रविवार, 19 जुलाई 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार यशभारती माहेश्वर तिवारी से योगेंद्र वर्मा व्योम की बातचीत । यह साक्षात्कार लिया गया है उनकी कृति "बात बोलेगी..." से । यह कृति गुंजन प्रकाशन मुरादाबाद द्वारा वर्ष 2013 में प्रकाशित हुई थी । इस कृति में 15 साहित्यकारों से लिए गए साक्षात्कार हैं -----

साक्षात्कारकर्त्ता : योगेन्द्र वर्मा ‘व्योम’
 ए.एल.-49,  उमा मेडिकोज़ के पीछे, दीनदयाल नगर फेज़-।, काँठ रोड,
मुरादाबाद (उ0प्र0)-244105
मोबाइल- 9412805981

शनिवार, 18 जुलाई 2020

मुरादाबाद की साहित्यकार सीमा वर्मा की कहानी-------दाग


" छोड़ दो मुझे , छोड़ दो , छोड़ो , छोड़ो " मधुरिमा की चीखें छत फाड़ रहीं थीं । दो - दो डाॅक्टर  चार नर्सें माता - पिता ,भाई - भाभी सब मिलकर भी उसे संभाल नहीं पा रहे थे । उसके शरीर में दर्जनों घाव थे पर वो खुद पर काबू नहीं पाने दे रही थी । बार - बार उठकर बाहर की तरफ भागती थी । डाॅक्टर्स उसे नींद के इंजैक्शन्स दे - देकर थक गए थे । चारों नर्सों को सख्त हिदायत थी कि हर वक्त चौकन्ना रहें वरना जरा  सा भी होश आते ही मधुरिमा फिर वहीं दोहराती थी । उसका बेहोश रहना ही फिलहाल सबको सही लग रहा था । पुलिस के दो कांस्टेबल पहरे पर थे । खुद कमिश्नर साहब चक्कर काट गए थे । अन्य पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत थी कि जब तक डाॅक्टर ना कहें बयान लेने की हड़बड़ी ना की जाए । मामला संगीन था और लड़की की हालत सुधर नहीं पा रही थी । माता - पिता , भाई - भाभी सब दो दिन से निराहार सूजी हुई आँखें लेकर अस्पताल में बैठे हुए थे ।
      मैडिकल काॅलेज के फाइनल इयर की होनहार छात्रा थी मधुरिमा । जितना प्यारा नाम उतनी ही प्यारी शक्ल । विधाता ने रूप भी भरपूर दिया था । चुलबुली इतनी कि आते - जातों को हँसाती थी । कोमल ऐसी के हर किसी के दुख - दर्द को अपना कर उसे दिलासा देने लगती । पूरे घर की लाडली थी मधुरिमा । पर आज जिस हाल में थी आईना भी पहचानने से मना कर रहा था ।
       शाम के लैक्चर के बाद थोड़ा सा धुंधलका हो गया था । बादल घिरते देख मधुरिमा ने बस की जगह आज आॅटो ले लिया । पाँच मिनट के अन्दर ही बारिश ने विकराल रूप ले लिया था । सड़कों की रौशनी गुल थी । मधुरिमा मोबाइल से लगातार घर पर बात कर रही थी । बताती जा रही थी कि वो जल्दी ही घर पहुँच जाएगी कि अचानक बात करते - करते उसे लगा कि आॅटो ड्राइवर भी फोन पर किसी से बात कर रहा था । कुछ दूर चलने के बाद आॅटो एक झटके से सड़क के किनारे रुका और दो आगे , दो पीछे एकसाथ चार पाँच लोग उसमें चढ़े । मधुरिमा के विरोध की आवाज बारिश के शोर में दब गई । जब तक वो संभलती आॅटो रफ्तार पकड़ चुका था और उसके दोनों तरफ बैठे आदमियों में से एक ने उसके मुँह पर अचानक रुमाल रख दिया था ।
      अगली सुबह सड़क के किनारे पर औंधे मुँह बेहोश पड़ी मधुरिमा को कैसे किसी ने उठाया , अस्पताल पहुँचाया कुछ नहीं पता । कैसे रात भर अचानक उसके मोबाइल के डिस्कनैक्ट होते ही बेचैन माँ , पापा , भइया भाभी ने रात बिताई  बयां करना बड़ा मुशकिल है । भइया दो चक्कर पुलिस चौकी के भी काट चुके थे पर कोई सुनवाई हो तब ना । और अब दो दिन से पुलिस पीछा ही नहीं छोड़ रही थी । जिसने बयान देना था वो तो बेहोश पड़ी थी तो उन्होंने परिवार की जान खा रखी थी । वो तो भला हो डाॅक्टर्स का जिन्होंने वार्ड के पास किसी के भी आने पर रोक लगा रखी थी ।
             शरीर के घाव गहरे और पीड़ादायी थे पर अब मन पर जो घाव लगा था वो शायद नासूर बन जाने की हद तक भयानक और खतरनाक था ।
        पर पाँचवें दिन मधुरिमा ने अपने डाॅक्टर से मिलने की इच्छा जाहिर की । वो और डाॅक्टर कमरे में करीब एक घंटे तक अकेले कुछ बातें करते रहे । बाहर आकर डाॅक्टर साहब ने सिर्फ इतना कहा  " कोई डर नहीं , वो बहुत हिम्मती है ।"  " बस आप लोग कोशिश करके थोड़ा नार्मल बिहेव ( बर्ताव ) करें । " और मधुरिमा को डिस्चार्ज मिल गया । घर आए अब उसे एक महीना हो गया था ।
     मधुरिमा के परिवार वाले समझ ही नहीं पा रहे थे कि वो खुद का बर्ताव नार्मल कैसे रखें । जिनके घर की बेटी के साथ एक - दो नहीं कई दानवों ने दरिंदगी की हो वो सिर उठा कर बाहर कैसे निकलें ? समाज की नुकीली नजरों का सामना कैसे करें ? भइया आॅफिस नहीं जा पा रहा था । कोशिश करता पर तैयार होकर फिर घर बैठ जाता । पापा भी अब शाम को दूध लेने नहीं जाते थे । माँ ने मन्दिर जाना बन्द कर दिया था ।
        पर एक दिन सुबह मधुरिमा तैयार होकर कमरे से बाहर आई और बोली  " माँ - पापा मैं काँलेज जा रही हूँ । " तो सारा परिवार सन्न रह गया । किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी कि इतने बड़े हादसे के बाद मधुरिमा काॅलेज  जाएगी । उसकी माँ सुबक उठी " बच्चे अब जीवन भर का दाग लग गया तुझ पर , क्या मुँह लेकर बाहर निकलेगी । " " कैसे सामना करेगी दुनिया का ।"  "  तेरी  इज्जत की तो धज्जियाँ उड़ा दीं हैं उन दरिंदों ने ।" 
          " नहीं माँ , कुछ नहीं हुआ है ऐसा ।" मधुरिमा ने बड़े शांत भाव से जवाब दिया  " माँ मुझपर कोई दाग नहीं लगा है । "  " मैं अब भी वैसी ही हूँ जैसी पहले थी ।"  " मेरे साथ जो हुआ वो एक दुर्घटना थी बस ।"  " जैसे बाकियों के साथ ऐक्सिडैंट होता है मेरे साथ भी हुआ " " जैसे सबका शरीर जख्मी होता है वैसे ही मेरा भी हुआ "  " फर्क क्या है माँ  ? "  " जैसे सबके घाव भरते हैं मेरे भी भर गए । "  " रही बात उन दरिंदों की तो पुलिस अपना काम कर रही है ।"

  " किसी इन्सान की इज्जत उसकी शख्सियत से होती है माँ,  उसके संस्कारों और परवरिश में  छुपी होतीं है ।"  " किसी भी दुर्घटना में हुए   अंग-भंग  से इज्जत का कोई लेना- देना नहीं है ।"
    " मेरा फाइनल इयर है माँ , बचपन से लेकर आज तक  मैंने जो मेहनत करी है , एक सफल डाॅक्टर बनने का जो सपना देखा है उसे मैं एक हादसे की वजह से मिट्टी में नहीं मिला सकती । "  " चन्द पाशविक पुरुषों का शारीरिक अत्याचार मेरे अन्तर्मन की प्रेरणा को हरा नहीं सकता , मुझे अपने सपने को हर हाल में पूरा करना  है ।"  " दाग तो समाज की मानसिकता पर लगा हुआ है माँ , मुझपर नहीं ।"  " और समाज की मानसिकता पर लगे दाग तभी मिटेंगे जब हम खुद को दोषी ना मान कर आगे बढ़ेंगे ।"
          मधुरिता का चेहरा उत्तेजना से लाल हो गया था । तभी उसके पिता ने उठकर उसका कंधा थपथपा दिया और बोले  " जाओ बेटा वरना क्लास के लिए लेट हो जाओगे ।"

मुरादाबाद के साहित्यकार अशोक विद्रोही की लघु कथा----------- भूमिका

               
      ......... बचाओ! बचाओ! बचाओ! मम्मी !! जल्दी आओ!!.. भैया गिर रहा है भैया गिर गया !!!
     काफ़ी देर से आवाज आ रही थी ....तभी कॉलोनी के गेट से भागता हुआ बांच मेन आया ... समझ नहीं आ रहा था आवाज कहां से आ रही है... सहसा दो मंजिले की छत से लटकता हुआ एक बच्चा दिखाई दिया... उसके ऊपर उसकी वांह पकड़े हुए एक बच्ची दिखाई दी ..... जो लगातार चीख रही थी बच्चे को पकड़े हुए बच्ची खुद लटक चुकी थी उसका हाथ पकड़े- पकड़े बच्ची का हाथ थक गया था हाथ से बच्चा अब छूटने ही वाला था... बस कुछ ही पलों में दोनों बच्चे नीचे गिर पड़ेंगे....
       वाचमेन ने लपक कर सीढ़ी लगाई और दोनों बच्चों जो कि भाई बहन थे .... चढ़ कर संभाल लिया...हे भगवान तूने अनर्थ होने से बचा लिया तभी बच्चों की मम्मी अनीता  जो कि बाथ रूम में थी भी दौड़ कर पहुंच गई....!!
     ,, भूमिका!,, बेटी तूने आज बचा लिया !!हे प्रभू ! तेरी माया वरना चार साल की बच्ची की औकात ही क्या ?  इतनी ताकत कहां !"
सब उसी का प्रताप है ।
      भूमिका ने अपने भाई अंकुर को बचा लिया था !!
   आज उस घटना को 35 साल हो गए दोनों बच्चे बड़े होकर डॉक्टर बन चुके हैं दोनों के बच्चे हैं..... परंतु जीवन में कुछ घटनाएं पत्थर की लकीर की तरह छप जाती हैं
आज भी उस घटना को सोच कर ही अनीता का मन कांप जाता है ... ज़रा सी बच्ची ने कितना साहस दिखाया इसलिए अनीता आज भी उसकी हिम्मत को दाद देती है .....
       ‌
 अशोक विद्रोही
 82 18825 541
412 प्रकाश नगर मुरादाबाद

मुरादाबाद की साहित्यकार राशि सिंह की लघुकथा -------काश कि तुम माँ बन पातीं !


​"मम्मी जी आज सिर में बहुत दर्द हो रहा है ,रात निमित ने सोने नहीं दिया ,उसको बहुत सर्दी हो रही है न !"अदिति ने कमरे से निकलते ही सास का फूला हुआ मुँह देखते ही सफाई दी l
​"अब जल्दी जल्दी काम निपटा लो ....इनको ऑफिस और संजू को कॉलिज भी जाना है l"सास ने फरमान सुनाया l
​"और मुझे स्कूल जाना है और निमित को स्कूल छोड़कर आना है ...सारा काम निपटाने के बाद ...यह तो बस मै ही जानती हूँ l"अदिति ने मन ही मन कहा और लग गयी फ़टाफ़ट काम करने में l एक सवाल मन में आया कि अगर मेरी मायके वाली मम्मी होतीं तो क्या ऐसे ही कहतीं ?
​इतने में निमित जाग गया l
​"सुनिए ....ज़रा इसको दूध बना देना मैं नहाने जा रही हूँ l"अदिति ने पति अभिषेक को जगाते हुए कहा और कहकर जैसे ही बाहर आई सास ने रोक लिया l
​"बहु अभिषेक को सोने दिया करो देर तक, थक जाता है ऑफिस में l"
​अदिति ने कुछ नहीं कहा बस नहाने चली गई l
​सुनकर  दिल भर आया l
​"अभी तक नाश्ता नहीं बना मम्मी ...मैं कॉलिज के लिए लेट हो रहा हूँ ,?"देवर संजू ने गुस्से से कहा , ससुर जी भी आकर डाइनिंग टेबल पर बैठ गए l
​इधर निमित चिड़चिड़ा रहा था तबीयत ठीक  नहीं थी l
​अदिति ने जल्दी जल्दी नाश्ता कराया सबको और खुद भी तैयार होने लगी l
​"सुनिए आप तो लेट जाएंगे ,ज़रा निमित को डॉक्टर को दिखा देना l इसकी तबीयत ठीक नहीं है l"अदिति ने पति से कहा l
​"निमित की तवीयत ठीक नहीं है तो मत जाओ स्कूल ,तुम ही दिखा लाना l"अभिषेक ने हाथ पौंछते हुए कहा l
​"लेकिन क्या बहु ....एक दिन नहीं जाओगी तो स्कूल बंद थोड़े ही हो जाएगा ...इसको तो ऑफिस में बहुत सुननी पड़ती है एक दिन की भी छुट्टी होने पर l"सास ने सफाई दी l
​"मेरी स्कूल में आरती उतारी जाती है क्या ?"अदिति ने खुद से प्रश्न किया l

​​राशि सिंह
​मुरादाबाद उत्तर प्रदेश 

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी रवि प्रकाश की कहानी ------खुशी के आँसू

 युवावस्था के प्रारंभ में ही इस प्रकार की अनहोनी जीवन को अस्त-व्यस्त कर देती है। राधिका के साथ भी यही हुआ । नौकरी लगी ही थी कि एक शाम कालेज से लौटते समय उसके साथ कुछ गुंडों ने जो बलात्कार किया, उसने उसके जीवन को ही मानो पत्थर बना कर रख दिया।
     राधिका अस्पताल में गुमसुम बैठी रहती है । न कुछ बोलती, न सुनती है। शरीर की हलचल ही मानों समाप्त हो गई हो। राधिका की माँ यह देख कर बहुत दुखी थी । दुख इसलिए भी था कि घटना के तुरंत बाद जिस लड़के से राधिका की शादी तय हुई थी, उसकी माँ का दो टूक जवाब आ गया -"ऐसी बदनाम लड़की से हम अपने लड़के की शादी करके क्या करेंगे ? हम यह रिश्ता तोड़ते हैं ।"
      बस इसी बात की कमी रह गई थी । राधिका की माँ मुँह से अपनी बेटी को यह बात बताती , लेकिन कमरे में जैसे ही पीछे मुड़ीं, उन्होंने  देखा कि राधिका रो रही थी। उसने सारी बात सुन ली थी । यह राधिका की अंतिम सुगबुगाहट थी । फिर उसके बाद वह कभी नहीं रोई।
          घटना को धीरे धीरे चार दिन बीत गए। डॉक्टरों ने स्पष्ट कह दिया कि या तो इस लड़की को रुलाओ या फिर इसे परिस्थितियों को झेलने के लायक बनाओ। वरना यह मर जाएगी । 
            अनहोनी एक के बाद दूसरी भी हो जाती हैं ।कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ । जिस लड़के से राधिका की शादी तय हुई थी और जिसकी माँ ने रिश्ता तोड़ दिया था, इस बार खुल उस लड़के का फोन राधिका की माँ के पास आया । कहने लगा -"मैं बहुत शर्मिंदा हूँ। रिश्ता टूटना नहीं चाहिए था। किसी के अपराध की सजा किसी दूसरे निरपराध  को क्यों मिलनी चाहिए ? अपराधियों ने किया ,सजा उन्हें मिलनी चाहिए । राधिका तो मासूम है । उसे तो यह भी नहीं पता कि यह संसार कितना क्रूर और पाशविक हो चुका है।"
    फोन पर बात करते करते ही राधिका  की माँ ने फोन बेटी के हाथ में पकड़ा दिया और आश्चर्य देखिए , वह राधिका जो पिछले चार दिन से पत्थर बनी बैठी थी ,न जाने कैसे अब उसकी आँखों से आँसुओं की धारा बह रही थी । माँ ने महसूस किया कि यह खुशी के आँसू हैं। उसे लगने लगा कि अब सब ठीक हो जाएगा ,क्योंकि जहाँ नासमझ लोगों की कमी नहीं है, वहीं समझदार लोग अभी भी दुनिया में जीवित हैं।

रवि प्रकाश
बाजार सर्राफ़ा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
 _मोबाइल 99976 15451_

मुरादाबाद की साहित्यकार निवेदिता सक्सेना की कहानी-------- सीख


         नीरजा रसोई के काम में व्यस्त थी , मां मौसी का फोन है ,,बेटे ने आवाज दी,,
 फोन लेते ही जल्दबाजी में नीरा बोली " हां बता क्या हाल है,,, उधर से भर्राई  हुई आवाज में वसुधा थी , ,"हाल ठीक नहीं है,, कल से दिमाग खराब है .!
        अरे क्या हुआ नीरजा ने आश्चर्यचकित होकर पूछा!
 कुछ नहीं गौरव कल  रात जब से आए हैं तब से कमरे में बंद है उन्हें करोना होने का शक है और मैं भी अलग । फिर भी मुझे बहुत घबराहट हो रही है, शायद हम दोनों को करोना हुआ लग रहा है। मुझे तो बहुत घबराहट हो हो रही है कहते कहते  वसुधा सबुकने लगी ।
ओह माय गॉड ,!!!घबराते हुए नीरजा ने कहा  ,,गौरव कैसे हैं! बस ठीक ही है गले में काफी तकलीफ है।
           गौरव वसुधा के पति एक प्रतिष्ठित डॉक्टर और बहुत ही सज्जन और अच्छे इंसान ।
   वसु छोटी बहन जरूर है पर नीरजा से कम ही बनती है स्वभाव से  नकचडी और सनकी,,,, पर बड़े होने के नाते नीरा थोड़ा-थोड़ा बरदाश्त कर लेती है ।
वसुधा के इसी स्वभाव के कारण सास के साथ उसकी पटरी नहीं बैठी, और तीन-चार साल के बाद गौरव को लेकर अलग घर में रहने लगी। नीरा ने समझाया कि यह ठीक नहीं है गौरव अपने माता-पिता के अकेले बेटे हैं , तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए ।अगर थोड़ा बर्दाश्त करो दोनों लोग तो स्थिति संभल सकती है ,,,,पर नहीं सास में कुछ ज्यादा ही तेजी थी।           तो अलग रहना ही वसुधा ने  ज्यादा उचित समझा ।
इस वजह से पापा भी 2 महीने से उससे नाराज थे  और बात नहीं कर रहे थे वसु से ।
जय कहां है ,,,,नीरा ने पूछा ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,उसे तो रात ही गौरव के पापा आ कर ले गए थे ।
चलो यह अच्छा रहा ,,पता किया ठीक वो,
वो तो  ठीक है, पर मुझे रात भर नींद नहीं आई  तो मैं सोच सोच के पागल हुई जा रही हूं ,,कि कुछ खा पी रहा होगा या नहीं ,,,
कहते कहते वसु सिसकी भर रोने लगी ।
      जब से कल से वह गया है तब से मुझे नींद नहीं आई है। समझ नहीं आ रहा कैसे रहूं मै उसके विना और ये भी नहीं पता कि कितने दिन लगेंगे हमे ठीक होने में ?
          अरे इतना परेशान क्यों हो रही हो  ,अपने दादी  दादा जी के पास है वो तो तुझसे भी ज्यादा अच्छे से रखेंगे उसे ।सब कुछ ठीक हो जाएगा ।चिंता न कर  पागल चुप जा ऐसे ही न मर जाएगी तू ।नीरा ने उसे हसाने की कोशश की ।
        चेकअप करवा लिया  , बिना उसके सोच रही हो सिर्फ सर्दी जुकाम और बुखार से करोना थोड़ी ना हो जाता है। इत्मीनान रखो सब कुछ ठीक निकलेगा । नीरा समझा रही थी ।
    वह तो सब ठीक है पर मुझे बहुत चिंता हो रही है मैंने दो-तीन बार वीडियो कॉल कि मुझसे बात ही नहीं कर रहा है खेल में लगा हुआ है वह तो वहां पर बहुत खुश है । मुझसे बात भी नहीं कर रहा अपनी दादी के साथ कितना खुश है।
वसु की बात से नीरा का मन दुखी बहुत हो रहा था पर एकदम जाने क्यों गुस्सा भी आया। और उसने अपना गुस्सा  बहन पर  निकाल ही दिया ,,
       एक रात में अपने बेटे को उसके दादा दादी के पास छोड़कर तुम्हें रात भर नींद नहीं आई ,वो वहां खुश है तो भी तुम्हे दुख है की वो कहीं उन्हीं का ना हो जाए, हैं ना,,।
 क्या तुमने कभी गौरव  मम्मी पापा के लिए सोचा वह अपने बेटे के बगैर कैसे रह रहे होंगे, एक बार सोच कर देखो जैसे तुम्हारा बेटा अकेला है। उनका भी एक बेटा गौरव ही हैं  ।
कितना प्यार करती हो अपने 2 साल के बच्चे को उसके एक दिन दूर होने पर पागल हुई का रही हो अपने  30 साल के बेटे को  पाल पोस कर जिसने बड़ा किया वो आज उनसे दूर है ।
    नीरा विना रुके बोले जा रही थी । हर रिश्ते को अपने आप से जोड़ कर देखो तब उस रिश्ते का महत्व पता चलेगा अगर तुमने एक बार भी सोचा  कि  उनके मां बाप अपने बेटे के बगैर कैसे रहते होंगे । तो तुमने अलग रहने की यह बात अपने मन में लाई ही नहीं होती,, कि मैं अलग रहूं। बदलना तो तुम्हें था क्योंकि तुम उनके परिवार में आई हो वह तीन लोग तुम्हारे वजह से थोड़ी ना बदलेंगे तुम उन 3 लोगों की वजह से अपने आप को बदलो अपना बेटा सबको प्यारा होता है सोच कर देखो ,,,
बच्चे के प्यार का उम्र से कोई नाता नहीं होता। मां बाप अपने बच्चे को हर उम्र में इतना ही प्यार करते हैं। मेरी बात पर विचार करना । कह कर नीरा ने फोन काट दिया।

निवेदिता सक्सेना
मुरादाबाद

मुरादाबाद के साहित्यकार विभांशु दुबे विदीप्त की कहानी -----दलील


जस्टिस भंडारी को सुबह सुबह ही एक महत्वपूर्ण मामले में सुनवाई हेतु नियुक्त किये जाने का आदेश मिला। उनका अर्दली रामभरोसे बाहर नियुक्ति के आदेश और मामले से जुड़े दस्तावेजों के साथ खड़ा था। महामारी के चलते जस्टिस भंडारी यदा कदा ही न्यायालय जाते हैं। घर से ही ऑनलाइन मामलों की सुनवाई करते हैं, बहुत अधिक गंभीर मामलों के लिए ही वो न्यायालय जाते हैं। जस्टिस भंडारी, जी हाँ जस्टिस निर्मल चंद्र भंडारी जो कि भारत की उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ के विशेष न्यायाधीशों में से एक हैं। वरिष्ठता और कार्य कुशलता के कारण सभी उनका सम्मान करते हैं। चाय की मेज पर मामले की फाइल पढ़ते हुए जस्टिस भंडारी के मुख पर एक तिरछी मुस्कान खिंच गयी थी। उनके स्टेनो विकास ने उनसे पूछा,'सर, क्या इस केस को भी ऑनलाइन सुनवाई के लिए चिन्हित कर दूँ?'
  'नहीं विकास, ये मामला तो न्यायालय में ही सुनने योग्य है। इस विषय के दोनों पक्षों को प्रत्यक्ष रूप से सुने बिना इस मामले की वास्तविक गंभीरता समझ नहीं आएगी। इसके दोनों पक्षकारों को तारीख दे दो और प्रत्यक्ष सुनवाई के लिए प्रेषित कर दो', जस्टिस भंडारी विकास को यह कहकर तैयार होने चले गए।
  दोपहर के भोजन के बाद जस्टिस भंडारी पुनः उस मामले को विस्तार से पढ़ने के लिए बैठे। यह एक स्वतंत्र याचिका थी जो कि एक अधिवक्ता ने दाखिल की थी। इसका शीर्षक था, 'महामारी के कारण देशभर के स्कूल और शैक्षणिक संस्थान आगामी एक सत्र के लिए बंद किये जाने के सम्बन्ध में'।  यूँ तो देश का संविधान हर किसी को अपनी किसी भी समस्या के लिए न्यायालय जाने के लिए स्वतंत्रता देता है, परन्तु इस सुविधा के चक्कर में कई बार बेफिजूल की याचिकाएं अदालतों का समय बर्बाद करती हैं। कई बार झूठी प्रशंसा और समाचारों का पर्याय बनने के उद्देश्य से अनूठी और बेकार की याचिकाएं बेवजह न्यायालयों पर भार बढ़ाती रहती हैं। इनका कोई मूल उद्देश्य तो होता नहीं और इनके चक्कर में अन्य उपयोगी मामले लंबित हो जाते हैं। खैर, केस की फाइल पढ़ते पढ़ते कब रात हो गयी, पता ही नहीं चला। मिसेज भंडारी ने जब रात के भोजन के लिए जस्टिस भंडारी को आवाज दी तब जाकर उनकी चेतना टूटी। भोजन करते करते मिसेज भंडारी ने पूछ ही लिया, 'क्या कोई नया अनूठा केस है? बड़ी तल्लीनता के साथ पढ़ रहे हो'।  'स्वतंत्र याचिकाएं तो अक्सर अनूठी ही होती हैं। यह मामला अनूठा तो है लेकिन साथ ही साथ थोड़ा गंभीर भी है', जस्टिस भंडारी ने जवाब दिया।
     'ऐसा क्या हैं इसमें?' मिसेज भंडारी ने उत्सुकता वश पूछा। 'कोरोना की वजह से एक साल तक स्कूल बंद करने की याचिका है', जस्टिस भंडारी ने जवाब दिया जिसे सुनकर पहले तो मिसेज भंडारी थोड़ा चौंक गयीं, फिर थोड़े समय बाद उन्होंने एक तिरछी मुस्कान देते हुए पूछा 'ओह, तो मतलब अब स्कूल एक साल के लिए बंद किये जायेंगे?' 'ये तो आप फैसला सुना रही हैं,  मैंने भी अभी तक निर्णय नहीं किया है', जस्टिस भंडारी ने कहा।
  'अब ये तो आप ही जाने जज साहब, आपको क्या करना है क्या नहीं, लेकिन मुझे इस विषय में  रुचि अधिक है। मुझे प्रतिदिन इस केस की सुनवाई के बारे में बताइयेगा जरूर'। यह बोलकर मिसेज भंडारी काम निपटाने रसोईघर में चली गयीं।

अगले दिन प्रातः तैयार होकर जस्टिस भंडारी कोर्ट पहुंचे। महामारी के चलते सिर्फ मामले से जुड़े पक्षकार, अधिवक्ता और कर्मचारी ही उपस्थित थे। याचिकाकर्ता खुद एक अधिवक्ता, सुरेन्द्रनाथ तिवारी थे। अधेड़ उम्र के एक अधिवक्ता, जिनकी ख्याति कुछ खास नहीं थी। वे अपने अतरंगी अंदाज और अनोखी याचिकाओं के लिए जाने जाते थे। हालाँकि उनको कई बार उनकी इन्ही अनोखी याचिकाओं के लिए कोर्ट से फटकार लग चुकी थी। लेकिन उनका यही अंदाज उनकी ख्याति का कारण था। इस पक्ष में दूसरी तरफ अधिवक्ता थे सुधांशु चतुर्वेदी, एक युवा लेकिन तेज तर्रार अधिवक्ता जो हाल ही में विधि में परास्नातक की शिक्षा पूरी कर सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र नाथ चौबे के निर्देशन में कार्य कर रहे थे। खैर, अदालत की कार्यवाही शुरू हुई,  जस्टिस भंडारी ने कोर्ट रूम में पहुँच अपना स्थान ग्रहण किया। औपचारिकताएं जांचने के बाद  बहस और दलीलों का दौर शुरू हुआ। सबसे पहले जस्टिस भंडारी ने मुख्य याचिकाकर्ता तिवारी को अपना पक्ष रखने के लिए कहा। तिवारी जी बड़े ही जोश और उमंग के साथ खड़े हुए जैसे मानो वो एक ही दलील में केस जीत लेंगे। रौबदार तरीके से चलते हुए वो अपनी जगह तक पहुंचे और फिर उन्होंने शुरू किया, 'योर ऑनर, हम इस समय इस वक़्त की सबसे बड़ी भयंकर समस्या से दो चार हो रहे हैं। इस महामारी ने अपनी चपेट में पूरे विश्व को ले लिया है और हमारा सामान्य जीवन इससे प्रभावित हुआ है। इस महामारी के प्रकोप से बचने के लिए पिछले कई महीने से देश भर में लॉकडाउन किया गया था, जो कि अब समय के साथ धीरे धीरे खोला जा रहा है। बंद उद्योग खोले जा रहे हैं ,बाजार खोले जा रहे हैं, कार्यालय खोले जा रहे हैं लेकिन हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है, और विशेषतौर पर बच्चों के लिए ये खतरा बना हुआ है, और इसी के मद्देनजर मैं जनहित में देश के सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी पूरे सत्र के लिये बंद किये जाने की मांग करता हूँ ' इसी के साथ एडवोकेट तिवारी ने अपनी याचिका की प्रस्तावना को अदालत के सामने व्यक्त किया।
    याचिकाकर्ता का पक्ष सुनने के बाद जस्टिस भंडारी ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता को अपना पक्ष रखने को बोला।
   सुधांशु बड़े ही अदब और सलीके के साथ खड़ा हुआ , उसने आँखों से जस्टिस भंडारी को अभिवादन किया और फिर उसने शुरू किया, ' योर ऑनर , मेरे काबिल दोस्त ने महामारी के प्रभावों का बड़ी ही कुशलता से वर्णन किया है। ये बात निर्विवाद रूप से सत्य है कि इस महामारी ने हमारे जनजीवन को बहुत प्रभावित किया है। संक्रमण का खतरा निश्चित ही बना हुआ है और बच्चों के प्रति उनकी इस सुरक्षा भावना का मैं निश्चित ही सम्मान करता हूँ। वाकई ये समस्या जटिल है कि ऐसे वक्त में जबकि हम अस्त व्यस्त जीवन को पुनः पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे वक्त में संक्रमण के खतरे के साथ परिस्थितियों को सामान्य कैसे किया जाये? उसमें भी याचिकाकर्ता पक्ष की तरफ से ऐसी याचिका जो सबकुछ सामान्य होने की राह में रोड़ा अटकाने जैसा है। हमने पिछले तीन महीनों में काफी कुछ सीखा है मीलॉर्ड, और उसमें से एक चीज ये भी कि हमें हार नहीं माननी है। हमें एक दूसरे का साथ देते हुए फिर से एक बार खड़े होना है। लेकिन मुझे अफ़सोस है कि मेरे काबिल दोस्त शिक्षा जैसी मूल आवश्यकता पर प्रतिबन्ध लगाने की बात कर रहे हैं। वे स्कूलों को आगामी सत्र के लिए बंद करने की बात कर रहे हैं जबकि ऐसे वक़्त में हमें शिक्षा और ज्ञान ही इस बुरे वक्त से निकाल सकता है। इससे न केवल छात्रों का भविष्य संकट में पड़ जायेगा बल्कि अनेक लोगों की जीविका पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा , लिहाजा शिक्षण संस्थानों को सत्र भर के लिए बंद करना कतई उचित नहीं होगा'।
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस भंडारी ने मामले की बहस जारी रखने के लिए अगली तारीख दे दी। केस स्वीकार कर लिया गया था। शाम को खाने के वक़्त मिसेज भंडारी ने जस्टिस भंडारी से उत्सुकतावश पूछा, 'कैसा रहा पहला दिन? क्या केस स्वीकार किया गया?' ' हाँ , कल से इस पर बहस होगी', जस्टिस भंडारी ने जवाब दिया। 'क्या लगता है आपको, फैसला किस ओर जायेगा?' मिसेज भंडारी ने पूछा। 'ये अभी नहीं कहा जा सकता, लेकिन हाँ इसकी दलीलें जरूर दिलचस्प होंगी, क्यूंकि इस मामले में ज्यादा कानूनी दांवपेंच नहीं हैं। ठोस दलील के बलबूते ही इसका निर्णय किया जायेगा', जस्टिस  भंडारी ने कहा।

अगले दिन की कार्यवाही के लिए सभी पक्षकार उपस्थित हुए। याचिकाकर्ता अधिवक्ता तिवारी ने अपनी याचिका के समर्थन में कई शोध आख्याएँ प्रस्तुत कीं। वहीँ बचाव पक्ष के अधिवक्ता सुधांशु ने भी कई साक्ष्य अपने तर्क के समर्थन में दिए। अब समय था मुख्य बहस का, जो कि मध्यावकाश के बाद होनी थी। भोजनावकाश के बाद तिवारी जी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा ,' योर ऑनर, इन शोध आख्याओं से स्पष्ट है कि स्कूलों के खोले जाने के बाद बच्चों में संक्रमण और तेजी से फैलेगा, लिहाजा बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों को आगामी सत्र के लिए बंद किया जाए'।
   अब बचाव पक्ष ने अपना कथन दिया,'मीलॉर्ड,बेशक बच्चों के लिए संक्रमण का खतरा है, लेकिन मैं याचिकाकर्ता से पूछना चाहता हूँ कि क्या स्कूलों को बंद किया जाना इसका विकल्प है? क्या इससे बच्चों के भविष्य का खतरा नहीं हो जायेगा?' बीच में ही तिवारी जी कूद पड़े 'योर ऑनर शायद बचाव पक्ष के अधिवक्ता ये भूल रहे हैं कि ऑनलाइन पटल पर पढाई जारी है और ये पूरे सत्र के लिए भी जारी रह सकती है। आखिर ये तकनीकी युग है और ऑनलाइन पढ़ने से बच्चों के मानसिक विकास में भी वृद्धि हो रही है'। सुधांशु ने बेबाकी से इसका कटाक्ष किया, 'बेशक ऑनलाइन पटल पर पढ़ाई हो रही है लेकिन ये कितना प्रभावी है क्या मेरे काबिल दोस्त इस बात पर गौर फरमाना चाहेंगे? योर ऑनर हर वर्ग, हर व्यक्ति की अपनी तार्किक क्षमता व अपना बौद्धिक विकास होता है। ऑनलाइन पटल वर्तमान के लिए एक अस्थायी विकल्प है लेकिन ये परम्परागत स्कूली पढाई का स्थान नहीं ले सकता। ऑनलाइन पढाई से पाठ्यक्रम पूरा किया जा सकता है इसमें कोई दोराय नहीं है, लेकिन महोदय ऑनलाइन पढ़ाई से शिक्षा के वास्तविक अर्थ की पूर्ति किसी तरह से भी संभव नहीं है। मेरे काबिल दोस्त शायद भूल रहे हैं इसीलिए मैं उनके साथ साथ आप सबको ये बताना चाहता हूँ की स्कूल सिर्फ पाठ्यक्रम पूरा करने का स्थान नहीं है, बल्कि ये एक बच्चे के सर्वांगीण विकास का द्वितीय चरण है मीलॉर्ड। एक बच्चा जब स्कूल में प्रवेश लेता है तो उसे सबसे पहले पाठ्यक्रम नहीं बल्कि नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाता है। स्कूल एक परिवेश देता है, एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करता है जहाँ शिक्षक उसके अभिभावक की तरह उसके विकास का उत्तरदायित्व सम्हालता है। स्कूल में सिर्फ किताबें नहीं पढ़ाई जातीं, बल्कि वहां बच्चे को अपने सहपाठियों से लेकर अपने बड़ों तक के साथ किस तरह का व्यव्हार करना है, शिष्टाचार और मुख्यतः अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। जब किसी छोटे बच्चे को कोई पाठ समझ नहीं आता तब शिक्षक उसे विभिन्न प्रकार के अन्य कलापों द्वारा समझाता है।  मेरे काबिल दोस्त यदि ये बता पाएं कि इनमें से एक भी कार्य ऑनलाइन पटल के माध्यम से पूर्ण हो सकता है तो बेशक स्कूलों पर ताला लगा दिया जाये'।
सुधांशु की इस दलील के आगे तिवारी जी के पास कोई उत्तर न था, किन्तु अपने तर्क के समर्थन में कुछ तो कहना ही था तो वो बोले, 'यानि आपका तर्क है कि बच्चों के जीवन का कोई मोल नहीं?' सुधांशु ने इस बार समाधान की दलील पेश की, 'बेशक बच्चों का जीवन कीमती है, बल्कि अभी कुछ समय तक शायद स्कूलों को बंद ही रखा जाये, किन्तु उन्हें पूरी तैयारी और सावधानी के साथ निश्चित समय पर खोला जा सकता है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ। बजाय इसके कि हम अपने बच्चों को डर के घर में छुपना सिखाएं, हमें उन्हें जागरूक करना चाहिए, कैसे वो सामाजिक दूरी बनाये रख सकते हैं वो सिखाना चाहिए। साथ ही सरकार को चाहिए कि वे दिशा निर्देश निर्धारित करें और स्कूलों को सलीके से खोलने के इंतजाम करे लेकिन एक  सत्र के लिए स्थगन कोई तर्क सम्मत विचार नहीं। मैं आपसे ही पूछता हूँ कि यदि आपके शरीर के किसी एक अंग में कोई रोग हो जाये तो आप उस रोग का इलाज करेंगे या उस अंग को काटकर कुछ दिनों के लिए रख देंगे? शिक्षा हमारे समाज का अभिन्न अंग है और हमें ऐसे कठिन समय में इसके सुधार पर चर्चा करनी चाहिए'। तिवारी जी ने फिर चाल चली, 'अधिवक्ता महोदय, दलील तो बहुत दे दी, लेकिन अदालत ठोस सबूत मांगती है '।
  सुधांशु ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ' बिलकुल, सुबूत है, मीलॉर्ड मैंने जो साक्ष्य अदालत में दाखिल किये हैं उनमें सबसे पहले है बेसिक शिक्षा विभाग की आख्या, जो ये स्पष्ट कहती है कि उनके लिए ऑनलाइन पटल कारगर नहीं क्यूंकि प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पास ऑनलाइन शिक्षा के साधन उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही एक अन्य शोध आख्या है जिसके अनुसार छोटे बच्चों को ऑनलाइन पटल से पढ़ने में सबसे अधिक दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है । निजी स्कूल के कई शिक्षकों को आधा वेतन और उनके कर्मचारियों को वेतन विहीन रहना पड़ रहा है। मीलॉर्ड आख्या ये भी बताती हैं कि ऑनलाइन पटल की शिक्षा छोटी कक्षाओं के लिए प्रभावी नहीं है।  यहाँ तक की सुरक्षा उपकरणों के साथ स्कूलों का खोला जाना अन्य कई देशों में भी संभव हुआ है। और ये सब उन आख्याओं में वर्णित है जो कि अदालत में दाखिल की गयीं हैं'। इसके बाद तिवारी जी के पास बोलने को न ही कोई दलील बची थी और न ही पेश करने को कोई सुबूत। अब गेंद जस्टिस भंडारी के पास थी, लेकिन शाम हो चली थी और फैसला कल सुनाया जाना निश्चित किया गया। दिन की कार्यवाही समाप्त हुई। घर पहुँचते ही मिसेज भंडारी कुछ पूछतीं उससे पहले ही जस्टिस भंडारी ने उन्हें अगले दिन न्यायालय में आने का न्योता दे दिया। रात भर जस्टिस भंडारी ने अपने सहायक विकास के साथ बैठकर इस मामले का निर्णय लिखा जो कि अगले दिन सुनाया जाना था।

अगले दिन सुबह सभी कोर्ट में समय से पहले पहुंचे। सभी उत्सुक थे फैसला जानने के लिए। सीमित तौर पर एक दो पत्रकार भी उपस्थित थे। जस्टिस भंडारी अपने स्थान पर पहुंचे। जस्टिस भंडारी ने गंभीर भाव और ठहराव के साथ कहना प्रारम्भ किया, 'ये मामला बेशक देखने में एक छोटी सी याचिका थी, लेकिन वास्तविक रूप में इसके पक्षों की दलील ने कई अहम् सवाल खड़े किये। याचिकाकर्ता का प्रश्न अपनी जगह जायज था कि बच्चों की सुरक्षा को किसी भी रूपसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, किन्तु उनकी मांग बड़ी ही विचित्र थी। अदालत ने इस मुद्दे पर दोनों ही पक्षों की दलील को गंभीरता से सुना और सभी सुबूतों को गहनता से जांचा। इससे पहले कि अदालत का फैसला मैं सुनाऊँ मैं इस मुद्दे पर अदालत की टिप्पणी सुनना चाहूंगा। यह बात निर्विवाद रूप से सच है कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। वे आने वाले कल के भविष्य हैं और उनका स्वस्थ भविष्य हमारी जिम्मेदारी बनता है। किन्तु ये इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी कोई लचरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। याचिकाकर्ता का कहना है कि ऑनलाइन पटल पर शिक्षण कार्य चल रहा है और इसे आगामी पूरे साल के लिए ऑनलाइन ही रखा जाये और स्कूलों को बंद रखा जाये। वहीं बचाव पक्ष की ये दलील रही कि ऑनलाइन पटल उतना अधिक प्रभावी नहीं जितनी कि परम्परागत स्कूली शिक्षा। साथ ही ये बात भी विचारणीय है कि एक साल तक स्कूल बंद रखने से उससे जुड़े कई लोगों की जीविका का संकट भी उभर कर सामने आएगा। अदालत बचाव पक्ष की इस दलील के साथ सहमत होती है कि स्कूल सिर्फ पाठ्यक्रम पूरा करने का स्थान मात्र नहीं बल्कि वास्तविक शिक्षा को छात्र के जीवन में आत्मसात करने का स्थान है। बेशक एक बच्चा स्कूल में जो सीखता है वो उसे ऑनलाइन पटल पर उपलब्ध नहीं हो सकता। स्कूल के माध्यम से एक बच्चे की दिनचर्या बनती है, उसे स्कूल के परिवेश में पाठ्यक्रम के साथ साथ उसे संस्कारों का ज्ञान भी प्राप्त होता है जो कि ऑनलाइन पटल पर संभव नहीं। शिक्षा विभाग की आख्या का अवलोकन करते हुए अदालत सहमत है कि ग्रामीण क्षेत्र के कई विद्यार्थी अभी भी ऑनलाइन शिक्षा के साधन से वंचित हैं। सिर्फ ग्रामीण ही नहीं बल्कि शहर में रहने वाले निम्न वर्ग के वे बच्चे जिनके अभिभावक मजदूरी और अन्य जीविकोपार्जन के साधन से जहाँ स्कूलों की फीस ही नहीं भर सकते वो भला ऑनलाइन शिक्षा कैसे ग्रहण करेंगे। ऐसे बच्चों के लिए ही स्कूलों में मुफ्त शिक्षा का प्रावधान है जो कि ऑनलइन पटल पर संभव नहीं। लिहाजा, बचाव पक्ष की तमाम दलीलों व पेश किये गए सुबूतों से सहमत होते हुए ये अदालत स्कूलों को आगामी सत्र के लिए बंद किये जाने की ये याचिका ख़ारिज करती है। इसके साथ ही ये अदालत सरकार को ये आदेश भी देती है कि वरिष्ठ शिक्षाविदों और वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति गठित करे जो कि स्कूलों के लिए सुरक्षा हेतु दिशा निर्देशों का निर्माण करेगी। इसी के साथ ये अदालत बर्खास्त की जाती है'।  जस्टिस भंडारी के फैसला सुनाते ही सुधांशु के चहेरे पर एक सुकून भरी मुस्कान खिंच गयी। अधिवक्ता तिवारी ने उसके पास आकर उसकी पीठ थपथपाई। वहीँ मिसेज भंडारी भी दूसरी ओर बैठी मंद मंद मुस्कुरा रहीं थीं। लौटते वक़्त मिसेज भंडारी ने जस्टिस भंडारी से कुछ पूछना चाहा, लेकिन उन्होंने उसे भांपते हुए कहा, 'मैं जानता हूँ तुम क्या जानना चाहती हो। यही न कि सुबूत कुछ खास नहीं थे फिर भी इस केस का फैसला किस आधार पर किया? तो सुनो, सुधांशु की दलील ठोस थी। सच कहूं तो उसने स्कूलों का वो दृष्टिकोण सामने रख दिया जो शायद मैंने भी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसी दलील भी कभी मिलेगी। कभी कभी कुछ दलीलें सुबूतों के ढेर पर भी भारी पड़ जाती हैं'।


✍️विभांशु दुबे विदीप्त
गोविंद नगर
मुरादाबाद 244001

मुरादाबाद की साहित्यकार स्वदेश सिंह की लघुकथा ------भूख


स्कूल की छुट्टी के बाद  घर  को जाते समय  अचानक मोबाइल की घंटी बजने लगी। स्नेहा ने पर्स खोलकर मोबाइल निकाला ही था...  एक तेज  झपट्टा  लगा और उसके हाथ से मोबाइल गायब हो गया।...स्नेहा को समझ में नहीं आया... यह क्या हुआ? ....उसने पलट कर देखा दस-ग्यारह  साल का लड़का  मोबाइल लेकर तेजी से भागा जा रहा है।.... रिक्शे वाले को जल्दी से रोका और तेज-तेज शोर मचानें लगी ...पकड़ो.... पकड़ो. ...वो मेरा मोबाइल लेकर भाग रहा है। ...पकड़ो ...पकड़ो...
शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उस लड़के को पकड़ लिया और पिटाई करने लगें....  स्नेहा जल्दी-जल्दी वहाँ  पर पहुँची ...और चीखतें हुए  तेजी से बोली तुझे शर्म नहीं आती ....इतनी छोटी उम्र में चोरी करते हुए... वह लड़का कुछ नहीं बोला ....वह दर्द से कराह  रहा था। उसका दर्द देखकर स्नेहा का दिल पसीज गया ।उसने सब लोगों  को पीटने से रोका और अपना  मोबाइल ले लिया... .. लड़के का हाथ पकड़ कहने लगी चल तुझे पुलिस के हवाले करती हूँ । यह सुनकर लड़का घबरा गया ...पैरों में गिर कर माफी मांगने लगा। ....मुझे माफ कर दो ...आइंदा मैं कभी ऐसा नही करूँगा ...पर अब तूने ऐसा क्यों किया..स्नेहा  ने गुस्से  से चीखते हुए कहा।.. ....मैं दो दिन से भू ...भूखा हूँ ...कुछ नहीं खाया है ...इसे बेचकर रोटी खरीदता... वह लड़का रोते हुए और दर्द से कराहते हुए बोला..... उसके चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दे रहा था..... स्नेहा ने जब यह सुना उसे बहुत दुख हुआ  ... उसने  सभी लोगों  से जाने का अनुरोध किया है।.....और उस लड़के को पास ही एक भोजनालय में भरपेट खाना खिलाया।.... बातों -बातों में उस लड़के ने बताया कि उसके तीन छोटे भाई- बहन और है....उसकी माँ को पन्द्रह दिन से बुखार  आ रहा है.. जिसके कारण वह काम पर नहीं जा पा रही हैं...  घर में खाने के लिए कुछ भी नही है। ...उसके पिता की मौत हो चुकी है । उसकी माँ  चौका बर्तन करके घर का खर्च  चलाती है।..... स्नेहा ने उसकी बात सुनकर दो टाइम का खाना पैक कराकर उस लड़के को  दिया और अपने घर को चली गयी।
अगले दिन  स्कूल से आते समय चौराहे पर  वह लड़का खड़ा दिखाई दिया ....स्नेहा ने रिक्शा रुकवाया और लड़के को पास बुलाया और बोली क्या है यहाँ क्यों खड़ा है। .... वो हकलाते हुए बोला.....आप मुझे माफ कर दो ....स्नेहा बोली चल ठीक है......और हाँ कुछ खाया या नहीं.. लड़के ने धीरे से  सिर हिला कर कहा..... नही... स्नेहा ने अपने पर्स से कुछ पैसे निकाल कर उसे पकड़ाते  हुए कहा ...यह लो पैसे इससे खाना और  माँ के लिए दवाई ले जाना। कुछ दिन बाद वह  अपनी माँ के साथ स्नेहा को ढूंढते हुए उसके स्कूल में पहुँचा ।.... वहां पहुँचकर  उस लड़के की माँ  ने रोते हुए स्नेहा के पैर पकड़ लिये  और गिड़गिड़ाने लगी मैडम....  मेरे बेटे को माफ कर दो.....  मेरे बेटे की वजह से आपको बहुत परेशानी हुई है।... स्नेहा बोली एक शर्त पर माफ करूंगी ...बोलो ........ मैडम  ...हमें आपकी  सारी शर्तें मंजूर है । बताओ क्या करना है? ..... स्नेहा  ने कहा तुम्हें अपने बच्चों का  एडमिशन मेरे  स्कूल में कराना होगा। मैडम... हम गरीब लोग अपने बच्चों को कैसे पढ़ा सकते हैं ?....हमारे पास पढ़ाने के लिए पैसे  नहीं हैं ....लड़के की माँ हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहने लगी।..... उसकी चिंता तुम  मत करो वो हम पर  छोड़ दो और हमारे स्कूल  में एक आया की जगह भी खाली है ....कल से स्कूल में बच्चों को लेकर प्रवेश कराने और तुम अपने काम पर आ जाना.... यह कहते हुए  स्नेहा किताब लेकर कक्षा में बच्चों को पढ़ाने चली गयी।....

स्वदेश सिंह
सिविल लाइन्स
मुरादाबाद

मुरादाबाद की साहित्यकार डॉ श्वेता पूठिया की लघुकथा----शर्त


खिडकी पर सुगंध बारिश के बाद की ठंडी हवाओं को अनुभव कर प्रसन्न हो रही थी।अचानक उसकी नजर सडक पर जाते विकास पर पडी।उसका मन कडवाहट से भर गया क्योंकि  उसके  दिये घाव आज भी नासूर की तरह रिस रहे थे।उसकी आँखों के सामने पूरी घटना चलचित्र की तरह घूम गयीं।
नियुक्ति के बाद से ही वह कार्यालय मे अपने काम  से काम रखती थी।सभी उसे घमण्डी समझते थे।पर इसीबीच विकास स्थानांतरित होकर आया।अक्सर लंच मे वह उसके पास आजाता था।कई दिनों तक वह उसकी उपेक्षा करती रही।मगर धीरे धीरे उसे उसकी बाते अच्छी लगने लगी।कार्यालय के बाद बाजार भी साथ जाने लगे।अब सुगंध को उसपर भरोसा सा होने लगा।एकदिन उसने उसके समक्ष विवाह का प्रस्ताव रख दिया।सुगंध तो तैयार थी।वह बोली, भईया से बात कर लो"।विकास बोल,"अब तुम्हारे बिना रहा नहीं जाता।भईया से पहले  माँ को मनाना होगा।मगर हम अभी मंदिर मे शादी कर लेते है।फिर धीरे धीरे सब को मना लेगे।" मन्त्रमुग्ध सी वह उसकी हर बात मानती गयीं।पासके शहर मे जाकर मंदिर मे विवाह हो गया।तीन दिन की ट्रेनिग कहकर वह घर से आयी थी।तीन दिन पंख लगाकर उड गये।वापसी मे भी विकास ने हिदायत दी थीं अभी किसी से कुछ न कहे।वह यह भी मान गयीं।
वापसी के बाद दो दिन विकास आफिस नहीं आया।वह परेशान रही फोन भी बंद आ रहा था।आफिस ज्वाईन करने के बाद उसका पटल बदल गया।अब वह उसके पास कम आता,बात भी कम हो गयीं।एक हफ्ता गुजर गया।उससे रहा नहीं गया।लंच टाईम मे वह उठकर विकास केकमरे की ओर चल दी।दरवाजे पर पहुंच कर वह रूक गयी।अंदर से विकास कीअपने दोस्तों के साथ हँसने की आवाज आ रही थी।एक आवाज"और क्या अब उसके साथ लंच नहीं करते"।विकास की आवाज आयी,""क्यो पका रहे हो,यार,तुम सबने तो हार मान ली थी।गुप्ता जी बताओ न यार तुमने ही शर्त लगायी थी न,देखो उसको पटाया भी घुमाया भीऔर.....।मै शर्त जीत गया"। इससे अधिक वह सुन न सकी।वह केवल एक शर्त थी।

डा.श्वेता पूठिया
मुरादाबाद

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ पुनीत कुमार की लघुकथा------अपना अपना दुख


घर में धीरे धीरे भीड़ होने लगी थी।आस पास के लोग,परिचित,संबंधी,सब बराबर आ रहे थे।लगभग सात घंटे पहले प्रेमप्रकाश जी का निधन हो गया था।
प्रेमप्रकाश जी चार साल पहले ही सरकारी नौकरी से रिटायर हुए थे।पत्नी के निधन के बाद से ,अपने पुत्र
अजय के साथ ही रहा करते थे।घर में उनके और उनके पुत्र के अलावा,पुत्रवधू रश्मि,दस साल का पोता ऋषभ और एक प्यारा सा कुत्ता शेरू भी था।
           सब अपने अपने तरीके से शोक जता रहे थे।
अजय बहुत उदास था।उसके दिमाग में एक ही बात घूम रही थी **पिताजी की पेंशन से घर के ऋण की किश्त आसानी से जमा हो जाती थी।अब किसी ना किसी खर्चे में कटौती करनी पड़ेगी**।उसकी पत्नी रश्मि लगातार रोए जा रही थी **अब घर की सब्जी और फल कौन लेकर आया करेगा *।पोता ऋषभ सोच रहा था -- अब मेरे साथ लूडो कौन खेला करेगा।
     उनका पालतू कुत्ता शेरू सुबह से एक कोने में गुमसुम सा बैठा था उसने सुबह से कुछ खाया भी नहीं था।उसकी सूनी आंखो में आंसू अलग ही दिख रहे थे।

डॉ पुनीत कुमार
T -2/505
आकाश रेजिडेंसी
मधुबनी पार्क के पीछे
मुरादाबाद - 244001
M - 9837189600

मुरादाबाद की साहित्यकार श्री कृष्ण शुक्ल की लघु कथा-------टीटीई की धौंस


टिकट प्लीज: टीटीई अमर के सामने खड़ा था।
ओह, हाँ, ये लीजिए,
ये तो जनरल टिकट है, आप इसमें कैसे चढ़ गये, टीटीई गुर्राया।
अरे सर जी क्या करें, रिजर्वेशन कंफर्म नहीं हुआ था, जनरल डिब्बों में घुसने की भी जगह नहीं थी। जाना जरूरी था इसलिए इसमें चढ़ गये। आप हमारा टिकट बना दीजिए।
हूँ, यहाँ कोई सीट खाली नहीं है, पैनल्टी सहित सात सौ रुपये की रसीद कटेगी और सीट भी नहीं मिलेगी। आप ऐसा करना अगले स्टेशन पर उतर जाना।
अरे बाबूजी, जाना तो जरुरी है, आप हमारी रसीद ही काट दीजिए।
ठीक है, कहते हुए वह बोला, अच्छा ऐसा करो आप पाँच सौ रुपये दे दो और आराम से जाओ।
नहीं नहीं बाबूजी, आप रसीद ही काट दो।
और टीटीई ने रसीद काट दी जो साढ़े चार सौ रुपये की थी।
आश्चर्य की बात तो ये थी कि अगले स्टेशन पर ही टीटीई ने उसे बर्थ भी दे दी।
अमर बर्थ पर जाकर लेट गया।
उधर टीटीई रात भर प्रत्येक स्टेशन पर यात्रियों को रसीद काटने की धौंस देता हुआ वसूली करता रहा।

श्रीकृष्ण शुक्ल,
MMIG - 69, रामगंगा विहार,
मुरादाबाद
मोबाइल नं. 9456641400

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार अशोक विश्नोई की लघुकथा ------सोच


सड़क के दोनों ओर खड़े गरीब लोगों के ठेले लाठिया मार -मार कर हटाए जा रहे थे। किसी को बंद किया जा रहा था तो किसी का चालान काटा जा रहा था ।कारण ज्ञात हुआ बात बस इतनी सी थी कि अगले दिन 15 अगस्त है अर्थात स्वतंत्रता दिवस -------- मंत्री जी आ रहे हैं।
                 
अशोक विश्नोई
मुरादाबाद
 मो० 9411809222

मुरादाबाद के साहित्यकार राजीव प्रखर की लघुकथा -----तोता


"अरे वाह, यह तो बहुत सुंदर तोता पकड़ में आ गया। विनोद छुट्टी में घर लौट रहा है, उसके लिए यह एक अच्छा गिफ़्ट होगा....", छुट्टियों में घर आ रहे अपने इकलौते बेटे विनोद के स्वागत की तैयारी में लगे राजेश्वर, अचानक हाथ आ गए तोते को पिंजरे में क़ैद करते हुए खुशी से चहके। तभी मोबाइल की रिंग ने उनका ध्यान भंग किया -
"हलो, राजेश्वर जी बोल रहे हैं ?", उधर से आवाज गूंजी।
"जी हाँ, कहिये", सुंदर तोता  पकड़ने की खुशी में राजेश्वर  चहकते हुए बोले।
"देखिये, मैं विनोद के कॉलेज का प्रिंसिपल बोल रहा हूँ। दरअसल, आज कुछ आतंकवादी हमारे कॉलेज में घुस आए थे। वह कुछ छात्रों को कैद करके अपने साथ ले गए हैं। दुर्भाग्य से आपका बेटा विनोद भी उनकी कैद में है। परन्तु, चिंता न करें रिपोर्ट कर दी गई है......", प्रिंसिपल साहब ने घबराते हुए एक ही साँस में पूरी घटना बता दी।
सुनते ही राजेश्वर के चेहरे पर छाई खुशी गायब हो चुकी थी‌। उनकी आँखों के आगे घबराहट भरा अँधेरा अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका था, और उधर, पिंजरे में कैद तोता छूटने का असफल प्रयास करता हुआ लगातार फड़फड़ा रहा था‌‌।
अब राजेश्वर के काँपते हाथ  पिंजरे का दरवाजा खोलने के लिए बढ़ चुके थे।

 राजीव 'प्रखर'
मुरादाबाद

मुरादाबाद के साहित्यकार प्रवीण राही की लघुकथा ----- अंतर


मेरी आंखों के सामने ही,रेंज रोवर गाड़ी चला रहे , किसी बड़ी शख्सियत ने शराब के नशे में सड़क पर लेटे हुए कुत्ते  को कुचल दिया। और तो और गाड़ी से उतर कर मानवता के नाते उस कुत्ते को बचाने की कोशिश भी नहीं की। कुछ दिनों बाद इन्हीं के बारे में पेपर में पढ़ने को मिला, सड़क के किनारे किसी गरीब को इनकी गाड़ी ने कुचल दिया, थोड़े दिन बाद इस मामले से उनको बरी कर दिया गया... क्योंकि उस गरीब के घर वालों ने मुआवजा ले कर अपना केस वापस कर लिया था। शायद इंसानों और जानवरों के बीच यही अंतर है.....

प्रवीण राही

मुरादाबाद मंडल के जनपद अमरोहा निवासी साहित्यकार प्रीति चौधरी की लघुकथा ----- एडजस्ट


‘’अरे वाह गीता तुमने इस टू रूम के फ़्लैट  में सब सामान कितने अच्छे से एडजस्ट किया है।कम जगह में सामान एडजस्ट करने की कला तो बस तुम्हें ही आती है।बड़ा फ्रिज,दो बेड,वॉशिंग मशीन,डाइनिंग टेबल,ड्रेसिंग टेबल सब व्यवस्थित है ।कमाल है..........अरे तुमने अपनी शादी में मिली अलमारी को यहाँ एडजस्ट किया ।बहुत ख़ूब...........पर इन फ़्लैट में तो अपने आप ही अलमारी   बनी हुई मिलती है।इसे सेल कर सकती थी तुम !‘’रुचि  ,गीता के नए फ़्लैट को देखकर लगातार उसकी तारीफ़ करती जा रही थी ।’’अरे ये अलमारी मेरी शादी की है।बहुत मज़बूत है ।मुझे इससे एक अजीब सा लगाव है मैं इसे सेल नही कर पायी और देखो इस कोरनर में ये कितने अच्छे से एडजस्ट हो गयी है। अगर हम चाहें ,तो सब एडजस्ट हो जाता है।’’गीता  ,रुचि से बात ही कर रही थी कि गीता का पति विवेक ओवन लेकर आ गए ।’’इसे किचन में लेफ़्ट में रख दीजिए ।’’गीता ने विवेक को ओवन की जगह बता दी।’’अरे सुनो गीता ...मम्मी पापा कल आयेंगे ।बड़े भैया और भाभी अमेरिका जा रहे है इसलिए अब वो हमारे साथ ही रहेंगे।’’विवेक ने ओवन रखते हुए गीता से कहा।’’तुम भी कैसी बात करते हो विवेक इस टू रूम के फ़्लैट में वो कैसे रह पायेंगे।यहाँ एडजस्ट नहीं हो पाएगा, तुम उनका कुछ और इंतज़ाम कर दो ।’’गीता ने विवेक से बिना देर किए कह दिया।रुचि वहाँ खड़ी सब सुन रही थी पर गीता की कही बातों को  समझ नही पा रही थी कि कमी जगह की है या ............उसके कानो में गीता के कहे शब्द गूँज रहे थे, अगर हम चाहें, तो सब एडजस्ट हो जाता है।

  प्रीति चौधरी
  गजरौला
 ज़िला -अमरोहा

मुरादाबाद मंडल के सिरसी (जनपद सम्भल) निवासी साहित्यकार कमाल जैदी वफ़ा की लघु कथा ------- मनचले

                               
  उन मनचलों का रोज़ का दस्तूर था कि शाम को सैर पर निकलते, तो आती जाती लड़कियों व महिलाओं पर फब्तियां कसते और खुश होते। जुमेरात को भी वो रोजाना की तरह सिगरेट के कश लगाते हुए फब्तियां कस रहे थे। तभी सामने से कुछ लड़कियां काले बुर्के पहने आती दिखाई दी। अपनी आदत के मुताबिक तीनो मनचलों ने उन पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी। कोई उन्हें पास आने की दावत  दे रहा था। तो कोई चेहरा दिखाने की गुज़ारिश कर रहा था। तो कोई आहें भर रहा था। लेकिन यह क्या! वह बुर्कापोश लड़कियां तो उन्हीं की तरफ आने लगी। तीनो मनचले खुश होने लगे । लड़कियों ने  जब उनके पास आकर  नक़ाबे उल्टी तो मनचलों के  चेहरे फ़क़ पड़ गये । यह तो उनकी ही बहनें थीं जो दरगाह पर मन्नत मांगकर वापस घर जा रही थीं।

कमाल ज़ैदी 'वफ़ा'
सिरसी (सम्भल)
9456031926

मुरादाबाद की साहित्यकार डॉ प्रीति हुंकार की लघुकथा ----बेहयाई


समाज किस दिशा में जा रहा है ,यह सोंच कर विवेक बाबू चिंतित रहते थे । ।शांति प्रिय और समाज को दिशा दिखाने वालों को कभी- कभी लोभी और कुचालों के चक्कर में मानहानि और जीवन की हानि भी हो जाती है ।
विवेक बाबू एक सुलझे हुए कर्मठ शिक्षकों में से एक ।धूमधाम से बेटे का दहेजरहित विवाह किया ।बहु को बेटी का सम्मान दिया । और अपनी अधूरी पुस्तक ,बहु ही बेटी,को पूरा करने लगे।विवाह के दस दिन बाद बहु ने पति के साथ नोक झोंक में अपना हाथ चाकू से काट लिया और बूढ़े स्वसुर पर मारपीट का आरोप लगाकर उन्हें कारागार भिजवा दिया । पति को डरा धमका कर बड़ी बेहयाई से ससुराल में रह रही है पर घर का जो मुखिया है ,अपनी पुस्तक आज कारागार में ही पूरा करने को मजबूर है । क्योंकि बहु ही बेटी है ,को सिद्ध जो करना है।

डॉ प्रीति हुँकार
मुरादाबाद

वाट्स एप पर संचालित समूह साहित्यिक मुरादाबाद में प्रत्येक मंगलवार को बाल साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया जाता है । मंगलवार 7 जुलाई 2020 को आयोजित बाल साहित्य गोष्ठी में शामिल साहित्यकारों प्रीति चौधरी, वीरेंद्र सिंह बृजवासी, कमाल जैदी वफ़ा, डॉ अनिल शर्मा अनिल, ओंकार सिंह ,डॉ पुनीत कुमार, सीमा वर्मा, मरगूब हुसैन अमरोही, डॉ श्वेता पूठिया, अशोक विद्रोही ,राजीव प्रखर , अशोक विश्नोई, नृपेंद्र शर्मा सागर, स्वदेश सिंह, कंचन खन्ना, मंगलेश लता यादव और डॉ प्रीति हुंकार की रचनायें ------



मेरे घर आगंन  में गूँजी
जब बेटी तेरी किलकारी
माँ बन मैंने ले गोद तुझे
जब थी, पहली रात गुज़ारी

तब याद  रही न प्रसव -पीड़ा
जब तू गोदी में मुसकायी
हुआ सुखद अहसास देखकर
तू है मेरी ही परछायी

मेरा अस्तित्व पूर्ण करके
तू जीवन में ख़ुशियाँ लायी
उस मधुर अहसास से अपने
मैं सारे दुःख भूल पायी

बेटी रूप सखी को पाकर
अपनी क़िस्मत पर इतरायी
बेटी होती घर की रौनक़
पाकर तुझे जान यह पायी

लोग समझते तुझे बोझ हैं
बात  बड़ी यह है दुखदायी
अस्तित्व किंतु इस दुनिया में
लेकर तू  ही उनका आयी

  प्रीति चौधरी
  गजरौला , ज़िला अमरोहा
----------------------------
    
रोज़  गुटरगूँ   करे  कबूतर
घर      छप्पर      अंगनाई
बैठ हाथ  पर दाना चुगकर
लेता         है       अंगड़ाई।

एक-एक  दाने  की खातिर
सबसे       करी       लड़ाई
सारा  समय गया  लड़ने में
भूख    नहीं     मिट    पाई
बैठ गया  दड़वे  में  जाकर
भूखे        रात       बिताई।
रोज़ गुटरगूँ--------------

बेमतलब  गुस्सा  करने  में
क्या    रक्खा    है     भाई
लाख टके की बात सभीने
आकर       उसे      बताई
छीना-झपटी पागलपन  है
नहीं       कोई      चतुराई।
रोज़ गुटरगूँ--------------

लिखा हुआ  दाने -दाने पर
नाम      सभी का      भाई
बड़े नसीबों से  मिलती  है
ज्वार,       बाजरा,     राई
खुदखाओ खानेदो सबको
इसमें        नहीं      बुराई।
रोज़ गुटरगूँ--------------

स्वयं  कबूतर  की पत्नी ने
उसको     कसम    दिलाई
नहीं करोगे  गुस्सा सुन लो
कहती       हूँ       सच्चाई
सिर्फ एकता  में बसती  है
घर   भर    की    अच्छाई
रोज़ गुटरगूँ-------------

तुरत कबूतर को पत्नी की
बात    समझ    में    आई
सबके  साथ गुटरगूँ  करके
जी   भर    खुशी    मनाई
आसमान  में ऊंचे उड़कर
कलाबाजियां          खाईं।
रोज़ गुटरगूँ-------------

  वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी
 मुरादाबाद
9719275453
----------------------------

मेरे प्यारे दादा जी,
रहत सदा ही सादा जी।
रत्ती भर भी नही बनावट,
कहत बुरी है शान दिखावट।
सादा खाना खाते है,
सबसे खुश हो जाते है।
रखते है सबका ही ध्यान,
देते सबको  अच्छा ज्ञान।
कहते है कि हिंदुस्तान,
विश्व मे होगा बहुत महान।
जब तुम लोगे कहना मान,
पिज्जा बर्गर खाना छोड़ो,
दूध दही से मुंह न मोड़ो।
नित्य उठकर दौड़ लगाओ,
बादाम मुनक्का काजू खाओ।
बच्चे जब होंगें बलवान,
तभी बनेगा देश महान।
मेरे प्यारे दादा जी,
मेरा है यह वादा जी।
मैं लूंगा सब कहना मान,
देश हमारा बने महान।

कमाल ज़ैदी 'वफ़ा'
सिरसी (सम्भल)
9456031926
---------------------------------

हरी हरी है घास मुलायम
इस पर खेले कूदें हम
बूंद ओस की इसके ऊपर
मोती सी चमके चम चम
हरा रंग है खुशहाली का
पेड़ों की पत्ती डाली का
देख इसे सब खुश हो जाते
ध्यान रखें हम हरियाली का।

डॉ.अनिल शर्मा 'अनिल'
धामपुर
----------------------

कितनी प्यारी लगतीं चिड़ियाँ ।
जैसे हों वे सुंदर गुड़ियाँ ।
बड़े सवेरे ही उठ जातीं ,
चूं-चूं करके हमें जगातीं,
तरह-तरह के गाने गाकर
जमकर शोर मचातीं चिड़ियाँ ।।
कभी किसी से बैर न करतीं ,
लेकिन वे सबसे ही डरतीं ,
कोई उन्हें पकड़ने जाता
तो फुर से उड़ जातीं चिड़ियाँ ।।
सड़ी-गली चीज़ों को खातीं,
जलवायु को शुद्ध बनातीं,
मनमोहक क्रीड़ाएँ करके
सबको सुख पहुँचातीं चिड़ियाँ ।।
कभी न इनको मारो बच्चो,
इनके खेल निहारो बच्चो ,
इनको भी जीने का हक़ है
 होती हैं सुखकारी चिड़ियाँ।।

ओंकार सिंह ओंकार
1-बी-241 बुद्धिविहार, मझोला,
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) 244001
----------------------------

अभी फैली थी आंगन में
अब दीवार पर धूप चढ़ी
पता चला ना जाने कब
अपनी गुड़िया हुई बड़ी

जो भी घर से बाहर जाता
उसके पीछे लग जाती है
बाबाजी के साथ में जाकर
दाल का इक पत्ता लाती है
फिर उसको खाया करती है
दरवाजे में खड़ी खड़ी

जब भी कोई घर में आता
कुर्सी आगे कर देती है
दोनों हाथो के साथ साथ
मुंह में भी चिज्जी लेती है
च्यवनप्राश चाटती खूब
सौंफ चबाती पड़ी पड़ी

चाहे कुछ भी वक्त हुआ हो
हर पल तीन बजाती है
हाथ लगाए बिना ही इसमें
खुद चावी भर जाती है
अलबेली है गुड़िया अपनी
अलबेली है उसकी घड़ी

अपनी गुड़िया रानी तो
 हर्षोल्लास की निधि है
हम सब जिसके अंदर हैं
ऐसी वृहत परिधि है
इसके नेह से जुड़ी हुई
हम सबके रिश्तों की कड़ी

डॉ पुनीत कुमार
T -2/505
आकाश रेजिडेंसी
मधुबनी पार्क के पीछे
मुरादाबाद - 244001
M - 9837189600
-----  ---------------------

 छोटा सा जुगनू  ,
           टिमटिमाता जाए ।
  छोटा सा जुगनू  ,
               गुनगुनाता जाए ।
 हो अंधेरा कितना भी पर ,
             एक पल की रोशनी लाए ।
 संग मिले जब साथियों के ,
             चाँदनी सी छिटकाए ।
नन्हा हूँ पर हुनरमंद हूँ ,
           सबको ये बतलाए ।
गहरी काली रातों को ,
           चमक - चमक चमकाए ।
नन्हे चेहरों पर ये नन्हा ,
           मुस्कुराहट ले आए ।।

 सीमा वर्मा
मुरादाबाद
--------- -----------------

मछली देखो मछली देखो, है कितनी मतवाली ये।
पानी में अठखेली करती,  सबसे कैसी निराली ये।

रंग बिरंगी सीधी साधी, मन को कितनी भाती ये।
कितनी भोली कैसी नादां, बच्चों को बहलाती ये।

बाहर नहीं रह  पाती ये तो, पानी की बस रानी ये।
पानी में फुर्र से ये देखो, कैसे दूर चली जाती है ये।

पानी में साम्राज्य इसका, है सबको दूर भगाती ये।
हाथों में आ कर बेचारी, बेबस कैसे  बन जाती ये।

बच्चे,बूढ़े और जवान, है दिल को सबके भाती ये।
मछली देखो मछली देखो, है कितनी मतवाली ये।

मरग़ूब अमरोही
दानिशमन्दान-नई बस्ती,
 अमरोहा
  मोबाइल-9412587622
-------------------------------

बडी सयानी
सब बच्चों के
मन की रानी।
लाल घाघरा
लाल चुनरिया
हाथ में चूडी़
माथे पर बिन्दिया।
मनभावन है रूप
जो इसका ले
जायेगा गुड्डा राजा।
रानी बन इठलाये गुडि़या।
सब बच्चों को प्यारी गुडिय़ा।।

डा.श्वेता पूठिया
मुरादाबाद
--------------------------

गिल्लू और गिलहरी चिंकी
मेरी छत पर आते हैं
चिड़ियों को जो दाना डालूं
उसको चट कर जाते हैं
        गोपू और बंदरिया कम्मो
        खो-खो बोला करते हैं
        खाने पीने की तलाश में
        घर-घर डोला करते हैं
गोपू बन्दर ने गिल्लू से
पूछा एक दिन बातों में
"तुम चिंकी संग कहां चले
जाते हो ! हर दिन रातों में"?
       हमने श्रम और बड़े जतन से
       घर एक यहां बनाया है !
       कपड़ों की कतरन, धागों से
       मिलकर उसे सजाया है !!
गोपूऔर कम्मो दोनों को
तनिक बात ये न भायी
खिल्ली लगे उड़ा ने दोनों
उनको बहुत हंसी आई !!
       किंतु ये क्या ! काली काली
       नभ घनघोर घटा छाई
       गरज गरज कर बरस उठे घन
       चली बेग से पुरवाई
भीग रहे थे गोपू कम्मो
रिमझिम सी बरसातों में
बड़े चैन से गिल्लू चिंकी
बैठे थे अपने घर में
       बच्चों ! कर्म करो तो जग में
       बड़े काम हो जाते हैं
      गोपू जैसे बने निठल्ले
      समय चूक पछताते हैं !!

  अशोक विद्रोही
  82 188 25 541
 412 प्रकाश नगर मुरादाबाद
-----------------------------

खन-खन करती गुल्लक देखो,
लगती कितनी प्यारी।

बूँद-बूँद से भरती गागर,
नुस्खा बहुत पुराना।
आने वाले सुन्दर कल का,
इसमें ताना-बाना।
कठिन समय में देती है यह,
सबको हिम्मत भारी।
खन-खन करती गुल्लक देखो,
लगती कितनी प्यारी।

जन्म-दिवस या त्योहारों पर,
जो भी पैसा पाओ।
उसमें से आधा ही खर्चो,
बाकी सदा बचाओ।
बच्चो, समय-समय पर इसको,
भरना रक्खो जारी।
खन-खन करती गुल्लक देखो,
लगती कितनी प्यारी।

अपने सारे दल को जाकर,
इसके लाभ बताओ।
फिर सब मिलकर मोल बचत का,
जन-जन को समझाओ।
हमें पता है बच्चा पलटन,
कभी न हिम्मत हारी।
खन-खन करती गुल्लक देखो,
लगती कितनी प्यारी।

- राजीव 'प्रखर'
मुरादाबाद
-----------------------------

बचपन जो
जो आज भी है
परन्तु
डरा -डरा सा
भय से त्रस्त
टूटे बिखरे चूर -चूर होते,
खिलौनों को देखता हुआ
स्वतंत्रता दिवस की
अगले पायदान की ओर
चढ़ता हुआ,
अपने ही घर के कौने में
कहीँ उपेक्षित सा
भविष्य को उग्रवाद
अलगावाद,असमानता
जैसी समस्याओं से
घिरा हुआ
कुम्हलाया सा उसका तन,
आज भी है भोला बचपन ।
     
अशोक विश्नोई
 मुरादाबाद
 मो० 9411809222
-------------------------------

रोज सुबह तुम जल्दी जागो।
तितली के पीछे मत भागो।
साफ सफाई का हो ध्यान।
मल-मल नित्य करो स्नान।।

प्रभु के चरणों में सिर नवाओ।
हँसते-हँसते पढ़ने जाओ।
पढ़ लिख कर तुम बनो महान।
ऊँची रखना देश की शान।।

आपस के सब द्वेष भुलाकर।
चलना सबको साथ मिलाकर।
बढ़े पिता माता का मान।
मिले तुम्हे अच्छी पहचान।।

कभी किसी को नहीं सताना।
सच्ची सदा ही बात बताना।
लेकिन ना करना अभिमान।
सबका करना तुम सम्मान।।

मानवता के हित के काम।
इनमें मत करना विश्राम।
सदा बढ़ाना अपना ज्ञान।
इसको निज कर्तव्य मान।।

नृपेन्द्र शर्मा "सागर"
ठाकुरद्वारा मुरादाबाद
--------------------------

 काश कभी  ऐसा होता
 गुब्बारों का मेला लगता

 रंग- बिरंगी गुब्बारों से
 आसमान पूरा  भरता

गुब्बारों की दुनिया होती
सबसे प्यारी सबसे न्यारी

रोती मुन्नी हंसने लगती
लेकर गुब्बारे  हाथ में

गैस भरे गुब्बारे संग
दूर देश की सैर करते

रंग भरे आसमान  से
उछल कूद शोर मचाते

काश कभी ऐसा होता
गुब्बारों का मेला लगता

स्वदेश सिंह
सिविल लाइन्स
मुरादाबाद
-----------------------------------

रिद्धि तो  गुड़िया के संग ,खेल रही थी घर घर
आया तभी एक चीटा  उसने पैर मे काटा चढकर।

रिद्धि भागी मारी जोर से, चप्पल उसके सर पर
नही बचेगा मुझसे चीटा ,वार किया है मुझपर ।

दूर खडी़ नानी ने देखा ,युद्ध हुआ दोनो मेंजमकर
बोली अच्छा किया ये तुमने, पलटवार दुश्मन पर ।

अब रिद्धि को मिला साथ ,तो टूट पडी चीटों पर
बचा न कौई बिल मे , रिद्धि भारी पडी सभी पर ।

तभी अचानक देखा, चली आ रही चीटी देहरी पर
लगी उठाने चप्पल, उसे मारने को थी तत्पर ।

नानी बोली ना , इसे न मारो जाने दो इसको घर।
काटेगी मुझको ये फिर , कैसे जाने दूं इसको घर ।

नानी बोली बेटा ये दाना लेकर जाती है अपने घर
जैसे मम्मी लाती टाफ़ी  तुम खाती मुंह भरकर ।

 रिद्धि पडीं सोच में,बच्चे होंगे भूखे इसके घर पर
दौड लगाकर डिब्बे से शक्कर लाई मुठ्ठी भरकर ।

शक्कर पाकर चींटी दौडी़   मुंह मे भर भरकर
रिद्धि देख रही थी जब वो दाना भर जाती थी घर ।

तभी बजी घंटी  वो दौडी मम्मी आई  टाफी लेकर
मम्मी  मैने सीख लिया है कैसे टाफी आती घर पर।

अब से मै चींटी को दूंगी शक्कर  बच्चे खायेंगे जीभर कर
ना मारुंगी उनको  लेकिन चीटा को मारूंगी जीभर ।

मंगलेश लता यादव
जिला पंचायत कंपाउंड
कोर्ट रोड मुरादाबाद
9412840699
---------------------------------

नाना जी याद सताती
सोते सोते मैं जग जाती
जब नाना थे पास हमारे
पूरे होते सपने सारे
जो कहते थे वही मंगाते
रबड़ी हमको खूब खिलाते
रात को कहते एक कहानी
एक था राजा एक थी रानी
एक बार हम फिर से भाई
नाना के घर जायँगे
जो सपने रह गए अधूरे
पूरा करके लायेंगे।

डॉ प्रीति हुँकार
 मुरादाबाद
------------------------------