"सचमुच बहुत ही दुख हुआ बहन जी जानकर कि आप का इकलौता बेटा दुर्घटना में स्वर्ग सिधार गया"
नगर पालिका के कई चक्कर काट चुकी रोती हुई महिला को ढांढस बन्धाते हुए नगरपालिका के बड़े बाबू ने कहा "मृत्यु प्रमाण पत्र एक हफ्ते में मिल जाएगा हमारा पूरा स्टाफ आपके साथ है फिक्र करने की कोई बात नहीं "।
महिला-"ठीक है भैया अब आप ही लोगों का सहारा है!"
बड़े बाबू- " बस बहन जी हजार रुपए दे जाइएगा...!"
महिला अवाक बड़े बाबू को देखती रह गयी...!
✍️अशोक विद्रोही
412 प्रकाश नगर, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश,भारत
मोबाइल फोन 82 188 25 541
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें