मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर की साहित्यिक संस्था अखिल भारतीय काव्यधारा की ओर से रविवार 13 नवंबर 2022 को महादेवी वर्मा की स्मृति में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया । यह आयोजन आनंद कॉवेंट स्कूल , ज्वाला नगर, रामपुर में संस्थापक जितेन्द्र कमल आनंद की अध्यक्षता में हुआ ।
मुख्य अतिथि प्रो मीना श्रीवास्तव 'पुष्पांशी ' (ग्वालियर -मप्र), विशिष्ट अतिथि द्वय प्रमेश लता पाण्डेय (कासगंज) व डॉ गीता मिश्रा 'गीत' (हल्द्वानी) , अध्यक्ष जितेन्द्र कमल आनंद, महासचिव राम किशोर वर्मा (रामपुर), संरक्षक पीयूष प्रकाश सक्सेना, रोहित राकेश द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और अनमोल रागिनी (रामपुर) द्वारा सरस्वती वंदना से आयोजन का शुभारंभ हुआ ।
जितेन्द्र कमल आनंद ने अपने अध्यक्षीय उद्बबोधन में महादेवी वर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। नजीबाबाद से पधारीं डॉ मंजू जौहरी 'मधुर' ने महादेवी वर्मा की कृतियों- "नीहार, रश्मि, नीरजा, सांध्यगीत' आदि का उल्लेख किया तो रुद्रपुर (उत्तराखंड) से पधारी कवयित्री शारदा नरूला ने उनके गीतांश को सस्वर प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर ग्वालियर से पधारी प्रो मीना श्रीवास्तव पुष्पांशी का संग्रह "मीना की गज़लें" का लोकार्पण संस्था अध्यक्ष जितेन्द्र कमल आनंद , प्रमेश लता पाण्डेय, डॉ गीता मिश्रा 'गीत' तथा राम किशोर वर्मा द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर प्रो मीना श्रीवास्तव पुष्पांशी, प्रमेश लता पाण्डेय, डॉ गीता मिश्रा 'गीत', राम किशोर वर्मा, चंद्रभूषण तिवारी 'चंद्र' ( प्रयागराज), बरेली के पूनम शुक्ला, डॉ निशा शर्मा, रोहित राकेश, डॉ रीता सिंह (चंदोसी), डॉ अरविंद धवल (बदायूं), अमरोहा से शशि त्यागी , इंदु रानी, मुरादाबाद से राजीव प्रखर, उदय प्रकाश 'उदय', डॉ प्रीति हुंकार , सत्यपाल सिंह 'सजग' (लालकुआं), राम रतन यादव (खटीमा), सुश्री पुष्पा जोशी 'प्राकाम्य' (सितारगंज- उ०खं०), रामपुर से राजवीर राज, सुरेन्द्र अश्क, अनमोल रागिनी, रवि प्रकाश, राम सागर शर्मा, जितेन्द्र नंदा , अमित रामपुरी, रश्मि चौधरी, झांसी से सांध्य निगम सहित लगभग ३५ काव्यकारो ने काव्यपाठ किया और इन सभी को शाल ओढ़ाकर , प्रतीक चिन्ह देकर व "महादेवी वर्मा स्मृति काव्य धारा " सम्मान से संस्था द्वारा सम्मानित किया गया ।
रोहित राकेश (बरेली) और राम किशोर वर्मा ( रामपुर) ने संचालन किया।अध्यक्ष जितेन्द्र कमल आनंद ने आभार व्यक्त किया ।
::::::: प्रस्तुति:::::
राम किशोर वर्मा
राष्ट्रीय महासचिव
अखिल भारतीय काव्यधारा,
रामपुर (उ०प्र०) भारत ।
सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर सफल आयोजन की समस्त कविमित्रों को हार्दिक बधाई
हटाएं