रोश से हाँफने लगे थे वो ।
  "पर कुत्तों को तो मवेशी खाने  (पशुओं की सुरक्षा केलिए बना सरकारी विभाग) वाले लेकर जाते हैं ना? "
 मेरे प्रश्न पर उन्होंने कुछ अचरज से मेरी तरफ देखा और बोले "तुम कौन से कुत्तों से डर रही थी ?" और पूरी बात समझ आते ही वो राहत की साँस लेकर बोले "अरे वो कुत्ते!!!  उन्हें तो एक- दो बार रोटी डाल दोगी तो वो ना ही पीछा करेंगे ना भौंकेंगे । मैं तो किन्हीं और कुत्तों की सोच कर डर गया था।"  पल भर में ही चिंता और  आक्रोश की जगह उनके चेहरे पर सुकून छा गया और उन्होंने आँखें बंद कर लीं । मैं भी आँखें मूँद कर अगले दिन की योजना के लिए हिम्मत जुटाने लगी ।।   

सीमा वर्मा
बुद्धि विहार
मुरादाबाद

मुरादाबाद की साहित्यकार राशि सिंह की कहानी -----' टूटा सितारा'


​      ऑटो से उतर कर​  नीता तेज कदमों से ऑफिस की ओर बढ़ी जा रही थी, आज फिर 10 मिनट लेट हो गई थी   पूरे रास्ते उसके मन में  द्वंद चलता रहा था.
​ जब भी  नीता किसी छोटे बच्चे को रोते हंसते हुए देखती उसके भीतर की ममता तड़प उठती थी.
​ समय की   ठोकर और विपरीत परिस्थितियों ने उसे बहुत ही मजबूत बना दिया था परंतु    वह एक स्त्री थी और उसके भीतर  भी एक कोमल हदय था .
​  थोड़ी लेट तो हो गई थी सभी उसकी तरफ देख रहे थे  वह नजरें चुराते हुए जाकर अपनी सीट पर बैठ गई.
​ फिर भी उसको ऐसा लग रहा था मानो सभी उसकी  तरफ ही देख रहे हो.
​" मैम बॉस ने आपको केबिन में बुलाया है!"
​" जी!" कहते हुए  वह उठकर बॉस के  केबिन की ओर चली गई.
​  बॉस पता नहीं क्या-क्या समझा रहे थे उसके समझ में कुछ भी नहीं आ रहा था, या यह कहा जाए कि उसका मन था ही नहीं वहां पर तो अतिश्योक्ति नहीं होगा.
​ उसका मन अभी भी बाहर नुक्कड़ पर रो रहे बच्चे के पास ही था, जो बैठा अकेला रो रहा था. नीता का हृदय चीत्कार कर उठा था.
​ इसी उम्र का तो है उसका बेटा रोहन बिल्कुल उसी की तरह मासूम निश्चल जिसे परिस्थितियों ने उसको उससे दूर कर दिया.
​ "क्या हुआ नीता कोई प्रॉब्लम है क्या?" बॉस ने फिर कहा.
​ "नहीं सर ऐसी कोई बात नहीं है!"
​" अब तुम जा सकती हो!"
​" जी!" कहती हुई नीता केबिन से बाहर आकर अपनी सीट पर बैठ गई.
​ नीता का काम में बिल्कुल मन नहीं लग रहा था आज... उसने अपना मोबाइल निकाला और नंबर मिलाने लगी. मगर अगले ही पल उसकी उंगलियां फिर से रुक  गई.
​ उसने गहरी सांस लेते हुए मोबाइल एक तरफ रख दिया और फिर से काम करने लगी.
​ तभी बराबर वाली सीट पर बैठी अलका अपने बेटे से बात करने लगी थी फोन पर.
​" हां बेटा मैंने तुम्हारे लिए कटलेट्स  बनाए है तुम खा लेना... और दोपहर को दाल चावल दादी को बिल्कुल परेशान मत करना!"  सुनकर नीता का मन भर आया उसकी आंखों में आंसू आ गए.
​ रोहन कैसा होगा पता नहीं... कोई उसका ध्यान रखता भी हो गया नहीं?
​  अतीत को कितना भी भुलाना चाहो मगर वह कभी पीछे नहीं छोड़ता और अगर मैं अपनी औलाद से जुड़ा हुआ हो तो तो बिल्कुल नहीं.
​ नीता टेबल पर सिर रख कर लेट गई और उस मनहूस घड़ी को कोसने  लगी जब उसने   निशांत से प्रेम विवाह करने का निश्चय किया था.
​ घर वालों में कितना समझाया था कि लड़का तुम्हारे लिए अच्छा नहीं है लेकिन उसके ऊपर तो प्रेम का भूत सवार था उसने किसी की एक न सुनी और अपनी मर्जी से निशांत से कोर्ट मैरिज कर ली.
​ थोड़े दिन बाद ही निशांत ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया.  नौकरी छोड़कर घर में ही पड़ा रहने लगा और बहुत अधिक ड्रिंक करने लगा था उसके साथ मारपीट हुई करने लगा था. और इस समय उसकी मम्मी उसका साथ देती थी.
​ जब है पेट से हुई तो उसे खुशी हुई कि शायद अब रोहन बदल जाए लेकिन उसकी हरकतें तो दिन  ब दिन और ज्यादा बद से बदतर  गई.
​​
​ बेटे रोहन के जन्म के बाद भी उसके व्यवहार में जरा भी परिवर्तन नहीं हुआ बल्कि और ज्यादा मारपीट करने लगा था. इससे तंग आकर  नीता ने उसको छोड़ने का फैसला कर लिया.
​ इस पर निशांत ने उस पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया और बेटे को उसको देने से साफ इनकार कर दिया   वह जानता था कि  नीता अपने बेटे के बिना नहीं रह पाएगी और 1 दिन लौट कर जरूर वापस  आएगी.​
​​ नीता ने अपना सिर उठाया और फिर से काम में लग गई लेकिन वह अपने मन में  अब यह निश्चय कर  चुकी थी कि अपने बेटे  रोहन से दूर नहीं  रहेगी.
​ उसने फिर से फोन उठाया और नंबर डायल कर लिया फोन उसके सासू मां ने उठाया था.
​  जब उसने बात करने को कहा अपने  बेटे से  तो उसकी  सास ने उसको गालियां देनी शुरू  कर  दी.
​  नीता का चेहरा गुस्से से तमतमा उठा मैं उठकर बॉस की केबिन में गई और उनसे कहा कि सर आज उसे जरूरी काम से बाहर जाना इसलिए आज हाफ डे के बाद  चली जाएगी.
​ बॉस ने कहा कि आज तो छुट्टी नहीं मिल पाएगी कल  पूरे  दिन की लीव ले  लेना .
​ नीता ने हां में गर्दन हिलाई और वापस आकर अपनी सीट पर बैठ गई.
​ शाम को वह घर गई और झटपट अपना बैग लगाया 1 घंटे का रास्ता था उसके ससुराल का और उसके कमरे का.
​ उसने अपने ससुराल के डोर बेल बजाई तो दरवाजा उसके साथ में खोला.
​ " अब क्यों आई हो जाओ यहां से.. !"सास ने मुंह बनाते हुए का.
​"  यहां रहने कौन आया है?" नीता ने तपाक से कहा.
​ इतने में रोहन भी वहां आकर खड़ा हो गया और मम्मी मम्मी  कहता हुआ  नीता से चिपट गया.
​ नेता ने उसको अपने सीने से लगा लिया और बार-बार उसके मुंह  और हाथों को दुलारने  लगी.
​" अब  यह मेरे साथ रहेगा!" नीता ने  रोहन को गोदी में उठाते हुए.
​ और कुछ भी बिना बोले बाहर निकल  गई.
​ उसकी सास  चिल्लाती हुई उसके पीछे  भागी  लेकिन  नीता ने मुड़कर नहीं देखा.
​  अब हर प्रकार की कानूनी लड़ाई लड़ने  के लिए तैयार थी.

​राशि सिंह
​मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद मंडल के जनपद अमरोहा निवासी साहित्यकार प्रीति चौधरी की कहानी -----पिता समान भाई

               
    ‘’पापा, आज कालेज से लौटते समय आप किताब वाले से निबंध मंजूषा ले आना,  मुझे लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में सोच रही हूँ निबंध का अभ्यास भी साथ साथ करती चलूँ।’’
दीप्ति ने कालेज जाने के लिए साइकिल साफ़ करते हुए अपने पिता राम स्वरूप से कहा। ’’ठीक है ,बेटा और कुछ’’ रामस्वरूप के प्रश्न के उत्तर में दीप्ति ने न में सिर हिलाया तो राम स्वरूप ने अपनी साइकिल कालेज की तरफ़ दौड़ा दी।
 राम स्वरूप क़स्बे के एक राजकीय इंटर कालेज में हिंदी के अध्यापक थे। उनका बड़ा बेटा दीपक जो एम एससी गणित से पढ़ाई पूरी कर के नेट की तैयारी में जुट गया था। बेटी दीप्ति बीए फ़ाइनल में थी। दीप्ति मेधावी छात्रा थी वह हमेशा कक्षा में अव्वल आती थी। उसका सपना अधिकारी बनने का था इसलिए वह लोक सेवा आयोग की तैयारी में अभी से जुट गयी थी।
    राम स्वरूप की चाहे तनख्वा  कम थी पर वह बेटी की तैयारी के सामने पैसों की तंगी को नही आने देता थे। सब अध्यापको ने धीरे धीरे स्कूटर ले लिया परंतु वह अपनी साइकिल के साथ ही खुश थे। पत्नी ने एक बार कहा भी कि स्कूटर ले लो। बहुत दूर पड़ता है कालेज तो उन्होंने कहा एक बार बच्चे कामयाब हो जाए उसके बाद ही कुछ सोचेंगे।
      कालेज से लौटते समय उन्होंने स्टूडेंट बुक डिपो से निबंध मंजूषा खरीदी और घर की ओर चल दिये । अचानक तेज़ गति से सड़क पर दौड़ती कार रामस्वरूप की साइकिल को रौंदती हुई चली गयी। हादसा होते ही भीड़ जमा हो गई । लोग आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाने लगे कि रास्ते में ही मास्टर साहब ने दम तोड़ दिया। उनकी मृत्यु से पूरे घर में हाहाकर मच गया।
    राम स्वरूप राजकीय कालेज में थे जिस कारण दीपक को मृतक आश्रित में पिता की जगह नौकरी मिल गयी परन्तु बीएड न होने के कारण उसे कालेज में लिपिक के पद पर नियुक्ति मिली।
   दीप्ति जब कभी पिता को याद कर रोती तो दीपक कहता -बड़ा भाई भी पिता समान होता है तू क्यों चिंता करती है।  मैं तो
डिग्री कालेज में शिक्षक नहीं बन सका लेकिन तुझे अधिकारी जरूर बनाऊंगा ।
 धीरे धीरे एक साल गुज़र गया। दीप्ति की ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी हो गयी। इसबार भी वह हमेशा की तरह अव्वल रही। अब वह अपने सपने को पूरा करने के लिए लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी में जी-जान से जुट गयी। वहीं दीपक के लिए एक अच्छा रिश्ता आया और बिना देर किए माँ ने उसकी शादी कर दी। दीपक ऋचा जैसी सुन्दर पत्नी को पाकर बहुत खुश था।ऋचा ने घर में आते ही सब पर अपना होल्ड कर लिया। दीपक के स्वभाव में भी परिवर्तन आने लगा था।
    एक दिन ऋचा ने  शिकायत भरे लहजे में दीपक से कहा - "आपकी बहन पूरे दिन किताबों में ही लगी रहती है। अगले घर जायगी। कुछ काम काज घर का भी सीखना आना  चाहिए।’’  दीप्ति किताब पढ़ते पढ़ते ऊब भी जाते हैं इसलिए थोड़ा घर का काम भी कर लिया करो। दीपक ने समझाने के लहजे में दीप्ति से कहा। ठीक है भैया- कहते हुए दीप्ति ने कहा, भैया मुझे लोक सेवा आयोग की परीक्षा देनी है । उसकी तैयारी के लिए एक किताब की जरूरत है 460 रुपये की आएगी। इतना सुनते ही ऋचा बोली कोई किताब नहीं आ रही है।  अभी तुम्हारी शादी भी करनी है सारे घर का बोझ इनके कंधों पर ही आ गया है।
पर भाभी केवल 460 रुपए की तो बात है, धीमे से दीप्ति ने कहा।
क्यों..?  पैसे पेड़ पर उगते हैं क्या। सारा  दिन ये मेहनत करते हैं तब घर चलता है। ऋचा लगभग चिल्लाते हुए बोली। दीप्ति ने उम्मीद भरी निगाहों से दीपक की और देखा और कहा -भैया.............!!! इससे पहले कि वह कुछ कहती,  दीपक ने नज़रें नीचे कर ली।
    दीप्ति समझ गयी कि अब उसे ही अपने और अपने पिता के सपने को पूरा करना है। दीप्ति पढ़ाई लिखाई में तो होशियार थी ही ,उसने घर पर बच्चों को ट्यूशन देना शुरू कर दिया ।अब वह अपने लक्ष्य को पूरा करने में जुट गयी। उसने दिन रात मेहनत की ।उसके पिता  का आशीर्वाद उसके साथ था जिस कारण उसने पहले ही प्रयास में प्री,मेंस और साक्षात्कार परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश में तीसरी रेंक प्राप्त की ।घर में बधाई देने के लिए मोहल्ले पड़ोस के लोग आने लगे।सब दीप्ति की तारीफ़ करते न थकते कि मास्टरजी की लड़की ने उनका नाम रोशन कर दिया।न्यूज़  चैनल  वाले भी आ गए । उन्होंने दीप्ति से पूछा कि वह अपनी सफलता का श्रेय किसे देती है । दीप्ति ने  भैया -भाभी की तरफ देखते हुए कहा ’’ईश्वर और स्वर्गीय पिता जी के आशीर्वाद और अपने भैया-भाभी के सहयोग से ही यह हो पाया।
यह सुन कर दीपक और ऋचा की आँखो में आँसू आ गए।न्यूज़ चैनल वालों के जाने के बाद दीपक ने दीप्ति से माफ़ी माँगी,’’बहन मैं तेरा पिता न बन सका ।मुझे माफ़ कर दो ।
’’नही भैया ऐसा न कहो ।आपने तो मुझे अपने पर भरोसा करना सिखाया तब ही मैं साक्षात्कार को आत्मविश्वास से दे पायी ।मैं जानती हूँ आप हमेशा मेरा भला ही सोचते है ।बड़ा भाई तो पिता समान होता है ।अब जाइए बाज़ार से लड्डू ले आइए मुझे प्रसाद चढ़ाने मंदिर जाना है ।’’
दीप्ति ने भी हँसकर दीपक से कहा।’’क्यूँ हम भी खायेंगे और पूरे मोहल्ले में भी बाँटेंगे ।आप देसी घी के ख़ूब सारे लड्डू लाना ।आख़िर मेरी प्यारी ननद अधिकारी बनी है ।जाइए जल्दी जाइए ।’’ऋचा की इस बात को सुनकर सब हंसने लगे। पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।
                 
 प्रीति चौधरी, शिक्षिका
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, हसनपुर
जनपद अमरोहा।

मुरादाबाद के साहित्यकार जयमोहन की दो कविताएं ----- ये ली गई हैं लगभग 56 साल पूर्व सन 1964 में हिंदी साहित्य निकेतन द्वारा प्रकाशित साझा काव्य संग्रह 'तीर और तरंग 'से। मुरादाबाद जनपद के 39 कवियों के इस काव्य संग्रह का संपादन किया था गिरिराज शरण अग्रवाल और नवल किशोर गुप्ता ने । भूमिका लिखी थी डॉ गोविंद त्रिगुणायत ने ।



::::::प्रस्तुति::::::::

डॉ मनोज रस्तोगी
8, जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नम्बर 9456687822

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

मुरादाबाद मंडल के कुरकावली (जनपद सम्भल) के गीतकार स्मृति शेष रामावतार त्यागी की जयंती 8 जुलाई पर 'मुरादाबाद लिटरेरी क्लब' द्वारा दो दिवसीय ऑन लाइन साहित्यिक आयोजन


वाट्स एप पर संचालित  साहित्यिक समूह 'मुरादाबाद लिटरेरी क्लब' द्वारा "ज़मीं खा गयी आसमां कैसे कैसे" शीर्षक के तहत 8 व 9 जुलाई 2020 को प्रख्यात गीतकार रामावतार त्यागी के व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर ऑन लाइन चर्चा की गई। क्लब द्वारा मुरादाबाद के दिवंगत साहित्यकारों को उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर याद किया जाता है । 8 जुलाई को स्मृतिशेष रामावतार त्यागी की जयंती थी ।
     
   सबसे पहले ग्रुप के सदस्य वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मनोज रस्तोगी ने रामावतार त्यागी के शुरुआती जीवन, उनके जीवन संघर्षों और साहित्यिक योगदान के बारे में विस्तार से बताया और उनके प्रतिनिधि गीत पटल पर रखे। बताया कि उनका पहला काव्य संग्रह वर्ष 1953 में 'नया खून' नाम से प्रकाशित हुआ। उसके पश्चात 'आठवां स्वर' ,(1958) 'मैं दिल्ली हूं'( 1959), 'सपने महक उठे'( 1965), 'गुलाब और बबूल'( 1973), ' गाता हुआ दर्द'( 1982), ' लहू के चंद कतरे'( 1984), 'गीत बोलते हैं'(1986) काव्य संग्रह प्रकाशित हुए। वर्ष 1954 में उनका उपन्यास 'समाधान' प्रकाशित हुआ। इसके अतिरिक्त 1957 में  उनकी कृति 'चरित्रहीन के पत्र'  पाठकों के समक्ष आई ।
 
 उनकी रचनाधर्मिता पर चर्चा शुरू करते हुए विख्यात नवगीतकार  यशभारती माहेश्वर तिवारी ने कहा कि "रामवतार त्यागी  हिंदी खड़ीबोली के ऐसे रचनाकार हैं जो काव्यत्व के धरातल पर अपने समकालीन बहुत से लोक विश्रुत कवियों से बहूत आगे थे। जमीदराना ठसक और विद्रोह का स्वर उनके निजी व्यक्तित्व के साथ साथ उनकी कविता में भी देखी जा सकती है ।उनके गीतों में भी नवगीत के आरंभिक लक्षणों की पहचान की जा सकती है"।     

वरिष्ठ कवि डॉ अजय अनुपम ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि रामावतार त्यागी कवि नहीं बल्कि भारतीय सांस्कृतिक विरासत की चेतना के सोए हुए भावों में पुनर्जागरण का शंख फूंकने वाले मनीषी हैं।"

प्रख्यात व्यंग्य कवि डॉ मक्खन मुरादाबादी ने कहा कि "रामावतार त्यागी गीत के बड़े कवि हैं। ऐसे बड़े जो लम्बे अंतराल से जन्म लेते हैं। अपनी पीढ़ी के सर्वाधिक प्रखर रहे गीत कवि रामावतार त्यागी निश्चित ही अद्भुत हैं। आधुनिक हिन्दी गीत का इतिहास जब कभी भी कायदे से लिखा जायेगा तो हिन्दी गीत रामावतार त्यागी के नाम से ही करवट लेगा।"

मशहूर शायरा डाॅ मीना नक़वी ने कहा कि "रामावतार त्यागी जी के गीतों में जनभावना के साथ साथ मन की कोमल संवेदनाओं की स्पर्श करने कीभी अद्भुत क्षमता है। भावों की कोमलता मन को छूती है।"       

वरिष्ठ कवियत्री डॉ प्रेमवती उपाध्याय ने कहा कि "डॉ मनोज रस्तोगी द्वारा प्रस्तुत रामावतार त्यागी जी के गीतों को आज पढ़ कर ऐसा लगा जैसे अनेक प्रकार के दुख द्वंद में भी दूसरों के सुख की परवाह करने वाला मन त्यागी जीके पास था।"

मशहूर शायर डॉ कृष्ण कुमार नाज़ ने कहा कि "रामावतार त्यागी जी स्वाभिमानी रचनाकार थे और यह बात उनकी रचनाओं में भी स्पष्ट झलकती है।"


जनवादी कवि शिशुपाल मधुकर ने कहा कि " रामवतार त्यागी जी की रचनाएं साहित्य की महत्वपूर्ण विरासत है।उन्होंने गीतों की परम्परागत धारा को मोड़ने का कार्य किया है।"

मशहूर शायर डॉ मुजाहिद फराज़ ने कहा कि " मुरादाबाद लिट्रेरी ग्रुप में डॉ मनोज रस्तोगी द्वारा प्रस्तुत सामग्री पढ़ कर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मिट्टी से कैसे कैसे अनमोल हीरे वाबस्ता रहे हैं।"

 समीक्षक डॉ मोहम्मद आसिफ हुसैन ने कहा कि "हमें गर्व  होता है कि ऐसे महान गीतकार ने हमारे जिले से जन्म लिया। मुरादाबाद के साहित्य के इंसाइकोक्लोपीडिया डॉ मनोज रस्तोगी ने उनका जीवन परिचय एवं गीत प्रस्तुत करके हम पर उपकार किया है ।
 युवा शायर राहुल शर्मा ने उनकी रचनाधर्मिता पर कहा कि "त्यागी जी हिंदी साहित्य समाज की अनुपम धरोहर के साथ साथ मुरादाबाद की ऐसी धरोहर हैं जहाँ दर्द भी आकर शरण प्राप्त करता है"।

युवा कवि राजीव प्रखर ने कहा कि "यह परिस्थितियों की विडंबना ही कही जायेगी कि, वर्तमान पीढ़ी अभी तक रामावतार त्यागी के महान रचना कर्म से उतनी परिचित नहीं हो सकी थी जितना उसे होना चाहिये था।" उनकी रचनाएं कालजयी हैं ।

युवा शायर फरहत अली खान ने कहा कि " वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मनोज रस्तोगी ने रामावतार त्यागी की रचनाओं से हमें परिचित कराया । वह बधाई के पात्र हैं। ऐसे गुणी और सरस गीतकार पर तो बहुत रिसर्च की ज़रूरत है।"

युवा कवियत्री हेमा तिवारी भट्ट ने कहा कि "वे निस्संदेह एक स्वाभिमानी और स्पष्टवादी रचनाकार थे, जिसे चाटुकारिता कतई पसंद नहीं थी।"


युवा कवि मयंक शर्मा ने विचार व्यक्त हुए कहा कि "काव्य लेखन  रामावतार त्यागी जी का नैसर्गिक गुण था। जीवन में संघर्ष करते हुए भी उनकी लेखनी  कभी अवरुद्ध नहीं हुई।"

युवा कवियत्री मीनाक्षी ठाकुर ने कहा कि "स्मृतिशेष रामावतार त्यागी जी की रचनाओं में विद्रोही तेवर, राष्ट्रवाद की भावना, जनजागरण, दार्शनिकता व कहीं कहीं कल्पनाओं का समावेश भी मिलता है।"


समीक्षक डॉ अज़ीमुल हसन ने कहा कि " रामवतार त्यागी ने  पूरे देश में मुरादाबाद का नाम रोशन किया । अपने ही जिले में जन्मे ऐसे महान कवि से आज समूह के माध्यम से परिचित होकर हमें  गर्व की अनूभूति हो रही है।"

 युवा शायरा मोनिका मासूम ने कहा कि "श्री रामावतार त्यागी जी के गीत सुप्त ह्रदय में प्राण फूंकने की क्षमता रखते हैं।"


 मुरादाबाद लिट्रेरी ग्रुप के  एडमिन और संचालक शायर ज़िया ज़मीर ने कहा कि "रामावतार त्यागी जी के गीतों की भाषा, गीतों की पंक्तियों की तकरार और गीतों के जो भाव हैं उन्हें पहली सफ़ के गीतकारों में शामिल करने के लिए काफ़ी हैं।"

:::::::::प्रस्तुति:::::::::

ज़िया ज़मीर
ग्रुप एडमिन
मुरादाबाद लिटरेरी क्लब
मो०8755681225

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृति शेष सुरेंद्र मोहन मिश्र का एकांकी---- बंद खिड़की और खामोशी । ------यह लिया गया है लगभग 45 वर्ष पूर्व वर्ष 1975 में प्रकाशित वार्षिक स्मारिका "विनायक" से । यह स्मारिका मेला गणेश चौथ चंदौसी के अवसर पर प्रकाशित की जाती है ---





मुरादाबाद की साहित्यकार प्रीति हुंकार की लघुकथा ------सड़क ने कहा


अमन एक बहुत ही अनुशासन प्रिय युवक था । लॉक डाउन खुलने के  कुछ ही दिन के बाद अमन को फिर घर में ऊब सी लगी ।मां से मार्केट जाने की बात कहकर ,उसने कानों में मोबाइल की  म्यूजिक लीड लगाई और बाइक से निकला ।अम्मा ने किचिन से आवाज दी कि जरा धीरे चलाना बाबू । सड़कें खाली है  ,लोग सर्राटे से चला रहे हैं वाहन।" वह आज किसी और ही धुन में रमा हुआ था। हैलमेट भी नही पहन सका ।आगे चौराहा था ।दो चार ही वाहन कभी कभी दिख जाते थे ।  दो माह से बाइक को हाथ नही लगाया था ।आज वह उस कमी को पूरा करना चाहता था । अचानक अपनी शर्ट के बटन खोलकर ,उसने बाइक को तेज स्पीड में हवा में लहराया ,फिर तेज स्पीड में किया और चौराहे की और नब्बे डिग्री पर घुमाया लेकिन यह क्या .........सामने से आती कार उसको सड़क के किनारे फेंक कर वहां कब गायब हो गई ,वह देख भी न सका ।नाक ,माथा दो हाथ सड़क से रगड़ गए और खून बहने लगा । आसपास कोई नही दिखा तो अमन खुद ही सरक कर एक पेड़ की छाया में बैठ गया ।आंखें नही खुल रही थी ।मूर्छा उसे घेरने लगी । अचानक उसे लगा ,"किसी ने उसके सिर पर हाथ रखकर सहलाया । फिर कुछ मंद स्वर उसके कर्ण विवर में प्रवेश पाने लगा ।तुम मानव !कब अनुशासन में रहना सीखोगे ?कब नियमों को मानोगे ? तुम्हारी अनुशासन हीनता और पाशविक प्रवृति के कारण ही हजारों दुर्घटनाओं को मैं अपने छाती पर सहती हूँ । कभी खून से सनती हूँ, तो कभी चीखों और कराहट से बेसुध होती हूँ।बेजुबान पशु दुर्घटना के शिकार होते हैं । कुछ ही मनुष्यों के कुकृत्यों का परिणाम पूरे मानव समुदाय को भोगना पड़ रहा है । " फिर जब आँखें खुलीं तो वह घर में बिस्तर पर था । बेसुध अवस्था में उसे कौन लाया वह नही जानता था पर बेसुध अवस्था में उसके कान में जो सड़क ने कहा ,वह अब भी उसके कान में गूंज रहा था ।

डॉ प्रीति हुँकार
मुरादाबाद

मुरादाबाद मंडल के कुरकावली (जनपद सम्भल) निवासी साहित्यकार स्मृति शेष रामावतार त्यागी के दो गीत ----- ये लिए गए हैं लगभग 56 साल पूर्व सन 1964 में हिंदी साहित्य निकेतन द्वारा प्रकाशित साझा काव्य संग्रह 'तीर और तरंग 'से। मुरादाबाद जनपद के 39 कवियों के इस काव्य संग्रह का संपादन किया था गिरिराज शरण अग्रवाल और नवल किशोर गुप्ता ने । भूमिका लिखी थी डॉ गोविंद त्रिगुणायत ने ।




::::::   प्रस्तुति::::: 

डॉ मनोज रस्तोगी
8, जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नम्बर 9456687822