शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

मुरादाबाद मंडल के जनपद सम्भल के प्रख्यात गीतकार स्मृतिशेष रामावतार त्यागी की जन्मभूमि कुरकावली में अमृत महोत्सव आयोजन समिति की ओर से गुरुवार 16 दिसम्बर 2021 को राष्ट्रवादी कविसम्मेलन का आयोजन

मुरादाबाद मंडल के जनपद सम्भल की अमृत महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट राहुल दीक्षित एवं भू केंद्र शर्मा के निर्देशन और प्रख्यात साहित्यकार त्यागी अशोक कृष्णम के संयोजन में  प्रख्यात गीतकार स्मृतिशेष रामावतार त्यागी की जन्मभूमि कुरकावली में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रंखला के अंतर्गत राष्ट्रवादी कविसम्मेलन का आयोजन गुरुवार 16 दिसम्बर 2021  को किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता ए के रिसॉर्ट के स्वामी अमित त्यागी ने की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक आशुतोष जी थे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं सिकन्दराराऊ हाथरस से पधारीं कवयित्री उन्नति भारद्वाज द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती वंदना से हुआ । इसके पश्चात उन्होंने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत रचनाएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । सम्भल की पावन धरा को नमन करते हुए उन्होंने कहा ---

पृथ्वीराज की राजधानी का गुणगान करती हूं,

शंकर जी की इस पावन धरा का मान करती हूं,

श्रीमद् भागवत में है कल्कि अवतार का वर्णन ,

प्रकट होंगे जहां विष्णु उनका यशगान  करती हूं।

  कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए प्रख्यात व्यंग्य कवि त्यागी अशोक कृष्णम का कहना था ---

 भारत माता की रखी वीरों ने ही लाज 

 प्राण निछावर कर दिए देश धर्म के काज

 वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मनोज रस्तोगी ने कोरोना के संदर्भ में रचना प्रस्तुत की ---

 मत कहो वायरस जहरीला बहुत

 इंसान ही आजकल कमजोर है

 आगरा के चर्चित कवि दीपक दिव्यांशु ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच रचना प्रस्तुत की ---

 भारती के चीर पर जब भी नजर गंदी पड़ी।

हुक्मरानी हस्तियों की आंख जब उस पर गढ़ी।

तो ढाल बनकर मौत की संगीन लेकर निज करों में।

जिंदगी का दान देकर जंग हमने है लड़ी।

      युवा साहित्यकार अतुल कुमार शर्मा ने अपनी सँस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा ---

 सूर्य अर्घ्य और गाय की पहली रोटी ,हमें अच्छे से याद है।

 तुलसी पूजा और  चौपालों का सत्संग भी याद है।

 सुजातपुर के कवि प्रदीप कुमार का स्वर था ---

 मिला है नीर गंगा का शहीदों के लहू के संग।

है चंदन से भी पावन मेरे हिंदुस्तान की मिट्टी।

इस अवसर पर स्मृतिशेष रामावतार त्यागी जी के भतीजे राहुल त्यागी ने शेरजंग गर्ग द्वारा संपादित कृति " हमारे लोकप्रिय गीतकार - रामावतार त्यागी " सभी कवियों को भेंट की । आयोजकों द्वारा सभी कवियों को अंगवस्त्र ,सम्मान पत्र व सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी भारत सिंह यादव, लोकतंत्र सेनानी चौधरी महिपाल सिंह, चौधरी नरेंद्र सिंह, योगेंद्र त्यागी, प्रदीप कुमार त्यागी, प्रेमराज त्यागी, खिलेंद्र सिंह, सुभाष चन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे ।






























:::::::प्रस्तुति:::::

त्यागी अशोक कृष्णम 

कुरकावली, जनपद सम्भल

उत्तर प्रदेश, भारत

5 टिप्‍पणियां: