सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

मुरादाबाद की साहित्यकार मोनिका मासूम की ग़ज़ल ---नए सपनों की बस्ती में बसी है आजकल आंखें


तेरी सीधी सरल आंखें

बहुत करती हैं छल आंखें


दिलों के दस्तावेजों में

करें रद्दो -बदल आंखें


खुशी में गीत गाती हैं

कहें गम में ग़ज़ल आंखें


तुझे देखा जो सपने में

गईं पल में मचल आंखें


नए सपनों की बस्ती में

बसी है आजकल आंखें


अगर "मासूम"  मुश्किल है

तो हर मुश्किल का हल आंखें


✍️ मोनिका मासूम, मुरादाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें