गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

मुरादाबाद की संस्था पर्यावरण मित्र समिति द्वारा नागरिक सुरक्षा मुरादाबाद के सहयोग से मंगलवार 8 फरवरी 2022 को मतदान जागरूकता पर कवि सम्मेलन

 मुरादाबाद की संस्था पर्यावरण मित्र समिति द्वारा नागरिक सुरक्षा मुरादाबाद के सहयोग से मंगलवार 8 फरवरी 2022 को मतदान जागरूकता विषय पर कवि सम्मेलन का आयोजन मिगलानी सेलिब्रेशन में किया गया।  शुभारंभ नागरिक सुरक्षा मुरादाबाद के उप नियंत्रक  जय राज तोमर,  अशोक गुप्ता,  तनवीर बारी, कार्तिक मिगलानी, नीलम जैन, खालिद आदि ने दीप प्रज्ज्वलन से किया।

       इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार माहेश्वर तिवारी ने मतदान की अपील करते हुए कहा --

       जाति धर्म से ऊपर उठ मतदान जरूरी है

       प्रजातंत्र का, संविधान का मान जरूरी है

    कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुप्रसिद्ध व्यंग्य कवि डॉ  मक्खन मुरादाबादी ने कहा -- 

मत देना कर्तव्य है, और बढ़ा अधिकार।

बटन दबाते वोट का , आंखे रखना चार।

 वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अजय अनुपम का कहना था ---

मतदान करे मतदान करें,

अपने मत का सम्मान करें।

हो राष्ट्र अपना सबल मित्रों,

सोचे समझे मतदान करें।

वरिष्ठ कवयित्री डॉ पूनम बंसल ने गीत प्रस्तुत करते हुए कहा ---

राष्ट्र धर्म हो सबको प्यारा लोकतंत्र का मान करे,

जाती द्वेष से ऊपर उठकर  युवा शक्ति आह्वान करे,

चलो मतदान को पुण्य का पान करे....

वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र सिंह बृजवासी ने कहा ----

हर  मानव  को  करना होगा,

पावनतम               मतदान,

तभी   बुलंदी   पर   पहुंचेगा,

अपना        देश        महान।

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कृष्ण कुमार नाज का आह्वान था ---

लोकतंत्र का पर्व है भाई,

बहुत बधाई बहुत बधाई।

घर से निकल बूथ पर आए,

मनपसंद फिर बटन दबाए।

वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ मनोज रस्तोगी ने कहा ---

घर घर में करना यह आह्वान है,

हर वोटर को करना मतदान है।

मास्क पहनकर चले बूथ पर,

बाद में ही करना जलपान है।

चर्चित नवगीतकार योगेंद्र वर्मा व्योम ने कहा ---

लोकतंत्र मजबूत हो बने अलग पहचान,

जाती धर्म सब भूलकर करे सभी मतदान

युवा शायर ज़िया जमीर ने कहा ----

महापर्व का धूमधाम से जश्न मनाना है

खुद करके मतदान ये ओरो को समझाना है।

युवा साहित्यकार राजीव प्रखर ने कहा ----

उठो साथी नये युग का, पुनः सन्धान करना है।

खड़ा है पर्व द्वारे पर, हमें सम्मान करना है।

उचित प्रतिनिधि मिले हमको, इसी उद्देश्य से प्यारे,

सभी को बूथ पर जाकर, महा मतदान करना है।

युवा गीतकार मयंक शर्मा ने आह्वान किया ---

मृत्तिका की सर्जना में तेल बाती सा जलूं,

एक दीपक तुम बनो तो एक दीपक में बनूं।

आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ ने कहा ----

लोकतंत्र की शान बचाने

गणतन्त्र की आन बचाने

पुरा हिंदुस्तान बचाने को

मतदान जरूरी है। 

इनके अतिरिक्त ईशांत शर्मा, रेहाना परवीन, प्रवीण राही, डॉ प्रीति हुंकार, माइकल मसीह आदि ने भी रचनाएं प्रस्तुत की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव मिगलानी, राजीव सहाय, लता चंद्रा,  दिनेश चंद्र, लक्ष्मण सिंह, सूरज प्रकाश, सतीश चंद्र, तुषार अग्रवाल, डॉ नीलू सिंह, सुभाष जैन, संतोष गुप्ता, जाहिद परवेज, पी के जैन, अंकुश भटनागर, सिकंदर हुसैन, वसीम, संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे। अंत मे आभार संयोजक के के गुप्ता ने व्यक्त किया ।


















































::::::::प्रस्तुति:::::::

के के गुप्ता

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें