मुरादाबाद की साहित्यकार रश्मि प्रभाकर की काव्य-कृति 'नाम लिख तो लिया' का लोकार्पण रविवार 12 जून 2022 को दिल्ली रोड स्थित क्लासिक बैंकट हॉल में हुआ।
मयंक शर्मा द्वारा प्रस्तुत माॅं सरस्वती की वंदना से आरंभ हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नवगीतकार यशभारती माहेश्वर तिवारी ने कहा - "रश्मि प्रभाकर को सुनने के मुझे जितने भी अवसर मिले हैं उसके आधार पर मैं कह सकता हूॅं कि उनके भीतर एक सफल कवयित्री बनने की पूरी संभावना है। प्रस्तुत काव्य-संग्रह उनकी रचनात्मकता का नया प्रस्थानक होगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके इस काव्य संग्रह का स्वागत हिंदी कविता के पाठकों द्वारा उनके पहले काव्य संग्रह जैसा ही होगा। उनकी रचनाधर्मिता का महत्वपूर्ण पक्ष यह है कि वह आज के छंदहीन समय में छान्दस कवयित्री हैं।"
विशेष अतिथि डॉ मक्खन मुरादाबादी का कहना था - "आम भाषा में रचा गया यह काव्य-संग्रह निश्चित रूप से पाठकों के हृदय को स्पर्श करेगा ऐसा मैं मानता हूॅ़।"
कृति के विषय में अपने विचार रखते हुए नवगीतकार योगेंद्र वर्मा व्योम ने कहा - "संग्रह की रचनाओं का विषय वैविध्य कवयित्री की काव्य-प्रतिभा और सृजन-क्षमता को प्रतिबिंबित करता है। इन रचनाओं में जहाँ एक ओर प्रेम की कोमल उपस्थिति है तो वहीं दूसरी ओर भक्तिभाव से ओतप्रोत अभिव्यक्तियाँ भी हैं।"
विशेष अतिथि अल्पना रितेश गुप्ता ने कहा - 'नाम लिख तो लिया' पुस्तक के लोकार्पण पर आ कर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। साहित्य रचना आसान नहीं है। रश्मि प्रभाकर जी को मेरी बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं उनकी यह पुस्तक बहुत लोकप्रिय हो, ऐसी मेरी कामना है।"
इस अवसर पर कवयित्री रश्मि प्रभाकर ने काव्य-पाठ करते हुए कहा - आओ जीवन सफर पर चलें हमसफ़र। तुम मुझे साथ लो, मैं तुम्हें साथ लूं।"
लोकार्पण समारोह में डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ मनोज रस्तोगी, राजीव प्रखर, ज़िया ज़मीर, डॉ. काव्य सौरभ रस्तोगी, मनोज मनु, पदम सिंह यादव, इन्दू रानी, सुशील शर्मा, सुनील शर्मा, डॉ मधुबाला त्यागी, डॉ. अनिल त्यागी नितिन गुप्ता (जिला शासकीय अधिवक्ता), फक्कड़ मुरादाबादी, वीरेन्द्र ब्रजवासी, आवरण अग्रवाल, दुष्यंत बाबा, अभिव्यक्ति सिन्हा, अमर सक्सेना, संजीव यादव, समर्थ यादव, प्रत्युष यादव, अमर सिंह बहराइच, अशोक यादव एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजीव आकांक्षी ने किया। डॉ. बृजपाल सिंह यादव द्वारा आभार अभिव्यक्ति के साथ समारोह समापन पर पहुॅंचा।
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएं