मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था अन्तरराष्ट्रीय साहित्य कला मंच द्वारा साहित्यकार योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई के अमृत महोत्सव ग्रंथ के लोकार्पण समारोह का आयोजन रविवार चार अगस्त 2024 को कंपनी बाग स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में किया गया। समारोह की अध्यक्षता आई.बी. के पूर्व निदेशक एस.पी. सिंह ने की। मुख्य अतिथि, पूर्व हिंदी आचार्य, अध्यक्ष एवं डीन, कला संकाय, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र प्रो. बाबूराम रहे।अति विशिष्ट अतिथि-प्रो. संजीव कुमार पूर्व हिंदी आचार्य और अध्यक्ष महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक, विशिष्ट अतिथि धवल दीक्षित, डॉ. सरोज दहिया रहे। संचालन डॉ. रामगोपाल भारतीय (मेरठ) ने किया तथा संयोजन डॉ. महेश 'दिवाकर' ने किया।
मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और डॉ. प्रेमवती उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से आरंभ समारोह में मंच के संरक्षक मनोज कुमार अग्रवाल, एडवोकेट, चाँदपुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संस्थापक अध्यक्ष साहित्य भूषण डॉ. महेश 'दिवाकर' ने मंच की आख्या प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का परिचय दिया और कार्यक्रम के उद्देश्य पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।
मुरादाबाद के साहित्यकार योगेन्द्रपाल सिंह विश्नोई के 90वें वर्ष में प्रविष्ट होने पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित डॉ. महेश दिवाकर के संपादन में प्रकाशित 'अमृत महोत्सव ग्रंथ' का लोकार्पण मंचासीन अतिथियों ने किया। इसके अतिरिक्त हरियाणा से पधारी लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार डॉ. सरोज दहिया के दोहा संग्रह 'वर्णवेणी' और एम पी कमल स्मृति ग्रंथ का लोकार्पण भी किया गया।
मुरादाबाद की सभी साहित्यिक संस्थाओं ने साहित्यकार योगेन्द्रपाल सिंह विश्नोई का अभिनन्दन किया। मंच की ओर से उन्हें शाल, सम्मान पत्र और रूद्राक्ष की माला सम्मान स्वरूप दी गयी। सम्मान पत्र का वाचन धामपुर से पधारे साहित्यकार डॉ अनिल शर्मा अनिल ने किया। दुष्यंत बाबा ने ग्रंथ की समीक्षा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मंच की ओर से साहित्यकारों, रघुराज सिंह 'निश्चल', डॉ. स्वदेश भटनागर, वीरेन्द्र सिंह 'ब्रजवासी',ओंकार सिंह 'ओंकार', डॉ राम गोपाल भारतीय, डॉ. ईश्वरचन्द 'गम्भीर', महेश राघव, चन्द्रशेखर 'मयूर', डॉ. महेश 'मधुकर', विवेक 'निर्मल', ठा.रामप्रकाश सिंह 'ओज', इन्दु रानी, डॉ. राकेश 'चक्र', जितेन्द्र कुमार जौली, राजीव 'प्रखर', डॉ. अनिल शर्मा 'अनिल', शिवकुमार 'चन्दन', डॉ. योगेन्द्र प्रसाद, चन्द्रहास कुमार 'हर्ष', डॉ. शीनुलइस्लाम मलिक, डॉ. कृष्णकुमार 'नाज',डॉ. सीमा अग्रवाल, डॉ. प्रेमवती उपाध्याय, अवधेशकुमार सिंह, अशोक 'विद्रोही', डॉ. अभय कुमार, डॉ. मनोज रस्तोगी, डॉ. बाबूराम, नरेन्द्र 'गरल', डॉ. संजीव कुमार, उदय प्रकाश सक्सेना 'उदय', डॉ. सरोज दहिया, डॉ. वीरेन्द्र कुमार 'चन्द्रसखी', दुष्यंत बाबा,डॉ. एस.पी. सिंह, रामसिंह 'निशंक', मनोज कुमार अग्रवाल, हेमा तिवारी भट्ट, धवल दीक्षित, राजीव सक्सेना,सत्यपाल 'सत्यम', डॉ प्रीति हुंकार और रामदत्त द्विवेदी को सम्मानित किया गया। सभी को सम्मान स्वरूप रूद्राक्ष की माला, सम्मान पत्र और शाल प्रदान की गयी।
इस अवसर पर उपस्थित कवियों ने रचना पाठ भी किया। आभार अभिव्यक्ति संजय विश्नोई (मेरठ) ने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें