शुक्रवार, 1 मार्च 2024

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृति शेष संत यादव की कृति भारत का रॉबिन हुड : सुलताना। इस कृति के मूल लेखक जिम कारबैट हैं । जिम कारबैट ने अपनी पुस्तक माई इंडिया में सुलताना : इंडियाज रॉबिन हुड शीर्षक से जो विवरण लिखा उसी का अंग्रेजी से संत यादव ने अनुवाद किया है। यह कृति वर्ष 2000 में सूर्य भारती प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित हुई है। साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय को यह पुस्तक शिव अवतार सरस द्वारा प्रदान की गई ।


 क्लिक कीजिए और पढ़िए पूरी कृति

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️ 

 https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:7077d376-5386-4966-a340-5e9c982af17e 

:::::::प्रस्तुति::::::::

डॉ मनोज रस्तोगी

संस्थापक

साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय

8, जीलाल स्ट्रीट

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन नंबर 9456687822

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें