राम सागर बहुत देर से दरवाजा खटखटा रहा था मगर उसकी पत्नी रम्मो जानबूझकर दरवाजा नहीं खोल रही थी । उसे पता था कि आज फिर राम सागर देर से काम से लौटा है तो पीकर ही आया होगा और फिर घर में बेटी रुचि के सामने उल्टा-सीधा बोलेगा और उल्टियां करके बेसुध सो जायेगा ।
मगर जब रुचि के पापा को दरवाजा खटखटाते बहुत देर हो गई तो रुचि से नहीं रहा गया और वह भागकर दरवाजा खोलते हुए देखती है कि उसके पापा के हाथ में दो गुब्बारे और बिस्कुट -टॉफियां हैं।
राम सागर रुचि को देखते ही मुस्कराकर उसे गोद में उठा लेता है ।
रुचि के मुंँह से एकदम निकल जाता है -"मेरे पापा!" और एकदम सवाल दागती है -" आज आपके मुँह से अजीब सी बदवू नहीं आ रही?"
रम्मो यह सब देखकर अवाक रह जाती है ।
✍️ राम किशोर वर्मा
रामपुर ,उत्तर प्रदेश, भारत
दिनांक:- २२-०६-२०२२ बुधवार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें