क्लिक कीजिए और पढ़िए पूरा विशेषांक
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:af13729e-cc62-43e1-b7db-88768ee41325
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:af13729e-cc62-43e1-b7db-88768ee41325
क्लिक कीजिए
,⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:30f0b55b-e5f7-4673-96c3-547a199c1a66
::::::::प्रस्तुति::::::
डॉ मनोज रस्तोगी
संस्थापक
साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय
8, जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 9456687822
जीवन के बावन घटिया बसंत पार कर चुकने के बावजूद, जब कभी हम मल्लिका के अल्प पारदर्शी वस्त्रों की और निगाहें उठाते हैं, तो मन में एक कसक सी होती है और जिसे हम शेरो-शायरी में बयान करने कि बजाय सीधे-साधे बताये दे रहे हैं। ऐसा नहीं है कि ऐसा सिर्फ हमारे साथ ही होता है। दुनिया बहुत बड़ी है और किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है। यह हर आदमी का निजी अधिकार है और सेंसर बोर्ड का बाप भी इसके इस्तेमाल से किसी को नहीं रोक सकता।
ध्यान से देखा जाये, तो लगेगा कि मल्लिका एक ख़ास क़िस्म की अदा से हमें टी.वी. स्क्रीन के अंदर बुला रही होती है कि "आ जाओ, तो पाइप से चिपकने के बजाये तुम्हारा ही इस्तेमाल कर लें।" कई मर्तबा इस चक्कर में हम टी.वी. से सटकर भी बैठ गए कि शायद कोई तकनीकी चमत्कार ऐसा हो जाये कि हम स्क्रीन में अपने आप घुस जाएं और डांस कर रहे हीरो को चपतिया कर उसकी जगह ले लें। मल्लिका को देखकर मन उसको 'डिजिटल शेप' में देखने को आतुर हो जाता है। हर दिशा से और हर तरह से कब्रों में जाने से पहले दो बुजुर्ग मल्लिका को लेकर चर्चा कर रहे थे।
"देख रहे हो, क्या कशिश है ?" क़ब्र में पहले जाने को तैयार बैठे बुजुर्ग ने अख़बारी फोटो में दर्ज मल्लिका का बदन निहारते हुए यह सिद्ध कर दिया कि हौंसले जब शरीर का साथ छोड़ देते हैं, तो वे दिल में अपना स्थाई मुकाम बना लेते हैं।
"हमारे ज़माने में कुक्कू और सुरैया कि जगह अगर यह होती, तो फिल्मों का अपना अलग ही मज़ा होता। " जूनियर बुजुर्ग ने, जो नहीं हुआ, उसके न होने का अफ़सोस ज़ाहिर किया।
"ख़ासतौर से, जब वह किसी फलौदी पाइप के सहारे अपनी कामनायें व्यक्त करने कि कोशिश करती, तो उस ज़माने में लोग अपनी-अपनी टंकियों के पाइप उखाड़कर उसके पास भिजवाते कि लो, यह ज़्यादा मज़बूत और टिकाऊ
है। डांस में कभी इसे भी इस्तेमाल होने का मौका दें।" सीनियर बुजुर्ग ने डरते हुए एक यथासंभव गहरी साँस यह सोचते हुए छोटी की कि कहीं यह उनकी आखिरी साँस न हो।
"चलो, जवानी में न सही, अब तो हसरतें पूरी कर ही लीं।" हसरतों की व्यापकता पर प्रकाश डाल बिना जूनियर बुजुर्ग ने तसल्ली दी।
किसी स्थानीय अख़बार के हवाले से पता चला कि 'कब्रिस्तान के पास से मल्लिका के गुजरने पर दो मुर्दे ज़िंदा होकर उसके साथ चल दिए।' इस शीर्षक के नीचे समाचार में यह भी विस्तार से बताया गया था कि उसके साथ किस कार्य से, कहाँ और कितने बजे गये थे।
✍️अतुल मिश्र
श्री धन्वंतरि फार्मेसी
मौ. बड़ा महादेव
चन्दौसी, जनपद सम्भल
उत्तर प्रदेश, भारत
"सड़क का ठेका आप ही के पास है ?" बड़े अफसर का छोटा, मगर निहायत महत्वपूर्ण सवाल हवा में उछला।
"जी, मेरे पास ही है।" खुद को गुनहगार न समझते हुए ठेकेदार ने पूरे आत्मविश्वास से कहा।
"कितने दिन में काम पूरा हो जायेगा ?"अफसर ने पूछा।
"साल भर तो लग ही जायेगा, साहब !" ज़्यादा वक्त में ज़्यादा लागत का हिसाब लगाते हुए उत्तर मिला।
"एक महीने में नहीं हो सकता?" जीवन क्षण-भंगुर है और वक्त का कुछ पता नहीं कि कब, क्या हो जाये, इस भावना के तहत अफसर ने सवाल किया।
"हो भी सकता है, साहब लेकिन वो बात नहीं आएगी। आप हुक्म करें, तो महीने भर में करा दें ?" अफसर से आदेश पाकर कृतार्थ होने के अंदाज़ में ठेकेदार ने प्रतिपृश्न किया।
"यही सही रहेगा।" कमीशनखोरी में अल्प वाक्यों का प्रयोग ही सही और 'सेफ' रहता है, यह सिद्ध करते हुए अफसर ने 'एकमाही सड़क-कार्यक्रम' को हरी झंडी दिखा दी।
"सर, एक ही गुज़ारिश है कि बरसात में जब सड़क उखड़ जाये, तो अगली बार का ठेका भी हमारा ही करा दें।" कमीशनखोरी में सहभागिता के हिसाब से ठेकेदार ने आग्रह किया।
"चिंता मत करो। मेरा ट्रांस्फर भी हो गया तो आने वाले अफसर को बता जाऊँगा कि तुम कितने 'टेलेंटेड' हो, जो साल भर का काम एक ही महीने में निपटा देते हो। हर अफसर यही पसंद करता है।" कमीशनखोरी कि सर्वव्यापकता पर अपनी टिप्पणी करते हुए अफसर ने आश्वस्त किया।
"बस सर,आपकी कृपा दृष्टि बनी रही, तो जहाँ-जहाँ आपकी पोस्टिंग होगी, मैं वहाँ-वहाँ भी अपने इस हुनर का इस्तेमाल कर सकूंगा।" ठेकेदार ने अफसर को भावी कमीशनखोरी के अंगूर दिखते हुए एक बड़ा लिफ़ाफ़े उनके सामने रख दिया।
"वैरी गुड। लगे रहो" लिफ़ाफ़े में रखी नोटों की गड्डियों को विश्वास नाम की चीज़ इस दुनिया में अभी भी मौज़ूद होने की वजह से अफसर ने बिना देखे अपने बैग में रखते हुए प्रोत्साहन दिया और कुछ धूल फाँक रहीं मोटी फाइलों में संभावनायें तलाशने लग गया।
✍️अतुल मिश्र
श्री धन्वंतरि फार्मेसी
मौ. बड़ा महादेव
चन्दौसी, जनपद सम्भल
उत्तर प्रदेश, भारत
मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ आर सी शुक्ल को राजेन्द्र मोहन शर्मा 'श्रृंग' स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। साहित्यिक संस्था हिन्दी साहित्य संगम के संस्थापक कीर्तिशेष श्रृंग जी की पुण्यतिथि के अवसर पर, संस्था की ओर से यह वार्षिक सम्मान समारोह 3 दिसंबर 2023 रविवार को मिलन विहार स्थित आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज में हुआ। रामसिंह निशंक द्वारा प्रस्तुत माॅं सरस्वती की वंदना से आरंभ हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुराज सिंह निश्चल ने की। मुख्य अतिथि डॉ आर सी शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ महेश दिवाकर एवं ओंकार सिंह ओंकार मंचासीन हुए, जबकि कार्यक्रम का संचालन राजीव प्रखर ने किया। सम्मान स्वरूप श्री शुक्ल को अंगवस्त्र, मानपत्र, प्रतीक चिह्न एवं श्रीफल अर्पित किए गए।
श्री शुक्ल का जीवन परिचय राजीव प्रखर एवं अर्पित मान पत्र का वाचन योगेन्द्र वर्मा व्योम ने किया। संस्था के संस्थापक कीर्तिशेष राजेन्द्र मोहन शर्मा 'श्रृंग' के विषय में अपने विचार रखते हुए श्री ओंकार सिंह ओंकार ने कहा - "कीर्तिशेष श्रृंग जी मानवीय मूल्यों से जुड़े ऐसे उत्कृष्ट रचनाकार थे जिनकी रचनाएं समाज को निरंतर प्रेरित कर रही हैं।"
सम्मानित साहित्यकार डॉ आर सी शुक्ल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विषय में प्रकाश डालते हुए डॉ महेश दिवाकर का कहना था - "साहित्य व समाज के लिए डॉ आर सी शुक्ल का योगदान अनमोल है। उनका सृजन अन्तस की गहराई में उतर कर मानवीय संवेदनाओं को साकार करता है।"
इस अवसर पर श्री शुक्ल ने काव्य-पाठ करते हुए कहा - "सारा जीवन बीत गया अनुमानों में। पर यह रहस्य रह गया, समझ के बाहर ही, किस आशय को लिये जगत् में जीता हूॅं।"
अध्यक्षता कर रहे रघुराज सिंह निश्चल ने कहा - "विपरीत परिस्थितियों में भी डाॅ आर सी शुक्ल निरंतर सृजनरत रहकर सभी के सम्मुख उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। उनकी संचेतना व जीवट उनकी रचनाओं में स्पष्ट दिखाई देते हैं।"
वरिष्ठ रचनाकार रामदत्त द्विवेदी का कहना था - "डॉ आर सी शुक्ल साहित्य में ऊॅंचाई पर होने के बाद भी आम जनमानस के लोकप्रिय बहुमुखी साहित्यकार हैं।"
काव्य पाठ एवं अभिव्यक्ति की श्रृंखला में विभिन्न रचनाकारों योगेन्द्र वर्मा व्योम, राजीव प्रखर, कंचन खन्ना, रामसिंह निशंक, नकुल त्यागी, पद्म सिंह, रामदत्त द्विवेदी आदि ने भी अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से कीर्तिशेष राजेन्द्र मोहन शर्मा श्रृंग एवं डॉ आर सी शुक्ल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। राजीव प्रखर द्वारा आभार-अभिव्यक्ति के साथ कार्यक्रम समापन पर पहुॅंचा।