रविवार, 19 दिसंबर 2021

मुरादाबाद की साहित्यकार इला सागर के कहानी संग्रह 'क्योंकि- द सिनफुल बिकॉज़' का कार्तिकेय की ओर से आयोजित समारोह में विमोचन

मुरादाबाद की  साहित्यकार इला सागर के कहानी संग्रह 'क्योंकि- द सिनफुल बिकॉज़' का विमोचन सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था कार्तिकेय की ओर से रविवार 19 दिसम्बर 2021 को आयोजित समारोह में किया गया।

 मुरादाबाद के स्वतंत्रता सेनानी भवन में हुए समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि दीपक बाबू सीए द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।  मां सरस्वती वंदना दीपिका अग्रवाल और संतोष गुप्ता  ने प्रस्तुत की। संचालन करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी व राम लीला निर्देशक डॉ पंकज दर्पण अग्रवाल ने इला सागर की पुस्तक के सन्दर्भ में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि और कार्तिकेय संस्था के अध्यक्ष दीपक बाबू ने कहा कि कार्तिकेय संस्था का उद्देश्य  नवोदित प्रतिभाओं को आगे लाने का है। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा ने कहा कि साहित्य ही समाज का दर्पण होता है। साहित्य के द्वारा ही समाज मे अनेक प्रकार के सकारात्मक बदलाव सम्भव हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा हरिश्चंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ काव्य सौरभ रस्तोगी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुम्बई से पधारे वरिष्ठ हिंदी सेवी एम एल गुप्ता, दयानन्द कॉलेज की प्राचार्या डॉ जौली गर्ग और गाज़ियाबाद में तैनात क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी एस सी शर्मा ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर रश्मि प्रभाकर, मीनाक्षी ठाकुर, डॉ रीता सिंह, डॉ संगीता महेश, मयंक शर्मा, श्री कृष्ण शुक्ल आदि  ने काव्य पाठ किया।

समारोह में गोपाल हरि गुप्ता, अभय पाण्डेय, डॉ नीलू सिंह, सागर रस्तोगी, डॉ महेश दिवाकर, शिशुपाल सिंह मधुकर, डॉ शशि त्यागी, आवरण अग्रवाल, ईशांत शर्मा, राजीव प्रखर, शालिनी भारद्वाज , दुष्यंत बाबा, डॉ मनोज रस्तोगी, धवल दीक्षित, अम्बरीष गर्ग, अंजू अग्रवाल, शिव ओम वर्मा, संगीता महेश, स्वदेश कुमारी, रति रस्तौगी  आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इला सागर ने आभार व्यक्त किया।




























::::::प्रस्तुति:::::::

डॉ पंकज दर्पण अग्रवाल

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

2 टिप्‍पणियां: