महंगाई के दौर में डीजल ,पैट्रोल, खाद्य सामग्री सभी कुछ गरीब जनता,अल्प वेतन भोगियों से दूर होता जा रहा है जिसके चलते कई दिनों से रामलीला मैदान में बहुत बड़ा धरना प्रदर्शन चल रहा था!
मुख्यमंत्री जी ने स्वयं धरना स्थल पर उपस्थित होकर देश की अर्थ व्यवस्था पिछली सरकार द्वारा खराब करने का हवाला देते हुए कार्यवाही करने में असमर्थता जताई परन्तु भविष्य में इस पर कार्यवाही करने का पूर्ण आश्वासन देते हुए किसी प्रकार धरना समाप्त करवाया!
विधानसभा में कार्य के दौरान टेबल पर विधायकों का 20,000 रुपए वेतन बढा़ने से सम्बन्धित फाइल जैसे ही टेबल पर आयी, मुख्यमंत्री महोदय ने सारी फाइल हटाते हुए सबसे पहले उस पर यह कहते हुए साइन किए......कि वास्तव में महंगाई बहुत बढ़ गई है इसलिए यह बहुत जरूरी है!........
✍️ अशोक विद्रोही विश्नोई
412 प्रकाश नगर
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 82 188 2 5 541
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें