शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

रविवार दो फरवरी 2020 को आयोजित 187 वें वाट्स ऍप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में 14 रचनाकारों ने लिया हिस्सा
------------------------------------------------------

















साथियों ,
 मेरे द्वारा वाट्स ऍप पर संचालित साहित्यिक मुरादाबाद समूह में प्रत्येक रविवार को वाट्सएप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाता है । इस आयोजन में मुरादाबाद मंडल के साहित्यकार सादे कागज पर  स्वरचित काव्य रचना अपनी हस्तलिपि में लिखते हैं । रचना के अंत में हस्ताक्षर करते हैं । अपना नाम, पता और मोबाइल फोन नंबर लिखते हैं । कागज के एक कोने में अपना पासपोर्ट साइज का फ़ोटो भी चिपकाते हैं और इसका चित्र लेकर उसे साहित्यिक मुरादाबाद समूह में  साझा कर देते हैं ।
रविवार दो फरवरी 2020 को 187 वां आयोजन हुआ । इस आयोजन में  14 रचनाकारों सर्वश्री रवि प्रकाश जी, राजीव प्रखर जी, डॉ अर्चना गुप्ता जी, अभिषेक रुहेला जी, राशिद मुरादाबादी जी, प्रीति हुंकार जी, मीनाक्षी ठाकुर जी, श्री कृष्ण शुक्ल जी ,अशोक विश्नोई जी, नृपेंद्र शर्मा सागर जी, संतोष कुमार शुक्ल जी, मुजाहिद चौधरी जी, वीरेंद्र सिंह बृजवासी जी और मैंने अपनी रचनाएं साझा कीं ।

🙏डॉ मनोज रस्तोगी
8,जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन 9456687822

1 टिप्पणी: