हमने
एक ख्याति प्राप्त
डॉक्टर से कहा
महोदय
आपके होते हुए भी
पूरा देश बीमार है
अजीब अजीब बीमारियों ने
मचाया हा हा कार है
आपसी रिश्ते
आखिरी रिश्तों में
बदल रहे हैं
स्वार्थ के वेंटीलेटर से
जैसे तैसे चल रहे हैं
ईमानदारी
लकवा ग्रस्त है
मानवता
पोलियो से त्रस्त है
धार्मिक कट्टरता ने
हमारे दिलो दिमाग को
सुन्न कर दिया है
जातिवाद के कीटाणु ने
सबका विवेक हर लिया है
पूरे समाज में
कैंसर की तरह
फैल रहा भ्रष्टाचार है
क्या आपके पास
इसका कोई उपचार है
डॉक्टर बोले
यह सब
सामाजिक बीमारियां हैं
इनसे आप ही नही
हम भी परेशान हैं
समाज के अंदर ही
इनके समाधान हैं
आप अभी से
उनको खोजने में
जुट जाइए
और सफल हो जाएं
तो हमको भी बताइए
हमने
इस गंभीर समस्या पर
अपना चित्त डाला
अपने साठ साला
अनुभव का निचोड़ निकाला
अगर इन बीमारियों से
छुटकारा पाना है
नियमित रूप से
अच्छे चरित्र और
अच्छे संस्कार का
इंजेक्शन लगवाना है
✍️डॉ पुनीत कुमार
T 2/505 आकाश रेजीडेंसी
मुरादाबाद 244001
M 9837189600
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें